आंखों की एलर्जी कैसे ठीक होगी? - aankhon kee elarjee kaise theek hogee?

नई दिल्ली : आंखों की एलर्जी यानी Allergic Conjunctivitis के दौरान आंखों से पानी आना, सूजन होना, लाल होना, खुजली होना, आंखों का धूल-मिट्टी के संपर्क में आते ही समस्या बढ़ना, धुएं से आंखों में परेशानी बढ़ना जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं. आंखों में एलर्जी बढ़ने से आंखों से दिखाई देने में समस्या बढ़ सकती है. ऐसे में आपको तुरंत आंखों की एलर्जी का इलाज करवाना चाहिए. आप कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर भी आई एलर्जी से बच सकते हैं. जानें, आपको क्या करना चाहिए. 

टी बैग्स का करें इस्तेमाल

क्या आप जानते हैं टी बैग्स एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं. कई शोध भी दावा कर चुके हैं कि टी बैग्स में मौजूद कैफीन की मात्रा आंखों की सूजन को कम कर सकती है. इसके लिए 4 से 5 टी बैग्स को पानी में हल्के से भिगोकर आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दें. इसके बाद इन टी बैग्स‍ को 30 मिनट के लिए आंखों पर रखने से बहुत आराम मिलेगा. आपको जानकर हैरानी होगी इस उपाय से आप आंखों के काले घेरों को भी कम कर सकते हैं. 

हथेलियों और कपड़े की पोटली से करें आंखों की सिकाई

आंखों पर गर्म सेक रखने से आंखों में एलर्जी की समस्या और इससे होने वाली खुजली को दूर कर सकते हैं. इसके लिए आप तेजी से अपनी दोनों हथेलियों को रगड़कर तुरंत आंखों पर रखें. ऐसा चार से पांच बार करने पर आंखों को गरम सेक मिलेगी. आप इसके अलावा कपड़े की छोटी सी पोटली बनाकर उस पर तेजी से 4-5 बार फूंक मारकर इसे आंखों पर रखें, इससे आंखों को गर्माहट मिलेगी. 

ये भी पढ़ें :- दूध में घी डालकर पीया है कभी? ये फायदे जानकर आज से कर देंगे स्टार्ट

पानी का सेवन अधिक करें

आंखों में सूजन की समस्या, लालिमा और खुजली से निजात पाने के लिए दिनभर में 2 से 3 लीटर पानी पीएं. डिहाइड्रेशन से आंखों की समस्या बढ़ जाती है. आंखों की एलर्जी के दौरान पानी का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. 

खीरे, टमाटर आलू का इस्तेमाल

आप आंखों को ठंडक देने, एलर्जी से बचने और उसकी समस्याओं को कम करने के लिए खीरे, आलू या टमाटर की स्लाइस काटकर आंखों पर कुछ-कुछ देर रखें, इससे आपको बहुत आराम मिलेगा. लेकिन एक बार में एक ही चीज का इस्तेमाल करें. इसके अलावा आप बर्फ से भी आंखों की सिकाई कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

आंखों में एलर्जी हो जाए तो क्या करना चाहिए?

टी बैग्स का करें इस्तेमाल.
हथेलियों और कपड़े की पोटली से करें आंखों की सिकाई आंखों पर गर्म सेक रखने से आंखों में एलर्जी की समस्या और इससे होने वाली खुजली को दूर कर सकते हैं. ... .
पानी का सेवन अधिक करें आंखों में सूजन की समस्या, लालिमा और खुजली से निजात पाने के लिए दिनभर में 2 से 3 लीटर पानी पीएं. ... .
खीरे, टमाटर आलू का इस्तेमाल.

आंख में एलर्जी क्यों होती है?

कई बार खास देखभाल के बावजूद आंखों में जलन और पलकों पर खुजली (Eyelids Itching) जैसी समस्याएं होने लगती हैं. ऐसे में इन परेशानियों को नजरअंदाज करना नुकसानदायक (harmful) साबित हो सकता है. जानकारों के अनुसार पलकों में एलर्जी, सूजन और खुजली की वजह से आंखों पर भी रेडनेस, जलन, गांठ और सूजन होने लगती है.

एलर्जी होने पर क्या नहीं खाना चाहिए?

Food allergies: दूध, मूंगफली से लेकर अंडा तक, इन 8 फूड आइटम्स को खाने से होती है एलर्जी; सोच समझकर करें इनका सेवन.
​खाद्य एलर्जी - Big 8. ... .
​दूध (Milk) ... .
​अंडे (Egg) ... .
​मछली (Fish) ... .
​ट्री नट्स (Tree Nuts) ... .
​सोयाबीन (Soybeans) ... .
​मूंगफली (Peanuts) ... .
​गेहूं (Wheat).

एलर्जी के लिए कौन सी दवा लेनी चाहिए?

होम्योपैथी से संपूर्ण उपचार-होम्योपैथी में एलर्जी का कारगर इलाज मौजूद है। लक्षणों के सही मिलान के बाद सल्फर, एकोनाइट, कार्बोवेज, नेट्रम म्यूर, आर्सेनिक अल्बम, ब्रायोनिया, नक्स वोमिका, चायना, ऑरम ट्राइफाइलम, ग्रेफाइटिस, यूफ्रेशिया आदि दवाएं दी जाती हैं। चिकित्सक की सलाह से दवा का सेवन करना चाहिए

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग