चेहरे पर पिंपल हो तो क्या करना चाहिए? - chehare par pimpal ho to kya karana chaahie?

क्या पिंपल्स की वजह से आपकी खूबसूरती छिन सी गई है? न केवल पिंपल्स, बल्क‍ि इनसे होने वाले दाग भी चेहरे की खूबसूरती छीन लेते हैं.

वैसे तो बाजार में मौजूद ढेरों उत्पाद पिंपल्स और इनके दाग हमेशा के लिए दूर करने का दावा करते हैं लेकिन स्ट्राॅन्ग होने की वजह से इनकी वजह से त्वचा पर अक्सर रिएक्शन हो जाता है. हमारी त्वचा बहुत ही संवेदनशील होती है. ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि हम जो भी उत्पाद इस्तेमाल करें वह पूरी तरह सुरक्षित हो.

यहां कुछ ऐसे उपाय बताए जा रहे हैं जो मिनटों में हो जाएंगे और कुछ दिन तक इनको लगातार करते रहने से न केवल आपके पिंपल्स कम हो जाएंगे बल्कि उनके दाग भी हल्के होंगे.  अच्छी बात ये है कि ये उपाय कुछ वक्त के इस्तेमाल के बाद पिंपल्स को पूरी तरह ठीक कर देते हैं. हालांकि इनमें से कोई भी चीज सीधे त्वचा पर इस्तेमाल करने से पहले उसका पैच टेस्ट कर लेना अच्छा रहेगा.

पिम्पल्स की सबसे बड़ी समया यह होती है कि इसके होने के बाद चेहरे पर निशान भी छूट जाते हैं। ऐसे में जिन लोगों की ऑयली स्किन है, वे जानते हैं कि पिम्पल्स कितनी बड़ी समस्या है।ध्यान दिया जाए, तो पिम्पल के होते ही अगर आप नेचुरल तरीकों से इन्हें हटाने की कोशिश करते हैं, तो ये बिना निशान छोड़े जा सकते हैं।आज हम आपको ऐसे ही टिप्स बता रहे हैं जिनसे आप एक दिन या फिर रात भर में पिम्पल्स को काफी हद तक ठीक कर सकते हैं।

pimple treatment at home : इन घरेलू नुस्खे जिनकी मदद से रातों-रात आप पिंपल्स (Pimples) की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

Home Remedies : अगर आप एक्ने और पिंपल्स (Pimples) से परेशान हैं और चेहरे पर पिंपल्स के दाग धब्बों के निशान हैं तो ये खबर आपके बहुत काम आ सकती है. दरअसल पिंपल्स एक ऐसी समस्या है जो किसी भी स्किन टाइप या फिर उम्र के लोगों को परेशान कर सकती है. खासतौर पर गर्मी के मौसम में पिंपल्स कभी भी आ सकते हैं. ऐसे में पिंपल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के  ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार रिजल्ट उल्टा ही मिलता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ बेहद आसान और प्रभावी घरेलू नुस्खे जिनकी मदद से रातों-रात आप पिंपल्स (Pimples) की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें

  • किचन में हमेशा मौजूद रहने वाले ये फूड Blood vessels को बनाते हैं मजबूत, नाम जान चौंक जाएंगे आप
  • चीन का पीछा नहीं छोड़ रहा कोरोना, एक दिन में आए करीब 40 हजार केस
  • Vikram Gokhale Health: अस्पताल में भर्ती विक्रम गोखले की हालत हुई गंभीर, बने थे 'हम दिल दे चुके सनम' में ऐश्वर्या के पिता

 पिंपल्स से छुटकारा पाने की इफेक्टिव होम रेमेडीज | Try These Home Remedies For Pimples Marks

टी ट्री ऑयल | tea tree oil

 कई अध्ययन बताते हैं कि टी ट्री ऑयल किस तरह पिंपल्स को कंट्रोल और शांत करने में मदद करता है. इस एसेंशियल ऑयल में  एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं जो प्रभावी रूप से सूजन को कम करती हैं. हालांकि,  इसके कंसंट्रेटेड नेचर के कारण, इसे स्किन पर  डायरेक्टली अप्लाई करने की सलाह नहीं दी जाती. टी ट्री ऑयल की 1 बूंद को किसी भी स्किन पर अप्लाई करने वाले तेल में मिलाएं. अब एक कॉटन बॉल लें और इस मिश्रण को पिंपल्स पर लगाएं.

 शहद का ऐसे करें इस्तेमाल | Apply Honey

 शहद में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है जो पिंपल से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकती हैं. इसके लिए आपको रात के वक्त पर पिंपल्स वाले एरिया में शहद लगाना होगा और सुबह उठकर उसे धो लें.  इससे आपको जल्द पिंपल्स में आराम मिलेगा.

 ग्रीन टी को ऐसे करें अप्लाई | green tea

 ग्रीन टी जितना पीने में फायदेमंद है, उतना ही ये  पिंपल्स में भी आराम दिलाने में मदद कर सकती है. अगर आपको पिंपल्स की परेशानी है तो ग्रीन टी आपको इस समस्या से राहत दिलाने में मदद करेगी. इसके लिए आपको ग्रीन टी का एक बैग बनाएं और उसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें. जब ग्रीन टी बैग ठंडा हो जाए तो उसे पिंपल्स पर रखें. रात को सोते वक्त इस उपाय को अपनाएं और रात भर के लिए रहने दें.  दरअसल ग्रीन टी में एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी होती है जो स्वेलिंग और रेडनेस को कम करने में मदद करती है.

 बर्फ से ऐसे मिलेगा फायदा | Ice

 पिंपल की समस्या को आप बर्फ की मदद लेकर हल कर सकते हैं. इसके लिए एक आइस क्यूब को पतले से कपड़े में अच्छे से लपेट लें और पिंपल्स पर लगाएं. बस को 20 सेकंड से ज्यादा समय तक स्किन पर ना रखें. इस होम रेमेडी को आप दिन में दो बार दोहरा सकते हैं यह आपके फेस की स्वेलिंग और पिंपल्स को कम करने में आपकी मदद करेगा.

 एलोवेरा जैल दिलाएगा पिंपल्स से राहत | aloe vera gel

स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं के लिए एलोवेरा एक कमाल का इनग्रेडिएंट है. एलोवेरा का इस्तेमाल करने से स्किन की ड्राइनेस दूर की जा सकती है. एलोवेरा स्किन में नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है. पिंपल्स के एफेक्टेड एरिया में एलोवेरा जेल लगाने से बहुत तेजी से आराम मिलता है. पिंपल्स वाली जगह पर एलोवेरा जेल को रात में अप्लाई करें और सुबह उठकर वॉश कर लें. कुछ ही दिनों में आपको पिंपल से काफी हद तक राहत मिल जाएगी.

Photo Credit: iStock

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Healthy Liver: क्या है लिवर और इसमें परेशानी के लक्षण, Family History वाले लोग रखें इन बातों का ध्‍यान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

       

Home remedies for PimplesPimples home remediesपिंपल से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खेHealth

टिप्पणियां

पढ़ें देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News) | शिक्षा समाचार (Education News), शहर (City News), बॉलीवुड, चुनाव 2022 और राजनीति के समाचार at NDTV.in

1 दिन में पिंपल कैसे ठीक करें?

1 दिन में पिंपल कैसे हटाए हल्दी के माध्यम से भी पिंपल की समस्या को दूर किया जा सकता है. ऐसे में आप चुटकी भर हल्दी में दो बूंद गर्म पानी मिलाएं और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं. ऐसा करने से राहत मिल सकती है.

चेहरे से पिंपल कैसे हटाए घरेलू उपाय?

पिम्पल्स हटाने के घरेलू उपाय - (Home Remedies For Pimples In Hindi).
मुल्तानी मिट्टी पिम्पल्स के लिए मुल्तानी मिट्टी वरदान है। ... .
टूथपेस्ट पिम्पल्स को हटाने के लिए वाइट टूथपेस्ट काफी असरदार है। ... .
ओटमील ओटमील स्वास्थ्यवर्धक है। ... .
एलोवेरा जेल एलोवेरा के एक नहीं, कई आयुर्वेदिक गुण हैं। ... .

पिंपल्स को हमेशा के लिए कैसे दूर करें?

शहद का ऐसे करें इस्तेमाल शहद में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. ... .
ग्रीन टी का ऐसे करें उपयोग पिंपल की समस्या से ग्रीन टी राहत दिलाती है. ... .
बर्फ का इस तरह करें उपयोग बर्फ भी पिंपल की समस्या का हल करती है. ... .
एलोवेरा जेल का इस तरह करें उपयोग.

पिंपल किसकी कमी से होते हैं?

विटामिन A की कमी बन सकती है वजह कई बार विटामिन A की कमी होने से भी चेहरे पर पिंपल्स निकल आते हैं. इसके इलाज में भी विटामिन A का डेरिवेटिव ही इस्तेमाल किया जाता है. कई बार कब्ज और हार्मोनल इंबैलेंस की वजह से भी मेल और फीमेल में यह समस्या आती है.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग