आज कौन सा विशेष दिन है? - aaj kaun sa vishesh din hai?

नमस्कार दोस्तों, महीनें में हम कई बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाते हैं, तो चलिए जानते हैं आज कौन सा दिवस मनाया जाता हैं (aaj kaun sa day hai) –

  • 13 अक्टूबर – 
  • करवा चौथ दिवस

आज 13 अक्टूबर को करवा चौथ दिवस हैं, यह दिवस हिन्दू धर्म में एक त्यौहार की तरह हैं.

इस दिन सुहागिन महिलाए अपने पति की लम्बी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और रात को चाँद और अपने पति को देखकर व्रत तोड़ती हैं.

इस दिन पति भी अपने पत्नी के लिए नए कपड़े और श्रृंगार का सामान लाते हैं.

यह त्यौहार पुरे भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता हैं.

इसे भी पढ़े –

आज कौन सा त्यौहार हैं

आज कौन सी जयंती हैं

सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है

क्रिकेट में आज किसका मैच है

क्रिकेट में आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

दोस्तों कौन-कौन से दिवस कौन-कौन दिन मनाया जाता हैं जानने के लिए हमारे वेबसाईट aajkatyohar में बने रहें, धन्यवाद दोस्तों.

पुराने दिवस | aaj konsa day hai | aaj kon sa day hai

  • 8 अक्टूबर – 
  • भारतीय वायुसेना दिवस

8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस हैं, भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1933 को किया गया था.

यह दिवस हमारें वायुसेना के शौर्य को प्रदर्शित करने के लिए मनाया जाता हैं, अभी हाल ही में वायुसेना में स्वदेशी निर्मित हेलीकाप्टर “प्रचंड” को शामिल किया गया हैं.

भारतीय वायुसेना विश्व की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना हैं, हमारी वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 1948, 1965, 1971 और 1999 में अहम भूमिका निभाई थी.

  • 4 अक्टूबर – 
  • विश्व पशु दिवस

आज 4 अक्टूबर को विश्व पशु दिवस हैं, यह दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.

इस दिवस का उद्देश्य हैं, लोगों को पशुओं के संरक्षण पर ध्यान देना हैं.

  • 26 सितंबर – 
  • नवरात्री प्रथम दिवस

आज 26 सितंबर को नवरात्री का पहला दिवस हैं, यह दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.

नवरात्री में 9 दिनों तक माँ दुर्गा के 9 रूपों की पूजा होती है, पुरे भारत में यह त्यौहार बड़े धूम-धाम से मनाया जाता हैं.

  • 25 सितंबर – 
  • विश्व फार्मासिस्ट दिवस

आज 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस हैं, यह दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.

यह दिवस सभी हेल्थकेयर से जुड़े लोगों के लिए बहुत ही खास हैं.

  • 16 सितंबर – 
  • विश्व ओजोन दिवस

आज 16 सितंबर को विश्व ओजोन दिवस हैं, यह दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.

लोगों को ओजोन के महत्त्व को समझाने और ओजोन परत के संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया हैं.

  • 15 सितंबर – 
  • राष्ट्रीय इंजिनियर दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस

राष्ट्रीय इंजिनियर दिवस और अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस हैं, दोनों दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस हैं.

देश के महान इंजिनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी की जयंती पर राष्ट्रीय इंजिनियर दिवस मनाया जाता हैं.

  • 5 सितंबर – 
  • राष्ट्रीय शिक्षक दिवस

5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस हैं, यह दिवस हमारें देश के महान शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता हैं.

इस दिन देश के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया जाता हैं, भारत में शिक्षक को सबसे उच्च दर्जा दिया जाता हैं, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं.

  • 2 सितंबर – 
  • विश्व नारियल दिवस

2 सितंबर को विश्व नारियल दिवस हैं, इस दिवस का उद्देश्य हैं लोगों के नारियल के गुणवत्ता और लाभ के बारें में बताना हैं.

नारियल के पानी से लेकर नारियल के सभी चीजों का अलग-अलग उपयोग हैं, नारियल लाखों लोगों के आय का स्रोत हैं. 

  • 1 सितंबर – 
  • राष्ट्रीय पोषण सप्ताह

1 सितंबर को राष्‍ट्रीय पोषण सप्‍ताह का त्यौहार हैं, यह दिवस पुरे भारत भर में 1 सितंबर से 7 सितंबर तक मनाया जाएगा.

इस दिवस का उद्देश्य हैं लोगों को पोषण के बारें में जागरूक करना हैं, लोगों को प्रोटीन विटामिन और लवण के बारें में बताना और स्वास्थ के बारें में बताना हैं. 

  • 19 अगस्त – कृष्ण जन्माष्टमी

19 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार हैं, यह दिवस हिंदू धर्मं में बहुत ही खास त्यौहार हैं. 

इस त्यौहार में व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती हैं, इस दिन जगह-जगह दही लूट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है. 

  • 16 अगस्त 
  • पारसी नया साल

पारसी नया साल (पारसी न्यू ईयर) हैं, यह दिवस पारसियों समुदाय के लोगों के लिए बहुत ही खास हैं. 

इस दिवस को नवरोज भी कहते है, पारसियों के धर्मग्रंथ जेंद अवेस्ता के अनुसार नवरोज का अर्थ हैं “नया दिन”.

इस दिन पारसी समुदाय के लोग स्वादिष्ट पकवान बनाते हैं और उत्सव मनाते हैं.

  • 15 अगस्त 
  • स्वतंत्रता दिवस 

यह हमारें देश का 75वा स्वतंत्रता दिवस हैं. यह दिवस पुरे भारत के लोगों के लिए बहुत ही खास हैं. 

भारत की स्वतंत्रता के लिए कई महान क्रांतिकारी और अमर सपूतों के अपने जान की कुर्बानी दी और भारत की आजादी में अहम योगदान दिया.

इस दिन इन सभी महान क्रांतिकारियों को याद किया जाता हैं और सभी जगह हमारें राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराया जाता हैं. 

  • 14 अगस्त 
  • विश्व छिपकली दिवस

विश्व छिपकली दिवस (World Lizard Day) हैं, इस दिवस का उद्देश्य हैं सभी प्रजाति के छिपकलियों के संरक्षण को बढ़ावा देना और लोगों को इसके बारें में जागरूक करना हैं. 

दुनियाभर में छिपकलियों की 6000 प्रजातियाँ मौजूद हैं, जिसमें से कुछ प्रजाति विलुप्ति की कगार पर हैं, जिसे बचाना बहुत ही जरुरी है.

  • 10 अगस्त 
  • विश्व शेर दिवस

इस दिवस का उद्देश्य हैं शेर संरक्षण को बढ़ावा देना और लोगों को शेरों के संरक्षण के प्रति जागरूक करना हैं. 

शेर पारिस्थितिक तंत्र में और खाद्य श्रृंखला में एक अहम कड़ी हैं, इसीलिए शेरों को विलुप्त होने से बचाने के लिए साल 2013 से हर साल विश्व शेर दिवस दिवस मनाया जाता हैं. 

सभी देश की सरकारें शेरों के संरक्षण में कई कदम उठाए हैं. 

  • 9 अगस्त 
  • मुहर्रम

यह दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बहुत ही खास हैं. 

मुहर्रम के दिन हजरत इमाम हुसैन कर्बला में शहीद हुए थे, यह त्यौहार मातम का पर्व हैं, जो हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद दिलाता हैं.

इस दिन हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग जुलुस और ताजिया निकालते हैं. 

  • 7 अगस्त –
  • अंतर्राष्ट्रीय फ्रैंडशिप दिवस

पुरे विश्व में फ्रेंडशिप डे हैं, यानि की मित्रता दिवस, यह दिवस सभी लोगों के लिए बहुत खास हैं, क्योकिं हमारें परिवार के बाद हमारा दोस्त ही हमारें लिए बहुत खास होता हैं.

सबसे पहला फ्रेंडशिप डे साल 1935 में अमेरिका में मनाया गया था, जों अगस्त के रविवार को मनाया गया था, उसके बाद यह पुरे विश्व भर में मनाया जाने लगा. 

हर इंसान के जीवन में 1 खास दोस्तों जरुर होता हैं, जिससे वह अपने सभी बातें शेयर करता हैं, दोस्त का हमारें जीवन में बहुत बड़ा महत्त्व होता हैं. 

  • 31 जुलाई –
  • इनकम टैक्स डे
  • विश्व रेंजर दिवस

आज भारत में इनकम टैक्स दिवस हैं, भारत में बहुत कम ही लोग इनकम टैक्स पटाते हैं, तो इस दिन सरकार का उद्देश्य रहता हैं, लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए प्रोत्साहित करना और इसके फायदे के बारें में बताना हैं.

वहीँ आज विश्व रेंजर दिवस भी हैं, पुरे विश्व में प्राकृतिक और सांस्कृतिक जगहों की रक्षा के तैनात और घायल रेंजरों को सम्मानित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता हैं.

  • 28 जुलाई –
  • विश्व हेपेटाईटिस डे 
  • विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस

आज विश्व हेपेटाईटिस दिवसऔर विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हैं, हेपेटाईटिस एक गंभीर बीमारी हैं, जिसमें लीवर समस्या होती हैं, इस दिवस का उद्देश्य हैं लोगों के इस गंभीर बीमारी के बारे में बताना और इससे बचाव के बारें में बताना हैं.  

वहीँ आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस भी हैं, मनुष्य के अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति का बहुत ज्यादा दोहन किया हैं, इस दिवस का उद्देश्य हैं लोगों को प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक करना हैं.

  • 24 जुलाई –
  • राष्ट्रीय चचेरा भाई-बहन दिवस

राष्ट्रीय चचेरा मौसेरा भाई-बहन दिवस(National Cousins Day) हैं, हमें जीवन में चचेरे, मौसेरे भाई बहन का बहुत ही महत्त्व होता हैं. 

यह दिवस उन सभी चचेरे, मौसेरे भाई बहन के लिए बहुत खास हैं जों हमारें जीवन में हमारें दोस्तों की तरह होते हैं. 

  • 23 जुलाई –
  • आजाद चंद्रशेखर जयंती 
  • लोकमान्य तिलक जयंती

महान स्वतंत्रता सेनानी आजाद चंद्रशेखर और लोकमान्य तिलक जी का जन्म दिवस हैं. 

आजाद चंद्रशेखर का जन्म 23 जुलाई 1906 में मध्यप्रदेश में हुवा था, वहीँ लोकमान्य तिलक जी का जन्म 23 जुलाई 1856 में रत्नागिरी महाराष्ट्र में हुवा था. 

दोनों ने भारत की आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था, दोनों के इस कुर्बानी के कारण वे इतिहास में अमर हो गए. 

  • 19 जुलाई
  • अंतरराष्ट्रीय रिटेनर दिवस

अंतरराष्ट्रीय रिटेनर दिवस हैं, रिटेनर का उपयोग दांतों में किया जाता हैं, यह तारनुमा एक चीज हैं जिसे दांतों में लगे जाता हैं. 

जिससे दांत के बीच गेप कम होता हैं और इंसान अच्छी स्माइल कर सकता हैं. 

  • 17 जुलाई
  • अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस

अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस हैं, नेल्सन मंडेला ने नस्लभेद को हटाने के प्रति बहुत बड़ा प्रयास किया था, जिसके लिए उन्हें साल 1993 में शांति का नोबल पुरस्कार भी मिला था.

नेल्सन मंडेला का जन्म 18 जुलाई 1918 को दक्षिण अफ्रीका में हुवा था, उनके विचार ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया था. 

  • 17 जुलाई
  • विश्व इमोजी दिवस

17 जुलाई को विश्व इमोजी दिवस हैं, आज हम सोशल मिडिया और वाट्सएप्प में इमोजी का उपयोग करते हैं.

आज पुरे विश्व में इमोजी बहुत ज्यादा लिकप्रिय हैं, साल 2015 में इमोजी को वर्ल्ड ऑफ़ द ईयर भी रखा गया.

साल 1999 में सबसे पहले इमोजी बनाए गए, जों मोबाइल sms के लिए थे, उसके बाद इमोजी की लोकप्रिय चरम पर हैं.

  • 13 जुलाई
  • गुरु पूर्णिमा दिवस

13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा दिवस हैं, यह दिवस सभी गुरु और शिक्षकों के सम्मान में मनाया जाता हैं. 

इस दिन महान गुरु महर्षि वेदव्यास का जन्म हुवा था, महर्षि वेदव्यास महान और पवित्र ग्रंथ महाभारत के रचयिता थे. 

  • 11 जुलाई
  • विश्व जनसँख्या दिवस

11 जुलाई को विश्व जनसँख्या दिवस हैं, इस दिवस का उद्देश्य हैं जनसँख्या नियंत्रण के प्रति लोगों को जागरूक करना हैं. 

अभी पुरे विश्व की जनसँख्या 775 करोड़ हैं, जों कुछ ही महीनों में 800 करोड़ तक पहुँच जाएगा, बढती जनसँख्या के लिए खाना, शिक्षा और रोजगार हर देश की एक बड़ी समस्या होती हैं. 

साल 2022 में विश्व जनसँख्या दिवस की थीम हैं – “8 अरब की दुनिया: सभी के लिए एक लचीला भविष्य की ओर – अवसरों का दोहन और सभी के लिए अधिकार और विकल्प सुनिश्चित करना“. 

  • बकरीद, ईद अल अजहा

आज बकरीद ईद उल अजहा त्यौहार का दिन हैं, भारत में बकरीद 10 जुलाई को हैं.

रमजान महीने के 70वे दिन बकरीद मनाया जाता हैं, यह मुसलमानों का खास त्यौहार हैं, बकरीद को ईद उल अजहा भी कहा जाता हैं. 

इस्लामिक मान्यता के अनुसार इस दिन अल्लाह के कहे जाने पर हजरत इब्राहिम अपने पुत्र हजरत इस्माइल की कुर्बानी अल्लाह को देने जा रहे थे.

लेकिन अल्लाह ने ये देख इस्माइल की जगह एक दुम्बे को रख दिया, जिससे हजरत इस्माइल को जीवनदान मिला, उन्हीं की याद में बकरीद मनाते हैं.

  • 7 जुलाई – 
  • अंतर्राष्ट्रीय चोकलेट दिवस

7 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय चोकलेट दिवस हैं, इस दिवस उन लोगों के लिए बहुत ही खास हैं जों लोग चोकलेट खाते हैं और चोकलेट से नए-नए पकवान बनाते हैं. 

चोकलेट पूरी दुनिया में सबसे पसंद किया जाने वाला मीठा पदार्थ हैं. 

  • 3 जुलाई – 
  • विश्व प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस

3 जुलाई को विश्व प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस हैं, इस दिवस का उद्देश्य हैं लोगों को प्लास्टिकबैंगका उपयोग ना करने के लिए जागरूक करना और लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना हैं.

प्लास्टिक हमारें पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक हैं, प्लास्टिक के इस्तेमाल से धरती को बहुत नुकसान हो चूका हैं.

सरकार अब सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लगा रही हैं.

  • 27 जून – 
  • विश्व मधुमेह जागृति दिवस

27 जून को विश्व मधुमेह(डायबिटीस) जागृति दिवस हैं, इस दिवस का उद्देश्य हैं लोगों को मधुमेह जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करना हैं. 

इस दिवस का उद्देश्य हैं लोगों को व्यायाम कसरत के लिए प्रेरित करना और अपने खानपान में भी विशेष ध्यान देना हैं. 

साल 2014 के आंकड़े के अनुसार पुरे विश्व में 42 करोड़ लोग मधुमेह से ग्रसित हैं, जिसे हम अपनी दिनचर्या में व्यायाम और अपने खानपान में सुधार करके मधुमेह से मुक्ति पा सकते हैं. 

  • 26 जून –
  • अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस

26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस हैं, इस दिवस का उद्देश्य हैं पुरे विश्व को नशा मुक्त बनाना और हैं. 

विश्व में बहुत सारे लोगों का नशीली चीजों के सेवन से मौत हो जाती है और कई लोगों का परिवार बर्बाद हो जाता हैं. 

इस दिवस की शुरुवात 26 जून 1989 से हुवा था.

  • 23 जून –
  • विश्व ओलंपिक दिवस

23 जून को विश्व ओलंपिक दिवस हैं, यह दिवस सभी खिलाड़ियों के लिए बहुत ही खास होता हैं. 

ओलंपिक विश्व की प्रसिद्ध खेल टूर्नामेंट हैं, जिसमें सभी खिलाड़ी खेलना चाहते हैं और मेडल जीतना चाहते हैं. 

ओलंपिक के बारें में लोगों का पहुचाने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता हैं.

  • 21 जून –
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हैं, आज पुरे विश्व में योग दिवस मनाया जाता हैं. 

योग और व्यायाम से इंसान स्वस्थ और रोगों से मुक्त रहता हैं, इसी चीजों को लोगों को बताने के लिए हर साल योग दिवस मनाया जाता हैं. 

  • 20 जून –
  • विश्व शरणार्थी दिवस

20 जून को विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) हैं.

बहुत सारे देशों में शरणार्थी की समस्या बनी रहती हैं, इस दिवस को मनाने का उद्देश्य हैं लोगों को शरणार्थियों की समस्या के प्रति ध्यान आकर्षित करना हैं. 

इन  शरणार्थियों को अपने देश में हो रहीं समस्या के कारण अपना घर बार छोड़ कर दुसरे देशों में शरण लेनी पड़ती हैं, जो इनके लिए बहुत ही तकलीफ देह हैं. 

  • 19 जून –
  • फादर्स डे (पिताजी दिवस)

19 जून को फादर्स डे (पिताजी दिवस) हैं, इस दिवस उन सभी पिताजी के सम्मान के लिए हैं जो अपने परिवार और बच्चों के लिए अपना पूरा जीवन लगा देते हैं, पुरे विश्व में यह दिवस मनाया जाता हैं. 

  • 9 जून –
  • विश्व महासागर दिवस

 जून को विश्व महासागर दिवस (World Oceans Day) हैं, इस दिवस का उद्देश्य हैं, जैव विविधता, खाद्य सुरक्षा, पारिस्थतिकी संतुलन, जलवायु परिवर्तन, सामुद्रिक संसाधनों के संरक्षण करना और लोगों को इसके महत्त्व के बारें में बताना हैं. 

  • 7 जून –
  • विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस

7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) हैं, इस दिवस का उद्देश्य हैं, लोगों को खाद्य सुरक्षा देने के प्रति जागरूक करना हैं. 

  • 5 जून –
  • विश्व पर्यावरण दिवस

5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (world environment day) हैं, इस दिवस का उद्देश्य हैं, लोगों को पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के प्रति जागरूक करना हैं. 

मनुष्य ने अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए पर्यावरण का बहुत ज्यादा दोहन किया हैं, जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा हैं. 

  • 3 जून –
  • विश्व साइकिल दिवस

3 जून को विश्व साइकिल दिवस हैं, इस दिवस का उद्देश्य हैं, लोगों में सायकल के फायदे और उसके महत्त्व के प्रति जागरूक करना हैं.

साल 1990 तक सायकल पुरे विश्व में बहुत लोकप्रिय था, लेकिन उसके बाद इसका लोकप्रियता घटने लगी, तो सायकल के महत्त्व को लोगों के बीच फिर से पहुँचाने के लिए यह दिवस मनाया जाता हैं.

  • 2 जून –
  • तेलंगाना गठन दिवस

2 जून को तेलंगाना गठन दिवस हैं, तेलंगाना राज्य की स्थापना 2 जून 2014 को हुवा था.

तेलंगाना भारत का 29वा राज्य बना था, तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद हैं.

  • 1 जून –
  • माता-पिता का वैश्विक दिवस

1 जून को माता-पिता का वैश्विक दिवस हैं, इस दिवस का उद्देश्य हैं, अपने बच्चों के लिए माता पिता के निश्वार्थ भाव के त्याग को दुनिया के सामने बताना हैं.

संयुक्त राष्ट्र महा सभा ने साल 1994 में माता पिता को सम्मानित करने के लिए इस दिवस की शुरुवात की थी.

  • 31 मई –
  • विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस हैं, तम्बाकू से होने वाले हानिकारक प्रभावों से लोगों को जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता हैं.

दुनियाभर में हर साल 80 लाख से ज्यादा लोगों का तम्बाकू और सिगरेट के सेवन से मौत हो जाती हैं, जो बहुत ही गंभीर हैं.

  • 28 मई –
  • वीर सावरकर जयंती

28 मई को वीर सावरकर का जन्मदिवस हैं, वीर सावरकर एक महान स्वतंत्रता सेनानी, लेखक और राजनीतिज्ञ थे. उनका जन्म 28 मई 1883 को महाराष्ट्र के भागपुर तहसील में हुवा था.

वीर सावरकर एक हिंदूवादी विचारधारा के नेता थे, वे दयानंद सरस्वती से बहुत ज्यादा प्रभावित थे.

  • 25 मई –
  • रास बिहारी बोस जयंती

25 मई को रास बिहारी बोस जयंती हैं, रास बिहारी बोस एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, उनका जन्म 25 मई 1886 को बंगाल में बर्धमान जिले के सुबालदह गाँव में हुवा था.

रास बिहारी बोस एक बेहतरीन नेतृत्वकर्ता थे, उन्होंने ब्रिटिश राज के खिलाफ ग़दर पार्टी और आजाद हिन्द फ़ौज को संगठित किया था.

  • 24 मई –
  • राष्ट्रीय भाई दिवस

24 मई को राष्ट्रीय भाई दिवस हैं, पुरे विश्व में 24 मई को भाई दिवस (Brothers day) मनाया जाता हैं, एक परिवार में बहन-भाई या भाई-भाई के बिच अटूट रिश्ता होता हैं.

जिसमें 1 भाई अपने दुसरे भाई को अपनी बातें शेयर करता हैं, साथ ही कुछ परेशानी आने अपर भाई अपने भाई की मदद करता हैं, इस दिवस का उद्देश्य हैं, भाई की महत्ता को बताना हैं.

  • 16 मई –
  • बुद्ध पूर्णिमा दिवस

16 मई को बुद्ध पूर्णिमा दिवस हैं, इसे बैसाख पूर्णिमा भी कहते हैं.

  • 8 मई –
  • मातृ (मदर्स) दिवस
  • विश्व रेडक्रास दिवस

8 मई को मातृ (मदर्स) दिवस और विश्व रेडक्रास दिवस मनाया जाता है, दोनों दिवस बहुत ही खास हैं.

मातृ दिवस का उद्देश्य हैं उन सभी माँ को सम्मानित करना, जो निस्वार्थ भाव से अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं, माँ को भगवान का दूसरा रूप माना जाता हैं.

रेडक्रास एक स्वमसेवी संस्था हैं, जो प्राकृतिक आपदा और युद्ध के दौरान, घायल नागरिकों की सेवा करती हैं, साल 1864 में अन्तराष्ट्रीय रेड्क्रोस सोसायटी की स्थापना की गई थी.

श्रमिक दिवस 1923 में लोकप्रिय हुआ, जब कॉमरेड सिंगरवेलर के नेतृत्व में लेबर किसान पार्टी ऑफ हिंदुस्तान ने देश में पहला राष्ट्रीय उत्सव आयोजित किया.

23 अप्रैल को अंग्रेजी भाषा दिवस मनाया जाता है, 23 अप्रैल को विलियम शेक्सपियर के जन्मदिन और मृत्यु की तिथि दोनों को चिह्नित करने के लिए चुना गया है.

अंग्रेजी भाषा विश्व की भाषा हैं, क्योंकि अगर आप विदेश जाते हैं तो आप लोगों से अंग्रेजी भाषा में ही संवाद कर पाते हैं.

  • 22 अप्रैल –
  • पृथ्वी दिवस

22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है, इस दिवस का उद्देश्य हैं लोगों को पृथ्वी से प्राप्त प्राकृतिक चीजो के संरक्षण के प्रति जागरूक करना हैं.

पृथ्वी हम मनुष्यों और बाकि जीव जंतुओं के लिए जीने की हर चीज उपलब्ध कराती हैं, लेकिन लम्बे समय से हम लोग इन प्राकृतिक चीजों का दोहन करते आ रहें हैं.

विश्व में भारत समेत लगभग 195 से ज्यादा देश पृथ्वी दिवस मनाते हैं, साल 1970 में 22 अप्रैल को अमेरिका में पहली बार 2 करोड़ लोगों ने मिलकर पृथ्वी दिवस मनाया था.

16 अप्रैल को भगवान हनुमान जयंती का दिवस है, भगवान हनुमान का जन्म चैत्र मॉस की पूर्णिमा के दिन हुवा था

  • 15 अप्रैल –
  • गुड फ्राइडे

15 अप्रैल को गुड फ्राइडे का दिन है, यह त्यौहार ईसाई धर्म के लोगों के लिए बहुत ही खास हैं.

इस दिन प्रभु ईशा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था, इस दिन को लोग कुर्बानी के तौर पर याद रखते हैं.

  • 14 अप्रैल –
  • बैसाखी त्यौहार
  • डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती
  • महावीर जयंती

कल 14 अप्रैल को बैसाखी का त्यौहार, डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती और महावीर जयंती है. 

बैसाखी यह त्यौहार सिक्ख समुदाय के लोगों के लिए बहुत ही खास हैं, इस दिन को सिक्ख समुदाय के लोग नए साल के रूप में मनाते हैं.

  • 2 अप्रैल –
  • चैत्र नवरात्रि शुरू

2 अप्रैल को चैत्र नवरात्री दिवस का पहला दिन हैं,2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चैत्र नवरात्री हैं, इसमें 9 दिनों में माँ दुर्गा के 9 रूपों की पूजा होती हैं.

वहीँ दसवें दिन विसर्जन होता हैं, चैत्र नवरात्री में जौ की बुवाई की जाती हैं, जिसे दसवें दिन विसर्जन किया जाता हैं.

  • 30 मार्च –
  • राजस्थान स्थापना दिवस

30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस हैं, राजस्थान की स्थापना 30 मार्च 1949 को हुवा था.

इस दिन राजस्थान के लोगों की वीरता, दृढ़ इच्छाशक्ति और बलिदान को याद किया जाता हैं, राजस्थान को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों को मिलाकर बनाया गया था.

राजस्थान राज्य को बनाने में सरदार वल्लभभाई पटेल की बहुत बड़ी भूमिका रही।

  • 27 मार्च –
  • विश्व रंगमंच दिवस

27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) हैं, इस दिवस को मनाने का उद्देश्य हैं, रंगमंच में काम करने वाले कलाकारों को प्रोत्साहित करना और उनके अभिनय को दुनिया के सामने लाना हैं. 

भारत की पहली नाट्यशाला अंबिकापुर जिले के रामगढ़ पहाड़ पर स्थित है, जिसका निर्माण कवि कालिदास जी ने ही किया था।

  • 24 मार्च –
  • विश्व क्षयरोग दिवस

24 मार्च को विश्व क्षयरोग दिवस (World TB Day) हैं, इस दिवस को मनाने का उद्देश्य हैं, लोगों को इस बीमारी के विषय में जागरूक करना और क्षय रोग की रोकथाम के लिए कदम उठाना.

हर साल क्षयरोग(TB) से पुरे विश्व में 15 लाख लोगों की जान चली जाती हैं, क्षयरोग(TB) किसी को भी हो सकता हैं, सरकार ने इन बीमारी ने निपटने के लिए “डॉट्स” प्रोग्राम शुरू किया हैं.

  • 23 मार्च –
  • शहीद दिवस
  • विश्व मौसम विज्ञान दिवस

23 मार्च को शहीद दिवस और विश्व मौसम विज्ञान दिवस हैं, शहीद दिवस पुरे भारतीय लोगों के लिए बहुत ही खास हैं, इसी दिन 23 मार्च 1931 को भारत के वीर सपूत भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी हुई थी.

इन वीर क्रांतिकारियों ने भारत की आजादी के लिए अपना सब-कुछ न्योछावर कर दिया था, इन्हीं की शहादत की याद में 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता हैं.

वहीँ 23 मार्च को विश्व मौसम विज्ञान दिवस (World Meteorological Day) भी मनाया जाता हैं, इस दिवस का उद्देश्य हैं लोगों को मौसम विज्ञान के साथ इसमें हो रहे बदलावों के बारे मे जागरूक करना और जानकारी देना हैं.

  • 22 मार्च –
  • विश्व जल दिवस

22 मार्च को विश्व जल दिवस हैं, यह दिवस का बहुत ही खास हैं,जल को जीवन कहाँ जाता हैं, दुनिया भर में जल संरक्षण के लिए और जल के महत्त्व के बताने के लिए यह दिवस मनाया जाता हैं.

साल 1993 में पर्यावरण एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन’ (UNCED) में विश्व जल दिवस को मनाने के प्रस्ताव को बहुमत से पारित किया गया, इसके बाद हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता हैं.

  • 21 मार्च –

21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस हैं, यह दिवस का उद्देश्य है, लोगों को पेड़ों और वन के महत्त्व और इनके संरक्षण के प्रति जागरूक करना हैं. 

इस दिन कई जगह वृक्षारोपण का आयोजन किया जाता हैं.

  • 17 मार्च – होलिका दहन
  • 18 मार्च – होली त्यौहार

18 मार्च को होलिका दहन का दिवस हैं वहीँ 18 मार्च को होली त्यौहार का दिवस हैं, यहदिवस पुरे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता हैं.

इस दिन सभी लोग एक दुसरे को रंग गुलाल लगाते हैं और बधाईयाँ देते और पकवान बनाते हैं.

  • 15 मार्च –

15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस(World Consumer Rights Day) हैं, इस दिवस का मनाने का उद्देश्य हैं, सभी उपभोक्ता को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना हैं.

9 अप्रैल 1985 को संयुक्त राष्ट्र ने उपभोक्ता संरक्षण के लिए इस दिवस की मंजूरी दी थी.

  • 8 मार्च –
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हैं, इस दिवस का उद्देश्य हैं दुनिया में हर छेत्र में महिलाओं के काम को सराहना और उन्हें बढ़ावा देना हैं.

साल 1977 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 08 मार्च को महिलाओं के अधिकारों के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में घोषित किया.

  • 3 मार्च –
  • विश्व वन्यजीव दिवस

3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस हैं, इस दिवस का उद्देश्य हैं वन्यजीवों के संरक्षण को बढ़ावा देना हैं.

  • 28 फरवरी –
  • राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हैं, इसी दिन 28 फरवरी 1928 भारत के महान वैज्ञानिक डॉ. CV रमन ने रमन प्रभाव की खोज की थी. 

इसीलिए इस दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता हैं, रमन प्रभाव की खोज के लिए डॉ. CV रमन साल 1930 में नोबल पुरस्कार मिला था.

  • 27 फरवरी –
  • चंद्रशेखर आजाद बलिदान दिवस

27 फरवरी को चंद्रशेखर आजाद बलिदान दिवस हैं, चंद्रशेखर आजाद ने 27 फरवरी 1931 को आजादी के लिए अपना बलिदान दे दिया था और शहीद हो गए थे.

चंद्रशेखर आजाद एक महान क्रांतिकारी थे, उनका जन्म जन्म 23 जुलाई, 1906 को मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के भाबरा नाम के एक गांव में हुआ।

  • 26 फरवरी –
  • केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस

26 फरवरी को केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस हैं, इस दिवस का आयोजन केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले “केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क विभाग” द्वारा किया जाता हैं.

इस दिवस का उद्देश्य हैं, आम लोगों में उत्पाद शुल्क और सेवा शुल्क की अहमियत बताना हैं.

  • अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस हैं, अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में अपनी मातृभाषा के प्रति लोगों में रुझान पैदा करना हैं.

इस दिवस की शुरुवात 1999 में हुई थी, अभी आने वाले समय में चार हजार से अधिक भाषाओं के खत्म होने का खतरा मंडरा रहा है.

भारत में 1961 की जनगणना के मुताबिक 1652 भाषाएं बोली जाती हैं, जिसमें भारत में फिलहाल 1365 मातृभाषाएं हैं, जो लोगों के संस्कृति को दिखाती हैं.

20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस हैं, इसकी शुरुवात साल 2009 से हुई थी, इसका उद्देश्य सामाजिक कुरीतियों, भेदभाव और असमानता समाप्त करना हैं. 

वहीँ आज अरुणाचल प्रदेश मिजोरम राज्य का स्थापना दिवस हैं, 20 फरवरी 1987 को दो नए राज्य मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश बने, ये दोनों भारत के 23वें और 24वें राज्य बने थे.

  • महाराज छत्रपति शिवाजी जयंती

19 फरवरी को महाराज छत्रपति शिवाजी दिवस हैं, महाराज छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 को हुआ था.

महाराज छत्रपति शिवाजी मराठा साम्राज्य के सबसे महान शासक थे, जिन्होंने मराठा साम्राज्य की नीव रखी और मराठा साम्राज्य को मजबूत बनाया.

इस साल शिवाजी महाराज की 392वीं जयंती मनाई जा रही है, छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती को भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है.

  • माघ पूर्णिमा

16 फरवरी को माघ पूर्णिमा दिवस हैं, इसे माघी पूर्णिमा भी कहते हैं, हिन्दू धर्म में इस दिन को बहुत पवित्र माना जाता हैं.

इस दिन सुबह-सुबह स्नान करके व्रत रखते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं.

15 फरवरी को हजरत अली जयंती हैं, यह दिन शिया मुसलमानों के लिए त्यौहार की तरह हैं, हजरत अली शिया मुस्लिम समुदाय के पहले इमाम थे.

हजरत अली का जन्‍म इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 13 रज्जब 24 हिजरी पूर्व मुसलमानों के तीर्थ स्थल काबा में हुआ था, साल 2022 में 15 फरवरी को हजरत अली जयंती मनाया जाएगा.

  • 15 फरवरी –
  • ताज महोत्सव
  • अंतर्राष्ट्रीय बचपन कैंसर दिवस

इसके अलावा 15 फरवरी को ताज महोत्सव और अंतर्राष्ट्रीय बचपन कैंसर दिवस हैं.

14 फरवरी को वैलेंटाइन सप्ताह का आखिरी दिन हैं, 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे हैं.

इस दिन लड़का-लड़की घुमने फिरने की प्लानिंग करते हैं, एक दुसरे के साथ समय बिताते हैं और अपने प्यार के सुंदर लम्हों को याद करते हैं.

वैलेंटाइन डे एक विदेशी त्यौहार हैं जो पुरे यूरोप और अमेरिका के देशों में मनाया जाता हैं, अब यह त्यौहार भारत में भी बहुत ज्यादा प्रचलित हो चूका हैं.

13 फरवरी को किस डे हैं, यह वैलेंटाइन डे का 7वा दिन हैं, इस दिन लड़का अपने गर्लफ्रेंड को प्यार से किस करता हैं, अपने पार्टनर को प्यार से चूमने से प्यार और गहरा होता हैं, किस करना प्यार की निशानी मानी जाती हैं.

  • 12 फरवरी –
  • हग डे

12 फरवरी को हग डे हैं, यह वैलेंटाइन डे का 6ठवा दिन हैं. 

इसमें लड़का अपने गर्लफ्रेंड को प्यार से गले लगाता हैं, अपने पार्टनर को प्यार से गले लगाने से प्यार और गहरा होता हैं.

गला लगाना भारत में बहुत ज्यादा प्रचलित हैं, गले लगाना हर प्यार की निशानी मानी जाती हैं.

  • 11 फरवरी –
  • प्रॉमिस डे

11 फरवरी को प्रॉमिस डे हैं, यह वैलेंटाइन डे का 5वा दिन हैं. 

इसमें लड़का अपने गर्लफ्रेंड को हमेशा प्यार करने और जिंदगी भर साथ रहने का प्रॉमिस करता हैं.

यह दिन प्यार भरी रिश्तों और प्रॉमिस करके और गहरा बनाने का दिन हैं, प्रॉमिस का मतलब होता हैं वादा करना.

  • 7 फरवरी –
  • रोज डे

7 फरवरी को रोज डे हैं, यह वैलेंटाइन डे का पहला दिन हैं, इस दिन लाल गुलाब का फुल देकर प्यार का इजहार किया जाता हैं.

  • 5 फरवरी –
  • बंसत पंचमी

आज 5 फरवरी को बसंत पंचमी दिवस हैं, इस दिन विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा की जाती हैं, माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्यौहार होता है, पुरे भारत में यह त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता हैं.

  • 4 फरवरी –
  • विश्व कैंसर दिवस
  • थीम – क्लोज द केयर गैप (Close The Care Gap )

4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस हैं, विश्व कैंसर दिवस मनाने का उद्देश्य हैं, लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना और अपने खान-पान में सुधार करना और कैंसर के जुड़े अफवाहों से दूर रखना हैं. 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्णय पर वर्ष 1933 में पहला कैंसर दिवस जिनेवा, स्विट्जरलैंड में मनाया गया था.

  • Author
  • Recent Posts

आज कौन सा दिवस मनाया जाता हैं?

आज बुधवार, अक्टूबर 19, 2022 है। आज 8 सितंबर है और इसे अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

आज कौन सा स्पेशल दिन है 2022?

आज का Din एवं Date है 14 October शुक्रवार 2022

कौन सा भारतीय राष्ट्रीय दिवस?

I. भारत देश (my India) २६ जनवरी-गणतंत्र दिवस (इसी दिन सन १९५० में भारत का अपना संविधान लागू हुआ और भारत्, ब्रितानी कामनवेल्ठ में प्रथम गणराज्य बना); १५ अगस्त-स्वतन्त्रता दिवस (इसी तिथि को सन १९४७ में भारत को ब्रिटेन से आजादी मिली); २ अक्टूबर-महात्मा गांधी का जन्मदिन, उन्हें राष्ट्रपिता कहते हैं।

कल कौन सा डे था?

कल 8 सितंबर को पुरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता हैं, यह दिवस बहुत ही खास दिवस हैं, शिक्षा एक इन्सान का सबसे बड़ा अधिकार हैं. 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस हैं और पुरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस मनाया जाता हैं, भारत में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में शिक्षक दिवस मनाया जाता हैं.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग