आधार अपडेट के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? - aadhaar apadet ke lie kya dokyooment chaahie?

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Aadhaar Card Address Update: आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर भारतीय के लिए सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। इस डॉक्युमेंट से आपकी पहचान की पुष्टि के साथ-साथ पते की पुष्टि भी हो जाती है। ऐसे में आधार कार्ड में सही एड्रेस का होना बहुत जरूरी है। हालांकि, हाल ही में 12 अंक की पहचान संख्या जारी करने वाले संगठन UIDAI ने Address Validation Letter की सुविधा को बंद कर दिया है। ऐसे में अब आपके पास अगर वर्तमान पते का कोई वैध प्रमाण नहीं है तो आप एड्रेस चेंज नहीं करा सकते हैं।

आइए जानते हैं Aadhaar में एड्रेस चेंज कराने के लिए कौन से दस्तावेज हैं जरूरी

Aadhaar Card में पता बदलवाने के लिए UIDAI ने 45 दस्तावेजों को मान्य करार दिया है। इन दस्तावेजों की पूरी लिस्ट इस प्रकार हैः

1. पासपोर्ट

2. बैंक स्टेटमेंट/ पासबुक

3. पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट/ पासबुक

4. राशन कार्ड

5. वोटर आईडी कार्ड

6. ड्राइविंग लाइसेंस

7. सरकारी फोटो आईडी कार्ड्स/ पीएसयू द्वारा जारी सर्विस फोटो आईडी कार्ड

8. बिजली का बिल (तीन माह से ज्यादा पुराना नहीं)

9. पानी का बिल (अधिकतम तीन माह पुराना)

10. टेलिफोन लैंडलाइन बिल (अधिकतम तीन माह पुराना)

11. प्रोपर्टी टैक्स रिसीट (एक साल से ज्यादा पुराना नहीं)

12. क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (तीन माह से ज्यादा पहले का नहीं)

13. इंश्योरेंस पॉलिसी

14. बैंक के लेटरहेड पर लिखा हस्ताक्षरित पत्र (फोटो सहित)

15. रजिस्टर्ड कंपनी के लेटरहेड पर फोटो सहित हस्ताक्षिरत पत्र

16. मनरेगा जॉब कार्ड

17. हथियार का लाइसेंस

18. पेंशनर कार्ड

19. फ्रीडम फाइटर कार्ड

20. किसान पासबुक

21. CGHC/ ECHS Card

आप यह पूरी लिस्ट यहां देख सकते हैंः //uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf

ऑनलाइन एड्रेस अपडेट कराने का तरीका

1. सबसे पहले अपने ब्राउजर में इस लिंक को ओपन करेंः ssup.uidai.gov.in/ssup/

2. इसके बाद ‘Proceed to Update Aadhaar’ के लिंक पर क्लिक करें।

3. अपने 12 अंक की आधार संख्या डालिए।

4. कैप्चा कोड की मदद से आधार डिटेल्स को वेरिफाई करें।

5. इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।

6. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को डालें।

7. अब अपना नया एड्रेस लिखें।

8. इसके बाद UIDAI यूआईडीएआई ने जिन दस्तावेजों का जिक्र किया है, उनमें से किसी एक प्रुफ को अपलोड करें।

इन कामों के लिए पड़ती है Aadhaar की जरूरत

अगर आप पीएम आवास योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है। इतना ही नहीं अगर आप पीएम किसान योजना का बेनिफिट हासिल करना चाहते हैं तो भी आपको इस स्कीम का लाभ मिल जाता है। इनके अलावा नया सिम कार्ड लेने, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और बैंक में खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।

अपना आधार कार्ड क्रमांक सभी आधार कार्ड में सुधार के डाक्यूमेंट्स की ज़ेरॉक्स कॉपी पर साफ़ अक्षरों में लिखें! आधार कार्ड में सुधार के डॉक्यूमेंट की ज़ेरॉक्स पर खुद के हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान लगाया हो उसके निचे अपना नाम साफ़ अक्षरो में लिखना जरुरी है!

५ साल से कम उम्र के बच्चों के फार्म और डाक्यूमेंट्स पर माता-पिता / अभिभावक अपने हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान लगा सकते हैं! क्यूंकि छोटे बच्चों का "पते का प्रमाण" होना मुस्किल है, ऐसे हालत में आप (माता / पिता) अपना खुदका "पते का प्रमाण" डॉक्यूमेंट दे सकते है!

नाम और फ़ोटो युक्त पहचान प्रमाण डाक्यूमेंट्स की सूची

  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • राशन / सार्वजनिक वितरण प्रणाली के फोटो कार्ड
  • वोटर ID
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सरकारी फोटो ID कार्ड / PSU द्वारा जारी किए गए सेवा फोटो पहचान पत्र
  • NREGS जॉब कार्ड
  • मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
  • शस्त्र लाइसेंस
  • फोटो बैंक ATM कार्ड
  • फोटो क्रेडिट कार्ड
  • पेंशनभोगी फोटो कार्ड
  • स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड
  • किसान फोटो पासबुक
  • CGHS / ECHS फोटो कार्ड
  • डाक विभाग द्वारा जारी किए गए नाम और फ़ोटो होने का पता कार्ड
  • राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा लेटरहेड पर जारी किए गए फोटो की पहचान वाले प्रमाणपत्र
  • विकलांगता पहचान पत्र / संबंधित राज्य / संघ शासित सरकारों / प्रशासनों द्वारा जारी किए गए विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • शादी का प्रमाण पत्र
  • रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया शादी का प्रमाण पत्र
  • राजपत्र अधिसूचना
  • कानूनी नाम परिवर्तन सर्टिफिकेट
(ऊपर दिए गए डाक्यूमेंट्स जिसमे फोटो ID नहीं है, ऐसे डॉक्यूमेंट की ज़ेरॉक्स कॉपी के साथ अपना फोटो साथ ले जाना जरुरी है!)

UIDAI Update: आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए ये दस्तावेज जरूरी हैं. UIDAI ने दस्तावेजों की लिस्ट जारी की है.

aadhar card update

UIDAI Update: आधार कार्ड धारकों के लिए यूआईडीएआई ने अहम जानकारी दी है. अगर आप अपने आधार कार्ड में कुछ अपडेट करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अहम खबर है.आधार का इस्तेमाल बैंक खाते से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक हर जगह किया जाता है, इसलिए गलत जन्मतिथि या गलत पता आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है, इसलिए अगर आपके आधार में कुछ गड़बड़ी है तो उसे ठीक करवाएं.

यूआईडीएआई द्वारा दस्तावेजों की एक सूची जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि कौन से दस्तावेज आपके आधार को अपडेट करने के लिए मान्य होंगे.

यूआईडीएआई ने ट्वीट किया:

जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा है कि अगर आप आधार को अपडेट करना चाहते हैं तो सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा इस्तेमाल किया गया दस्तावेज आपके नाम पर है और वैध है.

ये दस्तावेज किए जाते हैं स्वीकार

यूआईडीएआई के मुताबिक, यह आधार में पहचान के प्रमाण के लिए 32 दस्तावेजों को स्वीकार करता है. संबंध के प्रमाण के लिए 14 दस्तावेज़, जन्म तिथि के लिए 15 और पते के प्रमाण (PoA) के लिए 45 दस्तावेज़ स्वीकार करता है. आइए, इन दस्तावेजों की सूची की जांच करें.

रिश्ते का सबूत

  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • पेंशन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • सेना कैंटीन कार्ड

जन्मतिथि दस्तावेज

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • मार्क शीट्स
  • एसएसएलसी बुक/सर्टिफिकेट

पहचान का प्रमाण (PoI)

  • पासपोर्ट
    पैन कार्ड
    राशन कार्ड
    वोटर आईडी
    ड्राइविंग लाइसेंस

पते का प्रमाण (PoA)

  • पासपोर्ट
  • बैंक स्टेटमेंट
  • पासबुक
  • राशन कार्ड
  • डाकघर खाता विवरण
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली बिल
  • पानी का बिल

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

आधार कार्ड अपडेट करने में क्या क्या लगता है?

नाम में सुधार के लिए आवश्यक दस्तावेज़.
पासपोर्ट.
पैन कार्ड.
राशन कार्ड या PDS फोटो कार्ड।.
वोटर आईडी.
आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस.
भारत सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र.
सर्विस आईडी कार्ड जो कि पीएसयू द्वारा जारी किया जाता है.
NREGA का जॉब कार्ड.

आधार कार्ड अपडेट होने में कितना समय लगता है?

प्रश्न. आधार कार्ड (Aadhaar Card) में दर्ज मोबाइल नंबर को अपडेट करने/ बदलने में कितने दिन लगते हैं? उत्तर: आधार में जानकारी अपडेट होने/ बदलने में लगभग 90 दिन लगते हैं। हालांकि, सफलतापूर्वक रजिस्टर करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन मैसेज भेजा जाएगा।

आधार में कौन सा प्रूफ चाहिए?

कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस पहचान और पते के कॉमन प्रमाण हैं। फोटो लगे पेन कार्ड और सरकारी पहचान पत्र जैसे पहचान के प्रमाण दस्‍तावेज के रूप में स्वीकार्य हैं। तीन महीने तक पुराना पानी-बिजली का बिल/टेलीफोन बिल जैसे दस्‍तावेज पते के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य हैं।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग