ब्लड बैंक में रक्तदान करने से क्या लाभ होता है? - blad baink mein raktadaan karane se kya laabh hota hai?

ब्लड-बैंक में रक्तदान से क्या लाभ है?

ब्लड बैंक को अस्पताल में बनाने का उद्देश्य यह है कि मरीज़ को रक्त की आवश्यकता होने पर रक्त की आपूर्ति कराई जा सके। हर मनुष्य का रक्त एक सा नहीं होता। रक्त को चार वर्गों में विभाजित किया जाता है। इसी रक्त विभाजन के आधार पर हर व्यक्ति को अलग-अलग रक्त-समूह चढ़ाया जाता है। इसी आधार पर ब्लड बैंक का निर्माण हुआ परन्तु इस बैंक को बनाए रखने के लिए रक्त की आवश्यकता होती है जो तभी संम्भव है जब हम सब समय-समय पर रक्तदान कराते रहें और ब्लड बैंक में रक्त का भण्डार बनाए रखें। क्योंकि यदि हम रक्तदान न करें तो ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो जाएगी और ज़रूरत पड़ने पर मरीज़ों को रक्त की कमी की वजह से परेशानियों से गुज़रना पड़ सकता है या फिर उनकी जान भी जा सकती है। इसलिए हमें सदैव रक्तदान करना चाहिए व सबको इसके प्रति जागृत कराते रहना चाहिए।

Concept: गद्य (Prose) (Class 7)

  Is there an error in this question or solution?

बैंक में रक्त दान से क्या लाभ है?

शरीर 24 घंटों में दिये गये रक्‍त के तरल भाग की पूर्ति कर लेता है। ब्‍लड बैंक रेफ्रिजरेटर में रक्‍त 4 - 5 सप्‍ताह तक सुरक्षित रखा जा सकता है।

ब्लड बैंक में रक्तदान करने से क्या लाभ है class 7?

ये कण प्लाज़्मा में तैरते रहते हैं।

खून देने के बाद कितने दिन में खून बनता है?

रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं आती है। जबकि इससे शरीर और स्वस्थ बनता है। डोनेट करने के बाद 24 घंटे में वापस शरीर में उतना ही ब्लड बन जाता है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग