अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कौन सा रिकॉर्ड बना था? - antarraashtreey yog divas par kaun sa rikord bana tha?

Dark Mode

International Yoga Day: 21 जून यानी कल भारत और दुनियाभर में 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सेलिब्रेट किया जाएगा.

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Updated on: Jun 20, 2022, 11:22 PM IST

आज भारत और दुनियाभर में 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सेलिब्रेट किया जाएगा. इस साल 'योग दिवस' की थीम 'मानवता के लिए योग' यानी 'योग फॉर ह्यूमैनिटी' रखा गया है. इस थीम को इस आधार पर चुना गया है कि कैसे कोरोना महामारी के समय योग के जरिए लोगों की पीड़ा और समस्या कम हुई. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर भारत समेत कई देशों में योग सेशन का आयोजन किया गया. आइए उनकी एक झलक देखें.

1 / 9

कनाडा के नियाग्रा फॉल्स में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले योग सेशन का आयोजन किया गया. न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास की मदद से बफेलो नियाग्रा तमिल मंदरम और इंडिया एसोसिएशन ऑफ बफेलो ने नियाग्रा फॉल्स के गोट आइसलैंड पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया.

2 / 9

चीन में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले सोमवार को योग सेशन आयोजित किया गया. यह तस्वीर चीन के उत्तरी हेबेई प्रांत के हन्डन स्थित एक पार्क की है, जहां महिलाएं योग अभ्यास करतीं दिख रही हैं. (फोटो: AFP)

3 / 9

इंडोनेशिया में भी लोगों ने योग सेशन में भाग लिया. यहां लोगों ने 19 जून को साउथ लैम्पुंग में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले योग अभ्यास किया. (फोटो: AFP)

4 / 9

नेपाल में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर लोग योग अभ्यास करते दिखे. ये तस्वीर काठमांडू में धरहरा टॉवर के सामने की है, जिसपर 'योग फॉर ह्यूमैनिटी' मैसेज लिखा हुआ है. (फोटो: ANI)

5 / 9

योग दिवस से पहले इंडिया काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन या ICCR ने आज मालदीव में योग सेशन का आयोजन किया. महिलाएं बड़ी संख्या में इस अभ्यास में भाग लेतीं दिखीं.

6 / 9

पाकिस्तान के लाहौर में भी सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले लोग योग करते दिखे. (फोटो: AP/PTI)

7 / 9

पाकिस्तान के लाहौर में आज महिलाएं योग अभ्यास में भाग लेती दिखीं. (फोटो: AFP)

8 / 9

भारत में भी योग दिवस से पहले कई राज्यों में योग सेशन का आयोजन किया गया. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को देश भर में 75,000 स्थानों पर योग से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उसके सभी पदाधिकारी इन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और योगाभ्यास करेंगे.

9 / 9

  • शमिता शेट्टी के चेहरे पर दिखा नूर, फैंस का धड़का दिल

  • ट्रेडिशनल लुक में बला सी खूबसूरत नजर आईं पूजा हेगड़े

  • नेट की साड़ी में कैटरीना लगीं कमाल, विक्की ने भी बढ़ाया पारा

  • उड़ गए होश, जब लहंगा पहन ‘हुस्न की परी’ बनीं भूमि पेडनेकर

Most Read Stories

पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कौन सा रिकॉर्ड बना था?

योग दिवस 2022 मैसूर में 15 हजार लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया योग। इस बार योग दिवस की थीम 'योगा फॉर ह्यूमेनिटी' (Yoga for Humanity) है। अबकी बार 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। दुनियाभर से 25 करोड़ से ज्यादा लोगों ने योग में भाग लिया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम क्या है?

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इंटरनेशनल योगा डे के लिए एक थीम रखी गया है। 2022 का थीम है Yoga for Humanity। इसके पहले पिछले वर्ष योगा डे का थीम था Yoga for well-being।

प्रथम विश्व रिकॉर्ड योग दिवस कब मनाया गया?

लेकिन इस दिन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने की शुरुआत साल 2015 में हुई। जब पहली बार पूरी दुनिया में योग दिवस एक साथ मनाया गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त महासभा में दुनियाभर में योग दिवस मनाने का आह्वान किया था।

भारत में पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कब बनाया गया था?

कब मनाया गया था पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस? संयुक्त राष्ट्र महासभा की मंजूरी के बाद 21 जून 2015 को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन भव्य तरीके से किया गया था. पीएम मोदी के नेतृत्व में करीब 35 हजार से अधिक लोगों और 84 देशों के प्रतिनिधियों ने दिल्ली के राजपथ पर योग के 21 आसन किए थे.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग