गुप्त धन की प्राप्ति कैसे होती है? - gupt dhan kee praapti kaise hotee hai?

गुप्त धन की प्राप्ति कैसे करें ? उपाय

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि गुप्त धन की प्राप्ति कैसे करें इन सारे पॉइंट्स को कवर करने वाला हूं।

•गुप्त धन की प्राप्ति कैसे करें

•गुप्त धन कैसे मिलेगा

•धन कैसे निकाले

•धन प्राप्त कैसे करें

•गुप्त धन की प्राप्ति कैसे करें

•माता लक्ष्मी की कृपा कैसे प्राप्त करें

•जमीन में गड़ा हुआ धन कैसे निकाले

•गुप्त धन कैसे खोजें

•जमीन में गड़ा धन कैसे पता करें

•गड़ा धन निकालने का साबर मंत्र

•धन प्राप्ति मंत्र

इन सारे टॉपिक के आंसर आपको इस पोस्ट में पढ़ने को मिलेंगे।

इन सभी पॉइंट्स को में इस पोस्ट में कवर करने वाला हूं सिंपल तरीके से।

• गुप्त धन प्राप्ति के लिए क्या करें ?

बहुत से लोगों को यह भ्रम होता है कि उनके घर में गुप्त धन गड़ा है।

ऐसे धन की प्राप्ति के लिए दीपावली के दिन सर्वश्रेष्ठ माना गया है।

यदि कोई ऐसा गुप्त धन प्राप्ति की आशा रखता है तो यह करें।

          नवग्रह शांति का अचूक उपाय जाने

धन प्राप्ति की तांत्रिक विधि 

अमावस्या की रात -

अमावस्या की रात्रि को पूर्ण बेला अर्थात रात्रि 3:00 से 4:00 के मध्य में गुप्त लक्ष्मी उल्लू पर सवार होकर योगिनी शक्तियों के साथ भ्रमण करती है।

और गुप्त धन की प्राप्ति करवाती है।

इसके लिए नारियल के गोले में 5 सिक्के,

गुड़ की डली,

पांच बताशे भरे,

इन पर पिसी हल्दी और इत्र काला भूत लगाएं। बाद में कच्चे दूध के छींटे लगाएं ।

उसे हाथ में लेकर 11 बार ,ओम क्ली' लक्ष्मी नमः,

मंत्र बोलकर जहां गड़ा हुआ धन होने का संदेह है,

वहां डेढ़ फुट गहरा 1 फुट लंबा 1 फुट चौड़ा गड्ढा बनाएं।

उस गड्ढे में लाल कपड़े में लिपटा नारियल गाड़ दे । तथा गड्ढा बंद कर दें और वहां 1 दन घी का दीपक जला दें

अगली दीपावली से पहले माता लक्ष्मी स्वप्न में दर्शन देकर गुप्त धन के बारे में बताती हैं।

ऐसी मान्यता है यदि किसी को गुप्त धन के स्थान के बारे में जानकारी नहीं है तो वह भी उक्त प्रक्रिया को अपनाते

हुए अपने शयनकक्ष में गड्ढा खोदकर नारियल गाड़े।

इस प्रक्रिया को करने से आप स्वयं अपने घर में गड़ा हुआ धन की जानकारी ले सकते हैं।

नोट :-इस प्रक्रिया को करने से पहले अपने गुरु से जानकारी जरूर ले।

धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय

शुक्रवार के दिन करो यह उपाय

1. दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर विष्णु भगवान का अभिषेक करें. इससे आर्थिक संकट हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है.

2. नॉर्थ ईस्ट में गाय के घी का दीप जलाएं. दीप में लाल रंग धागा रखें इससे आपके जीवन में सुख शांति होगी।

3. गरीबों को दान करें. सफेद रंग की वस्तु का दान ज्यादा शुभ होता है। इससे आपको माता लक्ष्मी की कृपा होगी जिससे आपक गरीबी दूर होगी।

4. शुक्रवार को 3 कुंवारी कंयाओं को खीर खिलाएं और पीला वस्त्र व दक्षिणा देकर विदा करें जिससे भी आपके बहुत फायदा होगा।

5. शुक्रवार के के दिन इन सभी कामों को करने से सुख शांति संपत्ति अधिक लाभ होताा है।

यह भी पढ़ें :- दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजा कैसे करें विधि ?

Apar dhan prapti ke upay  जीवन में व्यक्ति धन प्राप्ति के लिए जद्दोजहद करता है और निरंतर कठिन परिश्रम के बावजूद भी पैसा कमाने में सक्षम नहीं हो पाता है हर वक्त उसे पैसे का अभाव रहता है जिसकी वजह से कोई परेशान भी रहता है।

धन के अभाव में व्यक्ति आर्थिक परेशानियों से सामना करता है और तनावपूर्ण जिंदगी जीता है ऐसे में यदि आपके पास धन नहीं है तो धन प्राप्ति के बहुत से उपाय किए जा सकते हैं।

सबसे पहली बात तो व्यक्ति अपनी धन प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयत्न करना जरूरी है और ऐसे साधनों पर फोकस करना चाहिए जिससे धन प्राप्त हो सके धन कमाने के बावजूद भी यदि धन नहीं बचता है तो उसे धन प्राप्ति के कई सारे उपाय शास्त्रों में वर्णित है उनको करना चाहिए।

अपार धन प्राप्ति के उपाय

Apar dhan prapti ke upay अगर कोई भी व्यक्ति धन प्राप्ति के लिए प्रयास कर रहा है तो निश्चित रूप से धन प्राप्त हो जाएगा आइए हम कुछ ऐसे उपाय जानते हैं जिनको करने के बाद धन प्राप्ति की जा सकती है।

इन उपायों को यदि आप अपने जीवन में नियमित रूप से पालन करते हुए कार्य करते हैं तो धन प्राप्ति की समस्या में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगे और धन के नए रास्ते खुल जाएंगे.

1. भगवान शिव लिंग पर जल चढ़ाएं और पूजा करें

Apar dhan prapti ke upay अक्सर लोग धन प्राप्त करने के लिए भगवान शिव की पूजा जरूर करते हैं ऐसे में यदि आप नहीं भगवान शिवलिंग की पूजा करते हैं और प्रतिदिन जल बेलपत्र अक्षत चढ़ाएं निश्चित रूप से आपके पास धन के नए रास्ते खुल जाएंगे.

2.  माता लक्ष्मी और विष्णु की पूजा करें

शास्त्रों में माता लक्ष्मी के कई रूप बताए गए हैं ऐसे में किसी भी रूप की पूजा भगवान विष्णु के साथ करने से घर में धन की प्राप्ति होगी और सुख संपत्ति भी बनी रहेगी।

3. किसी मंदिर में दीप जलाएं

भगवान या देवी देवता कि यदि पूजा की जाती है तो वह हर प्रकार के संभव मदद करते रहते हैं ऐसे में धन प्राप्ति के लिए किसी भी मंदिर में जाकर सुबह शाम श्रद्धा भावना से एक दीप जलाएं जिससे धन प्राप्ति होगी।

4. पूर्णिमा के दिन चांद की पूजा करें

Apar dhan prapti ke upay चंद्रमा भी धन का प्रतीक होता है ऐसे में महीने की प्रत्येक पूर्णिमा को चंद्रमा की पूजा करें जिससे आपको धन प्राप्ति होगी और धन कमाने के नए रास्ते खुलेंगे.

5. कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें

Apar dhan prapti ke upay धन प्राप्ति के लिए व्यक्ति को प्रतिदिन कनकधारा स्त्रोत पाठ करने से धन के नए रास्ते खुल जाते हैं और अपार धन प्राप्त होता है.

  • लाटरी या सट्टे का नंबर जानने का मन्त्र क्या होता है ? Lottery Satta mantra sadhna kaise kare
  • लक्ष्मी प्राप्ति के सरल टोटके करें और अमीर बने | Dhan prapti ke aasan upay

6. बुराई आलोचना न करें

धन की प्राप्ति के लिए व्यक्ति को कभी भी किसी अन्य व्यक्ति की आलोचना नहीं करनी चाहिए अथवा बुराई ना करें क्योंकि समय आने पर धन के लिए लोग सहायता करते हैं.

अगर आप किसी भी व्यक्ति की बुराई करते हैं और मौका पड़ने पर उससे धन मांगते हैं तो वह धन नहीं देगा इसलिए कभी भी किसी भी व्यक्ति की आलोचना और बुराई करने से बचें.

7. धार्मिक आचरण अपनाएं

Apar dhan prapti ke upay व्यक्ति को अपने जीवन में धन प्राप्ति के लिए कभी भी गलत रास्तों का चयन नहीं करना चाहिए बल्कि पूरी श्रद्धा भावना से धार्मिक आचरण अपनाएं.

धार्मिक भावनाओं के साथ रहने से व्यक्ति के अंदर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है खास तौर पर धन संबंधी समस्या हमेशा दूर रहती हैं.

6. घर में साफ सफाई रखें

गंदगी धन के लिए नुकसानदायक होती हैं ऐसे में अपने घर की साफ सफाई बहुत अच्छे से करनी चाहिए घर में रखी हुई सभी वस्तुएं उचित स्थान पर रखें क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की साफ-सफाई ना करने से धन हानि होती है।

9. वास्तु शास्त्र के अनुसार चीजे रखें

घर में कोई भी वस्तु वास्तु शास्त्र के अनुसार होनी चाहिए जैसे रसोई ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहां पर सूर्य की रोशनी पहुंचे और कभी भी रसोई घर में जूते चप्पल आदि पहनकर ना जाए.

☘ थोडा हटके ☘

    ► अपनी गर्लफ्रेंड या लड़की की इज्जत कैसे करें ? Girlfriend को इज्जत कैसे दे ? How to respect your girlfriend or girl?

    ► 35+ गिफ्ट आईडिया : जाने पति के जन्मदिन पर क्या गिफ्ट देना चाहिए ? | Husband birthday gift ideas india

इसके अलावा घर में लगी हुई दीवार घड़ी जैसी चीजों को उत्तर की तरफ ना लगाकर पूर्व या पश्चिम की दिशा में लगाएं इस तरह के कई वास्तुशास्त्र के दोष धन हानि करते हैं।

10. साप्ताहिक व्रत रखें

Apar dhan prapti ke upay धन प्राप्ति के लिए व्यक्ति को सप्ताह में कम से कम 1 दिन व्रत रहना जरूरी है जद सोमवार को व्रत रखते हैं तो चंद्रमा प्रसन्न होकर धन वर्षा करता है.


मंगल को बजरंगबली तो बुध को श्री गणेश और बृहस्पतिवार के दिन विष्णु जी शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी तथा शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करना चाहिए जिससे धन प्राप्ति होती हैं।

रविवार के दिन सूर्य भगवान प्रसन्न होकर धन,सुख और सौभाग्य प्रदान करते हैं ऐसे में आप किसी भी दिन व्रत रह सकते हैं.

11. अनामिका उंगली में सोने चांदी की अंगूठी पहने

हम से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या को समाधान के लिए अनामिका उंगली में सोने चांदी अथवा तांबे की अंगूठी पहनना चाहिए

अंगूठी पहनने से धन संबंधी समस्या समाप्त हो जाती है और विभिन्न प्रकार की समस्याएं भी कम हो जाती हैं.

12. कुबेर मंत्र स्थापित करें

धन प्राप्ति के लिए कुबेर जी के मंत्र को अपने घर में स्थापित करें और नियमित पूजा करें क्योंकि कुबेर को धन का देवता माना जाता है इसलिए कुबेर जी की पूजा करके मंत्र स्थापित करवाएं और प्रतिदिन कुबेर जी की पूजा करें।

  • धन प्राप्ति के लिए लक्ष्मी जी का मंत्र और पूजा कैसे करें ? laxmi prapti mantra
  • धन और वैभव की वृद्धि के लिए माँ लक्ष्मी जी की पूजा कब,क्यों और कैसे करे ? मंत्र और विधि Lakshmi mantra & worship prowess for wealth

13. भगवान विष्णु का शंख से जलाभिषेक करें

Apar dhan prapti ke upay धन प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन भगवान विष्णु को दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर जलाभिषेक करें जिससे धन संबंधित सभी प्रकार के संकट दूर हो जाते हैं.

14. उत्तर पूर्व में घी का दीप जलाएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के उत्तर पूर्व में गाय के घी का दीप जलाने से धन संबंधी समस्या समाप्त हो जाती है ध्यान रहे कि जो दीपक जला रहे हैं उसने लाल रंग का धागा जरूर बांध दे.

15. सफेद रंग की वस्तु दान करें

जब व्यक्ति के पास कुछ नहीं है तो दान कैसे कर सकता है परंतु यदि व्यक्ति धन प्राप्त करना चाहता है तो सफेद रंग की कोई भी वस्तु किसी भी गरीब या भिखारी को दान कर देने से समस्या समाप्त हो जाती है.

16. कन्याओं को खीर खिलाएं

Apar dhan prapti ke upay  शुक्रवार के दिन 3 कुंवारी कन्याओं को खीर खिलाया जाता है और उन्हें पीले वस्त्र तथा दक्षिणा देकर विदा किया जाए तो धन प्राप्ति के नए रास्ते खुल जाते हैं और आर्थिक समस्याएं समाप्त होती है.

18. श्री यंत्र को दूध से नहलाएं

धन प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन घर में श्री यंत्र को स्थापित करके प्रत्येक शुक्रवार को दूध से अभिषेक करें जिससे धन वृद्धि होगी.

19. लक्ष्मी मंत्र का जाप करें

लक्ष्मी जी धन की देवी हैं ऐसे में शुक्रवार के दिन रात को गाय के घी का दीपक जलाकर माता लक्ष्मी के नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें जिससे अपार धन प्राप्ति होगी।

मंत्र-

।। ऊं ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम:

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों एवं Whats App और फेसबुक मित्रो के साथ नीचे दी गई बटन के माध्यम से अवश्य शेयर करे जिससे वह भी इसके बारे में जान सके और इसका लाभ पाये .

क्योकि आप का एक शेयर किसी की पूरी जिंदगी को बदल सकता हैंऔर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में हमारी मदद करे.

♦ हम से जुड़े ♦
फेसबुक पेज ★ लाइक करे ★
TeleGram चैनल से जुड़े ➤
 कुछ पूछना है?  टेलीग्राम ग्रुप पर पूछे
YouTube चैनल अभी विडियो देखे

यदि आप हमारी कोई नई पोस्ट छोड़ना नही चाहते है तो हमारा फेसबुक पेज को अवश्य लाइक कर ले , यदि आप हमारी वीडियो देखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले . यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

( कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया )

गुप्त धन पाने के लिए क्या करना चाहिए?

धन संबंधी समस्या होगी दूर जिसे भी धन की कमी रहती है, वह प्रतिदिन 108 बार ओम यक्षाय कुबेराय वैश्रवाणाय, धन धन्याधिपतये धन धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा।

जमीन में दबा हुआ धन कैसे निकाले?

*कहते हैं कि गुप्त धन प्राप्ति के लिए माता का एक मंत्र ॐ ह्रीं पद्मावति देवी त्रैलोक्यवार्ता कथय कथय ह्रीं स्वाहा।। इस मंत्र को रात्रि में सोने से पूर्व एक माला रोज जपे। कुछ दिनों बाद गड़ा धन कहां है इसकी आपको स्वप्न में जानकारी मिल जाएगी।

गड़ा हुआ धन मिलने के क्या संकेत है?

* रावण और वाराह संहिता के अनुसार अगर आपके भाग्य में गड़ा धन मिलना लिखा है तो आपको सपना आएगा। इस सपने में जिस स्थान पर धन गड़ा हुआ है, वहां सफेद नाग दिखाई देगा। ऐसी संभावना होती है कि आपके पितरों ने सफेद नाग के रूप में दर्शन देकर उस जगह का पता बताया है, जहां उन्होंने आपके लिए धन गाड़कर रखा होगा।

धन की वर्षा कैसे होती है?

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, अगर धन आगमन के सभी स्रोत बंद हो जाएं। या फ‍िर बचत के सारे प्रयास व्‍यर्थ हो जाते हों तो इसके ल‍िए घर में एक उपाय करें। इसके ल‍िए सबसे पहले तो नार‍ियल का बुरादा लें और नार‍ियल पानी म‍िलाकर उसे सुखा लें। इसके बाद उसे चार पुड़‍ियों में रखें और एक-एक पुड़‍िया घर के चारो कोनों में रख दें।

कौन सा मंत्र बोलने से धन की प्राप्ति होती है?

श्रियं देवीमुपह्वये, श्रीर्मा देवी जुषताम्।।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग