फोटो पर वीडियो गाना कैसे लगाएं? - photo par veediyo gaana kaise lagaen?

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम इस लेख में जानेंगे की फोटो पर सॉन्ग कैसे लगाए यदि आप भी अपने व्हाट्सएप में या फेसबुक पर अपने दोस्तों या परिचितों के स्टेटस और इस स्टोरी में फोटो पर सॉन्ग लगा देखते होंगे तो आपके मन मे भी ये सवाल आता होगा की अपनी फोटो पर सॉन्ग कैसे लगाते हैं यदि अभी तक आपको नही पता है कि फोटो पर सॉन्ग कैसे लगाते हैं तो अब आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम इसी टॉपिक पर बात करने जा रहे तो आप बस पढ़ते रहिए।

फोटो पर सॉन्ग लगाने के लिए प्ले स्टोर पर बहुत से ऐप हैं जिनकी सहायता से आप अपने फोटो पर सॉन्ग लगा सकते हैं इसके विषय में नीचे विस्तार से बताया गया है फोटो पर सॉन्ग लगाने का ऑप्शन आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम में भी मिलता है

फेसबुक और इंस्टाग्राम में फोटो पर गाना लगाने के लिए अलग से कोई ऐप नही डाउनलोड करना पड़ता है फेसबुक में ये फीचर आपको स्टोरी में मिलता है जहा create story पर क्लिक करके आप फोटो सिलेक्ट कीजिए इसके बाद अपने मन पसन्द का गाना चुन कर शेयर स्टोरी पर क्लिक कर दीजिए।आपके फोटो पर सॉन्ग लग जायेगा।

 Photo पर song लगाने वाला ऐप।

 सबसे पहले हम आपको फोटो पर सॉन्ग लगाने वाले कुछ ऐप के नाम और उनके विषय में बता देते हैं ताकि आप इस लेख को पढ़ते समय ही इन ऐप को प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकें इससे आपके समय की बचत होगी 

वैसे तो प्ले स्टोर में फोटो पर सॉन्ग लगाने वाले बहुत से ऐप हैं लेकिन हम आपको केवल उन्हीं ऐप के बारे में बताएंगे जिनमें आप बहुत ही आसानी से अपने फोटो पर सॉन्ग लगा सकते हैं हम यहां पर जिन एप्स के बारे में बताएंगे उनमें आप केवल अपना फोटो डालकर अपने मनपसंद का सॉन्ग सिलेक्ट करके अपने फोटो पर सोंग लगा सकते हैं।

1.Vido: app से photo पर song लगाए।

इस ऐप को प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और 4.2 की रेटिंग है।

इस ऐप की सहायता से अपने फोटो पर सॉन्ग लगाने के लिए सबसे पहले इस ऐप को इंस्टॉल कर लीजिए अब इसके बाद इसे ओपन कीजिए जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे इसमें आपके स्टोरेज और गैलरी का परमिशन मांगेगा इसे आप एलाऊ कर दीजिएगा  

अब आपको ढेर सारी फोटोस दिखाई देगा और उन पर अलग-अलग सॉन्ग लगा होगा आप इनमें से उसको को सेलेक्ट कर लीजिए जिस टाइप का आप अपने फोटो में सॉन्ग लगाना चाहता है यहां ऊपर आपको कैटेगरी भी मिलता है जिन्हें आप अपने अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं

 जैसे ही आप किसी फोटो पर क्लिक करेंगे आपको अपने create का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कीजिए

जैसे ही आप क्रिएट पर क्लिक करेंगे आपको अपने फोन की सभी फोटो दिखाई देने लगेगी यहां से आप किस भी फोटो पर सॉन्ग लगाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिए और नेक्स्ट पर क्लिक कीजिए

अब आपके फोटो पर सॉन्ग लग चुका है यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऊपर एक्सपोर्ट पर क्लिक करें या फिर आप म्यूजिक चेंज करना चाहते हैं तो नीचे chenge music के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने मनपसंद का सॉन्ग अपनी फोटो पर लगा सकते हैं । एक्सपोर्ट पर क्लिक करते ही आपके फोटो पर सॉन्ग लग कर तैयार हो जाएगा इसे आप यहां इस ऐप में भी पब्लिश कर सकते हैं और एक कॉपी आपके गैलरी या फाइल मैनेजर में होगा जिसे आप व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम कहीं भी लगा सकते हैं।

इस ऐप से फोटो पर सॉन्ग लगाने पर ऐप का लोगो आता है जिसे हटाने के लिए आप उस लोगों पर क्लिक करें और आपको एक वीडियो देखने का ऑप्शन आएगा जब आप उस वीडियो को देख लेंगे तो फिर वह remove का ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक करके आप इस लोगों को हटा सकते हैं

2.Mbit app से फोटो पर सॉन्ग लगाए।

इस ऐप को भी प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 4.5 है जो कि बहुत अच्छी क्वालिटी के ऐप को दी जाती है

इस ऐप से फोटो पर सॉन्ग लगाने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से MBit एप को इंस्टॉल कीजिए इसके बाद इसे ओपन कीजिए यहां पर आपसे कुछ परमिशन मांगा जाएगा जिन्हें एलाऊ कर दीजिए

जब आप इस ऐप के होम पेज पर जाएंगे तो नीचे एक प्लस का आयतन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आप अपने फोटो को सेलेक्ट कर लीजिए जिस पर आप सॉन्ग लगाना चाहते हैं

अब इसके बाद म्यूजिक पर क्लिक करके अपने मनपसंद का सॉन्ग फोटो पर लगा लीजिए फिर सेब के ऑप्शन पर क्लिक करें यहां क्वालिटी का ऑप्शन मिलता है अपने पसंद के अनुसार क्वालिटी सिलेक्ट कर ले अब आपके फोटो पर सॉन्ग लग चुका है।

हमारी आपको ये सलाह है कि आप पहले वाले app से अपने फोटो पर सॉन्ग लगाए क्योंकि यह आसन है यदि आप को स्मार्टफोन सभी फंक्शन अच्छे से समझ में आते है तो आप दूसरी विधि का उपयोग भी कर सकते हैं लेकिन यदि आप पहली बार फोटो पर सॉन्ग लगा रहे है तो पहली विधि का ही प्रयोग करें।

Conclusion:

 Photo पर song कैसे लगाए ।पर आज का हमारा ये लेख आपको कैसा लगा हमे उम्मीद है कि अब आपको अपने फोटो पर सॉन्ग लगाने आ गया होगा हो सके तो आप हमारे इस लेख को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें।यदि आपको कोई भी परेशानी हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताए..

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग