फेसबुक कौन सी कंपनी चलाती है? - phesabuk kaun see kampanee chalaatee hai?

फेसबुक का उपयोग हम सब करते है लेकिन क्या आपको पता है आप जिस फेसबुक का उपयोग कर रहे हो उस Facebook का मालिक कौन है? और यह किस देश का है?

हो सकता है आप में से बहुत सी लोगो को इस सवाल का जवाब पता है, लेकिन जिनको नहीं पता फेसबुक का मालिक कौन है और फेसबुक किस देश का है? वो इस पोस्ट को पढ़कर फेसबुक आविष्कार और उसके मालिक के बारेमे जान सकते है।

फेसबुक कोई नया कंपनी नहीं है इसके बारेमे इंटरनेट में काफी सरे जानकारी आपको मिल जायेगा, लेकिन इस पोस्ट में हम आप लोगो के साथ फेसबुक के कुछ ऐसा जानकारी शेयर करेंगे जो आपको किसी दूसरे ब्लॉग पर देखने को सईद ही मिलेगा। तो और बात न करके चलिए जानने की कोसिस करते है की असाल में Facebook का मालिक कौन है?

फेसबुक का मालिक कौन है? Facebook Ka Malik Koun Hai?

यदि इंटरनेट पर जाके सर्च करते हो की फेसबुक का मालिक कौन है तो इसका जवाब आपको मिलेगा की फेसबुक का मालिक है “Mark Zuckerberg” और ये उत्तर बिलकुल सही भी है, क्युकी फेसबुक को बनाया था Mark Zuckerberg ने और इस वजह से फेसबुक का मालिक सिर्फ और सिर्फ “मार्क ज़ुकेरबर्ग” ही है।

लेकिन फेसबुक को बनाने के श्रेय सिर्फ और सिर्फ मार्क ज़ुकेरबर्ग को नहीं जाता, और भी कुछ लोग थे “Andrew McCollum, Dustin Moskovitz, Eduardo Saverin, Chris Hughes” जिन्होंने मिलके इस फेसबुक को बनाया था, आजसे कुछ 16 साल पहले February 4, 2004 फेसबुक बना था, लेकिन उससे भी पहले फेसबुक का सुरुवात हो चूका था, October 28, 2003 को जब Mark Zuckerberg हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे Computer programmer and software developer subject में, तब Zuckerberg हार्वर्ड विश्वविद्यालय के कंप्यूटर डाटा को हैक कर करके कंप्यूटर डाटा से बहुत सी Students की फोटो चुरा लिया था और एक वेबसाइट में उन सभी फोटो को अपलोड करते थे और उस वेबसाइट का नाम था “facemash.com” हाला की यह वेबसाइट अब आपको देखने को नहीं मिलेगा क्युकी हार्वर्ड विश्वविद्यालय को जब इस चीज़ के बारेमे पता चला तब यह वेबसाइट बंद कर दिया गया।

Facemash बंद होने के बाद इसी आईडिया से और एक वेबसाइट बनाया January 11, 2004 और इसका नाम दिया गया था thefacebook.com इस वेबसाइट को launched करते ही ये बहुत पॉपुलर होने लगा उसके बाद August 2005 thefacebook नाम बदल के सिर्फ Facebook.com रखा जो आज भी हम इस्तेमाल करते है।

फसेबूक का मालिक

फेसबुक किस देश की कंपनी है?

यह सवाल काफी लोगो के मनमे आता है की आखिर ये जो फेसबुक है ये किस देश का है, तो दोस्तों ये बात तो सही है की फेसबुक दुनिया के किसी भी जगा से इस्तेमाल किया जाता है इंटरनेट का इस्तेमाल करके। और इसी वजह लोगो को सही जानकारी नहीं है की आखिर फेसबुक की देश का है।

तो दोस्तों अभी तक आपको यह जानकारी मिल गया है की फेसबुक का मालिक है “मार्क ज़ुकेरबर्ग” और मार्क ज़ुकेरबर्ग एक अमेरिकन है और इसी वजह से Facebook.com भी एक अमेरिकन कंपनी है। फेसबुक का मुख्यालय “Menlo Park, California, United States” में है।

फेसबुक से जुड़े कुछ FAQs:

फेसबुक का आविष्कार किसने किया?

फेसबुक का आविष्कार किया था “मार्क ज़ुकेरबर्ग” ने साल 2004 को।

फेसबुक का आविष्कार कब किया?

फेसबुक का आविष्कार February 2004 में की गयी थी।

मार्क जुकरबर्ग कौन से देश का है?

मार्क ज़ुकेरबर्ग USA का है, जिसको हम अमेरिका के नाम से भी जानते है।

Facebook का CEO कौन है?

फेसबुक का अभी का CEO है मार्क ज़ुकेरबर्ग और ये ही फेसबुक का मालिक भी है।

यह पोस्ट भी पढ़े…

  • गूगल का मालिक कौन है?
  • इंटरनेट का मालिक कौन है?
  • एयरटेल का मालिक कौन है
  • WhatsApp का मालिक कौन है?

आज हमने क्या सीखा?

तो दोस्तों उम्मीद करते है आपको आजका यह छोटा सा जानकारी पसंद आया और आप इस पोस्ट से जान गए होंगे की आखिर फेसबुक का मालिक कौन है और फेसबुक का आविष्कार किसने किया था, साथ ये भी जान गये की फेसबुक का CEO कौन है।

यदि आपको आपको इस पोस्ट से कुछ भी नया सिखने और जानने को मिला है तो कृपा करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, इस पोस्ट जुड़े कोई भी सवाल अगर आपके मनमे है तो निचे कमेंट करके पूछे हम आपके सवाल के जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

August 19, 2022 August 19, 2022

Facebook का मालिक कौन है?

Facebook का मालिक mark zukerberg हैं

Facebook का मालिक कौन है? :- Facebook इंटरनेट पर उपस्थित एक निशुल्क सेवा है Facebook के माध्यम से लगभग सभी व्यक्ति अपने मित्र, किसी भी परिवार जन से एक दूसरे से संपर्क बना सकते हैं।

फेसबुक को फेसबुक इंक नाम की एक कंपनी चलाती है
इसका आरंभ 2004 में हार्वर्ड के एक छात्र mark zukerberg ने की थी। तथा उस समय इसका नाम द फेसबुक था‌। जैसे ही फेसबुक का आरंभ हुआ, वैसे ही शीघ्र अतिशीघ्र ही Facebook कई जगहों परलोकप्रिय हो गई। लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया लेकिन बाद में अगस्त 2005 में इसका नाम द फेसबुक से बदलकर फेसबुक कर दिया गया। फेसबुक में आप विभिन्न प्रकार की भाषाओं का उपयोग कर सकते हैं साथ ही इसमें हिंदी की भी सुविधा उपलब्ध है।सीईओ का फुल फॉर्म क्या है?

Mark Zuckerberg मार्क जुकर बर्ग के बारे में

मार्क जुकरबर्ग ही वह व्यक्ति है जिसने फेसबुक की स्थापना की थी मार्क जुकरबर्ग का जन्म 14 मई 1984 को न्यूयॉर्क अमेरिका में हुआ था उन्होंने हावर्ड विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण की थी तथा शिक्षा ग्रहण करते करते ही उन्होंने फेसबुक नामक एक व्यक्ति साइट बनाइए और वह कुछ ही समय में इतनी पॉपुलर हो गई कि आज दुनिया की सबसे ज्यादा पापुलेशन फेसबुक को पसंद करती है तथा अपने दिन के कई घंटे उस पर व्यस्त करती है मार्क जुकरबर्ग एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने केवल 23 वर्ष की उम्र में ही एक बिलिनियर बने तथा उनके पास फेसबुक के लगभग 15% शेयर हैं मार्क जुकरबर्ग विश्व के सबसे कम उम्र के अरबपति हैं।

फेसबुक/facebook का इतिहास(Facebook)

वैसे फेसबुक का इतिहास कोई ज्यादा पुराना तो नहीं है लेकिन इतना रोमांचित कर देने वाला है कि लोगों को इस पर भरोसा नहीं होता क्योंकि फेसबुक ने बहुत ही कम समय में इतनी ज्यादा तरक्की कर ली है कि आज दुनिया की लगभग 2.85 बिलियन जनसंख्या(पापुलेशन) इसकी एक्टिव यूजर है। केवल इंडिया में ही इसके 239.65 मिलियन है और यह आंकड़ा बदलता रहता है।

कैसे हुई facebook लोकप्रिय?(Facebook)

फेसबुक जिसे आजकल लगभग सभी इस्तेमाल करते हैं जो हमें हमारे समाज तथा समाज के लोगों से एक वर्चुअल संबंध बनाने में सहायता करता है फेसबुक इंटरनेट पर स्थित एक निशुल्क सामाजिक सेवा है जिसके द्वारा लोग अपने पड़ोस तथा अपने पड़ोस हिसाब से इंटरनेट पर फेसबुक के माध्यम से जोड़ते हैं फेसबुक ही उन्हें सदस्य अपने मित्र परिवार और दोस्तों के साथ संपर्क साधने बा उनसे फ्रेंडशिप के माध्यम से एक संबंध(वर्चुअल) रखने में सहायता करती है। फेसबुक को सभी इस्तेमाल करते हैं चाहे वह नगर हो, विद्यालय हो या कोई कार्यस्थल ही इसके माध्यम से लोग अपने विचारों का भी आदान-प्रदान करते हैं तथा अपने कार्यक्रमों या अपनी सेल्फ़ीज़ क्लिक कर इस पर अपलोड करते हैं जिससे कि अपने संपर्क में लोगों को वे अपने यहां हो रहे कार्यक्रम से संबंधित कोई जानकारी प्रदान कर सकते हैं। हार्वर्ड के एक छात्र Mark Zuckerberg/मार्क जुकरबर्ग  ने इसकी स्थापना की थी।मार्क जुकरबर्ग का मानना था कि वे अपने नगर विद्यालय तथा कार्य स्थलों के लोगों के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म बनायें जिससे की वे सभी की नेटवर्क में शामिल कर सकें और एक दूसरे से जुड़ सकें। जिसके लिए उन्होंने एक फेसबुक नामक प्लेटफार्म बनाया उस समय फेसबुक का नाम “द फेसबुक” था। कॉलेज के दिनों में ही फेसबुक इतनी लोकप्रिय हो गई कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल करने लगे और इसकी लोकप्रियता को बढ़ते देर न लगी कुछ ही महीनों में ही इसने एक बड़ा नेटवर्क बना लिआ। अगस्त 2005 में इसका नाम  द फेसबुक से बदलकर facebook कर दिया गया। फेसबुक पर हिंदी में भी आप कार्य कर सकते हैं तथा अन्य कई भाषाओं में यह सुविधा उपलब्ध है 2013 और 2014 में फेसबुक ने भारत सहित 40 देशों के मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से एक समझौता कर लिया था इस समझौते के साथ ही मोबाइल पर इसका उपयोग किया जा सकता।

facebook/फेसबुक क्या कार्य करती है?(Facebook)

Mark Zuckerberg

फेसबुक पर आप एक अपना अकाउंट खोल सकते हैं प्रोफाइल सेट कर सकते हैं जिसमें आप अपनी जानकारी दर्ज कर सकते हैं जैसे आपका नाम आप, किस प्रकार के व्यक्ति हैं(bio), आपकी शादी हुई है कि नहीं हुई है, जन्म तिथि क्या है, काम कहां करते हैं, विद्यालय कौन सा था या  कौन सा है , कॉलेज कौन सा था या कौन सा है, इस तरह की जानकारी आप उस पर लिख सकते हैं जिससे की लोगों को facebook पर आपको आसानी से ढूँढने सकें इस पेज के माध्यम से लोग अपने मित्रों की जानकारी तथा उनके ईमेल नाम आदि को ढूंढ सकते हैं। इसके साथ ही फेसबुक के उपयोगकर्ता अपने मित्रों परिचितों का समूह भी बना सकते हैं जिसमें आप अपने परिचितों को जोड़ सकते हैं तथा उन्हें उस समूह से जुड़ने के लिए आमंत्रित भी कर सकते हैं। facebook पर अपनी वीडियो शेयर कर सकते हैं, अपनी पोस्ट लिख सकते हैं आपके मन में जो हो वह आप लिख सकते हैं, दूसरों को हैप्पी बर्थडे भेज सकते हैं।

जहां फेसबुक हमारे लिए इतनी सारी विशेषताएँ लेकर आती है वहीं इसके खतरे भी सामने आते हैं क्योंकि यदि आप फेसबुक पर अपनी जानकारी साझा करते हैं तो लोग उसे देखकर आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं यह बिल्कुल जरूरी नहीं है। कि फेसबुक पेज पर प्रोफाइल में लिखी जानकारी सच ही हो, हो सकता है कि किसी ने अपनी प्रोफाइल में गलत जानकारी डाल रखी हो, लेकिन यह कम होता है, ज्यादातर लोग इसका फायदा उठाने के चक्कर में अपनी सही और पूरी जानकारी उस पर दर्ज कर देते हैं जिससे कि लोग उनके बारे में अधिक से अधिक जान सके लेकिन यह बिल्कुल ठीक नहीं है या यूँ कहिए कि बिल्कुल समझदारी की बात नहीं है अपनी जानकारी बताना कोई गलत बात नहीं है लेकिन हम समाज में बैठे कुछ बुरे तत्व को नजरअंदाज नहीं कर सकते हमें केवल इतनी ही जानकारी दर्ज करनी चाहिए जितनी की हानी न  पहुँचाये।

कैसे बदल सकते है privacy setting इन facebook

हमारे देश में बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है जो फेसबुक में सेटिंग कर उनकी प्राइवेसी सेटिंग को चेंज नहीं कर पाते जिसकी वजह से उनकी पर्सनल जानकारी दूसरों तक पहुंच जाती है इसका मुख्य कारण फेसबुक की बदलती नीतियां भी हैं जो ज्यादातर बदल जाती हैं और फिर वह जानकारी दूसरों को दिखाने लगती हैं मान लीजिए कि यदि आपने एक बार कोई सेटिंग कि अगर अगली नई प्राइवेसी नीति फेसबुक के द्वारा साझा की गई तो जो सेटिंग आपने बदली थी वह बदल बदल  यह भी हो सकता है कि आपने बदली हुई सेटिंग में किया हो कि आपके फ्रेंड को केवल आप या आपका कोई खास दोस्त या कोई भी दोस्त देख सकता है लेकिन नई प्राइवेसी सेटिंग आने के बाद यह सेटिंग बदल जाएगी जिसके माध्यम से आप की गुप्त बातें आपके दोस्तों के अलावा और लोगों को भी दिखने लगेगी यह का एक कड़वा सच है यह केवल फेसबुक में ही नहीं होता बल्कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी होता है लोग एक बार तो किसी से कह कर अपनी सेटिंग चेंज करवा लेते हैं लेकिन कोई बार-बार यह सेटिंग्स क्यों चेंज करेगा? इसलिए सोशल मीडिया पर अपनी जानकारी साझा करना कोई अकल मंदी की बात नहीं है बल्कि इससे दूरी बना कर रखना ही अक्ल मंदी है। कई लोग तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी जानकारी तो सही दर्ज नहीं करते लेकिन साथ ही वे अपना फोटो या फिर कोई अन्य जानकारी गलत लिख कर दूसरों के दोस्त या दूसरों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर उनसे खिलवाड़ करते हैं। ऐसे लोगों से हमें सतर्क रहना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि यह कोई फ्रॉड हो , जो आपको किसी फ्रॉड केस में या बात में फँसा कर आप को हानी पहुँचाये। इसलिए आपके फेसबुक अकाउंट पर कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट आए तो पहले थोड़ी सी जांच पड़ताल कर लें जिससे कि कोई भी जाली प्रोफाइल बनाकर आपको धोखा न दे सके।

ज्यादातर फ्रौड्स सोशल मीडिया पर फ्रॉड करने की लिए कस्टमर ढूंढते रहते हैं इन फ्रॉड से बचना चाहिए तथा कोई भी प्रोफाइल से कनेक्ट होने से पहले उसके बारे में थोड़ी सी भी जांच पड़ताल जरूर करनी चाहिए।

फेसबुक का मालिक कौन है?

इसकी स्थापना 4 फरवरी 2004 को Cambridge, Massachusetts अमेरिका में की गई थी। मार्क जुकरबर्ग इस कंपनी के मालिक होने के साथ साथ इसके CEO भी है।
facebook/फेसबुक के सीईओ कौन है 2022?
मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के CEO है।

फेसबुक का दूसरा नाम क्या है?
अब से दुनिया फेसबुक को ‘मेटा’ के नाम से जानेगी। गुरुवार को फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने एक मीटिंग के दौरान ये ऐलान किया। लंबे समय से फेसबुक के नाम को बदलने की चर्चा चल रही थी। अब उसी प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है और फेसबुक का नया नाम ‘मेटा’ कर दिया गया है।

Facebook का पासवर्ड क्या है?
Facebook का पासवर्ड एक password ही होता है जो सामान्य तौर पर passwordहोते हैंइसे दोवारा रिसेट किया जा सकता है।

फेसबुक का मतलब क्या होता है?

फेसबुक (Facebook) इंटरनेट पर स्थित एक निःशुल्क सामाजिक नेटवर्किंग सेवा है। जिसके माध्यम से इसके सदस्य अपने मित्रों, परिवार और परिचितों के साथ संपर्क रख सकते हैं। यह फेसबुक इंक. नामक निजी कंपनी द्वारा संचालित है।

सीईओ का फुल फॉर्म क्या है?
CEO: Chief Executive Officer
CEO का full form Chief Executive Officer है। हिंदी में सीईओ का फुल फॉर्म मुख्य कार्यकारी अधिकारी होती है। कुछ कंपनियों में, CEO को MD या ED के रूप में भी संदर्भित किया जाता है।

व्हाट्सएप का मालिक कौन है?

facebook developer

shiksham

shikshamblogs.com is a Professional blogging Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best ofWe’re dedicated to providing you the best of blogging , with a focus on dependability and tutorial. We’re working to turn our passion for blogging into a booming online website.

फेसबुक कौन सी कंपनी की है?

फेसबुक (Facebook) इंटरनेट पर स्थित एक निःशुल्क सामाजिक नेटवर्किंग सेवा है जिसके माध्यम से इसके सदस्य अपने मित्रों, परिवार और परिचितों के साथ संपर्क रख सकते हैं। यह फेसबुक इंक. नामक निजी कंपनी द्वारा संचालित है।

फेसबुक के सीईओ का नाम क्या है?

मार्क ज़ुकेरबर्ग (4 फ़र॰ 2004–)मेटा / सीईओnull

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग