बालक कृष्ण क्या जिद करते हैं? - baalak krshn kya jid karate hain?

श्री कृष्ण क्या लेने की जिद कर रहें है?

श्रीकृष्ण अपनी माँ यशोदा से चंद्रमा रूपी खिलौना लेने की जिद कर रहे हैं। श्रीकृष्ण चंद्र्मा को देखकर अपनी माँ यशोदा से बातचीत करते हुए कह रहे हैं कि जब तक उन्हें चंद्रमा रूपी खिलौना नहीं मिल जाता, तब तक ना तो वह खाना खाएंगे और ना ही अपनी चोटी को गुंथवायेंगे।

बालक कृष्ण क्या जिद करते हैं और उसके लिए अपनी मैया को क्या क्या धमकियां देते हैं?

Numeric Code दिया गया है।

बालकृष्ण पालने में झूलते समय क्या क्या चेष्टाएँ कर रहे हैं?

Answer. Answer: यशोदा कृष्ण को पालने में झुलाकर सुलाने का प्रयत्न कर रही है। वह उन्हें दुलारती है, पुचकारती है तथा कुछ कुछ खा भी रही है।

बालक कृष्ण माता यशोदा से क्या पूछते है?

Answer: कृष्ण माता यशोदा से क्या पूछ रहे हैं ? Answer: श्रीकृष्ण यशोदा से पूछते हैं कि मेरी चोटी कब बड़ी होगी। ... Answer: माँ यशोदा ने बालक कृष्ण को यह बताया था कि दूध पीने से तेरी चोटी बलराम की तरह लंबी और मोटी हो जाएगी।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग