डीएम को कौन सस्पेंड कर सकता है - deeem ko kaun saspend kar sakata hai

डीएम यानिकी किसी जिले का कलेक्टर जिसे जिला मजिस्ट्रेट भी कहा जाता है। यह भारतीय प्रशासनिक सेवा का एक मुख्य पद है। डीएम अर्थात डिस्ट्रिक्‍ट मज‍िस्‍ट्रेट भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी होता है जो जिले का सर्वोच्‍च कार्यकारी मजिस्‍ट्रेट अधिकारी है इसका मुख्य काम प्रशासनिक व्यवस्था बना कर रखना है एवं जिले में कानून व्‍यवस्‍था को भी बनाये रखना है। डीएम बनने के लिए UPSC की एग्जाम क्लियर करनी होती है। IAS की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा होती है लाखो विद्यार्थी इसमें हिस्सा लेते हैं पर हर कोई इसे क्लियर नही कर पाता है। देश के अधिकतर राज्यों में डीएम के कार्य में कलेक्‍टर की शक्तियों को निहित कर दिया गया है यही कारण है कि कई लोग मानते हैं कि डीएम और कलेक्‍टर एक ही होते हैं. परन्तु ऐसा जरूरी नहीं है कि हर राज्य में डीएम और कलेक्‍टर एक हो। इस पोस्ट में हम जानेंगे की डीएम को कौन सस्पेंड कर सकता है?

डीएम को कौन सस्पेंड कर सकता है?

बहुत से लोगो को इस प्रश्न का उत्तर नही पता होता है कि डीएम (IAS) को कौन सस्पेंड कर सकता है तो आज हम आपको बतादे की डीएम को राज्य सरकार सस्पेंड कर सकती है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

  • लबसना (LBSNAA) क्या है? : LBSNAA Full Form & Meaning in Hindi
  • जानिए Google में जॉब कैसे पाए? – Google Me Job Kaise Paye?
  • डिस्टेंस लर्निंग (Distance learning) से ग्रेजुएशन कैसे करें?

जब से त्रिपुरा के जिलाधिकारी शैलेश कुमार यादव सस्पेंड हुए हैं, तब बार-बार ये सवाल पूछा जा रहा है. इसलिए हम बता रहे है जिलाधिकारी के सस्पेंड होने से उनके कार्यकाल पर क्या फर्क पड़ता है?

UPSC में कुल मिलाकर 24 सर्विसेज होती हैं, जिनके लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाता है.

लगभग एक हफ्ते पहले की बात है. त्रिपुरा के एक DM यानि जिलाधिकारी बड़े चर्चा में रहे. वजह ये थी कि जिस खराब तरीके से उन्होंने कोरोना के कारण एक शादी रुकवाई वो बिल्कुल सही रवैया नहीं था. उस जिलाधिकारी का नाम था शैलेश कुमार यादव जिन्होंने न सिर्फ पंडित को थप्पड़ मारा, शादी में आए हुए लोगों को धमकाया, कुछ को जेल भेजा बल्कि पुलिस अधिकारियों से भी बदसलूकी की. फिर क्या था, इधर उनका सोशल मीडिया पर वीडियो जारी हुआ, उधर सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. बस तभी से ये सवाल दिमाग में घूम रहा है कि किसी भी अधिकारी को सस्पेंड कर देने से क्या वाकई कुछ होता है, या सिर्फ ये खानापूर्ति है. इसलिए हम आपको इस खबर में बता रहे हैं जिलाधिकारी के बारे में, अगर वह सस्पेंड कर दिया जाए तो….

क्या फर्क पड़ता है?

वैसे तो देश के सभी राज्यों में आए दिन कोई न कोई DM सस्पेंड होता ही रहता है. इस पर भारत सरकार के पूर्व रिटायर्ड अधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता कहते हैं कि सस्पेंड कोई सजा नहीं है. अगर किसी अधिकारी ने कोई गलत काम किया है, तो उसे ड्यूटी से हटाने के लिए दो ही तरीके होते हैं. या तो ट्रांसफर या फिर सस्पेंड. अगर किसी जिलाधिकारी ने कोई गलत काम किया है तो या तो उसे कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा या गलती बड़ी है तो फिर चार्जशीट. अगर चार्जशीट दे दी, तो फिर जांच चलती रहती है. हां, अगर जांच के बाद अधिकारी की गलती साबित हो गई तो उसकी गलती के अनुसार तीन चार चीजें हो सकती हैं. पहला, चेतावनी देकर छोड़ दिया जाए. दूसरा, उसे सीनियर अधिकारियों की डांट पड़े. तीसरा, उसका इन्क्रीमेंट रोक दिया जाए आदि. अगर गलती बहुत ज्यादा बड़ी है, तो पदमुक्त करने की कार्रवाई भी की जा सकती है.

सस्पेंड होने पर मिलता है वेतन

ओम प्रकाश गुप्ता कहते हैं कि जितने दिन अधिकारी सस्पेंड रहता है वह आराम करता है, जब तक कि उसे नई पोस्टिंग न दी जाए. इस दौरान घर बैठे वेतन देना पड़ता है इसलिये महीने-दो महीने में सस्पेंशन खत्म कर के जिलाधिकारी को पद पर बहाल कर दिया जाता है.

प्रमोशन में देरी

सस्पेंड होने के बाद एक और मुश्किल जो हो सकती है, वो है प्रमोशन में देरी. मान लो कोई जिलाधिकारी बार-बार सस्पेंड हो रहा है, तो उसकी वार्षिक रिपोर्ट में प्रतिकूल प्रविष्टि कर दी जाती है. ऐसा होने पर मूल्यांकन में ग्रेडिंग कम हो सकती है. इस स्थिति में प्रमोशन में देरी जरूर हो सकती है.

सबसे ज्यादा ट्रांसफर होने वाले IAS अधिकारी

वैसे इस मामले में अभी तक हरियाणा कैडर के IAS अधिकारी अशोक खेमका का रिकॉर्ड है. अपने 28 साल के करियर में उन्हें 53 बार ट्रांसफर किया गया.

ये भी पढ़ें- Explained: 700 रुपये में सिंगल डोज की Corona Vaccine, जानें- ‘स्पुतनिक लाइट’ की पूरी डिटेल्स

विषयसूची

  • 1 डीएम को सस्पेंड कौन कर सकता है?
  • 2 डीएम से बड़ा कौन होता है?
  • 3 डीएम से छोटा कौन होता है?
  • 4 डीएम बनने के लिए कौन सा पढ़ाई करना पड़ता है?

डीएम को सस्पेंड कौन कर सकता है?

इसे सुनेंरोकेंवैसे तो देश के सभी राज्यों में आए दिन कोई न कोई DM सस्पेंड होता ही रहता है. इस पर भारत सरकार के पूर्व रिटायर्ड अधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता कहते हैं कि सस्पेंड कोई सजा नहीं है. अगर किसी अधिकारी ने कोई गलत काम किया है, तो उसे ड्यूटी से हटाने के लिए दो ही तरीके होते हैं. या तो ट्रांसफर या फिर सस्पेंड.

इसे सुनेंरोकेंसस्पेंड करने की शक्ति स्टेट कैबिनेट सेक्रेटरी (स्टेट कैबिनेट के सलाह पर) है।

डीएम से बड़ा कौन होता है?

इसे सुनेंरोकेंडिस्ट्रिक्‍ट कलेक्‍टर: किसी भी ज़‍िले में राजस्‍व प्रबंधन से जुड़ा सबसे बड़ा अधिकारी डिस्ट्रिक्‍ट कलेक्‍टर ही होता है. राजस्‍व के मामलों में डिविजनल कमीश्‍नर और फाइनेंशियल कमीश्‍नर के जरिए सरकार के प्रति सभी जिम्‍मेदारी डिस्ट्रिक्‍ट कलेक्‍टर की ही होती है.

कैसे 12 के बाद डीएम बनने के लिए?

इसे सुनेंरोकेंडीएम बनने के लिए उम्मीदवार को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन अर्थात UPSC के तहत होने वाली CSE Exam अर्थात सिविल सर्विस एग्जाम पास करना होता है। यह परीक्षा पास करने के बाद आप IAS अधिकारी बन जाएंगे। उसके कुछ दिन बाद एक या दो पदोन्नति के बाद आईएएस अधिकारी ही जिले के डीएम (DM) बन जाते हैं।

सस्पेंड और बर्खास्त में क्या अंतर है?

इसे सुनेंरोकेंकिसी व्यक्ति को उसके पद से किन्ही कारणों से हटा दिया जाता है तो उस प्रक्रिया को सस्पेंड या निलंबित कहा जाता। ज़ब किसी व्यक्ति को उसके पद से हमेशा के लिए हटा दिया जाता है तो प्रक्रिया को बर्खास्त करने की प्रक्रिया कहते है।

डीएम से छोटा कौन होता है?

इसे सुनेंरोकेंसाथ ही डीएम को सैलरी के अलावा कई प्रकार के भत्ते भी दिए जाते हैं. उप-विभागीय अधिकारी (Sub Divisional Magistrate) अपने उपखंड में एक लघु जिला मजिस्ट्रेट है. कई राजस्व कानून के तहत एसडीएम में कलेक्टर की शक्तियों ही निहित होती हैं. एसडीएम के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षा के जरिए होता है.

डीएम बनने के लिए कौन सा पढ़ाई करना पड़ता है?

इसे सुनेंरोकेंडीएम बनने के लिए उम्मीदवार को यूपीएससी के तहत होने वाली सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam) पास करनी होती है. इसके बाद आप आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बन सकते हैं. फिर प्रमोशन के साथ डीएम (DM Kaise Bane) बनने की राह आसान हो जाती है. डीएम बनने के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है (DM Qualification).

डीएम की पढ़ाई कितने साल की होती है?

इसे सुनेंरोकेंइसके अतिरिक्त आपको स्नातक की डिग्री भी चाहिए होगी और अगर आप स्नातक के अंतिम वर्ष में है तो भी आप इसके लिए अपना आवेदन दे सकते हैं। Q. डीएम की पढ़ाई कितने साल की होती हैं? डीएम की तैयारी करने के लिए और इसका एग्जाम देने के लिए 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष की आयु होनी चाहिए।

आईएएस को कितनी सैलरी मिलती है?

इसे सुनेंरोकेंलाखों में होती है IAS ऑफिसर की सैलरी आईएएस अफसर (IAS Officer) को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार मूल वेतन 56100 रुपये मिलता है. उसके अलावा उन्हें यात्रा भत्ता और महंगाई भत्ता समेत कई अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईएएस अधिकारी को प्रति माह कुल 1 लाख रुपये से ज्यादा सैलरी मिलती है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग