भारतीय डाक विभाग की स्थापना कब हुई - bhaarateey daak vibhaag kee sthaapana kab huee

इसे सुनेंरोकें1947 में आज ही के दिन स्वतंत्र भारत का पहला डाक टिकट जारी किया गया था। इस पर सबसे ऊपर जय हिंद लिखा था। तिरंगा झंडा बना था और भारत की आजादी की तारीख 15 अगस्त 1947 लिखी थी।

पढ़ना:   प्राइमरी स्कूल का टीचर कैसे बने?

भारतीय डाक सेवा की क्या विशेषता है?

इसे सुनेंरोकेंभारतीय डाक सेवा दुनिया की सबसे बड़ी और सर्वश्रेष्ठ डाक प्रणाली है। भारतीय डाक सेवा शुरुआत 1 अक्टूबर 1854 को हुई थी, उस समय 701 डाकघर से शुरुआत हुई। देश का पहला बचत बैंक आरंभ करने का श्रेय भी भारतीय डाक सेवा को जाता है। भारतीय डाक सेवा में मनीआर्डर सेवा 1880 ईस्वी में की गई थी।

डाकघर का क्या कार्य है?

इसे सुनेंरोकेंडाकघर (अंग्रेज़ी: Post Office) एक सुविधा है जो पत्रों को जमा करने (पोस्ट करने), छांटने, पहुंचाने आदि का कार्य करती है। यह एक डाक व्यवस्था के तहत काम करता है। लगभग 500 साल पुरानी ‘भारतीय डाक प्रणाली’ आज दुनिया की सबसे विश्वसनीय और बेहतर डाक प्रणाली में अव्वल स्थान पर है।

भारत में पहला डाकघर कब और कहां खुला?

इसे सुनेंरोकेंवर्ष 1766 में भारत में पहली बार डाक व्यवस्था का प्रारंभ हुआ,वारेन हेस्टिंग्स में कोलकाता में प्रथम डाकघर वर्ष 1774 को स्थापित किया।

पढ़ना:   प्रेस करने को इंग्लिश में क्या बोलेंगे?

* विश्व का पहला डाक टिकट कब जारी किया गया था?* 1⃣ 6 मई 1840 2⃣ 16 मई 1840 3⃣ 6 मई 1850?

इसे सुनेंरोकेंदुनिया का पहला डाक टिकट 178 साल पहले जारी किया गया था। हालांकि, इसका पहला इस्तेमाल 6 मई 1840 को किया गया था। इस डाक टिकट का नाम था ब्लैक पेनी था। ये डाक टिकट ब्रिटेन में जारी किया गया था।

भारतीय डाक सेवा दुनिया की सबसे बड़ी डाक सेवा है कैसे?

इसे सुनेंरोकेंदेश में करीब 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस भारत की डाक सेवा दुनिया भर में सबसे बड़ी डाक सेवा है. भारत में करीब 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं. इसके बावजूद कई इलाके ऐसे हैं, जहां डाकघर खोलने की जरूरत है. पोस्टल विभाग इसी जरूरत के मद्देनजर कमाई का मौका दे रहा है.

डाकघर (post office) एक सुविधा है जो पत्रों को जमा करने (पोस्ट करने), छांटने, पहुंचाने आदि का कार्य करती है। यह एक डाक व्यवस्था (postal system) के तहत काम करता है।

भारतीय डाक प्रणाली का जो उन्नत और परिष्कृत स्वरूप आज हमारे सामने है, वह हजारों सालों के लंबे सफर की देन है। अंग्रेजों ने डेढ़ सौ साल पहले अलग-अलग हिस्सों में अपने तरीके से चल रही डाक व्यवस्था को एक सूत्र में पिरोने की जो पहल की, उसने भारतीय डाक को एक नया रूप और रंग दिया। पर अंग्रेजों की डाक प्रणाली उनके सामरिक और व्यापारिक हितों पर केंद्रित थी। भारत की आजादी के बाद हमारी डाक प्रणाली को आम आदमी की जरूरतों को केंद्र में रख कर विकसित करने का नया दौर शुरू हुआ। नियोजित विकास प्रक्रिया ने ही भारतीय डाक को दुनिया की सबसे बड़ी और बेहतरीन डाक प्रणाली बनाया है। राष्ट्र निर्माण में भी डाक विभाग ने ऐतिहासिक भूमिका निभाई है और इसकी उपयोगिता लगातार बनी हुई है। आम आदमी डाकघरों और पोस्टमैन पर अगाध भरोसा करता है। तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद इतना जन विश्वास कोई और संस्था नहीं अर्जित कर सकी है। यह स्थिति कुछ सालों में नहीं बनी है। इसके पीछे बरसों का श्रम और सेवा छिपी है।

भारत में डाकघर का इतिहास

वर्ष —- कार्य

1766 : लार्ड क्लाइव द्वारा प्रथम डाक व्यवस्था भारत में स्थापित

1774 : वारेन हेस्टिंग्स ने कलकत्ता में प्रथम डाकघर स्थापित किया

1786 : मद्रास प्रधान डाकघर की स्थापना

1793 : बम्बई प्रधान डाकघर की स्थापना

1854 : भारत में पोस्ट ऑफिस को प्रथम बार 1 अक्टूबर 1854 को राष्ट्रीय महत्व के प्रथक रूप से डायरेक्टर जनरल के संयुक्त नियंत्रण के अर्न्तगत मान्यता मिली। 1 अक्टूबर 2004 तक के सफ़र को 150 वर्ष के रूप में मनाया गया। डाक विभाग की स्थापना इसी समय से मानी जाती है।

1863 : रेल डाक सेवा आरम्भ की गयी

1873 : नक्काशीदार लिफाफे की बिक्री प्रारंभ

1876 : भारत पार्सल पोस्टल यूनियन में शामिल

1877 : वीपीपी (VPP) और पार्सल सेवा आरम्भ

1879 : पोस्टकार्ड आरम्भ किया गया

1880 : मनीआर्डर सेवा प्रारंभ की गई

1911 : प्रथम एयरमेल सेवा इलाहाबाद से नैनी डाक से भेजी गई

1935 : इंडियन पोस्टल आर्डर प्रारंभ

1972 : पिन कोड प्रारंभ किया गया

1984 : डाक जीवन बीमा का प्रारंभ

1985 : पोस्ट और टेलिकॉम विभाग प्रथक किये गए

1986 : स्पीड पोस्ट (EME) सेवा शुरू

1990 : डाक विभाग मुंबई व चेन्नई में दो स्वचालित डाक प्रसंस्करण केंद्र स्थापित किये गए

1995 : ग्रामीण डाक जीवन बीमा की शुरुआत

1996 : मीडिया डाक सेवा का प्रारंभ

1997 : बिजनेस पोस्ट सेवा को प्रारंभ किया गया

1998 : उपग्रह डाक सेवा शुरू

1999 : डाटा डाक व एक्सप्रेस डाक सेवा प्रारंभ

2000 : ग्रीटिंग पोस्ट सेवा प्रारंभ

2001 : इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रान्सफर सेवा (EFT) प्रारंभ

3 जनवरी 2002 : इन्टरनेट आधारित ट्रैक एवं टेक्स सेवा की शुरुआत

15 सितम्बर 2003 : बिल मेल सेवा प्रारंभ

30 जनवरी 2004 : ई-पोस्ट सेवा की शुरुआत

10 अगस्त 2004 : लोजिस्टिक्स पोस्ट सेवा प्रारंभ की गई

डाकघर याने एक सुविधा है जो पत्रों को जमा करने (पोस्ट करने), छांटने, पहुंचाने आदि का कार्य करती है।

सही है न?

अगर आप भी यही सोचते है तो अपनी सोच को अभी बदल दीजिये क्योकि डाकघर केवल पत्रों के व्यव्हार के लिए नहीं रहा लेकिन यहाँ कई एसी स्कीमे है जिसमे आप १० से १२ लाख रूपया लगाकर ३० सालो में करोड़पति बन सकते है! जानिए कैसे?

भारत में पहला पोस्ट ऑफिस कब व कहाँ खुला?

वर्ष 1766 में भारत में पहली बार डाक व्यवस्था का प्रारंभ हुआ,वारेन हेस्टिंग्स में कोलकाता में प्रथम डाकघर वर्ष 1774 को स्थापित किया।

डाक व्यवस्था का जनक कौन है?

रॉबर्ट क्लाइव सही उत्तर है। आधुनिक डाक प्रणाली, ब्रिटिश भारत में संचार के एक पसंदीदा सूत्रधार, 1766 में लॉर्ड क्लाइव द्वारा भारत में स्थापित की गई थी और इसे 1774 में वारेन हेस्टिंग्स द्वारा विकसित किया गया था।

आधुनिक डाक प्रणाली की स्थापना कब की गई?

आधुनिक डाक व्यवस्था की शुरूआत 18वीं सदी से पहले हुई। 1766 में लॉर्ड क्लाइव ने पहली बार डाक व्यवस्था शुरू की थी। डाक व्यवस्था का विकास वारेन हेस्टिंग्स ने 1774 में कलकत्ता जीपीओ की स्थापना करके किया। इसके बाद मद्रास जनरल पोस्ट ऑफिस, 1786 और बंबई जनरल पोस्ट ऑफिस 1793 में अस्तित्व में आए।

दुनिया की सबसे बड़ी डाक सेवा कौन सी है?

दुनिया की सबसे बड़ी डाक सेवा भारत में है। लगभग 500 साल पुरानी 'भारतीय डाक प्रणाली' आज दुनिया की सबसे विश्वसनीय और बेहतर डाक प्रणाली में अव्वल स्थान पर है। भारत में 1,55,015 पोस्ट ऑफिस (डाकघर) हैं।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग