आईटीआई में सबसे बेस्ट ट्रेड कौन सी होती है? - aaeeteeaee mein sabase best tred kaun see hotee hai?

ITI के 4 सबसे बढ़िया ट्रेड

ITI In Hindi : आपने ITI के बारे में तो सुना ही होगा और हमने आपको एक पोस्ट में बताया भी था. कि ITI क्या होती है.और इसको किस तरह से किया जाता है. इसको करने के लिए क्या-क्या जरूरी होता है.आप उस पोस्ट को देख सकते हैं. ITI आईटीआई फुल फॉर्म हिंदी में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (Industrial training institute ) होता है. यानी आपको इसमें इंडस्ट्रियल काम के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है. आपको इंडस्ट्रियल काम के बारे में सिखाया जाता है. तो जैसा कि हम सभी जानते हैं हर चीज का टाइम होता है हर चीज का ट्रेंड आता है उसी तरह से ITI ट्रेड का भी ट्रेंड होता है कभी किसी ट्रेड का ट्रेंड आता है कभी किसी ट्रेड का आता है और यह समय के साथ-साथ बदलता रहता है.

यदि आप आज के समय में ITI करना चाहते हैं. तो आपको किस ट्रेड का डिप्लोमा करना चाहिए कौन सी ट्रेड आपके लिए फायदेमंद हो सकती है उसी के बारे में बताएंगे क्योंकि बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं जो कि 10वीं या 12वीं क्लास को पास करने के बाद ITI करने की सोच लेते हैं और किसी तरह की जानकारी ना मिल पाने के कारण या किसी से गलत जानकारी मिल पाने के कारण है गलत ट्रेड का चुनाव कर लेते हैं और जिससे उनको आगे जाकर बहुत दिक्कत होती है आज के समय में अगर आप किसी से पूछेंगे तो आपको सिर्फ इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल ट्रेड के बारे में लोग ज्यादा जानकारी देते हैं या इसके अलावा IT के बारे में ज्यादा जानकारी देते हैं जो कि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से संबंधित है होती है. तो क्या यह तीनों ट्रेड आज के समय में आपको एक अच्छी जॉब प्रोवाइड करवा सकती हैं या नहीं करवा सकती.

इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल IT तो आज जो भी लोग आपको इन तीनों ट्रेड के बारे में जानकारी देते हैं. कि आपको यह ट्रेड करनी चाहिए तो क्या आपको पता है कि आज की इन तीनों ट्रेड की क्या कंडीशन है. आपको कितने प्रतिशत जॉब मिलने के चांस होते हैं और यदि आप इसको कर लेते हैं तो आपको जॉब मिलती भी है. या नहीं मिलती है क्योंकि बहुत सारे लोग कहते हैं. इन तीनों में सबसे ज्यादा जॉब मिलने के चांस होते हैं. तो हम आपको बता देते हैं कि आज के समय में इन तीनों ट्रेड का डिप्लोमा करना बहुत ही बड़ी बेवकूफी है.यह बात सच है कि आपकी जिस चीज में रुचि होती है उस चीज के बारे में आपको पढ़ाई करनी चाहिए और ट्रेड को आपको करना. चाहिए यदि आपकी रुचि मैकेनिकल में है तो मैकेनिकल की ट्रेड चुननी चाहिए. और यदि आपकी रुचि कंप्यूटर में है. तो आपको IT ट्रेड चुननी चाहिए.  इस तरह से ही अगर आपकी रूचि बिजली में है. तो आपको इलेक्ट्रिशियन की  ट्रेड चुननी चाहिए. लेकिन यदि आपकी रुचि इन तीनों में से किसी में भी नहीं है. और आप किसी के बोलने पर यह ट्रेंड चुन लेते हैं. तो आपको बाद में बहुत ज्यादा दिक्कत हो सकती है.

क्योंकि आज के समय में इन तीनों ट्रेड का ट्रेंड जा चुका है. आपको इन तीनो ट्रेड से डिप्लोमा करने के बाद जॉब पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. और यह बात सच है कि आज से 5 से 7 साल पहले इस इन तीनों ट्रेड का ट्रेंड बहुत ज्यादा था.और इसलिए आप को जॉब मिल जाती. लेकिन जैसा हमने आपको बताया ITI की सभी ट्रेड का ट्रेंड टाइम के अनुसार बदलता रहता है.और इसी तरह से अब इन तीनो ट्रेड का समय जा चुका है.

मान लीजिए अगर आप इलेक्ट्रिकल से डिप्लोमा कर देते हैं. और जब आप किसी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करेंगे तो वहां पर अगर 100 पोस्ट इलेक्ट्रीशियन के लिए निकली होगी तो उसके ऊपर आपको 2 लाख बच्चे फार्म अप्लाई करते हुए मिल जाएंगे. इसलिए वहां पर जॉब पाना के लिए बहुत ही मुश्किल है. यदि आप गवर्नमेंट जॉब पाना चाहते हैं तो आप इस डिप्लोमा को कर सकते हैं. लेकिन यही हाल गवर्नमेंट जॉब में होता है. बल्कि गवर्नमेंट जॉब में तो इससे भी ज्यादा होता है. और अगर बात की जाए मैकेनिकल की बिल्कुल इलेक्ट्रिशियन की तरह ही मैकेनिकल का भी हाल हो चुका है. बात रही IT की तो हम आपको बता देते हैं IT में आपको सॉफ्टवेयर को बनाने के बारे में सिखाया जाता है ना कि सॉफ्टवेयर को ठीक करना या चलाने के बारे में सिखाया जाता है. यदि आप ITI से IT करके कंप्यूटर फिल्ड में जाना चाहता है. इसका कोई महत्व नहीं होता है. यदि आप कंप्यूटर की लाइन में जाना चाहते हैं तो आपको बीसीए कोर्स करना होगा. तो इन तीनों ही ट्रेड का समय आ चुका है. नीचे हम आपको बताएंगे कि आपको ITI की कौन सी ट्रेड करनी चाहिए जिनमें आपको जल्दी से जल्दी जॉब मिल सकती है. तो देखिए.

हम आपको अब चार ऐसी सबसे बढ़िया आईटीआई की ट्रेड बता रहे हैं जिनकी बहुत ज्यादा मांग है और आपको इस ट्रेड से डिप्लोमा करने के तुरंत बाद ही जॉब मिल सकती है तो देखिए

1. Fitter

यह एक बहुत ही पॉपुलर ITI डिप्लोमा इंजीनियरिंग डिप्लोमा को कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि यदि आप इस डिप्लोमा को कर लेते हैं. तो आपके आईटीआई संस्थान से ही आपका किसी न किसी कंपनी में सिलेक्शन हो जाता है  इस कोर्स को करने में आपको 2 साल का समय लगता है. और यदि आप चाहते हैं कि इस कोर्स के बाद आप आगे पढ़े तो इस कोर्स के बाद आप पॉलिटेक्निकल कर सकते हैं. पॉलिटेक्निकल कोर्स 3 साल का होता है लेकिन यदि आप आईटीआई करने के बाद पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेते हैं तो उससे आपको सबसे बड़ा फायदा मिलता है क्योंकि जब आप आईटीआई करने के बाद पॉलिटेक्निकल में जाते हैं तो आपका सीधा ही सेकंड ईयर में एडमिशन हो जाता है. यानी आपको सिर्फ 4 साल में 2 डिग्री मिल जाती है.

इस कोर्स की मांग भारत में तो है ही इसके साथ-साथ विदेशों में भी फिटर ट्रेड की मांग बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है. तो आपके लिए सबसे बढ़िया और पॉपुलर कोर्स यही है आप इस कोर्स को कर सकते हैं और विदेशों में भी जा सकते हैं और इसमें आपको बहुत ज्यादा जॉब मिल सकती है. आपको इस कोर्स को करने के बाद कहीं पर जाने की जरूरत नहीं होती है और इसमें आपको सैलरी भी बहुत ही अच्छी मिलती हैं. तो यह ITI का सबसे बढ़िया कोर्स है. फिटर ट्रेड में आपको फिटिंग से संबंधित काम करना होता है. जैसे पाइप की फिटिंग या लाइट की फिटिंग या पानी की फिटिंग तो इस तरह का फिटिंग का काम आपका इस फिटर ट्रेड में होता है और इन काम की जरूरत हर बड़ी कंपनी में होती है और जरूरत नहीं बल्कि बहुत ज्यादा जरूरत  होती है.आपको इस डिप्लोमा का कर देखिए अप्रेंटिस लगानी होती है. और प्रैक्टिस के बाद आप कहीं पर भी जॉब कर सकते है.

2. Surveyor

यह भी एक बहुत ही पॉपुलर डिप्लोमा है. यह ITI का दूसरा सबसे बढ़िया डिप्लोमा माना जाता है. क्योंकि इस डिप्लोमा को करने के बाद आपको जॉब मिलना बहुत ही आसान काम है. क्योंकि इस डिप्लोमा  में आपको रोड या किसी भी तरह की बिल्डिंग या छोटी मोटी सड़कें जहां पर भी बनती है. उनके Surveyor का काम करना होता है. यानी उनकी देखभाल उनकी ऊंचाई लंबाई आदि का लेखा जोखा को करना होता है. और जितनी भी रोड बनाने वाली कंपनियां हैं. उन्हें Surveyor की बहुत मांग है. सड़क बनाने वाली कंपनियां आपको बहुत ही ज्यादा पैसे देती है और आपको अच्छी जॉब मिल जाती है इस कोर्स को करने के लिए भी आपको 2 साल का समय लगता है. और इसके बाद आप पॉलिटेक्निकल भी कर सकते हैं. वह आपकी मर्जी है. लेकिन यदि आप नहीं भी करना चाहते हैं. तो भी आपको इसमें जॉब पाना बहुत ही आसान है. और यह कोर्स आप दसवीं क्लास के बाद कर सकते हैं. वैसे तो  ITI के सभी कोर्स दसवीं क्लास के बाद आप कर सकते हैं. सर्वेयर का भी एक बहुत ही अच्छा कोर्स होता है.

3.Architecture Assistant

यह कोर्स भी बहुत ही बढ़िया कोर्स है. आर्किटेक्चर असिस्टेंट का काम तो आप जानते ही होंगे. अगर नहीं जानते तो भी हम आपको बताते हैं आर्किटेक्चर असिस्टेंट का काम जितने भी बिल्डिंग बनती है उनके डिजाइन को तैयार करना होता है. घरों का डिजाइन तैयार करना होता है. फैक्ट्री या किसी भी कंपनी का डिजाइन तैयार करना आर्किटेक्चर असिस्टेंट का ही काम होता है. और जैसा की आप सभी जानते हैं आज के समय में बहुत ज्यादा बिल्डिंग बन रही है और सभी को अच्छे-अच्छे डिजाइन की जरूरत है तो यदि आर्किटेक्चर असिस्टेंट कोर्स करते हैं. तो आप भी एक अच्छे आर्किटेक्चर असिस्टेंट बन सकते हैं. और कहीं पर भी जॉब पाने जरूरत नहीं है.

आप अपना एक ऑफिस खोल सकते हैं. जहां पर आपको बहुत ज्यादा काम मिल सकता है क्योंकि हर कोई आज के समय में छोटे से छोटे घर का डिजाइन तैयार करवाना चाहता है और बड़ी बड़ी बिल्डिंग है. या बड़े-बड़े लोग तो बहुत ज्यादा डिजाइन तैयार करवाते हैं वह अपनी सभी चीजों का डिजाइन तैयार करवाने के बाद ही बनाते हैं तो यदि आप इस कोर्स को कर लेते तो आपको अच्छा काम भी मिलेगा और इसके साथ साथ आपको से मांगे हुए पैसे मिलते हैं. क्योंकि यह एक बहुत ही बढ़िया और अच्छा काम है. इसलिए आप इस  कोर्स को भी कर सकते हैं. और यदि आपको विदेशों में भी इसका काम करना चाहते हैं. तो वहां पर भी जाकर आप का काम शुरू कर सकते हैं. आपको विदेशों में भी बहुत ज्यादा पैसा मिलेगा और विदेशों में तो इस.की जरूरत इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है. कि इसका कोई अंदाजा भी नहीं है हम सभी जानते हैं. कि विदेशों में बहुत ज्यादा और बहुत ही अच्छी अच्छी बिल्डिंग बन रही है.इस कोर्स को करने में आपको 2 साल का समय लगता है. और इसके बाद आप पॉलिटेक्निकल भी कर सकते हैं. और उसके बाद आप अपना खुद का काम शुरू कर सकते हैं.

4.Fabrication ( Fitting And Welding )

यह एक बहुत ही पॉपुलर कोर्स है. और फेब्रिकेशन का की जरूरत कभी भी पूरी नहीं हो सकती है. इसकी मांग हमेशा से बनी रही है. और हमेशा ही ऐसे बनी रहेगी यदि आप फेब्रिकेशन का डिप्लोमा हासिल कर लेते हैं. तो उसके बाद आपको इसमें पैसे और काम की कभी भी कम नहीं हो सकती है. क्योंकि जितना भी फैक्टरी का काम होता है. या कंपनियों का काम होता है. सभी का काम सिर्फ फेब्रिकेशन के ऊपर ही निर्भर है. पहले फैक्ट्रियों का निर्माण सीमेंट बजरी और ईट के साथ किया जाता था. लेकिन आज के समय में पाइप, पिलर सारा का सारा काम लोहे से किया जाता है. और डिजाइन तैयार करवाए जाते हैं. जितना भी गेट का काम है या छत का काम है जितनी भी बड़ी फैक्ट्रियों में काम होता है. वह सारा का सारा फेब्रिकेशन के ऊपर निर्भर करता है. तो यदि आप डिप्लोमा करना चाहते हैं तो इसमें आपको बहुत ज्यादा काम मिलता है आपको कभी भी खाली नहीं बैठना पड़ेगा और इसका काम भारत में तो बहुत है. इससे बाहर बहुत ज्यादा काम है. दूसरे देशों में तो इसका काम बहुत ही ज्यादा है.तो आप इस कोर्स को भी कर सकते हैं. इस कोर्स को करने में आपको 2 साल का समय लगता है. और उसके बाद आप पॉलिटेक्निकल भी कर सकते हैं. इसमें आपको लोहे के गेट बनाना पिलर बनाना की फिटिंग करना इस तरह के काम करवाए जाते हैं.

जितनी भी ट्रेड हमने आपको बताई है उनको करने के बाद आप अपना खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं. और आप किसी भी प्राइवेट  जॉब कर सकते है. और आप अपने देश में भी जॉब कर सकते हैं. और बाहर भी जॉब कर सकते हैं. लेकिन इनको करने के बाद आपको एक बात का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है. जब आपकी ITI पूरी हो जाती है. तो उसके बाद आपको अप्रेंटिस जरूर लगानी चाहिए. और यह अप्रेंटिस सिर्फ आपको फॉर्मेलिटी या सर्टिफिकेट पाने के लिए नहीं बल्कि आपके एक्सपीरियंस के लिए लगानी चाहिए आपको अपने खुद के मनोबल बढ़ने के लिए लगवानी चाहिए. और फिर आपको किसी भी प्राइवेट कंपनी में जॉब जरूर करनी चाहिए. क्योंकि बहुत से लोग ऐसे होते हैं. जो फॉर्मेल्टी या सर्टिफिकेट पाने के लिए सिर्फ अप्रेंटिस लगाते हैं. और उसके बाद घर पर बैठ जाते है.और वे सिर्फ गवर्नमेंट जॉब के लिए ही फॉर्म अप्लाई करते हैं. लेकिन ऐसा करना बहुत ही गलत है क्योंकि यदि आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में जॉब कर सकते हैं. तो उसे आपका एक्सपीरियंस भी बढ़ेगा और साथ ही साथ आप की सैलरी में भी बाद में बढ़ोतरी होने शुरू हो जाते हैं.

और यदि आप घर पर ही बैठे रहते हैं. ना तो आपको अपने खर्चे के लिए पैसा मिलेगा और ना ही आप का एक्सपीरियंस बढ़ पाएगा और यदि आपका कंपनी में एक्सपीरियंस हो जाता है तो जवाब दूसरी कंपनी में जाते हैं तो आपकी सैलरी में बढ़ोतरी होती है और आपके एक्सपीरियंस को परखा जाता है. और आपको साथ ही साथ गवर्नमेंट फॉर्म को अप्लाई करते रहना चाहिए ताकि आपको गवर्नमेंट जॉब भी मिल सके.

आज हमने आपको इस ग्रुप में एक बहुत ही बढ़िया और महत्वपूर्ण जानकारी बताई है यह जानकारी आप सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी क्योंकि अब कुछ ही दिन में 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट आने वाला है. और उसके आने के बाद बहुत से बच्चे ऐसे हैं जो सिर्फ ITI ही करना चाहते हैं. उन सभी के लिए यह पोस्ट बहुत ही जरूरी है. आज हमने आपको इस पोस्ट में ITI की 4 सबसे बढ़िया ट्रेड के बारे में बताया है .

इस पोस्ट में आपको the best trade for iti 2021 in hindi iti best trade in hindi iti top 10 trade list आईटीआई बेस्ट ट्रेड की लिस्ट iti best trade for govt job in hindi iti all course details in hindi iti course iti course details in hindi iti course in hindi iti course information in hindi iti course ki puri jankari iti details in hindi iti fitter kya hai iti hindi iti hindi me iti in hindi iti information hindi iti information in hindi ,आईटीआई ट्रेड लिस्ट ITI की 5 सबसे बढ़िया ट्रेड iti best trade for govt job in hindi से संबंधित जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

सबसे अच्छा आईटीआई कोर्स कौन सा है?

सबसे अच्छे 10 आईटीआई कोर्स की लिस्ट.
इलेक्ट्रीशियन इलेक्ट्रीशियन यानी विद्युतकार आईटीआई कोर्स की सबसे अधिक popular technical trade है हर साल लाखों छात्र इस ट्रेड में प्रशिक्षण लेते हैं। ... .
फिटर इलैक्ट्रीशियन के अलावा फिटर कोर्स भी आईटीआई की सबसे पसंदीदा ट्रेड हैं। ... .
कोपा ... .
स्टेनोग्राफर ... .
ड्राफ्ट्समैन.

सबसे अच्छी ट्रेड कौन सी है?

ITI best trade for govt job in hindi. तो वह इलेक्ट्रीशियन, फिटर, और मशीनिस्ट, ट्रेड चुनकर प्रशिक्षण ले सकते है। उसके बाद स्टूडेंट को सरकारी नौकरी प्राप्त करने में आसानी होगी। इन ट्रेड से आईटीआई कोर्स करने पर सरकारी नौकरी मिलने के चांस बढ़ जाते है।

इलेक्ट्रीशियन और फिटर में क्या अंतर है?

फिटर किसे कहते हैं मशीनों, यंत्रों के पुर्जों आदि की कटिंग, फिटिंग तथा निर्माण एवं मरम्मत करने वाले मिस्त्री को फिटर कहते हैं।

फिटर करने से क्या फायदा है?

Fitter Se ITI Karne Ke Fayde.
आईटीआई फिटर कोर्स करने के बाद बहुत सारे जोक के अवसर मिलते हैं.
इस कोर्स को प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों की तरह किया जा सकता है.
इससे अच्छी सैलरी पैकेज मिलती है.
अगर मशीन संबंधी कार्य करने में रुचि है तो इसमें भी हम अच्छे जॉब और भविष्य बना सकते हो.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग