छोटे बच्चे कान खुजली हो तो क्या करें? - chhote bachche kaan khujalee ho to kya karen?

बच्चा बार-बार कान खुजलाता है? जानें कारण और बचाव के उपाय

बच्चे का बार बार कान (Ear) खींचना या अपने कान को छूना यह एक आम समस्या है. (Image- Canva)

Child Care: जब तक बच्चे बोलने लायक नहीं होते तब तक सबसे बड़ी समस्या होती है उन को होने वाली परेशानियों (Problems) को समझना. इसके लिए वे अलग-अलग तरह से इशारे भी करते हैं. इन्हीं कुछ इशारों में से एक है शिशु का बार बार कान (Ear) खींचना या अपने कान को छूना. यह एक आम समस्या है. जो किसी भी बच्चे को हो सकती है लेकिन यदि इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह समस्या बढ़ भी सकती है

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : March 13, 2022, 20:34 IST

Child Care: माता-पिता बनना एक सुखद अनुभव होता है, लेकिन इसी के साथ कई जिम्मेदारियां (Responsibilities) भी आती हैं. जैसे बच्चे की देखभाल, उसके खाने-पीने का ख्याल रखना, उसको होने वाली परेशानियों को समझना, जैसे-जैसे बच्चे बड़े होने लगते हैं. वह रोज कुछ नया सीखते हैं, अलग-अलग तरह की हरकतें करते हैं. जब तक बच्चे बोलने लायक नहीं होते तब तक सबसे बड़ी समस्या होती है उन को होने वाली परेशानियों (Problems) को समझना. इसके लिए वे अलग-अलग तरह से इशारे भी करते हैं. इन्हीं कुछ इशारों में से एक है शिशु का बार बार कान (Ear) खींचना या अपने कान को छूना. यह एक आम समस्या है. जो किसी भी बच्चे को हो सकती है.

अगर इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह समस्या बढ़ भी सकती है तो आइए जानते हैं किन कारणों से बच्चा अपने कान को बार-बार छूता है.

– रैशेज की समस्या
यदि आपका बच्चा भी अपने हाथ से बार-बार अपने कान को छूता है या कान पकड़कर खींचता है, तो इस पर आपको ध्यान देना चाहिए आपको यह देखना चाहिए कि कहीं उसके कान के आसपास के हिस्सों में रैशेज तो नहीं हो गए. कुछ बच्चों की स्किन ड्राई होती और ड्राई स्किन होने से उन्हें रैशेज की समस्या हो जाती है.

यह भी पढ़ें – बच्चों की बार-बार नाक में उंगली डालने की आदत से पाएं छुटकारा

– कान में इंफेक्‍शन
बच्चे के बार-बार कान को खींचने और कान पकड़ने के पीछे इंफेक्शन भी एक समस्या हो सकती है. यदि बच्चे के कान में इंफेक्शन है तो वह बार-बार अपने कान पकड़कर खींचता है. इससे बच्चे परेशान हो जाते हैं और रोते हैं. तो अगर आपका बच्चा भी ऐसा करता है तो उसे तुरंत किसी डॉक्टर को दिखाएं.

यह भी पढ़ें – पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए फॉलो करें ये कमाल के टिप्स

– पसीना आने पर
कुछ बच्चों की स्किन ऑयली होती है और कुछ बच्चों को पसीना भी ज्यादा आता है. पसीना आने के कारण बच्चों के कान में खुजली होने लगती है. इससे बच्चे अपना कान पकड़कर खींचने लगते हैं. कोशिश करें कि अपने बच्चों को कॉटन के कपड़े ही पहनाएं ताकि ज्यादा पसीना आने पर जल्दी सूख जाए. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Lifestyle, Parenting

FIRST PUBLISHED : March 13, 2022, 20:34 IST

नए पेरेंट्स अपने छोटे से बच्चे की हर एक छोटी से छोटी बातों पर ध्यान देते हैं। रोने की आवाज से लेकर उनकी हर एक हरकतों पर माता-पिता का ध्यान चला जाता है। ऐसे में क्या आपने कभी अपने बच्चों को कान खुजलाते हुए देखा है ? क्या आप उनकी इस बात पर ध्यान देते हैं ? अगर नहीं, तो आपको बता दें कि बच्चों के कान में खुजली होना सामान्य हो सकता है, लेकिन कुछ मामलों में यह एक समस्या भी हो सकती है। इसलिए अगर आपका बच्चा कान में बार-बार खुजली कर रहा है, तो इस बात को अनदेखा बिल्कुल भी न करें। बल्कि यह जानने की कोशिश करें कि वह अपने कान को बार-बार खींच या फिर खुजला क्यों (baby rubbing ear and side of head) रहे हैं। अगर इस दौरान आपको कोई समस्या नजर आए, तो तुरंत उन्हें डॉक्टर के पास ले जाएं। आज हम इस लेख में बच्चों के कान में खुजली होने के कारण और बचाव के बारे में जानेंगे। 

बच्चों के कान में क्यों होती है खुजली ? ( baby itchy ears causes )

1.  कान के आसपास रैशेज

अगर आपका बच्चा बार-बार कान में उंगली डाल रहा है या फिर कान के आसपास खुजली कर रहे है, तो हो सकता है कि उसके कान के आसपास रैशज हो गए हों। दरअसल, कुछ शिशुओं की स्किन ड्राई होती है, जिसकी वजह से उनके कान के आसपास रैशेज हो जाते हैं। जिसमें खुजली होने की वजह से वह अपने हाथों को बार-बार कान तक ले जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें - बच्चे को पालने की बजाए बेड पर कब से सुलाना शुरू करें? जानें इसे समझने के 5 संकेत

2. कान में इंफेक्‍शन

कान में इंफेक्शन की परेशानी होने पर भी आपका बच्चा बार-बार कान के आसपास खुलजी कर सकता है। इसके अलावा इसके संकेत कान में उंगली डालना और कान को खींचना भी हो सकता है। इसलिए अगर आपका बच्चा छोटा है और इस तरह की हरकतें कर रहा है, तो उनकी इन हरकतों को नजरअंदाज न करें। इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं। कान में इंफेक्शन (baby rubbing ear and crying)  होने पर बच्चों को नाक बहना, अधिक रोना, बुखार जैसे लक्षण भी दिख सकते हैं। 

3. थकान होना

कुछ बच्चे थकान महसूस होने पर भी अपने कान के आसपास खुजली (ear itching in babies,) करते हैं। अगर आपका बच्चा बार-बार कान छू रहा या फिर कान के आसपास अपने हाथों को ले जा रहे हैं, तो समझने की कोशिश करें कि वह थका हुआ है। ऐसी स्थिति में उन्हें पर्याप्त नींद की जरूरत होती है। इसलिए उन्हें सुलाने की कोशिश करें। अगर आप उनके रुटीन को समझने की कोशिश करेंगे, तो आपको आसानी से समझ आएगा कि आपका बच्चा कब थक गया है और उसे नींद की जरूरत है। 

4. एक्‍ज‍िमा के कारण 

एक्जिमा के कारण भी कुछ बच्चों को कान में खुलजी की परेशानी हो सकती है। बच्चों के कान के आसपास अगर रेडनेस, सूजन, पस जैसे लक्षण दिखे, तो इस स्थिति में उन्हें तुरंत डॉक्टर से पास ले जाएं। बच्चों की इस तरह की समस्या को नजरअंदाज करने से बचें। क्योंकि एक्जिमा धीरे-धीरे गंभीर रूप भी ले सकता है।

5. कान में पानी 

बच्चों को नहलाते समय या फिर गोद में लिटाकर पानी पिलाते समय कान में पानी जाने पर भी खुलजी हो सकती है। इस स्थिति में उनके कान के आसपाक के एरिए को सूखे कपड़े से पोछने की कोशिश करें। ध्यान रखें कि इस दौरान उनके कान को किसी तरह की क्षति न पहुंचे। 

6. कान में मैल होना

कान में मैल होने पर भी बच्चों के कान में खुलजी की शिकायत हो सकती है। इयरवैक्स बिल्डअप आमतौर पर ईयर कैनाल में कॉटन स्वैब डालने की वजह से होता है। इसलिए कभी भी अपने बच्चों को कान के मैल को खुद से निकालने की कोशिश न करें। इससे ईयरवैक्स अंदर की ओर चला जाता है, जिससे बच्चों को कान में कई तरह की परेशानी हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें - घर में है छोटा बच्चा तो उसकी सुरक्षा के लिए घर को बनाएं 'बेबी प्रूफ', जानें इसके 5 तरीके

7. साबुन और शैंपू कान

बच्चों के कान में खुलजी का कारण कान के अंदर साबुन या फिर शैंपू जाना भी हो सकता है। नहाने के बाद साबुन या शैम्पू कान रह जाने की वजह से इस तरह की परेशानी हो सकती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए हमेशा बच्चों के कान को ढककर ही नहाएं। ताकि परेशानी से बचाव किया जा सके। 

बच्चों के कान में खुलजी से कैसे करें बचाव (baby itchy ears Prevention)

  • बच्चों को हमेशा गंदगी से दूर रखें। 
  • उन्हें बार-बार कान में हाथ या उंगली न डालने दें। ताकि संक्रमण से बचाव किया जा सके। 
  • नहाते वक्त हमेशा कान में कॉटन डालें। ताकि कान के अंदर साबुन या पानी न जाए। 
  • बच्चों के कान के मैल को कभी भी खुद से निकालने की कोशिश न करें। इससे उनके कान में वैक्स काफी अंदर जा सकता है, जिसकी वजह से कई तरह की समस्याएं जैसे- कान में पस, रेडनेस जैसी समस्या हो सकती है।
  • कान के आसपास हमेशा सफाई करें। लेकिन अंदर की ओर किसी भी तरह का दबाव न डालें। 
  • सर्दियों में हमेशा बच्चे के कान को ढक कर रखें। 
  • बिना डॉक्टरी सलाह के बच्चों के कान में किसी भी तरह के तेल का इस्तेमाल न करें। इससे बच्चों के कान में संक्रमण की समस्या हो सकती है। 
  • कान में संक्रमण के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं। 

कान में खुजली होने पर डॉक्टर के पास कब जाएं ? (When You Call Doctor)

अगर आपका बच्चा पिछले 3 दिनों से अधिक समय से कान में खुजली कर रहा है, तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। ताकि किसी भी तरह की परेशानी को बढ़ने से रोका जा सके और समय पर कान में संक्रमण या फिर अन्य समस्या का इलाज हो सके।

बच्चों के कान में खुलजी होना एक सामान्य समस्या हो सकती है। लेकिन अगर आपका बच्चा बार-बार कान में खुजली कर रहा है, तो यह एक गंभीर स्थिति भी हो सकती है। इसलिए कभी भी बच्चों की छोटी से छोटी परेशानी को अनदेखा न करें। अगर आपका बच्चा 3 दिनों से अधिक समय तक कान में खुजली कर रहा है, तो इस स्थिति में उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं।  ताकि गंभीर स्थिति से बचा जा सके।

बच्चे के कान में खुजली होने पर क्या करें?

कान में खुजली के लिए घरेलू उपचार - अगर त्वचा के रूखेपन के कारण कानों में खुजली होती है, तो कान में जैतून के तेल या बेबी ऑयल की कुछ बूंदें डालने से आराम मिलेगा. - अगर ईयरवैक्स कान को बंद कर रहा है तो भी खुजली हो सकती है. ऐसी स्थिति में बेबी ऑयल की कुछ बूंदें या ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) ईयर ड्रॉप्स वैक्स डाल सकते हैं.

छोटे बच्चों के कान में खुजली क्यों होती है?

शिशुओं और छोटे बच्चों में कान का इनफेक्शन होना काफी आम है। यह अधिकांशत: छह से 18 महीने के शिशुओं में ज्यादा होता है, मगर वैसे यह किसी भी उम्र में हो सकता है। माना जाता है कि लड़कियों की तुलना में लड़कों को कर्ण संक्रमण होने की संभावना ज्यादा होती है, हालांकि इसका कारण पता नहीं है।

कान में बहुत ज्यादा खुजली हो तो क्या करें?

इस स्थिति में कान से वैक्स निकल जात है और जिससे आपके कान ड्राई हो जाते हैं. ऐसे में कान में खुजली के साथ-साथ कान में जलन और अन्य समस्याएं हो सकती हैं. स्किन ड्राई होने की वजह से अगर आपको कान में खुजली हो रही है तो इस स्थिति में कान में ऑलिव ऑयल या फरि बेबी ऑयल की कुछ बूंद डालने की सलाह दी जा सकती है.

कान में खुजलाहट क्यों होता है?

कान में खुजली होना एक आम समस्या है। आमतौर पर कान में खुजली होने के पीछे कई वजह हो सकते हैं। जिसमें संक्रमण, त्वचा संबंधी समस्याएं, कान के अंदरूनी हिस्से में कोई चोट लगना, पसीना या फिर गंदगी के कारण भी कान में खुजली हो सकती है। हालांकि कई बार ये खुजली किसी गंभीर कारणों से भी हो सकती है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग