आपका क्या नाम है इंग्लिश में कैसे लिखते हैं - aapaka kya naam hai inglish mein kaise likhate hain

What is Your Name Meaning in Hindi: वैसे तो ये आर्टिकल बहुत बेसिक है पर इसमें कुछ ऐसे भी points हैं जिनको पढ़ने के बाद आपको ऐसे 5 तरीको के बारे में पता लगने वाला है जिनका प्रयोग करके आप किसी का नाम पूछ सकते है। अभी तक आप यही जानते होंगे की What is your Name? ही एक तरीका है किसी का नाम पूछने का पर ऐसा नहीं है ये एक बेसिक तरीका है।

What is your name का मतलब तो आप सबको अच्छी तरह पता होगा क्योंकि आप पुरे जीवन यही सुनते आये हो और ये आपके लिए बहुत ही Common है। फिर भी मैं आपको इसका मतलब जरूर बताउंगा What is your name का मतलब होता है “आपका नाम क्या है?” और इसका प्रयोग कोई भी कर सकता है चाहे वो formal English बोलता हो या Informal, अगर अन्य शब्दों में कहें तो What is your name एक Universal तरीका हैं किसी का नाम पूछने का।

अगर हम इसके reply की बात करें तो इसका रिप्लाई कुछ इस तरीके से करते हो।

My name is …………………………………..

और इसके बाद आप अपना नाम Mention करते हो जैसे मान लो आपका नाम है Rahul तो इस sentence के बाद आप अपने नाम को Add करोगे तो इस तरह ये पूरा sentence कुछ इस तरह से हो जायेगा।

My name is Rahul.

चलो अब कुछ रियल life का Example लेते है और जानते हैं की आखिर इसका प्रयोग कैसे किया जाता है।

Rahul: What is Your name?
Riya: My name is Riya, and your?
Rahul: My name is Rahul.

वैसे तो नाम पूछने के और भी तरीके हैं जिनको हम आगे देखने वाले है पर “What is your name?” एक ऐसा phrase है जो commonly प्रयोग किया जाता है और अगर आप मेरी माने तो इसका प्रयोग ही ज्यादा करें। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि ये Formal और Informal दोनों ही Situation में प्रयोग किया जाता है तो इसको बोलते वक़्त ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा।

What’s your name और What is your name में क्या अंतर है?

आपने बहुत बार लोगो को What’s your name? का प्रयोग करते हुए सुना होगा और आप सोचते होंगे की ये What’s your name? क्या होता है। तो मैं आपको बता दूँ की What’s your name? और What is your name? दोनों एक ही हैं और आप चाहे तो दोनों में से किसी का भी प्रयोग कर सकते है।

May I have your name?

May I have your name? एक formal तरीका है किसी का नाम पूछने का और इसे hindi में कहते है “क्या मैं आपका नाम जान सकता हूँ?”
जब आपको किसी formal Situation में किसी का नाम पूछना हो तो आप May I have your name? का प्रयोग कर सकते है। ये “What is your name?” से भी ज्यादा फॉर्मल है और आप इसका प्रयोग करके किसी का नाम प्यार से पूछ सकते है।

May I have your name? का प्रयोग हम respected people के लिए ज्यादा करते हैं जैसे मान लो हम अपने से senior, boss, colleague, आदि का नाम जानना चाहते है तो हमे May I have your name? का प्रयोग करना चाहिए।

Could I Know Your Name?

Could I Know Your Name? भी एक Formal तरीका है किसी का नाम पूछने का और May I have your name? की तरह आप इसे भी Formal Situation में प्रयोग कर सकते है अगर सच कहूं तो ये May I have your name? से भी ज्यादा फॉर्मल माना जाता है। Could का प्रयोग हमेशा से ही Formal Request के लिए किया जाता है इसलिए Could I Know Your Name? एक बहुत अच्छा Option है किसी का नाम पूछने का।

Could I Know Your Name? को हिंदी में कहते है ” क्या मैं आपका नाम जान सकता हूँ?/ क्या आप मुझे आप अपना नाम बता सकते है?”
Could I Know Your Name? का प्रयोग हम respected people के लिए ज्यादा करते हैं जैसे मान लो हम आपने से senior, boss, colleague, आदि का नाम जानना चाहते है तो हमे Could I Know Your Name? का प्रयोग करना चाहिए।

How Can I Call You?

ये एक Informal तरीका है किसी का नाम पूछने का यानि आप चाहे तो इसे अपने friends या family member के साथ प्रयोग कर सकते है पर इसे Formal Situation में प्रयोग करने से जरूर बचे।

How Can I Call You? को हिंदी में “मैं आपको किस नाम से बुला सकते है? / मैं आपको किस नाम से बुलाऊ?” कह सकते है। जहाँ तक इसके रिप्लाई का सवाल है तो आप कुछ इस तरीके से इसका Reply कर सकते है।

Rahul: How can I call You?
Riya: You can call me Riya, and How can I call you?
Rahul: You can call me Rahul.

Conclusion

इस आर्टिकल (5 तरीको से अंग्रेजी में नाम कैसे पूछें | What is Your Name Meaning in Hindi) में हमने सीखा की नाम पूछने के एक से ज्यादा तरीके भी हो सकते है और हमे सिर्फ What is your name तक ही सिमित नहीं रहना है। हमने इस आर्टिकल में “5 तरीको से अंग्रेजी में नाम कैसे पूछें” को सीखा है जिसमे formal और Informal दोनों तरीके शामिल हैं।

अगर आपको ये आर्टिकल (What is Your Name Meaning in Hindi) अच्छा लगा हो तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और फैमिली members को भी बताएं। हमेशा की तरह आपके कोई सवाल है या सुझाव हो तो हमे comment करके जरूर बताये ताकि हम आपकी मदद कर सके।

Follow Us on Instagram: @indianenglish011


आपका नाम क्या है अंग्रेजी में कैसे पूछे?

Contextual examples of "आपका नाम क्या है" in English What's your name?

इंग्लिश का क्या नाम है?

नाम MEANING IN ENGLISH - EXACT MATCHES Usage : My name is Robin.

उसका नाम क्या है इंग्लिश में कैसे लिखते हैं?

What is his name? उसका नाम क्या है? What's her name?

नेम्स का मतलब क्या होता है?

- 1. पहचान के लिए दिया जाने वाला शब्द; किसी व्यक्ति, वस्तु आदि का सूचक शब्द; संज्ञा; अभिधान 2. {ला-अ.}

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग