चेहरे पर दही में क्या मिलाकर लगाना चाहिए? - chehare par dahee mein kya milaakar lagaana chaahie?

गर्मियां आ रही हैं और इस मौसम में दही हमारे खाने का एक अभिन्न हिस्सा रहा है। लेकिन खाने के अलावा दही लगाने के फायदे (benefits of applying curd on face) कई हैं। दही में विटामिन डी और प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है। साथ ही इसमें प्रोबायोटिक्स होते हैं जो कि त्वचा में पोषक तत्वों की आपूर्ति करते हैं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड और अल्फा हाइड्रॉक्सी प्रभावी रूप से मृत त्वचा कोशिकाओं को साफ करते हैं, तो इसका कैल्शियम आपकी सुस्त और निर्जलित त्वचा को हाइड्रेट करता है। साथ ही दही आपकी त्वचा में अतिरिक्त सीबम या तेल उत्पादन को नियंत्रित करने में भी मददगार है जो पिंपल्स, मुंहासे और फोड़े का कारण बनते हैं। साथ ही दही में जिंक की मात्रा त्वचा की कोशिकाओं के विकास को तेज करती है, जिससे आपकी स्किन ताजा और युवा दिखती है। इसके अलावा चेहरे पर दही लगाने के कई फायदे हैं आइए, जानते हैं सबसे बारे में विस्तार से।

चेहरे पर दही लगाने के फायदे-Curd benefits for face in hindi

1. एक्ने की समस्या

दही का विटामिन सी पहले तो एक्ने से लड़ता है और फिर इसे कम करने में मदद करता है। दूसरा दही त्वचा को ठंडक पहुंचाने का काम करती है और सूजन और मुंहासों से राहत दिलाती है। दही को एक खास बात ये भी है कि दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो मृत त्वचा कोशिकाओं को एक्सफोलिएट करने और त्वचा को क्लीन करने में मदद करती है। इस तरह ये चेहरे को अंदर से साफ करके, ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल करती है और एक्ने होने से रोकती है। 

2. सनबर्न और पिग्मेंटेशन में

सनबर्न और पिग्मेंटेशन, ये दोनों ही आपकी त्वचा का निखार और रंगत छिन लेती है। इसके कारण आपकी त्वचा धीमे-धीमे डल होने लगती है। ऐसी स्थिति में दही में मिलने वाले हेल्दी फैट्स आपकी त्वचा में नमी को सील करने में मदद करते हैं इसे लंबे समय तक हाइड्रेटेड करते हैं। इस तरह ये स्किन के पीएच को बेहतर बनाते हुए टैन, डलनेस और पिग्मेंटेशन से निपटने में भी मददगार है। 

इसे भी पढ़ें : चिया सीड्स के फेस पैक से दूर हो जाएंगी आपके चेहरे की ये 5 समस्याएं, जानें कैसे बनाएं पैक

3. ड्राई स्किन की समस्या

ड्राई स्किन की समस्या में दही एक रामबाण इलाज के रूप में काम करती है। दही आपकी त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करती है और त्वचा में नमी को लॉक कर देती है। ड्राई स्किन की यही कमी होती है कि इसमें नमी की कमी होती है, जिस वजह से त्वचा अंदर से फटने लगती है। ऐसे में दही का अल्फा हाइड्रॉक्सी तत्व कोशिकाओं में नमी को लॉक करते इसकी टोनिंग में मदद करता है। इस तरह दही ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है।

4. एजिंग के लक्षणों में

आज कल की खराब लाइफस्टाइल और वातावरण के प्रदूषक तत्व चेहरे में झुर्रियों को तेजी से बढ़ाने का कारण बनते हैं। दही त्वचा में महीन रेखाओं को बढ़ने और फ्री रेडिकल्स के कारण होने वाले नुकसानोंसे बचाव में मददगार है। दही के गुड फैट्स आपकी त्वचा में लोच बनाए रखने और चमक में सुधार करने में मदद करते हैं। इसके अलावा दही का विटामिन सी चेहरे की टोनिंग में भी मदद करता है और इसे अंदर से हेल्दी रखता है। 

5. स्किन एलर्जी में

चेहरे पर अगर कोई स्किन एलर्जी हो गई हो तो, दही लगाना कुछ पुराने नुस्खों में से एक रहा है। इसका एंटीबैक्टीरियल गुण एलर्जी को कम करने में मदद करता है। साथ ही इसका विटामिन सी एलर्जेन के असर को कम करता है। इस तमाम चीजों के अलावा दही लगाने का एक फायदा ये भी है कि इसकी प्रकृति ठंडी होती है और इसलिए ये चेहरे को अंदर से शांत करती है और एलर्जी के कारणहोने वाली सूजन और रेडनेस को कम करती है। 

इसे भी पढ़ें : घर पर ऐसे बनाएं कपूर का तेल, बालों और स्किन को मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे

दही लगाने के नुकसान-Side effects of curd on face

दही लगाने के इन तमाम फायदे के अलावा हमें इसे लेकर कुछ बातों का ध्यान भी रखना चाहिए। क्योंकि चेहरे की स्किन बाकी शरीर के स्किन से ज्यादा सेंसिटिव होती है इसलिए दही लगाते समय इसके कारण होने वाले इन नुकसानों के बारे में भी जानना चाहिए। जैसे कि

  • -ज्यादा खट्टी दही इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर खुजली हो सकती है।
  • -बहुत देर तक दही लगाए रहने से ऑयली स्किन और ऑयली हो सकती है।
  • -जिन लोगों को लैक्टोज एलर्जी जैसा समस्या है या फिर मिल्क प्रोडक्ट के इस्तेमाल से परेशानी होती है, तो ऐसे में दही लगाना एक्ने की समस्या को बढ़ा सकता है।

तो, इस तरह अलग-अलग स्किन के प्रकार के हिसाब से चेहरे पर दही लगाना कुछ लोगों के फायदेमंद हो सकता है, तो कुछ लोगों के लिए नुकसानदेह। इसलिए इस्तेमाल से पहले इन बातों के बारे में जरूर जान लें।

ग्लोइंग स्किन के लिए ढेरों जतन करने वालों को ये जान लेना चाहिए कि खूबसूरती के जिस खजाने के लिए वो भटक रहे हैं, वो उनके आसपास ही मौजूद है। उनके फ्रिज से लेकर उनके किचन में ऐसी कई चीजें मौजूद हैं जो मिनटों में चेहरा चमका देती हैं। बस ये जान लेना जरूरी है कि आपकी स्किन टाइप के साथ कौन सी चीज कैसे रिएक्ट करती है। साथ ही ये समझना भी जरूरी है कि आपकी त्वचा कितनी सेंसिटिव है।

कहीं ऐसा न हो कि आप कोई नया कॉम्बिनेशन ट्राई करें और फायदे से ज्यादा नुकसान हो जाए। इसलिए जो भी फेस पैक आप घर पर बनाकर ट्राई करने जा रही हैं तो सबसे पहले उसे चेहरे के थोड़े से हिस्से में लगाएं या फिर हाथ की त्वचा पर लगाकर उसका असर देखें। अगर पॉजिटिव नतीजे मिलते हैं तो जरा भी देर न करें और उस पैक को चेहरे पर लगा लें। ऐसा ही एक पैक है जो दही के साथ मिलाकर बनता है और ज्यादातर स्किन्स को सूट करता है।

दही एक ऐसी ही चीज है जो बहुत ही कम लोगों के चेहरे पर नुकसान पहुंचाती है। इसे वैसे तो सीधे ही चेहरे पर लगा लें तो भी स्किन की टैनिंग कम होती है। लेकिन कुछ चीजों के साथ दही मिलाकर लगाने से त्वचा को और भी ज्यादा फायदा होता है। इसी लिस्ट में आपके किचन में मौजूद एक मसाला भी शामिल है।

दही में मिलाएं ये मसाला

हम जिस मसाले की बात कर रहे हैं, वो हल्दी है। दही और हल्दी का फेस पैक बनाना बहुत आसान है। आपको बस दो चम्मच दही लेना है। इसमें चुटकी भर हल्दी मिला लें। अगर हल्दी ऑर्गेनिक या घर में पिसी हुई हो, तो और भी अच्छा है।

दही में हल्दी मिलाने के बाद सिर्फ पांच मिनट के लिए पैक को रखा रहने दें। पांच मिनट बाद चेहरे पर पैक लगाएं और धीरे-धीरे चेहरे की मसाज करते रहें।

जैसे ही पूरा पैक स्किन एब्जॉर्ब कर ले। तब कुछ देर और इंतजार करें। बाद में चेहरे को पानी से धो लें। ये पैक फेस पर इंस्टैंट ग्लो लाएगा।

हल्दी के साथ ये चीज मिलाकर लगाएं

वैसे तो स्किन की चमक और निखार के लिए दही और हल्दी ही काफी है, लेकिन इतने पर ही आप सेटिसफाई न हों तो पैक के बाद चेहरे पर एलोवेरा लगा सकते हैं। एलोवेरा में भी चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे की बिलकुल हल्के हाथ से मसाज करें। इससे चेहरा हाईड्रेट भी होगा साथ ही ओपन पोर्स भी बंद हो जाएंगे।

दही के फायदे

स्किन पर दही ब्लीच की तरह काम करता है, जिससे स्किन की टैनिंग रिमूव हो जाती है। स्किन पर नजर आने वाला कालापन भी गायब होता है। साथ ही दही स्किन की नमी बनाकर रखता है और स्किन टाइटनिंग भी करता है। जिनकी स्किन ऑयली है वो ऑयल बैलेंस के लिए भी दही का उपयोग कर सकते हैं।

हल्दी के फायदे

हल्दी एक नेचुरल हीलर तो मानी ही जाती है, इसके साथ ही एंटीऑक्सीडेंट्स भी इसमें खूब होते हैं। चेहरे पर हल्दी लगाने से स्किन सेल्स रिपेयर भी होते हैं। ये चेहरे की त्वचा को ठंडक भी देती है।

​एलोवेरा के फायदे

जिनकी स्किन सेंसिटिव है उनके लिए एलोवेरा जेल काफी फायदेमंद है। ये स्किन की नमी को कम नहीं करता, बल्कि उसे हाइड्रेट करता है। एलोवेरा की वजह से स्किन पर होने वाले पिंपल और एक्ने से भी धीरे-धीरे छुटकारा मिलता है।

ये भी पढ़ें: इन घरेलू चीजों से चमक उठेगी आपकी त्वचा, निखार के साथ-साथ दाग-धब्बे भी हो जाएंगे छूमंतर

(डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए टिप्स के कारगार होने की एनबीटी पुष्टि नहीं करता है। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। स्किन से जुड़ी किसी भी समस्या या इलाज के लिए डॉक्टरी सलाह जरूर लें।)

हल्दी दही से करें चेहरे की गहराई से सफाई और बनाएं फेस पैक

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

दही में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए?

रोजाना दही लगाने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है और ये एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर का काम करती है. इसके लिए आपको 2 चम्मच दही लेनी है इसमें शहद मिलाकर चेहरे पर करीब 15 मिनट लगाएं. समय पूरा होने पर फेस को ठंडे पानी से धो लें.

रोजाना चेहरे पर दही लगाने से क्या होता है?

स्किन पर दही ब्लीच की तरह काम करता है, जिससे स्किन की टैनिंग रिमूव हो जाती है। स्किन पर नजर आने वाला कालापन भी गायब होता है। साथ ही दही स्किन की नमी बनाकर रखता है और स्किन टाइटनिंग भी करता है। जिनकी स्किन ऑयली है वो ऑयल बैलेंस के लिए भी दही का उपयोग कर सकते हैं।

दही में क्या मिलाकर लगाएं कि चेहरा साफ हो जाए?

फल और दही का मिश्रण– अगर आप भी सुन्दर और चमकदार चेहरा चाहते है तो अपने चेहरे की दही की विधि से देखभाल करे। सबसे पहले ककड़ी, केला आदि कुछ फलो को पीस ले फिर उसमे दही, निम्बू और शहद डालकर एक मिश्रण तैयार कर ले। इस पैक को अपने चेहरे पर लगाए और सूखने पर धो ले इससे आपको ना केवल गोरा रंग मिलेगा बल्कि आप अच्छा भी महसूस करेंगे।

गोरापन के लिए चेहरे पर दही कैसे लगाएं?

गोरापन बढ़ाने वाला फेस पैक.
त्वचा में गोरापन बढ़ान के लिए आप यहां बताई गई विधि से फेस पैक बनाएं। यह हर तरह की त्वचा पर लगाया जा सकता है। ... .
1 चम्मच गेहूं का आटा.
1 चम्मच चंदन पाउडर.
1 चम्मच बेसन.
2 चम्मच दही.
आधा चम्मच हल्दी.
गुलाबजल.
इन चीजों को मिलाकर फेस पैक बनाएं और इसकी एक मोटी परत अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें।.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग