हनुमान जी को कौन सा फूल चढ़ाना चाहिए? - hanumaan jee ko kaun sa phool chadhaana chaahie?

इसे सुनेंरोकेंहनुमान जी- इनको लाल पुष्प बहुत प्रिय है। इसलिए इन पर लाल गुलाब, लाल गेंदा आदि पुष्प चढ़ाए जा सकते है। मां काली- इनको गुड़हल का फूल बहुत पसंद है। मान्यता है की इनको 108 लाल गुड़हल के फूल अर्पित करने से मनोकामना पूर्ण होती है।

भगवान को फूल कैसे चढ़ाते हैं?

इसे सुनेंरोकेंफूल का उत्पन्न होते समय मुख ऊपर की ओर होता है अतः चढ़ाते समय भी इनका मुख्य ऊपर की ओर ही रखना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार सिर्फ बिल्व पत्र को उल्टा करके चढ़ाना चाहिए या यूं कहें इसके नरम भाग को देवताओं के ऊपर चढ़ाना चाहिए. “वर्ज्य पर्युषितं पुष्पं वर्ज्यं पर्युषितं जलम् । एक फूल है दौना जिसे आप बासी भी चढ़ा सकते हैं.

पढ़ना:   Computer कितने वाट का होता है?

तुलसी मां को कौन सा फूल चढ़ाया जाता है?

इसे सुनेंरोकेंविष्णु भगवान तुलसी दल चढ़ाने से अति शीघ्र प्रसन्न होते है। कार्तिक मास में भगवान नारायण केतकी के फूलों से पूजा करने से विशेष रूप से प्रसन्न होते है । लेकिन विष्णु जी पर आक, धतूरा, शिरीष, सहजन, सेमल, कचनार और गूलर आदि। सूर्य नारायण- इनकी उपासना कुटज के पुष्पों से की जाती है।

माता को कौन सा फूल पसंद है?

इसे सुनेंरोकेंमाता गौरी और दुर्गा सभी लाल फूल और सुगंधित सभी सफेद फूल भगवती को विशेष प्रिय हैं. बेला, चमेली, केसर, श्वेत कमल, पलाश, चंपा, कनेर, अपराजित आदि फूलों से भी देवी की पूजा की जाती है.

स्कंदमाता को कौन सा फूल पसंद है?

इसे सुनेंरोकें- स्कंदमाता की पूजा से संतान की प्राप्ति सरलता से हो सकती है. – स्कंदमाता की पूजा में पीले फूल अर्पित करें तथा पीली चीज़ों का भोग लगाएं.

हनुमान जी की पूजा सुबह कितने बजे करनी चाहिए?

पढ़ना:   पढ़ाई का ग्रह कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंमंगलवार को हनुमान जी की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह और शाम दोनों होता है. इस दिन आप सुबह सूर्योदय के बाद और शाम को सूर्यास्त के बाद हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं. सूर्योदय के बाद पूजा का शुभ मुहूर्त शाम को सूर्यास्त के बाद ही होता है. मंगलवार के दिन सबसे पहले सुबह उठकर स्नान आदि कर निवृत होकर लाल वस्त्र धारण करें.

शिवजी को कौन सा फूल नहीं चढ़ाना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंफूल: शिव को कनेर और कमल के अलावा लाल रंग के फूल प्रिय नहीं हैं. शिव को केतकी और केवड़े के फूल चढ़ाने का निषेध किया गया है.

इसे सुनेंरोकेंउनकी पूजा में लाल गुलाब और लाल गेंदा का फूल चढ़ाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल गुलाब और लाल गेंदा का फूल अर्पित करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। जिस प्रकार बुधवार का दिन गणेश जी का प्रिय दिन है, ठीक उसी तरह गणेश जी को पीले फूल प्रिय हैं।

पढ़ना:   सहकारी समिति का मुख्य उद्देश्य क्या है?

दुर्गा पूजा के समय कौन सा फूल खिलता है?

इसे सुनेंरोकेंमाता गौरी और दुर्गा बेला, चमेली, केसर, श्वेत कमल, पलाश, चंपा, कनेर, अपराजित आदि फूलों से भी देवी की पूजा की जाती है. आक और मदार के फूल केवल दुर्गाजी को ही चढ़ाना चाहिए, अन्य किसी देवी को नहीं.

दुर्गा जी को कौन सा फूल पसंद है?

इसे सुनेंरोकेंनवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री (Shailputri) रूप की पूजा होती है. इस दिन मां को गुड़हल का फूल या फिर सफेद कनेर का फूल दोनों ही चढ़ा सकते हैं. 2. मां का द्वितीय स्वरूप ब्रह्मचारिणी (Bramhcharini) का है और इन्हें गुलदाउदी का फूल और वटवृक्ष के फूल दोनों ही पसंद हैं.

Hindu Gods And Their Favourite Flowers: अगर आप भी जानना चाहते हैं कि किस भगवान को कौन सा फूल चढ़ाने से खुश होंगे तो इस लेख को ज़रूर पढ़ें।

भारतीय संस्कृति में पुष्प यानी फूल का विशेष महत्व है। किसी भी धार्मिक अनुष्ठान या पूजा-पाठ में भगवान को फूल अर्पित करना सबसे शुभ कार्य माना जाता है।

फूलों को लेकर संस्कृत में एक वाक्य भी है 'दैवस्य मस्तकं कुर्यात्कुसुमोपहितं सदा'। अर्थात भगवान का मस्तक महेशा पुष्प (फूल) से सुशोभित रखना चाहिए। इसलिए आज भी कोई भी भक्त अपने प्रिय भगवान की पूजा करते हैं तो उनका पसंदीदा फूल ज़रूर चढ़ाते हैं। 

वैसे तो कई लोग किसी भी भगवान को कोई भी फूल चढ़ा देते हैं लेकिन, क्या आपको मालूम है कि कौन सा पुष्प किस भगवान को विशेष रूप से पसंद होता है? इस लेख में हम आपको यह बताने जा रहे है कि किस भगवान को कौन सा फूल पसंद होता है। आइए जानते हैं। 

भगवान विष्णु का पसंदीदा फूल

इस लेख में सबसे पहले भगवान विष्णु के बारे में जिक्र करते हैं। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान विष्णु का सबसे प्रिय फूल 'कदंब का फूल' है। कहा जाता है कि इस फूल को चढ़ाने से विष्णु जी बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और घर में धन की वर्षा भी होती है।

कदंब के फूल के अलावा चेमली, चंपा, केवड़ा और कमल को भी भगवान विष्णु का प्रिय फूल माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: शास्त्रों के अनुसार पूजा के बाद आरती करनी क्यों है जरूरी, जानें इसका महत्व

भगवान शिव का प्रिय फूल 

यह तो सब जानते हैं कि भगवान शिव का प्रिय फूल बेल का पत्ता और धतूरा फूल हैं। पौराणिक कथा के अनुसार भगवान शिव शमी के फूल और पत्ते भी बहुत प्पसंद करते हैं। इसके अलावा हरसिंगार का फूल, नाग केसर का फूल और कनेर का फूल भी भगवान शिव बहुत पसंद करते हैं। (सोमवार के दिन 1 फूल से करें ये अचूक उपाय)

भगवान कृष्ण का प्रिय फूल 

कहा जाता है कि भगवान कृष्ण के प्रिय फूलों का जिक्र महाभारत में भी है। जी हां, परंपरा के अनुसार भगवान कृष्ण कुमुद, करवरी, पलाश और वनमाला बहुत पसंद करते हैं। इसके अलावा कृष्ण कमल भी कृष्ण जी को बहुत पसंद हैं।

भगवान गणेश का प्रिय फूल

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश जी लाल फूल को बहुत पसंद करते हैं। यह मान्यता है कि वो दूर्वा सबसे अधिक पसंद करते हैं। इसके अलावा गुड़हल और लाल गुलाब भी बहुत पसंद करते हैं। गेंदा का फूल भी भगवान गणेश बहुत पसंद करते हैं। (गणपति स्थापना के लिए वास्तु टिप्स)

इसे भी पढ़ें: आपका फेवरेट कलर बता सकता है आपकी पर्सनैलिटी का राज

हनुमान जी का प्रिय फूल 

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान हनुमान को लाल पुष्प बहुत प्रिय हैं। इसलिए कई लोग हनुमान जी का पूजा करते वक्त लाल गुलाल भी चढ़ाते हैं। उन्हें लाल गेंदा और लाल गुलाब चढ़ाना शुभ माना जाता है।

शनिदेव का प्रिय फूल 

यह मान्यता है कि शनिदेव नीले रंग का फूल बहुत पसंद करते हैं। इसलिए कई लोग शनिदेव पर नीले लाजवन्ती का फूल चढ़ाते हैं। लाजवन्ती के अलावा अन्य नीले रंग के फूल को भी शनिदेव बहुत पसंद करते हैं। 

इसके अलावा मां लक्ष्मी का प्रिय फूल कमल माना जाता है। मां दुर्गा लाल गुलाब या लाल लाल गुड़हल बहुत पसंद करती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@suttterstocks,hz)

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

हनुमान जी को कौन फूल पसंद है?

हनुमान जी- इनको लाल पुष्प बहुत प्रिय है। इसलिए इन पर लाल गुलाब, लाल गेंदा आदि पुष्प चढ़ाए जा सकते है। मां काली- इनको गुड़हल का फूल बहुत पसंद है। मान्यता है की इनको 108 लाल गुड़हल के फूल अर्पित करने से मनोकामना पूर्ण होती है।

हनुमान जी का प्रिय फल कौन सा है?

हनुमानजी को लौंग, इलायची और सुपारी भी पसंद है। शनिवार के दिन लौंग, सुपारी और इलायची चढ़ाने से शनि का कष्ट दूर हो जाता है। कच्ची घानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें, संकट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा।

हनुमान पूजा के लिए किस फूल का उपयोग किया जाता है?

चमेली भगवान हनुमान को प्रिय है और अनुष्ठान के अनुसार, भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए पांच चमेली या चमेली के फूल चढ़ाने चाहिए।

हनुमान जी को तुलसी चढ़ाने से क्या होता है?

मान्यता है कि तुलसी अर्पित करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के संकटों से रक्षा करते हैं। यदि मंगलवार के दिन हनुमान जी को तुलसी अर्पित की जाए तो घर में सुख समृद्धि का वास होता है और धन संबंधित समस्याओं से मुक्ति मिलती है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग