गूगल ट्रांसलेटर का उपयोग कैसे किया जाता है? - googal traansaletar ka upayog kaise kiya jaata hai?

यदि आप Online Work करते है तो आपका सामना कभी ऐंसे Topic से तो पड़ा होगा जो आपके काम का तो है लेकिन उसमे use होने वाली language आप नहीं समझ सकते तो फिर यह पोस्ट आपकी इसमें Help करने वाली है.

यदि आपका सामना दुनिया की किसी भी language से पड़ा हो जिसे आप तो क्या आपके आस पास का कोई भी व्यक्ति नहीं जानता हो तो google translate इसमें आपकी मदद करेगा और इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है की आप Google Translate का उपयोग Camera, Voice, Typeing या Drow करके भी कर सकते है इसके साथ-साथ यह कुछ भाषा के साथ Offline भी काम करता है.

 

गूगल ट्रांसलेट के क्या क्या उपयोग है ?

आप गूगल ट्रांसलेट को निम्न प्रकार से उपयोग कर सकते है:

 

1. किसी शब्द का एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद करना

यदि आप किसी अंग्रेजी शब्द को इंग्लिश से हिंदी, या हिंदी   अनुवाद करना चाहते है, तो इसका सबसे आसान तरीका है:

  • अपने मोबाइल, कंप्यूटर में गूगल खोज पर जाएँ
  • <शब्द> <भाषा-१> to <भाषा-२> लिखें और सबमिट करें
  • उदहारण: peas english to hindi

2. किसी वाक्य का एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद

गूगल ट्रांसलेट की मदद से आप पुरे वाक्य को एक भाषा से दूसरी  भाषा में अनुवाद कर  सकते है। यहाँ आप जिस  भाषा में अनुवाद करना चाहते है वह चुने, आपकी मूल भाषा यह स्वयं अनुमान लगा लगा।

3. दूसरी भाषा में अनुवाद करने के बाद, उसे बोल कर बताना

गूगल ट्रांसलेट में  आपके लिखे या बोले गए पाठ को आपकी चुनी हुई भाषा में अनुवाद करने के बाद यह उसे बोल कर भी बताता है, जिससे आप भी उसे बोल सकें या सामने वाले को सुना कर उससे संवाद कर सकें।

इसके लिए आपको आपके अनुवाद के निचे “स्पीकर बटन” पर क्लिक करना होगा।

4. अपने अनुवाद को सहेजें या शेयर करें

आपके किसी भी अनुवाद को आप “गूगल वाक्यांश पुस्तिका” में सहेज सकते है, जिससे आप भविष्य में उसका पुनः प्रयोग कर सकें।

इसके लिए आपको आपने अनुवाद के साथ बने “स्टार बटन” पर क्लिक करना होगा।

इसके अतिरिक आप “शेयर बटन” का प्रयोग कर अपने अनुवाद को ईमेल, ट्विटर या गूगल प्लस पर शेयर भी कर सकते है।

5. अनुवाद करने के लिए अपनी हैंड-राइटिंग में लिखें

आप “गूगल ट्रांसलेट” के इनपुट भाषा विकल्प के साथ उपलब्ध “हैंडराइटिंग विकल्प” का प्रयोग कर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर अपने हैंडराइटिंग में भी लिख कर उसका किसी अन्य भाषा में अनुवाद कर सकते है।

6. किसी पुरे वेबसाइट यूआरए वेब पृष्ठ का अनुवाद करें।

यदि किसी वेबसाइट के पृष्ठ का अन्य भाषा से अपनी पसंद की भाषा में अनुवाद करके पढ़ना चाहते है, तो इसके लिए इनपुट में उस वेबपेज की यूआरएल कॉपी-पेस्ट कर दें और अनुवाद में उस यूआरएल पर क्लिक करें।

आपके सामने वह वेबपेज अन्य भाषा से आपकी पसंद की भाषा में अनुवाद होकर उपलब्ध हो जाएगा।

7. बोल कर टाइप करें, फिर अनुवाद करें

वेबसाइट या ऐप पर गूगल ट्रांसलेट का प्रयोग करते समय आप बोल कर भी अपना वाक्य, शब्द टाइप कर सकते है, इसके लिए निम्न “माइक्रोफोन बटन” पर क्लिक करके बोलें ।

8. मोबाइल कैमरा प्रयोग कर अन्य भाषा में लिखे शब्दों और वाक्यों को अपनी भाषा में पढ़ना

मोबाइल में गूगल ट्रांसलेट (google translate) ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपके इसके एक बेहतरीन फीचर का प्रयोग कर सकते है।

गूगल ट्रांसलेट का उपयोग कैसे करें?

अपने मोबाइल, कंप्यूटर में गूगल खोज पर जाएँ.
<शब्द> <भाषा-१> to <भाषा-२> लिखें और सबमिट करें.
उदहारण: peas english to hindi..

गूगल ट्रांसलेट कैसे चालू करते हैं?

बोलकर अनुवाद करना.
अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Translate ऐप्लिकेशन खोलें..
जिस भाषा से अनुवाद करना है और जिस भाषा में अनुवाद करना है उन्हें चुनें. जिस भाषा से अनुवाद करना है: सबसे नीचे बाईं ओर, वह भाषा चुनें जिससे अनुवाद करना है. ... .
बोलें ... .
जब कहा जाए कि "अब बोलें", तो वह शब्द या वाक्य बोलें जिसका अनुवाद करना है..

गूगल को हिंदी में ट्रांसलेट कैसे करें?

अनुवाद की सुविधा चालू या बंद करना.
अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ऐप्लिकेशन खोलें..
पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग पर टैप करें..
भाषाएं पर टैप करें..
"अनुवाद की सेटिंग" में जाकर, दूसरी भाषाओं वाले पेजों को Google Translate पर भेजने की सुविधा को चालू या बंद करें..

मैं अपने कंप्यूटर पर गूगल ट्रांसलेट का उपयोग कैसे करें?

Chrome में वेबपेज का अनुवाद करना.
अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें..
किसी दूसरी भाषा में लिखे गए वेबपेज पर जाएं..
पता बार के दाएं ओर, अनुवाद करें पर क्लिक करें..
Chrome आपके मौजूदा वेबपेज का अनुवाद करेगा..

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग