अमेरिका में कैसे लोग होते हैं? - amerika mein kaise log hote hain?

देखें: अमेरिका में ऐसा है लोगों का रहन-सहन, वहां रहना है तो करने पड़ सकते हैं ये कम्प्रोमाइज!

देशी विदेशी जगहों पर नौकरी करते भारतीय नौजवान अब लोगों के लिए चर्चा या हैरानी की वजह नहीं बनते। अमेरिका की लाइफ स्टाइल बिलकुल अलग है। इसलिए वहां जाने से पहले इन बातों को जरूर जान लें।

  • News18India.comLast Updated :July 28, 2016, 18:08 IST

1/ 25

ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में अब विदेशी यात्रा करना पहले से काफी आसान हो गया है। भारत का अमीर होता मध्यमवर्ग और देशी विदेशी जगहों पर नौकरी करते भारतीय नौजवान अब लोगों के लिए चर्चा या हैरानी की वजह नहीं बनते। अगर आप भी अमेरिका जाने की कोई तैयारी कर रहे हैं तो ये बातें आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती हैं।

2/ 25

अगर आपको कार चलाना नहीं आता है तो कोशिश करें कि इसे सीख लिया जाए। अमेरिका में सड़कों पर नियमों और कानून का सख्ती से पालन किया जाता है और हाइवे पर अमेरिकी लोग काफी तेज गाड़ी चलाना पसंद करते हैं। अमेरिका में कदम रखते ही डीएमवी से आप लर्नर लाइसेंस और स्टेट आईडी के लिए एक सप्ताह के अंदर ही आवेदन कर दें।

3/ 25

इसके अलावा आप जैसे ही लर्नर लाइसेंस और स्टेट आईडी के मालिक हो जाते हैं तो इसके बाद आप बैंक अकाउंट और इंश्योरेंस के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। कमरा किराए पर लेते वक्त आपसे इंश्योरेंस के बारे में पूछा जा सकता है। लेकिन कुछ अपार्टमेंट्स में ऐसा नहीं है। अमेरिका पहुंचते ही अगर आप ये सब हासिल कर लेते हैं तो आपको काफी सहूलियत हो सकती है।

4/ 25

अगर आप धार्मिक किस्म के इंसान है तो अमेरिका पहुंचकर आपकी धार्मिक भावना कई बार आहत हो सकती है क्योंकि अमेरिका में सुअर और बीफ काफी मात्रा में खाया जाता है। चिप्स में बीफ जैसी चीजें यहां आम हैं। अमेरिका के लोग शराब भी जमकर पीते है। टीवी पर आपको इन्हीं कमर्शियल चीजों की भरमार मिलेगी।

5/ 25

आम धारणाओं के विपरीत अमेरिकी लोग स्वभाव से काफी विनम्र होते है लेकिन कोशिश करें कि आप उनसे कोई पर्सनल सवाल न पूछें। जब तक आप उनके साथ बेहद सहज न हों तब तक  आप उनके साथ प्रोफेशनल रवैया अपनाए रखें और बेवजह ही उनके साथ कोई बात शेयर करेंगे तो मिश्रित प्रतिक्रिया आपको मिल सकती है।

6/ 25

अपने देश में तो अक्सर आपने अपने देसी भाइयों को विदेशी महिलाओं को घूरते देखा होगा या खुद भी ये विदेशी महिलाएं कभी न कभी आपके लिए भी कौतूहल का विषय बनी ही होंगी लेकिन अमेरिका में थोड़ा सोचना कम करें और थोड़ा कम कौतूहल पालने की कोशिश करें। क्योंकि अमेरिका में घूरने पर आपको करारा जवाब भी मिल सकता है।

7/ 25

अगर आपको किसी बीमारी की वजह से दवाइयां लेनी पड़ती हैं तो कोशिश ये करें कि घर से ही इन दवाइयों को पैक कर लिया जाए क्योंकि अमेरिका में कई सहूलियत होने के बावजूद वहां आपको दवाइयां काफी महंगी मिल सकती है। इसके अलावा अगर जूते, कपड़े जैसी चीजें घर से ही खरीद ली जाए तो आर्थिक रुप से थोड़ा बेहतर महसूस किया जा सकता है।

8/ 25

अमेरिका में आपको इंडिविज्यूलिस्म नामक फिलोसॉफी को देखने परखने का मौका मिलेगा। भारत के कल्चर से एकदम विपरीत यह कल्चर आपको अकेलेपन को नकारात्मक रूप से नहीं दिखाता है। आपसे उम्मीद की जाएगी कि आप अकेले रहे, अपने काम खुद करते हुए खुश रहें। आपके दोस्त और परिचित आपकी मदद कर सकते है मगर मूल रूप से इंडिविज्यूलिस्म आपको आपकी असली पहचान कराने की क्षमता रख सकता है।  चूंकि भारत में सोशल लाइफ की काफी महत्ता है जाहिर है  ऐसे में किसी भी हिंदुस्तानी को इस कल्चर से सामंजस्य बैठाने में परेशानी आ सकती है।

9/ 25

अगर आप गाड़ी से जा रहे हॆं और पुलिस आपको रोकने का इशारा करे तो हडबड़ा कर गाड़ी से बाहर न निकले। इसे खतरा मानकर पुलिसवाला कोई भी कदम उठा सकता है। बेहतर होगा कि आप कार में बैठे रहे और सहज बर्ताव करें। अपनी स्टीरियंग पर हाथ रखें और पुलिसवाले की प्रतिक्रिया का इंतजार करें। अमेरिका में पुलिस की इस सख्ती की वजह यह है कि वहां लोगों को गन लाइसेंस आसानी से उपलब्ध हो जाता है।

10/ 25

अमेरिकी लोगों की फितरत में ही होता है चीजें खरीदना और इस्तेमाल कर फेंक देना। भारत में जब तक आप किसी चीज को लेकर खरीदने का विचार बना रहे होंगे तब तक एक अमेरिकन इंसान उसे खरीद परख इस्तेमाल करने के बाद दूसरी चीजों की ओर बढ़ चुका होता है।

11/ 25

अगर आप अमेरिकन लोगों से दोस्ती बढ़ाना चाहते हैं तो म्यूजिक, सिनेमा और अमेरिकन फुटबॉल के बारे में जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इससे आप अपनी बातचीत के दायरे को बढ़ा सकते हैं।

12/ 25

अमेरिका में ज्यादातर छुट्टियां अक्सर लंबे वीकेंड के रूप में सामने आती है। इन छुट्टियां को जाया न करें और इनका इस्तेमाल आप अमेरिका के बाकि शहरों को घूमने में बिता सकते है। लेकिन ये सुनिश्चित कर लें कि इन शहरों में घूमने के लिए आप टिकटों का जुगाड़ काफी पहले ही रखें क्योंकि छुट्टियों के समय टिकटों के दाम काफी महंगे हो जाते हैं।

13/ 25

कोई भी ऐसी चीज जिसमें श्रम लगता है, वह अमेरिका में अमूमन महंगी होती है। मसलन नया फोन लेना अमेरिका में आपको सस्ता पड़ सकता है बजाए के पुराने फोन को ठीक कराना। शायद यही कारण अमेरिका में काफी सामान की बर्बादी भी देखने को मिलती है।

14/ 25

अमेरिका में कड़े नियम कानून एक आम भारतीय के लिए खासी परेशानी खड़ी कर सकते हैं। भारत में जहां इन नियमों में काफी ढिलाई बरती जाती है वहीं अमेरिका में कई सारे नियमों का पालन करने में लोगों को समय भी लग सकता है।

15/ 25

अगर आप शुद्ध शाकाहारी हैं तो कुकिंग जैसी स्किलस आपके लिए बेहद जरूरी हो जाती है क्योंकि आपको अमेरिका में आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है।

16/ 25

चूंकि ज्यादातर अमेरिकी लोग विनम्र होते हैं तो वह आपको देखने या मिलने पर आपसे ‘हाय हाउ आर यू’ जैसे सवाल कर सकते हैं। इसका मतलब यह नहीं कि आप सचमुच अपनी राम कहानी उन्हें सुनाने लग जाएं। अक्सर ऐसी परिस्थितियों में लोग बगलें झांकने लगते हैं या हैरान होकर चुप हो जाते हैं। लेकिन केवल अपना जवाब ‘आइएम चिलिंग’ बोलकर आप उन्हें मुफीद जवाब दे सकते हैं।

17/ 25

आपको यहां हर तरह का भारतीय खाना मिलेगा: खाने के शौकीनों को अक्सर इस बात की शिकायत रहती है कि विदेशों में चटपटा और मजेदार खाना नहीं मिलता है। लेकिन दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में शुमार अमेरिका खाने के मामले में भी अव्वल दर्जे की सर्विस देता है। अगर आपको एयरपोर्ट पर जाकर याद आए कि आपका आम का अचार या आलू के परांठे तो घऱ ही रह गए हैं तो भी आपको फ्रिक करने की जरूरत नहीं है। अमेरिका में आपको हर तरह का जी हां लगभग हर तरह का भारतीय व्यंजन मिलते हैं।

18/ 25

अगर आप मुंबई, दिल्ली जैसी जगहों में बढ़ती आबादी के झटके झेलने वाले लोगों में शुमार हैं तो अमेरिका आपको सुखद अनुभूति का एहसास करा सकता है। अमेरिका को फिल्मों में आपने भले ही भीड़भाड़ वाला पाया हो लेकिन न्यूयार्क सिटी जैसे बड़े शहरों को छोड़कर अमेरिका का माहौल काफी शांत और अकेला है। दिल्ली जैसी जगहों से जाने वाले लोगों को यहां सहज होने में शायद थोड़ा समय भी लग सकता है।

19/ 25

अमेरिका में भारत से हर चीज उल्टी होती है। फिर वह ड्राइविंग सीट हो या चाभी बदलने का तरीका। इसके अलावा आपको हर किसी की चीज को किलो में बदलने की आदत छोड़ देनी चाहिए। अमेरिका में कई चीजें पौंड में होती है न कि किलोग्राम में।

20/ 25

अमेरिका में बुनियादी सुविधाएं जैसे रहना और खाना यहां की साधारण सैलरी के हिसाब से ही है। सो अगर आप एक खर्चीले इंसान हैं और डॉलर से रुपए का खेल करने के बाद काफी ज्यादा पैसे बनाने की जुगत में थे तो आप शायद निराश हो सकते हैं। भारत के मुकाबले खाना यहां चार गुना महंगा होता है और तनख्वाह पांच गुना ज्यादा।

21/ 25

चूंकि अमेरिका में समलैंगिकता कोई टैबू नहीं है। इसलिए यहां आपको समलैंगिक लोग आराम से मिल जाएंगे। ध्यान दें कि अपने दोस्तों के करीब होकर चलने पर आपको समलैंगिक माना जा सकता है।

22/ 25

अमेरिका के कई हिस्सों में कार शानो शौकत का जरिया नहीं बल्कि जरूरत का हिस्सा होती है। आश्चर्यजनक रुप से आपको अमेरिका में पेट्रोल डीजल भारत से ज्यादा कम दामों में मिलेगा। शायद यहीं कारण है कि अमेरिकी लोग खूब सैर सपाटा करते हैं और बढ़ता प्रदूषण पर्यावरण में धीरे-धीरे जहर घोलने का काम कर रहा है।

23/ 25

अक्सर विदेश जाने से पहले लोग अपनी भाषा और इंग्लिश को लेकर असहज होने लगते है। लेकिन परेशान होने के बजाए आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि अमेरिका से दुनिया भर से लोग पहुंचते हैं और बजाए के किसी ग्रुप में जबरदस्ती घुसने के या फेक एक्सेंट मारने के, आप केवल सहज रहकर भी वहां आराम से जिंदगी बिता सकते हैं।

24/ 25

पूरे भारत में सीजन के हिसाब से अमूमन तापमान लगभग एक सा ही रहता है लेकिन वहीं अमेरिका में ये जगह-जगह के हिसाब से काफी बदलता रहता है। चूंकि अमेरिका क्षेत्रफल के हिसाब से बेहद विशालकाय देश है तो यह आपके लिए बेहद जरूरी हो जाता है कि आप अमेरिका के किस हिस्से में जा रहे है और उसी के अनुसार आप अपने कपड़ों और सामान का चयन करें।

25/ 25

अमेरिका में रहना खासा महंगा हो सकता है। भारतीय होने के नाते आपने भी जरूर डॉलर को रूपए में बदलने की कोशिश की होगी। अमेरिका में रहकर ऐसा करने पर आपको बहुत ज्यादा फर्क पड़ने वाला नहीं है। लेकिन आप चाहें तो अपनी तरफ से पैसा बचाने की कोशिश कर सकते हैँ।

First Published: June 16, 2016, 19:35 IST

अमेरिका में सब कैसे रहते हैं?

अमेरिका में इस तरह अवैध ढंग से घुसने के सबसे बड़े मार्ग मेक्सिको, ग्वातेमाला, होंडुरास और एल सल्वाडोर से होकर अमेरिका में जाते हैं. वहीं, उत्तर दिशा यानी कनाडा से आने वाले लोग अल्बर्टा से होकर आते हैं. बीबीसी गुजराती ने 15 सालों तक अमेरिका में अवैध ढंग से रहने वाले एक शख़्स से बात की जो कि अब गुजरात में रहते हैं.

अमेरिका में लोग कैसे बात करते हैं?

अमेरिका से कॉल करने के लिए, आप आईडीडी नंबर "011" का उपयोग करते हैं।.
शहर/क्षेत्र का कोड 1-3 अंकों के बीच एक संख्या हो सकती है।.
ध्यान दें कि छोटे देश, शहर या क्षेत्र का कोड का उपयोग नहीं भी कर सकते हैं, तब आप जो भी फोन नंबर दिया गया है, उसे डायल करेंगे।.

अमेरिका में कपड़े कैसे पहनते हैं?

हालांकि, पीएफआई द्वारा पुणे में किया गया प्रदर्शन विवाद का केंद्र बन गया क्योंकि कई मीडिया संगठनों और कई सत्यापित ट्विटर हैंडल द्वारा दावा किया गया कि प्रदर्शनकारियों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए थे.

अमेरिका में मजदूरी क्या है?

2,089 डॉलर से 4,200 डॉलर होती है। जो भारतीय मुद्रा में लगभग 1,67,016 रुपया से 3,35,821 रुपया होता है। लेकिन वह मजदूर को थोडा educated होना चाहिए।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग