जियो फोन में ब्राउज़र से वीडियो कैसे डाउनलोड करें - jiyo phon mein brauzar se veediyo kaise daunalod karen

इस लेख में हम जानेंगे कि Jio Phone में video download कैसे करे. आज भारत मे करोड़ो लोग अपने दैनिक जीवन मे Jio Phone का इस्तेमाल करते है और उनमें से ज्यादातर लोग अपने Jio Phone में Videos डाउनलोड करना चाहते है. लेकिन उन लोगो को जिओ फोन में वीडियो डाउनलोड करने का तरीका पता नही होता है, जिसके कारण वो Video डाउनलोड नही कर पाते है.

इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि Jio Phone में Video Download कैसे करे. तो यदि आप भी अपने जिओ फोन में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर से पढ़े.

Jio Phone me video download kaise kare

Jio Phone में Video Download कैसे करे

जिओ फ़ोन के ज्यादातर यूज़र Youtube पर वीडियो ज़रूर से देखते है और उनमे से ज्यादातर लोग यूट्यूब से Video डाउनलोड करना चाहते है. लेकिन उन्हें Jio फ़ोन में Youtube Video डाउनलोड करने का तरीका पता नही होता है जिसके कारण वो लोग Video Download नही कर पाते है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमें हमने वीडियो डाउनलोड करने का आसान तरीका बताया है।

1. सबसे पहले अपने जिओ फोन का Data कनेक्शन चालू करे और फिर इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करे.

2. अब ब्राउज़र में Youtube लिखकर सर्च करे और पहले सर्च रिजल्ट Youtube.com पर क्लिक करे.

3. पहले रिजल्ट पर क्लिक करते ही आपके जिओ फ़ोन में यूट्यूब खुल जायेगा.

4. अब आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उस वीडियो को प्ले (चालू) कर लीजिए.

5. वीडियो के प्ले होने के बाद नीचे दिख रहे Search बटन पर क्लिक करे.

6. Search बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने उस वीडियो की लिंक खुल जाएगी.

7. उस लिंक में m. के बाद में और Youtube से पहले ss लिखकर सर्च कर लेना है. (जैसा कि नीचे इमेज में लिखा हुआ है उसकी प्रकार)

8. अब आपको एक Download का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है.

9. डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और नोटिफिकेशन बार मे डाउनलोड का आइकॉन भी दिखाई देने लग जायेगा.

इस तरह आप बहुत ही आसानी अपने जिओ फ़ोन में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर सकते हो. वो भी बिना कोई एप को डाउनलोड किये.

यह भी पढ़े - 1. Jio Phone में Song / Gana डाउनलोड कैसे करे 2. Jio Phone में Tik Tok Download कैसे करें 3. फ्री में Jio Phone के लिए Ringtone Download कैसे करे 4. Jio Phone में Movie Download कैसे करे 5. Jio Phone में Whatsapp कैसे चलाए

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Jio Phone में Video Download कैसे करे जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Jio Phone में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें. यदि अभी भी आपके मन मे इससे जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते है.

हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे. साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले कि Jio Phone में Youtube Video download कैसे करे.

Last Updated on 04/10/2022 by

जियो फोन में यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं : अगर आप का भी यही सवाल है तो इस आर्टिकल के द्वारा यह कन्फ्यूजन दूर होने वाला है इसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने जिओ मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

जियो फोन में यूट्यूब वीडियो गैलरी में कैसे सेव करें इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है सिंपल स्टेप के द्वारा आप बड़ी आसानी से जियो फोन में यूट्यूब वीडियो गैलरी में सेव कर सकते हैं।

जिओ मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम kios पर चलने वाला मोबाइल है इसमें एंड्राइड नहीं है अगर एंड्राइड मोबाइल होता तो इसमे google play store के द्वारा youtube video downloadकरने के लिए बहुत सारे एप्स को इंस्टॉल कर सकते थे जिसकी मदद से वहां से jio mobile par youtube video download कर सकते थे कई सॉफ्टवेयर के द्वारा लेकिन इसका ऑपरेटिंग सिस्टम अलग है तो यहां से वीडियो को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है ।

तो हमें jio mobile mein youtube video download करने के लिए नए तरीके को अपनाना होगा जिस तरीके के द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है हर जियो मोबाइल यूजर इस तरीके के द्वारा अपने जियो मोबाइल में MP3 गाना डाउनलोडकर सकता है और यूट्यूब वीडियो को भी डाउनलोड कर सकता है.

ऐसे ही अगर आप जियो मोबाइल में आपको फोटो फ्रेम बनाना है तब भी कई लोग नहीं बना पाते हैं तो आप इसके लिए इस नीचे दिए गए आर्टिकल को पढे जिससे आप जिओ मोबाइल पर फोटो फ्रेम बनाना सीख सकते हैं

» जियो मोबाइल मे फोटो फ्रेम कैसे बनाए

आइये जानते हैं jio phone me youtube se video download करने का तरीका

Youtube video download in jio phone 2020

Jio phone se youtube video kaise download kare

जियो फोन में यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप जिओ फोन डाटा कनेक्शन को ऑन कर ले .

Jio data ऑन करने के बाद अपने ब्राउज़र में जाएं

ब्राउज़र में जाने के बाद Youtube की वेबसाइट को सर्च कर ले

जब youtube को सर्च कर लेते है तो वह ओपन होगा उसके बाद यूट्यूब में जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस वीडियो को ओपन करें और यूट्यूब पर उसे चलाएं

जब यूट्यूब का वीडियो ओपन हो जाएगा तो उसे डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल स्क्रीन के सबसे ऊपर में वीडियो का link रहता है उस ऑप्शन पर आपको जाना होगा और उस लिंक में आपको ss एडिट करके लिखना है।  

इसके लिए आप नीचे इमेज देख सकते हैं ऊपर दिए लिंक में m के जगह आपको ss लिखना है .

लिखने के बाद ओके कर देना है .

जैसे ही आप ओके करते हैं एक नई वेबसाइट ओपन हो जाता है इस वेबसाइट पर वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है ।

इसमें आप अपने वीडियो को जिस क्वालिटी में डाउनलोड करना चाहते हैं अगर आप jio phone HD video download ,jio phone youtube mp4 video download या MP3 डाउनलोड करना चाहते हैं डाउनलोड कर सकते है ।

जिस फ़ाइल मे डाउनलोड करना चाहते है सिलैक्ट करे फिर डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करे ।

उसके बाद आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा इस तरह से यह वीडियो जियो फोन के गैलरी में सेव हो जाएगा।  

उसके बाद गैलरी में सेव हुए वीडियो को बिना इंटरनेट के द्वारा बड़ी आसानी से देखा जा सकता है इसमें डाटा खपत करने की जरूरत नहीं है कभी भी वीडियो को देख सकते हैं।

तो इस तरह से जियो फोन में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने का तरीका आप जान गए होंगे इस तरीके के द्वारा jio mobile youtube video download को गैलरी में सेव किया जा सकता है और कभी भी देखा जा सकता है .

तो आपको हमारी यह जानकारी यूट्यूब वीडियो को जिओ फोन गैलरी में कैसे सेव करें यह आपको पसंद आया होगा इसी तरह से जियो फोन से जुड़े हुए किसी और टिप्स के बारे में जानना चाहते हैं तो अपने सवालों को हमें कमेंट करके जरूर बताएं .

यह जानकारियों को भी जरूर पढ़ें-

jio phone मे फोटो पर फ्रेम कैसे लगाए

जियो फोन कैसे रिचार्ज करे

जियो मोबाइल मे ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे

जियो फोन मे caller tune कैसे सेट करे

जियो फोन मे फिल्म कैसे डाउनलोड करे

जियो मोबाइल में ब्राउज़र से वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने jio phone के browser में Getmp3 pro सर्च करना है। Step-2 अब रिजल्ट में दिखाई getmp3.pro वेबसाइट को ओपन कर लें। Step-3. वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको Search बार दिखाई देगा, यहाँ पर अपना गाना सर्च कर लें या फिर Youtube से गाने का लिंक कॉपी करके भी डाल सकते हैं।

वीडियो डाउनलोड कैसे करें ब्राउज़र?

[7] अब वीडियो डाउनलोड करने का बहुत सा ऑप्शन दिख रहा होगा तो आप en.isktr.com या savefrom.net दोनों में से किसी एक वेबसाइट गूगल क्रोम ब्राउज़र को Video Download करने ओपन करें। [8] इसके बाद वीडियो का URL को Paste करते ही Download आ जाएगा उस पर क्लिक करें

जियो फोन में ब्राउज़र से गाना कैसे डाउनलोड करें?

जियो फोन में गाना कैसे डाउनलोड करें?.
अपने जियो मोबाइल में वेब ब्राउजर खोलें। ... .
जैसे कि हम यहां टाइप करेंगे Pagalworld और सर्च आइकन को दबा दें। ... .
अब कुछ ही सेकंड में आप इस website पर आ जाएंगे। ... .
अगर आप इस पेज को नीचे की ओर Scroll करेंगे तो यहां पर हिंदी फिल्मों के नए गाने दिखाई देंगे।.

वीडियो डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा है?

अपने इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड और सिग्नल की जांच करना वीडियो डाउनलोड करने के लिए, तेज़ स्पीड और अच्छे सिग्नल वाले इंटरनेट कनेक्शन की ज़रूरत होती है. इस बात का ध्यान रखें कि आपका डिवाइस 3 एमबीपीएस या इससे तेज़ गति वाले वाई-फ़ाई नेटवर्क से जुड़ा हो या फिर 3जी, 4जी या एलटीई गति से काम करने वाले मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट हो.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग