आंखें अंदर जाने का क्या कारण है? - aankhen andar jaane ka kya kaaran hai?

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

हेलो दोस्तो आपने उसे पूछा है मेरी आंखें बहुत ज्यादा दसी जा रही है ऐसा क्यों तुम एक बार आना चाहिए दोस्तों आप कितना दोस्तों एक कम जोड़ी का लक्षण है दोस्तों जब आपकी कब-कब को अंदर से बहुत ज्यादा कमजोरी होती है दोस्तों तो इससे आंखें धंसी आती इसलिए आपको जरूरत है कि आप सही मात्रा में विटामिन प्रोटीन का सेवन कीजिए ताकि आपका स्वास्थ्य ठीक हो पाए धन्यवाद

hello doston aapne use poocha hai meri aankhen bahut zyada dasi ja rahi hai aisa kyon tum ek baar aana chahiye doston aap kitna doston ek kam jodi ka lakshan hai doston jab aapki kab kab ko andar se bahut zyada kamzori hoti hai doston toh isse aankhen dhansi aati isliye aapko zarurat hai ki aap sahi matra me vitamin protein ka seven kijiye taki aapka swasthya theek ho paye dhanyavad

धंसी हुई आंखों और आंखों के नीचे होने वाले गड्ढ़ों से परेशान हैं, तो एक्‍सपर्ट के बताए इन टिप्‍स को आजमाएं। 

आंखों के अंदर धंसने को संकेन आईज या हॉलो आईज भी कहते है। इसमें आंखें अंदर की तरफ़ धंसी हुई लगती है, जिससे आंखों में एक भारीपन सा लगता है, ऐसा लगता है मानो आंख थकी-थकी सी हो और एक प्रकार से गड्ढे हो उसमें। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ने लगती है, आंखों के धसने की प्रक्रिया तेज हो जाती है और हमारी आंखें और ज्यादा धंसी हुई लगती है। 

आंखों के धंसने के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन एक मुख्‍य कारण उम्र का बढ़ना है। जी हां बढ़ती उम्र के साथ हमारी बॉडी कोलेजन पैदा करना कम कर देती है, जिसके कारण हमारी आंखें डल और धंसी हुई लगने लगती हैं। हमें हर दिन एक नियमित समय की नींद चाहिए होती है, जो बॉडी के साथ-साथ स्किन के हेल्थ के लिए भी जरूरी होती है। 

नींद ना पूरी होने की वजह से आपकी स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ता है और इससे हमारी आंखें और भी ज्यादा धंसी हुई दिखाई देती है। डिहाइड्रेशन भी संकेन आईज या धंसी हुई आंखों के होने में मुख्य भूमिका निभाता है। यह फाइन लाइन्‍स और रिंकल्स का भी कारण हो सकता है।

लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि आप धंसी हुई आंखों को कम करने के लिए कुछ टिप्स को फ़ॉलो कर सकती हैं। इन टिप्‍स के बारे में हमें डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन आईएलएएमईडी के संस्थापक और निदेशक, डॉक्‍टर अजय राणा जी बता रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: आंखों को हेल्‍दी रखने के लिए रोजाना घर पर ही करें ये 5 योग

सनस्‍क्रीन का इस्‍तेमाल

एक अच्छे सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें यह आपकी धंसी हुई आंखों के लिए फायदेमंद साबित होगा। यह सूरज की हानिकारक यूवी रेज से भी आंखों की रक्षा करेगा। आप ऐसे सनस्क्रीन का इस्‍तेमाल करें, जिसमें मिनरल की मात्रा ज्यादा हो। यह सेंसिटिव स्किन वाली महिलाओं के लिए भी फायदेमंद होता है।

आई क्रीम्स या जेल का इस्‍तेमाल

आप अपनी धंसी हुई आंखों को ठीक करने के लिए आई क्रीम्स या जेल का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। ह्यालुरोनिक एसिड, विटामिन-सी, के, ई और रेटिनॉल जैसी क्रीम्‍स धंसी आंखों के लिए बेस्ट मानी जाती है। यह आंखों के आस-पास के स्किन को हाइड्रेट और स्किन को नॉरिश करती हैं।

हेल्‍दी डाइट

धंसी आंखों को कम करने के लिए आप एक हेल्दी डाइट को फॉलो करें। जिसमें हरे पत्तेदार सब्जियां हो, यह संकेन आईज और धंसी हुई आंखों को ठीक करने में मदद करते हैं। धंसी हुई आंखों का सबसे आम कारण डिहाइड्रेशन या शरीर में पर्याप्त पानी नहीं होना है। बहुत अधिक कॉफी, सोडा और पहले से पैक किए गए पेय का सेवन करने से मूत्रवर्धक प्रभाव हो सकता है, जिसमें यूरिन का अधिक उत्पादन भी शामिल है, जिससे डिहाइड्रेशन हो सकता है।

सिगरेट का सेवन करने से बचें

आप अगर सिगरेट का सेवन करती हैं, तो धंसी आंखों को ठीक करने के लिए आप अपनी इस आदत को जल्द से जल्द ठीक कर दें। कार्बन मोनोऑक्साइड जो सिगरेट में मौजूद होता है, यह स्किन से ऑक्सीजन और अन्य महत्त्वपूर्ण न्यूट्रिएंट्स निकाल देते हैं और स्किन में कोलेजन के प्रोडक्शन को कम कर देता है। सिगरेट न पीने से हमारी बॉडी कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ा देती है और स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ा देती है, जिसके कारण धंसी हुई आंखें ठीक होने लगती हैं।

होममेड टिप्‍स

आप धंसी आंखों को ठीक करने के लिए खीरे के टुकड़े या आलू के टुकड़े का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। यह स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और थकी आंखों को आराम देता है और आपकी आंखों को ग्लो प्रदान करता है। आप आंखों के नीचे कुछ देर के लिए ठंडा या गर्म टी बैग्स रखें, यह आंखों के आस-पास के स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा देता है।

इसे जरूर पढ़ें:आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अपनाई जा सकती हैं ये 5 टिप्‍स

नींद में सुधार

हर रात को कम से कम 7 से 8 घंटे नींद जरूर लें। पर्याप्त नींद न लेने या खराब गुणवत्ता वाली नींद के कारण धंसी हुई आंखें और आंखों के ठीक नीचे की नाजुक त्वचा का रंग खराब हो सकता है। 2017 की एक रिपोर्ट के अनुसार, अच्छी गुणवत्ता वाली नींद में निम्नलिखित आवश्यक तत्व होते हैं-

  • बिस्तर में ज्यादा समय तक सोना।
  • सो जाने के लिए 30 मिनट से अधिक समय न लेना।
  • प्रति रात एक बार से अधिक नहीं जागना।
  • रात के दौरान 20 मिनट से अधिक नहीं जागना।

एक्‍सपर्ट के बताए इन टिप्‍स को अपनाकर आप भी धंसी हुई आंखों की समस्‍या को कुछ हद तक कम कर सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।  

Image Credit: Freepik & Shutterstock.com

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

अंदर धंसी हुई आंखों को बाहर कैसे निकाले?

गहरी धंसी हुई आंखों से छुटकारा पाने के लिए हरी पत्तेदार सब्जियों जैसे केल, पालक, ब्रोकली स्प्राउट्स और साग का स्वस्थ आहार लें। हाइड्रेटेड रहने के लिए पर्याप्त पानी पिएं। हाइड्रेटेड रहने से आपकी त्वचा तरोताजा और रूखेपन से मुक्त रहेगी। तो, इन अद्भुत टिप्स का पालन करें और आँखों गड्ढों से छुटकारा पाएं!

आंखें अंदर क्यों चली जाती है?

आंखों के धंसने के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन एक मुख्‍य कारण उम्र का बढ़ना है। जी हां बढ़ती उम्र के साथ हमारी बॉडी कोलेजन पैदा करना कम कर देती है, जिसके कारण हमारी आंखें डल और धंसी हुई लगने लगती हैं। हमें हर दिन एक नियमित समय की नींद चाहिए होती है, जो बॉडी के साथ-साथ स्किन के हेल्थ के लिए भी जरूरी होती है।

डार्क सर्कल कौन से विटामिन की कमी से होते हैं?

विटामिन ई की कमी की वजह से डार्क सर्कल तेजी से होने लगते हैं. विटामिन ई आपकी त्वचा को ग्‍लोइंग और फ्रेश रखता है. विटामिन ई पफीनेस को दूर करता है और डार्क सर्कल को भी कम करता है. शरीर में विटामिन ई की कमी को दूर करने के लिए आप पालक, ब्रोकली, सूरजमुखी तेल या बीज, मूंगफली, बादाम, आदि का सेवन करें.

छोटी आंख बड़ी कैसे करें exercise?

आंखों को बड़ा करें इसे करने के लिए अपनी आंखों को 5 सेकेंड के लिए कसकर बंद करें और फिर उन्हें बड़ा करके खोलें। यह एक्सरसाइज पलक की मसल्स को मजबूत बनाती है ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करती है। इस एक्सरसाइज को लगभग 10 बार दोहराएं।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग