आईएएस के लिए किताबें Hindi medium - aaeeees ke lie kitaaben hindi maidium

Books For UPSC Preparation: यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की तैयारी अन्य कॉम्पिटेटिव परीक्षा से ज्यादा कठिन है. इस परीक्षा को क्रैक करना मुश्किल है. ऐसे में जो उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं उनके लिए बेहद जरूरी है कि सही किताबों का चयन करें क्योंकि सिलेबस बहुत बड़ा होता है. अगर आपको सिविल परीक्षा के तैयारी के दौरान सही दिशा मिल जाए तो परीक्ष क्रैक करने से कोई नहीं रोक सकता. बेस्ट किताबों के मदद से लक्ष्य को प्राप्त करने की सीधी राह मिल सकती है.

इन किताबों की मदद से यूपीएससी प्रीलिम्स की करें तैयारी

1. इंडियन पॉलिटी बाय एम लक्ष्मीकांत

2. इंडियन आर्ट एंड कल्चर बाय नितिन सिंघानिया

3. हिस्ट्री ऑफ मॉर्डन इंडियन बाय बिपन चंद्र

4. इंडियन अन्सिएंट पास्ट बाय राम शरण शर्मा

5. ऑक्सफोर्ड स्कूल ऑफ एटलस, बुक बाय ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ऑफ प्रेस

6. इंडियन इकोनॉमी बाय रमेश सिंह

7. टाटा मैकग्रा हिल सीएसएटी मैनुअल

8. एनसीईआरटी की 6 से 12 तक के इतिहास, भूगोल और नागरिक शास्त्र के किताब

7. द वंडर दैट वाज इंडिया बाय आर्थर लेवेलिन बाशम

8. ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ मॉर्डन इंडिया बाय राजीव अहीर

इन किताबों की मदद से यूपीएससी मेन्स की करें तैयारी

1. यूपीएससी बुक्स फॉर जीएस पेपर 1 के लिए इतिहास, इंडियन आर्ट एंड कल्चर, भूगोल के किताबों का अध्ययन करना होगा. इसके लिए इंडिया स्ट्रगल फॉर इंडिपेंडेंस बाय बिपिन चन्द्र, प्लासी टू पार्टिशन एंड ऑफ्टर बाय शेखर बंदोपाध्याय, सर्टिफिकेट फिजिकल ज्योग्राफी बाय जी सी लिओंग, ज्योग्राफी ऑफ इंडिया बाय माजिद हुसैन की किताबें पढ़ें

2. यूपीएससी बुक्स फॉर जीएस पेपर 2 के लिए राजनीति और आईआर से जुड़ें किताबों का अध्ययन करें. एनसीईआरटी के कक्षा 11वीं की कंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया की किताब पढ़ें. एवं रोजाना न्यूजपेपर पढ़ें.

यह भी पढ़ें-
Career Tips: इंडियन नर्सेस के लिए कौन से कोर्स हैं बेस्ट, कितनी होगी शुरुआती सैलरी, जानें पूरी डिटेल
सर्टिफिकेट इन स्पेनिश लैंग्वेज कोर्स करने के बाद मिल सकती है विदेश मे नौकरी, जानिए कितनी होगी सैलरी

3. यूपीएससी बुक्स फॉर जीएस पेपर 3 के लिए इकोनॉमिक्स, एनवायरनमेंट एंड इंटरनल सिक्योरिटी की किताबों का अध्ययन करें. इंडियन इकोनॉमी बाय संजिव वर्मा, चैलेंज टू इंटरनल सिक्योरिटी ऑफ इंडिया बाय अशोक कुमार की किताब पढ़ें.

अक्सर देखा जाता है की अंग्रेजी मीडियम कैंडिडेट के पास तो मार्किट में किताबो का भण्डार होता है लेकिन हिंदी मीडियम कैंडिडेट के पास क़िताबों का कम सोर्स होने की वजह से वह इस उलझन में रहते है  की उन्हें आईएएस की तैयारी के लिए कोनसी किताबों से तैयारी करनी चाहिए।

लेकिन अब यह समस्या भी हल हो चुकी है जिस तरह से अंग्रेजी मीडियम  कैंडिडेट के लिए किताबों का भंडार है उसी तरह से ही अब एक हिंदी मीडियम कैंडिडेट के लिए भी मार्किट में हिंदी बुक्स , कोचिंग नोट्स , और हिंदी गाइडडेन्स आदि सोर्स  प्रोवाइड किए जा रहे  है।

इसलिए अगर आप आईएएस बनने के लिए एग्जिट किताबों की तलाश कर रहे है जिससे की आपका सपना पूरा हो सके तो आपको यह लेख काफी हेल्फफुल होने वाला है क्योकि में आपको आज इस लेख के माध्यम से हिंदी मीडियम आईएएस  बुक लिस्ट के बारे मैं पूरी जानकारी बाताउंगी क्योकि इस लेख में जितनी भी बुक्स बताई जाएंगी वह टॉपर्स द्वारा सजेस्ट की गयी है ।

Table of Contents

  • आईएएस बनने के लिए हिंदी मीडियम बुक लिस्ट  – UPSC Book list in Hindi
    •  आईएएस बुक लिस्ट प्रारम्भिक परीक्षा के लिए
  •  आईएएस बुक लिस्ट मुख्य परीक्षा के लिए
  •  करेंट अफेयर्स के लिए आईएएस बुक लिस्ट 
    • समाचार पत्र (newspapers) 
    • मन्थली मैगज़ीन (magazine)
    • न्यूज़ या रेडियो 
  • महत्वपूर्ण प्रैक्टिस आईएएस बुक लिस्ट
  • यूपीएससी की तैयारी के लिए मत्वपूर्ण टिप्स
  • यूपीएससी फॉर्म भरने का पहला तरीका
  • यूपीएससी फॉर्म भरने का दूसरा तरीका
  • निष्कर्ष

आईएएस बनने के लिए हिंदी मीडियम बुक लिस्ट  – UPSC Book list in Hindi

सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करने से पहले या बुक का चुनाव करने से पहले आपको UPSC सिलेबस का अच्छे से अध्ययन कर लेना चाहिए ताकि आपको विषय से सम्बंधित सही बुक का चुनाव करने में कोई गलती न हो। क्योकि इस लेख में आपको टॉपर्स द्वारा जो बुक्स बताई गयी है उसमे से केवल आपको अपने अनुसार ही किताब का चयन करना है। यहाँ पर आपको NCERT बुक से लेकर एडवांस बुक लिस्ट के बारें में बताया जायेगा जो अधिकतर टॉपर्स सजेस्ट करते है।  

 आईएएस बुक लिस्ट प्रारम्भिक परीक्षा के लिए

टॉपर्स  सबसे पहले जो सजेस्ट करते है वह है आपकी कक्षा 6th  से लेकर कक्षा 12th  तक की NCERT किताबे होती है। जिनका अध्ययन करने से आपका बेसिक सब्जेक्ट कम्प्लीट होता है और उसी के साथ एडवांस किताबो को पड़ने में सरलता मिलती है। यह किताबे दोनों भाषाओ में मार्किट में उपलब्ध है।

यदि आप हिंदी मीडियम से हों या अंग्रेजी  मीडियम से आपको यह बुक्स दोनों मीडियम में आपको मार्किट में मिल जाएंगी यदि आप ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो आप  ऑनलाइन भी ले सकते है ,पुरे सेट के साथ। आईएएस कैसे बने 

यूपीएससी एग्जाम पैटर्न 

सामान्य अध्ययन पेपर – I
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं।
  • भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन।
  • भारतीय और विश्व भूगोल- भारत और विश्व का भौतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल।
  • भारतीय राजनीति और शासन – संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकार मुद्दे, आदि।
  • आर्थिक और सामाजिक विकास – सतत विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल, आदि।
  • पर्यावरण पारिस्थितिकी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दे – जिनके लिए विषय विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं है
  • सामान्य विज्ञान
200 Marks2 Hoursसीसैट/सामान्य अध्ययन पेपर-II
  • समझ
  • संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल
  • तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता
  • निर्णय लेना और समस्या का समाधान
  • सामान्य मानसिक क्षमता
  • मूल संख्यात्मकता (संख्याएं और उनके संबंध, परिमाण के क्रम, आदि) – दसवीं कक्षा स्तर)
  • डेटा इंटरप्रिटेशन (चार्ट, ग्राफ, टेबल, डेटा पर्याप्तता आदि – दसवीं कक्षा का स्तर)
200 Marks2 Hours

General Studies (Paper I)

 1 . भारतीय इतिहास के लिए बुक्स

Indian history  सिविल सेवा परीक्षा का एक महत्वपूर्ण विषय है। चूंकि इसमें प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारतीय इतिहास, आधुनिक भारतीय इतिहास और विश्व इतिहास शामिल होता है,

इसलिए उम्मीदवारों के लिए IAS परीक्षा की तैयारी के लिए इतिहास की पुस्तकों की सूची होना अनिवार्य हो जाता है।

Hindi Medium(History) 6th to 12th NCERT BOOKS

  • NCERT कक्षा 6: हमारा अतीत
  • NCERT कक्षा 7 : हमारा अतीत II
  • NCERT कक्षा 8: हमारा अतीत III
  • NCERT कक्षा 9: भारत और समकालीन विश्व I
  • NCERT कक्षा 10: भारत और समकालीन विश्व II
  • NCERT कक्षा 11: विश्व इतिहास के कुछ विषय
  • NCERT कक्षा 12: विश्व इतिहास के कुछ विषय II
  • NCERT कक्षा 12: विश्व इतिहास के कुछ विषय III
  • NCERT कक्षा 11: भारतीय कला का परिचय

 इतिहास एडवांस बुक्स

  • प्राचीन भारत – रामशरण  शर्मा
  • मध्यकालीन भारत – सतीश चंद्र
  • आधुनिक भारत का इतिहास  – स्पेक्ट्रम (राजीव अहीर) या विपिन चंद्रा
  • कला एवं संस्कृति – नितिन सिंघानिया

NCERT कम्पलीट करने के बाद आते है एडवांस बुक्स की और जिसमे प्राचीन भारत के लिए आपको रामशरण शर्मा की बुक लेनी है।

मध्यकालीन के लिए सतीश चंद्रा की बुक पड़नी है और आधुनिक इतिहास के लिए स्पेक्ट्रम जो की बहुत फ़ेमस बुक है राजीव अहीर या विपिन चंद्रा इन मे से कोई एक बुक देखले जिसकी भाषा आपको सरल लगे।  कला संस्कृति के लिए नितिन सिंघानिया की बुक काफी अच्छी है।

2 . भूगोल के लिए बुक्स  (geography)

Hindi  Medium geography  CLASS 6-12 NCERT BOOKS 

  • NCERT कक्षा 6: पृथ्वी – हमारा आवास
  • NCERT कक्षा 7 : हमारा पर्यावरण
  • NCERT कक्षा 8: संसाधन एवं विकास
  • NCERT कक्षा 9: समकालीन भारत
  • NCERT कक्षा 10:  समकालीन भारत 2
  • NCERT कक्षा 11: भौतिक भूगोल के मूल सिद्धांत
  • NCERT कक्षा 11: भारत भौतिक पर्यावरण
  • NCERT कक्षा 12 मानव भूगोल के मूल सिद्धांत
  • NCERT कक्षा 12 भारत, लोग और अर्थव्यवस्था

भूगोल एडवांस बुक्स 

  • भारत एवं विश्व का भूगोल : माजिद हुसैन / स्पेक्ट्रम /महेश कुमार वर्णवाल
  • भौतिक भूगोल – माजिद हुसैन / जीसी लेओंग
  • भूगोल एटलस – ऑक्सफ़ोर्ड स्टूडेंट | ओरियंट ब्लैकस्वान

बेसिक बुक्स को पड़ने के बाद भारत एवं विश्व भूगोल  के लिए माज़िद हुसैन / महेश कुमार वर्णवाल /स्पेक्ट्रम कोई एक बुक ले और तैयारी करें। या फिर आप केवल 11th +12th ncert बुक्स को अच्छे से पडले। भौतिक भूगोल के लिए माजिद हुसैन/ जीसी लेओंग के साथ कोई सा भी एक एटलस खरीद ले।

3 .भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था बुक्स (Indian Constitution and Polity)

  • NCERT कक्षा 9:  लोकतांत्रिक राजनीति
  • NCERT कक्षा 10:  लोकतांत्रिक राजनीति II
  • NCERT कक्षा 11: राजनैतिक सिद्धांत
  • NCERT कक्षा 12 समकालीन विश्व राजनीति
  • NCERT कक्षा 12 स्वतंत्र भारत में राजनीति 2

 भारतीय संविधान व राजनीति एडवांस बुक्स 

  • भारतीय शाशन  : एम० लक्ष्मीकांत / बिपन चंद्र
  • भारत की राज्यव्यस्था  – लक्ष्मीकांत
  • भारत का संविधान – एक परिचय : डी०डी० बसु
  •  करेंट अफेयर्स

राजनीति के लिए सबसे बेस्ट बुक लक्ष्मीकांत है इसलिए आप केवल यही बुक्स पड़े। बाकि अगर आपको लगता है की मुझे और बुक्स की आवश्यकता है तो आप बिपन चंद्र की भी बुक पड़ सकते है।

लेकिन मेरी राय में आप केवल एक ही बुक पड़े ज़्यादा बुक के चकर में न ही पड़े तो अच्छा रहेगा साथ ही करंट अफेयर्स से जुड़े रहे।

4 . भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Economy)

  • NCERT कक्षा 9: अर्थशास्त्र
  • NCERT कक्षा 10: आर्थिक विकास समझ
  • NCERT कक्षा 11: भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास
  • NCERT कक्षा 12 व्यष्टि अर्थशास्त्र
  • NCERT कक्षा 12 समष्टि अर्थशास्त्र
  • NCERT कक्षा 12 समाज का बोध
  • NCERT कक्षा 12 भारतीय समाज
  • NCERT कक्षा 12 भारत में सामाजिक परिवर्तन और विकास

भारतीय अर्थव्यवस्था एडवांस बुक्स 

  • भारतीय अर्थव्यस्था – रमेश सिंह या लाल एण्ड लाल
  • आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) और मृणाल के लेक्चर वीडिओ देख सकते है।

इसके अलावा भारत सरकार द्वारा प्रकाशित बजट या अन्य महत्वपूर्ण तथ्य पड़े।

5 . पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण 

  • पर्यावरण एवं परिस्थितिकी- माजिद हुसैन या दृष्टि आईएएस बुक्स खरीद ले।
  • करंट अफेयर्स से जुड़े  रहे।

6 . सामान्य ज्ञान 

  • दृष्टि आईएएस  या सामान्य लुसेंट से आप इसकी तैयारी कर सकते है।

CSAT पेपर 2 

  • मैथेमेटिक्स , रीजनिंग , कॉम्प्रिहेंशन, डिसिशन मेकिंग तैयारी करने के लिए  4 चार साल पुराने पेपर्स का हल करना चाहिए इससे आपकी CSAT की तैयारी हो जायेगी।

 आईएएस बुक लिस्ट मुख्य परीक्षा के लिए

टॉपर्स  सबसे पहले जो सजेस्ट करते है वह है आपकी कक्षा 6th  से लेकर कक्षा 12th  तक की NCERT किताबे होती है। जिनका अध्ययन करने से आपका बेसिक सब्जेक्ट कम्प्लीट होता है और उसी के साथ एडवांस किताबो को पड़ने में सरलता मिलती है।

यह किताबे दोनों भाषाओ में मार्किट में उपलब्ध है। यदि आप हिंदी मीडियम से हों या अंग्रेजी  मीडियम से आपको यह बुक्स दोनों मीडियम में आपको मार्किट में मिल जाएंगी यदि आप ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो आप  ऑनलाइन भी ले सकते है ,पुरे सेट के साथ।

यूपीएससी  का सिलेबस बहुत बड़ा होता है और इसे व्यापक रूप से कवर करने में कम से कम एक साल का समय लगता है। ऐसी कई किताबें हैं जो आईएएस परीक्षा के लिए तैयार की गई जानकारी देती हैं।

उदाहरण के लिए, लक्ष्मीकांत फॉर पॉलिटी एक किताब है जिसे आपको यूपीएससी की परीक्षा देते समय अवश्य पढ़नी चाहिए। ऐसे कई सवाल पूछे गए हैं जो सीधे इस किताब से आते हैं।

 यूपीएससी मुख्य परीक्षा  पैटर्न

पेपर विषयअवधिकुल मार्कपेपर -Aअनिवार्य भारतीय भाषा3 घंटे300 (क्वालीफाइंग)पेपर -BEnglish3 घंटे300 (क्वालीफाइंग)Paper Iनिबंध3 घंटे250पेपर -IIसामान्य अध्ययन I – भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व और समाज का इतिहास और भूगोल3 घंटे250पेपर -IIIसामान्य अध्ययन II – शासन, संविधान, राज्यव्यवस्था,सामाजिक न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध3 घंटे250पेपर -IVसामान्य अध्ययन III – प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, कृषि, जैव विविधता, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन3 घंटे250पेपर -Vसामान्य अध्ययन IV – नैतिकता, सत्यनिष्ठा और योग्यता3 घंटे250पेपर – VIवैकल्पिक विषय – पेपर I3 घंटे250पेपर – VIIवैकल्पिक विषय – पेपर II3 घंटे250

सामान्य अध्ययन I

1 . इतिहास (history)   

  • नयी NCERT – कक्षा  6 – 12
  • आधुनिक भारत का इतिहास  – स्पेक्ट्रम (विपिन चंद्रा ) या (राजीव अहीर) कोई एक बुक
  • आजादी के बाद का भारत – बिपिन चंद्रा
  • विश्व का इतिहास – कुमार नलिन या विज़न आईएएस नोट्स

2 .भारतीय कला और संस्कृति (Art & culture )

  • NCERT  कक्षा 11th – भारतीय कला का परिचय
  • भारतीय कला एवं संस्कृति – नितिन सिंघानिया
  • OLD  NCERT कक्षा 11th – आर.एस शर्मा
  • OLD  NCERT कक्षा 11th – सतीश चंद्र

सामान्य अध्ययन II

3 .भूगोल (geography)

  • NEW  NCERT कक्षा 6th – 10th और 11th – 12th बहुत महत्वपूर्ण है।
  • भारत एवं विश्व का भूगोल  – दृष्टि आईएएस
  • एटलस -कोई सा भी

विशेष टॉपिक 

  • इंडियन सोसाइटी एंड डाइवर्सिटी ऑफ़ इंडिया – करंट अफेयर्स विज़न आईएएस या दृष्टिआईएएस
  • वीमेन , पापुलेशन , पावर्टी एंड डेवलपमेंटल इश्यूज – करंट अफेयर्स विज़न आईएएस या दृष्टिआईएएस
  • इफ़ेक्ट ऑफ़ ग्लोबलाइजेशन ऑन इंडियन सोसाइटी -करंट अफेयर्स विज़न आईएएस या दृष्टिआईएएस
  • सोशल एम्पावरमेंट, कम्युनलिस्म , रेजिओनालिस्म एंड सेकुलरिज्म -करंट अफेयर्स विज़न आईएएस या दृष्टिआईएएस

4 .संविधान एंड राजनिति (Constitution and Politics)

  • NEW NCERT कक्षा 6 – 12th पड़े।
  • भारतीय राजनीती – लष्मीकांत किताब पड़े।
  • करंट अफेयर्स – एडिटोरिअल्स , vision ias मैटेरियल्स ,PIB और PRB साइट्स
  • 2nd ARC  रिपोर्ट – दृष्टि आईएएस

5 .भारतीय शाशन (governance )

  • करेंट अफेयर्स
  • 2nd ARC  रिपोर्ट्स – 1st -12st दृष्टि आईएएस
  • कॉचिंग नोट्स , दृष्टि  या vision ias हिंदी नोट्स

6 .सामाजिक न्याय (social justice)

  • गवर्नमेंट पॉलिसी एंड इंटरवेंशन – करंट अफेयर्स, निति आयोग , बजट इकॉनमी सर्वे
  • वेलफेयर स्कीम एंड बॉडीज कोंस्टीटूडेट – करंट अफेयर्स, निति आयोग , बजट इकॉनमी सर्वे
  • सोशल सेक्टर / एजुकेशन ,ह्यूमन रिसोर्स -करंट अफेयर्स, निति आयोग , बजट इकॉनमी सर्वे
  • इश्यूज रेलेटिंग पावर्टी एंड हंगर -करंट अफेयर्स, निति आयोग , बजट इकॉनमी सर्वे

7 .इंटरनेशनल रिलेशन 

  • vision ias या दृष्टि करेंट अफेयर्स मैटेरियल्स
  • एडिटोरिअल्स
  • मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स वेबसाइट ,

सामान्य अध्ययन III

8 .अर्थव्यवस्था (economy) 

  • NCERT कक्षा 6th – 12th
  • भारतीय अर्थव्यवस्था – रमेश सिंह
  • करंट अफेयर्स – एडिटोरिअल्स , दृष्टि आईएएस या vision ias , PIB
  • बजट और इकॉनमी सर्वे

9 .पर्यावरण (environment) 

  • NCERT कक्षा 12th लास्ट चैप्टर (13 -16th ) पड़ना महत्वपूर्ण है।
  • पर्यावरण एवं  पारिस्थितिकी – दृष्टि IAS पद सकते है।

10 .आंतरिक सुरक्षा (internal security)

  • भारत की आंतरिक सुरक्षा  – अशोक कुमार और विपुल या दृष्टि आईएएस नोट्स पड़ सकते हैं।
  • करेंट अफेयर्स – न्यूज़ एडिटोरिअल्स , vision IAS मैटेरियल्स।

11 .आपदा प्रबंधन (disaster management )

  • NDMA गाइडलाइन्स  ऑनलाइन मिल जाएँगी आपको
  • करंट अफेयर्स – vision ias या दृष्टि आईएएस मैटेरियल्स

12 .विज्ञान और प्रौद्योगिकी (science and technology) 

  • दृष्टि आईएएस – करेंट अफेयर्स टूटे  या vision IAS मैटेरियल्स बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक।
  • अखवार ऑडिटोरिअल्स पड़े।
  • नोट्स शंकर आईएएस
  • डेली न्यूज़ पेपर्स
  • ISRO वेबसाइट

सामान्य अध्ययन IV

13 .नीतिशास्त्र (ethics )

  • दृष्टि आईएएस  नोट्स की सहायता ले सकते है।
  • अखवार के ऑडिटोरिअल्स पेज से कुछ अच्छे लेख ।
  • unacademy , ऑनलाइन सोर्स ,क्रॉनिकल हिंदी की मदद ले सकते है।

 करेंट अफेयर्स के लिए आईएएस बुक लिस्ट 

यह बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है जिसमे से केवल 70% प्रश्न करेंट अफेयर्स से डायरेक्ट पूछ लिए जाते है।

समाचार पत्र (newspapers) 

  • दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण न्यूज़ पेपर
  • बिज़नेस स्टेंडर्ड हिंदी न्यूज़ पेपर्स

मन्थली मैगज़ीन (magazine)

  • दृष्टि करेंट अफेयर्स टुडे या विज़न आईएएस करेंट अफेयर्स – कोई एक
  • क्रॉनिकल , योजना , कुरुक्षेत्र इन सभी मैगज़ीन में से कोई एक ही पड़नी है।

न्यूज़ या रेडियो 

  • PIB ,PRS वेबसाइट
  • संसद टीवी (राज्यसभा +लोकसभा न्यूज़ )
  • आकाशवाणी
  • क्लियर आईएएस
  • यूट्यूब वेदियोज़
  • स्टडी आई आईक्यू

महत्वपूर्ण प्रैक्टिस आईएएस बुक लिस्ट

(यदि आप शब्दों को कॉपी करके गूगल में पेस्ट करते है तो रिजल्ट आ जायेगा )
यह बुक्स केवल आपको यह समझने के लिए दी गयी है ताकि आप अच्छे से इन बुक को पड़कर यह समझने की कोशिश करें की  यूपीएससी की तैयारी कैसे करते है। इनकी साहयता से आप को यह मालूम हो जाएगा की एग्जाम में प्रश्न केसे बनते है या पूछते है। इसलिए आवयशकता के अनुसार ही इन किताबों का लाभ ले

  •  prelims & mains – Study Material GS Printed Notes  (Binding, Hindi, Drishti ias)

  • IAS Toppers Samanya Adhyayan Notes – Hindi Medium – (Pre & Mains) – 11 Books – Latest Edition

  • NCERT Books (Hindi Medium) From Class 6-12th For UPSC Exam (Prelims, Mains)

  • UPPCS Toppers Handwritten Notes Hindi -General Studies(Pre & Mains)- 11 book
  • IAS Toppers Handwritten Notes books-General Studies(Pre & Mains)- 11 books- Latest Edition
  • 27 varsh UPSC IAS/IPS (prarambhik) topic wise solved paper 1 tatha 2(1995-2021)  (Paperback, Mrunal Pate
  • Drishti ias genral study hindi medium printed notes 2022
  • Vision Ias Study Material GS Hindi Medium  (NORMAL, Hindi, VISION IAS)
  • Drishti ias prelims 2021 test series 6 TO 12 hindi medium

यूपीएससी की तैयारी के लिए मत्वपूर्ण टिप्स

  1. यूपीएससी की तैयारी करने के लिए खुद को तैयार  रखे ।
  2. एक टाइम टेबल बनाए और उस पर डटे रहे।
  3. यूपीएससी पाठ्यक्रम को बारीकी से जानें।
  4. आईएएस के लिए समाचार पत्र पढ़ना / समसामयिक मामले को कवर करते रहे।
  5. वैकल्पिक चुनना
  6. एनसीईआरटी को ठीक से पड़े।
  7. अगर आपको हैबिट नोट्स बनाने की है तो शार्ट नोट्स जरूर बनाए।
  8. उत्तर लेखन अभ्यास (Answer Writing Practice) करते रहे।
  9. पिछले वर्षों के यूपीएससी प्रश्न पत्रों को हल करना।
  10. मॉक टेस्ट सीरीज को ज्वाइन जरूर करें।
  11. महत्वपूर्ण सरकारी रिसॉर्स को पड़ते रहे।
  12.  बार -बार रिविजन करे।
  13. अपना खुद का टेस्ट लेते रहे।
  14. हर पक्ष को अच्छे तरीके से समझते रहे।
  15. अपने आप को मोटीवेट रखे।

यूपीएससी फॉर्म भरने का पहला तरीका

  1. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं
  2. परीक्षा अधिसूचना टैब पर क्लिक करें।
  3. अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  4. सिविल सेवा भाग- I पंजीकरण के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
  5. आवेदन पत्र के निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और हां पर क्लिक करें।
  6. भाग-I आवेदन पत्र में सभी बुनियादी जानकारी भरें जैसे नाम जन्म तिथि, श्रेणी, लिंग, ईमेल आईडी, संपर्क नंबर, स्थायी पता, वैवाहिक स्थिति, माता-पिता के नाम, समुदाय, शैक्षिक योग्यता आदि।
  7. सभी विवरण भरने के बाद, जारी रखें पर क्लिक करें।
  8. ऑनलाइन फॉर्म में सभी विवरणों को ध्यान से देखें और सबमिट पर क्लिक करें।

यूपीएससी फॉर्म भरने का दूसरा तरीका

  1. यूपीएससी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (एसबीआई नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से) या ऑफलाइन (एसबीआई बैंक चालान के माध्यम से नकद द्वारा) मोड में करें। (शुल्क – महिला / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी – शून्य; अन्य सभी उम्मीदवार – 100 रुपये)
  2. यूपीएससी विनिर्देशों के अनुसार फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और फोटो आईडी कार्ड की स्कैन की गई छवियों को अपलोड करें।
  3. शुल्क भुगतान विवरण और परीक्षा केंद्र से संबंधित जानकारी दर्ज करें।
  4. डिक्लेरेशन पढ़ने के बाद ‘I Agree’ बटन पर क्लिक करें।
  5. बटन पर क्लिक करने पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर वाला पेज जनरेट होगा।
  6. रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लें।
  7. पेज का प्रिंटआउट ले लें।

प्रश्न – आईएएस बनने के लिए कौन कौन सी बुक पढ़ना चाहिए?
उत्तर 

  • 1- भारतीय राजनीति- लक्ष्मीकांत
    2- शासन- लक्ष्मीकांत
    3- भूगोल- 11वीं और 12वीं एनसीईआरटी + जी सी लेओंग
    4- अर्थव्यवस्था- संजीव वर्मा + आर्थिक सर्वेक्षण + बजट + मृणाल
    5- पर्यावरण- केवल करेंट अफेयर्स + खबरों में समझौते
    6- इतिहास- आधुनिक भारत के लिए स्पेक्ट्रम और बिपिन चंद्र
    7- कला और संस्कृति- नितिन सिंघानिया (चयनात्मक अध्याय)
    8- आपदा प्रबंधन- एआरसी रिपोर्ट और करेंट अफेयर्स
    9- आंतरिक सुरक्षा- एमएचए वेबसाइट और वर्तमान मुद्दे + आईडीएसए वेबसाइट
    10- विज्ञान और तकनीक – द हिंदू से करेंट अफेयर्स और चुनिंदा विजन आईएएस
    11- नैतिकता- जी सुब्बा राव और लेक्सिकॉन + एआरसी चौथी रिपोर्ट
    12- अंतर्राष्ट्रीय संबंध- आईडीएसए + विदेश मंत्रालय की वेबसाइट + सी राजामोहन, राकेश सूद, सुहासिनी हैदर लेख

निष्कर्ष

अंग्रेजी के बाद सीएसई में आईएएस उम्मीदवारों द्वारा पसंद का दूसरा सबसे पसंदीदा माध्यम हिंदी होती है। साथ ही, कई कैंडिडेट यूपीएससी मेंस में हिंदी भाषा को वैकल्पिक विषय के रूप में लेते हैं।

इसके अलावा, मेन्स में भी एक अनिवार्य भारतीय हिंदी भाषा का पेपर होता है।हिंदी-माध्यम श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यदि वे यूपीएससी मेन्स में इसे अपने वैकल्पिक विषय के रूप में चुनने के बारे में सोचते हैं तो आईएएस हिंदी साहित्य पाठ्यक्रम को भी देखें।

यह यूपीएससी हिंदी पुस्तकें सूची उम्मीदवारों को सहज रहते हुए तैयारी करने में मदद कर सकती हैं। हिंदी माध्यम के उम्मीदवारों को विश्वसनीय स्रोतों से करेंट अफेयर्स के अपने ज्ञान को पूरी लगन से देखना चाहिए और अपडेट रहना चाहिए। यूपीएससी मेंस में 48 वैकल्पिक विषयों की सूची में हिंदी साहित्य भी वैकल्पिक विषयों में से एक है।

इस आर्टिकल में हमने जितनी भी बुक्स की बात की है वह अक्सर आईएएस टॉपर्स द्वारा सजेस्ट की गयी है चाहे हिंदी मीडियम के छात्र हो या अंग्रेजी मीडियम के। तो हमने जितना हो सका बारीकी से आप को आईएएस बुक लिस्ट इन हिंदी में बताने का प्रयास किया किया है।

आईएएस बनने के लिए सबसे अच्छी बुक कौन सी है?

आईएएस परीक्षा के लिए एनसीईआरटी की किताबें जरूरी हैं।.
इतिहास: विश्व इतिहास में विषय.
भूगोल: भौतिक भूगोल की मूल बातें भारत- भौतिक पर्यावरण.
विज्ञान: रसायन विज्ञान: यूनिट 14. जीव विज्ञान: यूनिट 4 और 5. अर्थशास्त्र: भारतीय आर्थिक विकास समाजशास्त्र: समाज को समझना राजनीति विज्ञान: काम पर भारतीय संविधान.
भारतीय संस्कृति:.

UPSC के लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए?

UPSC (IAS) प्रीलिम्स की तैयारी के लिए इम्पॉर्टेंट बुक्स:.
एम. ... .
नितिन सिंघानिया (कल्चर) की लिखी किताब ... .
गोह चेंग लेओंग (भूगोल) की लिखी सर्टिफिकेट फिजिकल एंड ह्यूमन जियोग्राफी ... .
ऑक्सफोर्ड पब्लिशर्स द्वारा ऑक्सफोर्ड स्कूल एटलस (भूगोल) ... .
रमेश सिंह (अर्थव्यवस्था) की लिखी इंडियन इकोनॉमी ... .
इकोनॉमिक सर्वे बाई मिनिस्ट्री (इकोनॉमी).

क्या आईएएस बनने के लिए अंग्रेजी आना जरूरी है?

क्या आईएएस बनने के लिए अंग्रेजी आना है जरूरी? यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) क्‍वालिफाई करने के लिए बहुत अच्छी अंग्रेजी की जरूरत नहीं होती है. इसके लिए अंग्रेजी का इतना ही ज्ञान पर्याप्त होता है कि अंगेजी जानने वाला कोई व्यक्ति यदि किसी आम विषय पर कुछ कहे, तो उसे समझ जाएं.

यूपीएससी प्रीलिम्स के लिए क्या पढ़े?

UPSC Prelims Syllabus 2022 PDF:- Download PDF Here..
करंट अफेयर्स के लिए UPSC प्रीलिम्स सिलेबस से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक:.
भारत का प्राचीन इतिहास.
मध्यकालीन भारतीय इतिहास.
आधुनिक भारत-भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन.
भारतीय भूगोल.
विश्व भूगोल और भौतिक भूगोल.
भारतीय राजनीति और शासन.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग