16 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है ओजोन दिवस? - 16 sitambar ko hee kyon manaaya jaata hai ojon divas?

World Ozone Day 2022: हर साल 16 सितंबर का दिन पूरी दुनिया में ओजोन दिवस (World Ozone Day 2022) के रूप में मनाया जाता है। हमारे जीवन के लिए ऑक्सीजन को सबसे जरूरी मानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओजोन इससे भी ज्यादा जरूरी है। ऐसे में इस दिवस को मनाने के पीछे का कारण पता होना जरूरी है। ये दिवस सभी को हमारी ओज़ोन परत को संरक्षित करने के लिए पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित करता है।

हर साल 16 सितंबर ही क्यों मनाया जाता है ओज़ोन दिवस?

वैज्ञानिकों ने साल 1970 के अंत में ओजोन परत में छेद होने का दावा किया था। इसके बाद 80 के दशक में दुनियाभर की कई सरकारों ने इस समस्या को लेकर चिंतन करना शुरू कर दिया। साल 1985 में ओजोन लेयर की रक्षा के लिए वियना कन्वेंशन को अपनाया। इसके बाद 19 दिसंबर 1994 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 16 दिसंबर की तारीख को अंतरराष्ट्रीय ओजोन डे मनाने का फैसला किया। इसके बाद साल 1995 में 16 सितंबर 2022 को पहला वर्ल्ड ओजोन डे मनाया गया।

World Ozone Day Significance : महत्व

ओजोन परत एक समताप मंडल की परत है जो सूर्य से आने वाली पराबैंगनी विकिरण के हानिकारक दुष्प्रभावों से पृथ्वी की रक्षा करती है। वायुमंडल में ओजोन की उपस्थिति के कारण हानिकारक पराबैंगनी किरणों को प्रभावी ढंग से परिरक्षित किया जाता है। यदि ओजोन परत पूरी तरह से समाप्त हो जाती है तो यह जीवित प्राणियों और हमारे ग्रह को गंभीर नुकसान पहुंचाएगी। अगर हम यूवी किरणों के सीधे संपर्क में आते हैं, तो यह त्वचा कैंसर जैसी हानिकारक बीमारियों का कारण बन सकती है।

क्या है ओज़ोन लेयर ?

दरअसल, ओजोन परत ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली गैस है और ये पृथ्वी के वायुमंडल की एक परत है, जो सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से हमें (मानव जाति) बचाने का काम करती है।

अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

16 सितंबर को पूरी दुनिया में यह विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है। जीवन के लिए ऑक्सीजन से ज्यादा जरूरी ओजोन है। मुख्यतया इस दिवस का आयोजन करने की वजह यह है कि ओजोन परत के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही इसे बचाने के समाधान की ओर ध्यान एकत्रित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। ओजोन क्या है? यह ऑक्सीजन के 3 परमाणु से मिलकर बना हुआ एक प्रकार की गैस है जो वायुमंडल में बहुत कम मात्रा में पाई जाती है या समुद्र तट से 30 या 32 किलोमीटर की ऊंचाई पर इसकी क्षमता अधिक होती है। यह तीखे गंद वाली विषैली गैस है जिसका आईपीसी नाम tricks John है, इसका घनत्व 2.14 किलोग्राम/ मीटर क्यूब होता है।

वर्ल्ड ओजोन दिवस मनाने की शुरुआत 1964 में हुई थी. (image-canva)

world ozone day significance: ओजोन लेयर की जरूरत के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 16 सितंबर को वर्ल्ड ओजोन डे मनाया जाता है. ओजोन लेयर हमारी पृथ्वी को सूरज की खतरनाक किरणों से बचाती है.

  • News18Hindi
  • Last Updated : September 15, 2022, 16:01 IST

हाइलाइट्स

हर साल 16 सितंबर को वर्ल्ड ओजोन डे मनाया जाता है.ओजोन लेयर हमें सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती है.

World Ozone Day 2022 : पूरी दुनिया भले ही देश, भाषाओं, रंग रूप, संस्कृति और सभ्यताओं में बंटी हुई है, लेकिन सभी एक भी पर्यावरण में रहते हैं. पर्यावरण की रक्षा और सही प्रकार देखभाल करना हर किसी की जिम्मेदारी है. बीते कुछ सालों में आपने ओजोन परत (Ozone Layer) के बारे में आपने काफी कुछ सुना होगा. यूनाइटेड नेशन एनवायरमेंट प्रोग्राम (UNEP) के मुताबिक समय के साथ गुड ओजोन यानी स्ट्रैटोस्फेरिक ओजोन डैमेज हो रही है. यह परत पृथ्वी पर पड़ने वाली सूरज की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से सभी का बचाव करती है. ओजोन परत के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 16 सितंबर को वर्ल्ड ओजोन डे मनाया जाता है. इस दिन के महत्व और इतिहास के बारे में जानते हैं.

क्या है वर्ल्ड ओजोन डे का इतिहास?
वर्ल्ड ओजोन डे मनाने के पीछे का आइडिया केवल लोगों को ओजोन परत के बारे में जानकारी देना और डैमेज हो रही ओजोन परत के प्रति जागरूक करना है. अगर लोग प्रदूषण को कम कर दें तो ओजोन परत को डैमेज से बचाया जा सकता है. 19 दिसंबर 1964 में यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली ने ओजोन परत के संरक्षण के लिए 16 सितंबर को वर्ल्ड ओजोन डे के तौर पर मनाए जाने की घोषणा की थी. 1964 के बाद से वर्ल्ड ओजोन डे हर वर्ष मनाया जाता है.

क्या है ओजोन लेयर?
ओजोन लेयर धरती और उस पर रहने वाले सभी जीवों की रक्षा हानिकारक किरणों से करती है. ये धरती के वायुमंडल में मौजूद एक परत है जो बढ़ते प्रदूषण और हर रोज वृक्षों से काटने से डैमेज हो रही है, जो पूरी दुनिया के लिए एक भयानक खतरे की घंटी है. सूरज की हानिकारक किरणों से बहुत सी बीमारियां और परेशानियां झेलनी पड़ सकती है, जिसे केवल ओजोन लेयर ही रोक सकती है.

यह भी पढ़ेंः डायबिटीज समेत कई बीमारियों की वजह बन सकता है इंसुलिन रेजिस्टेंस

क्यों जरूरी है ओजोन डे मनाना?
ओजोन परत की स्थिति को देखते हुए हर साल ओजोन डे मनाना बेहद जरूरी है ताकि हर किसी को ओजोन परत के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जा सके. हर साल ओजोन डे पर लोगों को क्लोरोफ्लोरोकार्बन, प्लास्टिक और सभी हानिकारक प्रदार्थो के इस्तेमाल को कम कर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की सलाह दी जाती है.

क्या है इस साल वर्ल्ड ओजोन डे की थीम?
“मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल” @35 : यानी इस वर्ष की थीम है पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करना (Montreal Protocol@35: global cooperation protecting life on earth) रखी गई है.

यह भी पढ़ेंः मच्छरों से बचने के लिए इस्तेमाल कर रहे क्रीम या ऑयल तो जान लीजिए खतरे

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Health, Lifestyle, Ozone, Trending news

FIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 16:01 IST

16 सितंबर को ओजोन दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है?

19 दिसंबर 1994 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 16 सितंबर को ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस घोषित किया। यह उस तारीख की याद में, जिस पर 1987 में ओजोन परत को नष्ट करने वाले पदार्थों पर मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए गए थे।

हम विश्व ओजोन दिवस क्यों मनाते हैं?

हमारे जीवन में ओजोन लेयर का क्या महत्व है, यही समझाने के लिए हर साल 16 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस (World Ozone Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन खासतौर पर सभी देशों को हमारी ओजोन लेयर को बचाने के लिए ध्यान खींचने के लिए मनाया जाता है. इस दिन लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया जाता है.

ओजोन दिवस 2022 की थीम क्या है?

विश्व ओजोन दिवस 2022 थीम ” इस साल की थीम Global Cooperation Protecting life on Earth (पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करने वाला वैश्विक सहयोग) थीम रखी गई है.

ओजोन दिवस की शुरुआत कब हुई?

ये है इतिहास बात ओजोन दिवस के इतिहास की करें, तो 19 दिसंबर 1964 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ओजोन परत के संरक्षण के लिए 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ओजन दिवस मनाने की घोषणा की. यही नहीं, संयुक्त राष्ट्र और 45 अन्य देशों ने ओजोन परत को खत्म करने वाले पदार्थों पर मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर 16 सितंबर 1987 को हस्ताक्षर किए थे.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग