ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट क्या होता है? - grejuet aur post grejuet kya hota hai?

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

पोस्ट विजेट क्या होता है आपने क्वेश्चन पूछा तो देखिए आपके प्रश्न में ही उत्तर है पोस्ट ग्रेजुएट पोस्ट पोस्ट माने होता बाद में ब्रिजट मत भेजो तुम स्नातक के बाद में जो डिग्रियां हासिल करते हैं जो पोस्ट ग्रेजुएट होती है इसे आप यू जी के बाद कह सकते हो यूजी मतलब अंडर प्रेशर पीजी मतलब पोस्ट भेजे तो स्नातक के बाद में जवाब डिग्री हासिल करते हो वह पोस्ट भेजें डिग्री कहलाती है धन्यवाद

post vijet kya hota hai aapne question poocha toh dekhiye aapke prashna mein hi uttar hai post graduate post post maane hota baad mein brijat mat bhejo tum snatak ke baad mein jo digriyan hasil karte hain jo post graduate hoti hai ise aap you ji ke baad keh sakte ho yuji matlab under pressure PG matlab post bheje toh snatak ke baad mein jawab degree hasil karte ho vaah post bheje degree kahalati hai dhanyavad

दोस्तों अगर आप लोग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे है तो आप लोगो को ग्रेजुएशन क्या होता है इसके बारे में पता होगा।

लेकिन ज्यादातर विद्यार्थी को ये पता नही होता है कि ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट में क्या अंतर होता है।

तो अगर आपको भी इन दोनों में क्या अंतर हैं इसके बारे में नही पता है और जानना चाहते है।

तो आज के इस पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा।

तो अब हम जान लेते है कि ग्रेजुएट का मतलब क्या होता है और पोस्ट ग्रेजुएट का मतलब क्या होता है।

Graduate का मतलब क्या होता है?

Table of Contents

  • Graduate का मतलब क्या होता है?
  • Post Graduate का मतलब क्या होता है?
  • Video Tutorial
  • अंतिम शब्द

निचे आपको आसान भाषा मे बताया गया है कि ग्रेजुएशन किसे कहते है।

  • दोस्तों अगर आप लोग अपने कॉलेज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे है तो उसे Under Graduate कहते है।
  • और जब आपकी पढ़ाई पूरी हो जाती है और आपके पास डिग्री आ जाती है तो उसे ग्रेजुएट कहते है।
  • 12 वी की पढ़ाई पूरी करने के बाद जब आप Bachelor Degree करते है तो उसे ही ग्रेजुएशन कहते है।
  • ग्रेजुएशन करने के बाद आप आगे जॉब कर सकते है या इसी फील्ड में मास्टर डिग्री कर सकते है।

Post Graduate का मतलब क्या होता है?

दोस्तों निचे आपको पोस्ट ग्रेजुएशन क्या है इसके बारे में बताया गया है ताकि आपको ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के बीच का फर्क पता चल सके।

  • अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद जब आप किसी फील्ड में मास्टर डिग्री करते हो तो उसे पोस्ट ग्रेजुएशन बोलते है।
  • दोनों में अंतर सिर्फ इतना होता है कि Bachelor Degree को Graduate और Master Degree को Post Graduate होना बोलते है।
  • लेकिन आपको मास्टर डिग्री करनी है या ग्रेजुएट होने के बाद जॉब करना है ये आपके द्वारा निर्धारित किया जाता है।

Video Tutorial

ऊपर वीडियो में आपको बताया गया है कि ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट में क्या फर्क होता है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आशा करता हु की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा और इस पोस्ट को अपने Whatsapp में और भी लोगो कर साथ शेयर कीजियेगा।

हमारे ब्लॉग में आपको ऐसे ही अच्छी – अच्छी पोस्ट मिलती रहेगी तो नोटिफिकेशन बेल Allow कर दीजियेगा ताकी जब भी कोई नई पोस्ट आये उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाये।

Post Graduation Kya Hai/Post Graduation Kya Hota Hai /Post graduation ka matlab kya hota hai यह आज हम जानेंगे दोस्तों यह तो हम सभी जानते है की आज के समय में छात्रों के बीच पढ़ाई को लेकर जागरूकता है।

ऐसे में हर छात्र यह चाहता है की वह अपने समर्थ के अनुसार ज्यादा से ज्यादा पढ़े ऐसे में बहुतों छात्र 12th पास करने के बाद Graduation की डिग्री जरूर लेते है और जो छात्र स्नातक के बाद भी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है।

वह स्नातक के बाद PG जिसका पूरा नाम है पोस्ट ग्रेजुएशन करते है ऐसे में पोस्ट ग्रेजुएशन क्या है हमें जरूर पता होना चाहिए पोस्ट ग्रेजुएशन एक ऐसी डिग्री है जिसके बाद छात्र अपने चुने गए स्ट्रीम में मास्टरी हाशिल करते है।

आज के समय में किसी भी कंपनी या एजुकेशनल छेत्र में मास्टर डिग्री के छात्रों का काफी डिमांड है ऐसे में यदि आप भी अपना स्नातक पूरा कर चुके है और आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है तो जाने विस्तार से Post graduation kya Hota hai/Post graduation kya Hai in Hindi या मास्टर डिग्री क्या है।

Photo by George Pak on Pexels.com

अनुक्रम

  • Post Graduation क्या है ?(What is Post Graduation in Hindi)
  • पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए योग्यता
  • पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के नाम
  • पोस्ट ग्रेजुएशन कितने साल का होता है?
  • पोस्ट ग्रेजुएशन कैसे करें ?
  • पोस्ट ग्रेजुएशन में फीस कितना है ?
  • पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश परीक्षा
  • पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद वेतन
  • पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद क्या करे
  • पोस्ट ग्रेजुएशन करने के फायदे
  • पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद जॉब छेत्र
  • पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज
  • Post Graduation से जुड़े सवालों के जवाब (FAQ)
  • m.a. और पीजी में क्या अंतर है
  • पीजी का फूल फॉर्म होता क्या है ?
  • पीजी का मतलब क्या होता है
  • पीजी करने के लिए क्या करना पड़ता है?
  • पीजी पूरा करने में कितना समय लगता है?
  • Conclusion
  • Share this:
  • Related

Post Graduation क्या है ?(What is Post Graduation in Hindi)

Post Graduation को हिन्दी में स्नातकोत्तर कहते है जिसे शॉर्ट में पी.जी भी कहा जाता है यह दो से तीन वर्षों का मास्टर डिग्री होता है जिसे कोई भी छात्र स्नातक पूरा करने के बाद कर सकता है।

वहीं जो भी छात्र किसी भी कोर्स से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा कर लते है उन छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएट कहा जाता है और इस डिग्री को आप किसी भी स्ट्रीम या कोर्स जैसे-MA/MCom/MSC/MBA से पूरा कर सकते है।

इन सभी के अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन वह छात्र करना ज्यादा पसंद करते है जो छात्र किसी विशेष विषय में उच्च शिक्षा ग्रहण करने की चाह रखते है

Advertisement

इसके अलावा यदि आप यह डिग्री पूरा कर लेते है तो आपको उच्च पदों पर नौकरी की शंभवना ज्यादा होती है और आपको किसी नौकरी में प्रमोशन के आसार भी बड़ जाते है।

वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के अंदर आने वाले सारे कोर्स हो हम PG Course कह सकते है और यह सभी कोर्स आप देश य विदेश के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से पूरा कर सकते है।

पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए योग्यता

पोस्ट ग्रेजुएशन क्या है हमने जाना यदि हम बात करें पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी ) करने के लिए छात्रों के योग्यता क्या होनी चाहिए तो जैसा की हमने जाना पजी एक मास्टर डिग्री है जिसे करने के लिए छात्रों को अपने स्ट्रीम से स्नातक यानि Graduation पास करना होता है।

किसी भी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश लेने के लिए स्नातक के मार्क्स इस बात पर निर्भर करता है की आप पीजी में कौन सा कोर्स करने जा रहे और इस कोर्स को आप किस तरह के कॉलेज या यूनिवर्सिटी से करने वाले है।

कुछ कॉलेज ऐसे होते हो की प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद प्रवेश लेने की अनुमति प्रदान करते है वही बहुतों कॉलेज ऐसे भी जो स्नातक के मार्क्स के आधार पर प्रवेश स्वीकार करते है।

पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के नाम

जैसा की हमने जाना पोस्ट ग्रेजुएशन एक डिग्री है जिसे हम स्नातक के बाद कर सकते है यह कोर्स PG Course List या फिर कहें Post Graduation course List जिसे पास करने के बाद आप मास्टर डिग्री प्राप्त कर सकते है तो जानते है पोस्ट ग्रेजुएट में कौन कौन सी डिग्री आती है?

  • Master of Law (LLM)
  • Master of Arts (MA)
  • Master of Arts in Management (MAM)
  • Master of Arts in Personal Management (MAPM)
  • Master of Architecture (M.Arch)
  • Executive Fellow Program In Management (EFPM)
  • Executive Management Programme (EMP)
  • Executive Post Graduate Certificate (Executive PG Certificate)
  • Master of Business Studies (MBS)
  • Master of Computer Applications (MCA)
  • Master Of Communication And Journalism (MCJ)
  • Master of Comparative Laws (MCL)
  • Master of Computer Management (MCM)
  • Executive Post Graduate Programme (Executive PG Programme)
  • Master of Corporate Secretaryship (M.C.S)
  • Master of Chirurgical (M.Ch)
  • Master of Commerce (M.Com)
  • Doctor of Medicine (MD)
  • Management Development Programme (MDP)
  • Master of Business Administration (MBA)
  • Master of Business Economics (MBE)
  • Master of Business Laws (MBL)
  • Master of Business Management (MBM)
  • Master of Dental Surgery (MDS)
  • Masters in Design (M.Des)
  • Master of Fishery Sciences (MF.Sc)
  • Master of Foreign Trade (MFT)
  • Master of Hospital Administration (MHA)
  • Master of Hospitality And Hotel Management (MHHM)
  • Master of Hospitality Management (MHM)
  • Master of Human Resource Management (MHRM)
  • Master Of Health Science (MH.Sc)
  • Masters of Hospitality and Tourism Management (MHTM)
  • Master of International Business (MIB)
  • Master of Library Science (ML.Sc)
  • Master of Marketing Management (MMM)
  • Master of Journalism (M.J)
  • Masters in International Management (MIM)
  • Master of Financial Services (MFS)
  • Master of Laws (ML)
  • Master of Library and Information Science (MLI.Sc)
  • Master of Labour Management (MLM)
  • Master of Engineering (ME)
  • Master of Education (M.Ed)
  • Master of education in Artificial Intelligence (M.Ed AI)
  • Master of Fine Arts (MFA)
  • Master of Finance And Control (MFC)
  • Master of Film Management (MFM)
  • Master of Management Program (MMP)
  • Master of Management Studies (MMS)
  • Master of Occupational Theraphy (MOT)
  • Master of Performing Arts (MPA)
  • Master of Social Dynamics (MSD)
  • Master of Social Work (MSW)
  • Master of Science (M.Sc)
  • Master of Tourism Administrations (MTA)
  • Master of Tourism Management (MTM)
  • Master of Physiotheraphy (MPT)
  • Master of Pharmacy (M.Pharma)
  • Master of Philosophy (M.Phil)
  • Master of Science (M.S)
  • Master of Technology (M.Tech)
  • Master of Theology (M.Th)
  • Master of Visual Arts (MVA)
  • Master of Psychiatric Epidemiology (MPE)
  • Master of Veterinary Science (MV.Sc)
  • Master of Vocational (M.Voc)
  • Master of Business Administration (MBA)
  • Master of Industrial Relation and Personal Management (MIR and PM)
  • Master of Personnel Management (MPM)
  • Master Of Physical Education (M.P.Ed)
  • Master of Public Health (M.P.H)
  • Masters Programme in International Business (M.P.I.B)
  • Master of Performance Management (MPM)
  • Masters in Public Systems Management (M.P.S.M)
  • Master of Personal Management and Industrial Relation (MPM and IR)
  • Post Graduate Programme (PG Programme)
  • Master of Surgery (MS)

>PGDM क्या है ?

Advertisement

>PGDCA क्या है ?

पोस्ट ग्रेजुएशन कितने साल का होता है?

पोस्ट ग्रेजुएट कितने साल का होता है यह सवाल बहुतों के मन में होता है जैसा हमने जाना यह एक पी जी डिग्री है जिसे की स्नातक के बाद किया जात है

यदि हम बात करें पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के अवधि की तो यह इस बात पर निर्भर करता है की आप पोस्ट ग्रेजुएशन किस तरह के कोर्स से कर रहे है।

पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री में अलग-अलग कोर्स का समय अवधि विभिन्न तरह के होते है ऐसे में कुछ पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स एक साल का होता है तो कुछ दो साल का वही कुछ चुनिंदा कोर्स है जो की तीन और चार साल का भी होता है।

पोस्ट ग्रेजुएशन कैसे करें ?

यदि हम बात करें 12वीं के बाद पोस्ट ग्रेजुएट करने की प्रक्रिया की या How to post graduation in Hindi की तो इस प्रकार से आप पोस्ट ग्रेजुएट कर सकते है।

  • 12वीं पास करें

यदि आप ने शुरू से किसी विशेष विषय या स्ट्रीम से Post Graduation करने का मन बनाया है तो इसके लिए आप 12वीं में उसी स्ट्रीम या विषय का चुनाओ करें जिससे स्ट्रीम से आप अपना Post Graduation पूरा करना चाहते है।

वहीं क्यू की 12th का मार्क्स हर जगह देखा जाता है इस लिए आप कोशिस करें की 12वीं अच्छे मार्क्स यानि ज्यादा से ज्यादा मार्क्स और कम से कम 55% मार्क्स से पास करें।

Advertisement

  • स्नातक पास करें

क्यू की स्नातकोत्तर यानी पोस्ट ग्रेजुएशन के किसी भी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको स्नातक पास करना अनिवार्य है जिसके लिए आपको 12th पास करने के बाद अपने मनपसंद विषय जिससे आप आगे चलकर पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहते है उस विषय से स्नातक करें

जैसे यदि आप MBA करना चाहते है तो स्नातक में BBA,B.com विषय का चुनाओ करें वहीं यदि आप MSC करना चाहते है तो स्नातक BSC से करने और यदि आप MCA करना चाहते है

तो BSC(Computer Science) या BCA से पूरा करें इसी प्रकार स्नातक में अन्य कोर्स का चुनाओ PG को ध्यान में रख कर चुने और स्नातक अच्छे से अच्छा मार्क्स से पास करें।

  • पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश ले

यदि आप अपना स्नातक अच्छे मार्क्स से पास कर लेते है इसके बाद यदि आप PG भारत के किसी प्रचलित कॉलेज से पूरा करना चाहते है तो इसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है।

वहीं बहुतों कॉलेज से जो सीधा स्नातक के मार्क्स के आधार पर प्रवेश स्वीकार कर लेते है ऐसे में अपना मनपसंद पीजी कोर्स का चुनाओ करें और प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करें

और कोर्स करना यानी क्लास चालू करें अपने PG के सारे समेस्टर को पास करें इसके बाद आप पोस्ट ग्रेजुएट हो जाते है।

पोस्ट ग्रेजुएशन में फीस कितना है ?

पोस्ट ग्रेजुएशन क्या होता है हमने जाना यदि हम बात करें पोस्ट ग्रेजुएशन के फीस की तो यह इस बात पर निर्भर करता है की आप अपना पीजी किस कोर्स से कर रहें है।

Advertisement

इसके अलावा आप यह डिग्री या कोर्स की तरह के कॉलेज या यूनिवर्सिटी से पूरा करने वाले है यदि आप अपना पीजी कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करते है तो प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले हमेशा इसमें फीस कम होती है।

फिर भी यदि हम एक अनुमान के लिए पीजी के फीस की बात करें तो यह दो लाख से लेकर पाँच लाख के बीच हो सकता है वही कुछ मामलों में यदि आप MDS ,MD,MBA इत्यादि कोर्स करते है तो इसकी फीस अन्य PG कोर्स के मुकाबले ज्यादा होती है।

पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश परीक्षा

यदि हम बात करें Post Graduation entrance exam की तो यह कुछ प्रवेश परीक्षा के नाम है जिसे पास करने के बाद आप पोस्ट ग्रैजवैशन डिग्री के लिए किसी कोर्स को करने के लिए देश के प्रचलित कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश पा सकते है।

  • NMAT
  • MAT
  • NEET-MDS
  • CAT
  • CMAT
  • ICET
  • KMAT
  • Odisha JEE
  • TANCET
  • CUSAT
  • XAT
  • IIFT
  • MH-CET
  • IBSAT
  • ATMA
  • NEET-PG
  • KIITEE
  • GMAT
  • GRE
  • GATE
  • JIPMER-PG
  • PGIMER MD
  • SNAP
  • HPMAT
  • UPES MET
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद वेतन

Post Graduation ke baad salary की बात करें तो यह इस बात पर निर्भर करता है की आपने अपना पीजी किस कोर्स से पूरा किया है हर कोर्स के अलग-अलग स्ट्रीम होते है और सभी स्ट्रीम में वेतन अलग-अलग प्रकार के होते है।

वही इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद वेतन किनता मिलता है यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आप PG के बाद किस तरह के कंपनी या छेत्र में जॉब प्राप्त करते है।

फिर भी हम यदि पीजी ग्रैजूइट के अनुमानित वेतन की बात करें तो एक पीजी फ्रेशर के तौर पर आपको किसी भी कंपनी में वेतन भारतीय रुपया 25000 प्रति माह से लेकर 30000 प्रति माह हो सकता है।

वही जैसे जैसे आपका अनुभव उस छेत्र में बड़ता जाता है आपके वेतन में उछाल आता है तथा आपकी वेतन 50000 प्रति माह या उससे भी ज्यादा भी हो सकती है।

Advertisement

पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद क्या करे

पोस्ट ग्रेजुएशन एक ऐसी डिग्री है जिसके बाद आप पोस्ट ग्रैजूइट हो जाते है जहां आपके लिए करियर के अनेकों विकल्प खुल जाते है ऐसे में यह कुछ छेत्र है जहां आप पीजी के बाद कर सकते है।

  • यदि आप पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है तो आप इस कोर्स को पूरा करने के बाद पीएचडी या MPhil कर सकते है।
  • आप चाहे तो पीजी के बाद Bed पूरा कर टीचिंग के छेत्र में अपना कॅरियर बना सकते है।
  • सरकार पोस्ट ग्रैजूइट छात्रों के लिए कई तरह के नौकरी भर्ती के लिए आवेदन निकालते रहती है जिसका परीक्षा पास कर आप जॉब प्राप्त कर सकते है।
  • आप पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद किसी भी प्राइवेट कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है जॉब कैसे पाए जाने।
  • आप चाहे तो पीजी के बाद खुद का स्टार्ट अप शूर कर सकते है।
  • इसके अलावा आप चाहे तो खुद का कोचिंग इंस्टिट्यूट भी शुरू कर सकते है।
पोस्ट ग्रेजुएशन करने के फायदे
  • पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आपके पास स्नातकोत्तर की डिग्री होती है जिसके बाद आप पोस्ट ग्रैजूइट कहलाते है।
  • पीजी करने के बाद आपको समाज में काफी मान सम्मान होता है।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आपको किसी विशेष विषय में उच्च ज्ञान प्राप्त होता है जिसमें आप अनुभवी कहलाते है।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप बैंक,PSU तथा आईटी सेक्टर में जॉब प्राप्त कर सकते है।
  • PG जी की डिग्री आप एक वर्ष में भी पूरा कर सकते है जिसमें आपको सर्टिफिकेट प्राप्त होता है।
  • इस डिग्री को लेने के बाद आप किसी भी बड़े इंस्टिट्यूट में पढ़ा सकते है।
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद जॉब छेत्र

यदि हम बात करें पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद जॉब फील्ड की तो यह कुछ इस प्रकार है।

  • IT Industry
  • Medical Fields
  • Sales and Marketing
  • Digital Marketing
  • Banking Sector
  • Finance operations
  • Human resources
  • Governmet Sectore
  • Indian Railway
  • Educational Sectore
पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज

यह कुछ पीजी करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज है जहां से आप अपना पोस्ट ग्रैजवैशन पूरा कर सकते है पर यह जरूरी नहीं की हर कॉलेज में हर कोर्स उपलब्ध हो।

  • Sri Venkateswara College, Delhi
  • Atma Ram Sanatan Dharma College, Delhi
  • St. Stephen’s College, Delhi
  • Ramkrishna Mission Vidyamandira, Howrah
  • Miranda House, Delhi
  • Rama Krishna Mission Vivekananda Centenary College
  • Gargi College, Delhi
  • Kirori Mal College, Delhi
  • Madras Christian College, Chennai
  • Hindu College, Delhi
  • PSGR Krishnammal College for Women, Coimbatore
  • Lady Sriram College for Women, Delhi
  • Loyola College, Chennai
  • St. Xavier’s College, Kolkata
  • Deen Dayal Upadhyay College, Delhi
  • Hans Raj College, Delhi

Post Graduation से जुड़े सवालों के जवाब (FAQ)

m.a. और पीजी में क्या अंतर है

पीजी का पूरा नाम पोस्ट ग्रेजुएशन होता है जो की स्नातक के बाद करने वाला मास्टर डिग्री है वही MA एक कोर्स है जो की पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के अंदर आता है।

पीजी का फूल फॉर्म होता क्या है ?

पीजी का पूरा नाम पोस्ट ग्रेजुएशन होता है।

पीजी का मतलब क्या होता है

पीजी एक स्नातकोत्तर डिग्री है जिसके अंदर अनेकों कोर्स आते है जिसे पूरा करने के बाद आप पोस्ट ग्रैजूइट कहलाते है।

पीजी करने के लिए क्या करना पड़ता है?

पीजी करने के लिए आपको 12वीं पास करने के बाद तीन वर्षों का स्नातक कोर्स पास करना होता है जिसके बाद आप पीजी कर सकते है।

Advertisement

पीजी पूरा करने में कितना समय लगता है?

यह इस बात पर निर्भर करता है की आप पीजी में किस प्रकार का कोर्स कर रहें है जिसमें एक वर्षों से लेकर चार वर्षों तक का कोर्स होता है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है Post Graduation Kya Hai/Post Graduation Kya Hai in Hindi या पीजी क्या है आपको समझ आ गया होगा इस पोस्ट में हमें Post Graduation की पूरी जानकारी हिन्दी में प्राप्त की।

पोस्ट ग्रेजुएट का मतलब क्या है?

Post graduate meaning in Hindi (हिन्दी मे मीनिंग ) is स्नातकोत्तर.

पोस्ट ग्रेजुएशन में कौन कौन सी डिग्री आती है?

Post Graduation में कौन कौन से कोर्स आते हैं?.
आइए जानते हैं कि हम किस-किस course से post graduation कर सकते हैं? ... .
M.A- Masters in Arts. ... .
जैसा कि आपको MBA के नाम से ही पता चल रहा है इस में हमें business के बारे में बताया जाता है ,जिसे ... .
M.Sc- Master of Science. ... .
MCA- Master of computer applications. ... .
M.TECH- Master of Technology..

ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट क्या है?

Tech आदि। को पूरा कर लेते है तो आप ग्रेजुएट (Graduate) यानी स्नातक बन जाते है जब आप अपनी Graduation यानी स्नातक डिग्री प्राप्त कर लेते है तो उसके बाद जब आप उसी Course में Master Degree प्राप्त कर लेते है तो आप Post Graduate माने जाते है। जैसे – M.com / MSC / MCA / M. Tech आदि।

पोस्ट ग्रेजुएशन कैसे करते हैं?

अगर आप प्राइवेट बेसिक पर पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको रोजाना कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है. आपको घर पर रहकर ही इसका मन लगाकर अध्ययन करना है. और इसकी परीक्षा के समय पर कॉलेज जाकर परीक्षा देनी होती है. अगर आप परीक्षा पास कर लेते हैं, तो आपको पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री दी जाती है.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग