Jio सावन से रिंगटोन कैसे सेट करें? - jio saavan se ringaton kaise set karen?

दोस्तों अधिकतर हम भारतीय अपने मोबाइल में Jio का SIM Card यूज़ करते हैं, लेकिन इसमें मिलने वाली Free Serveces का उपयोग नहीं करते हैं, ऐसी ही एक सर्विस Jio Caller Tune हैं, और आज की पोस्ट में हम Jio Caller Tune कैसे सेट करें फ्री मेंजानने वाले हैं।

कई Jio सिम के उपयोगकर्ता कॉलर ट्यून सेट करने के बारे में जानकारी ना होने की वजह से गूगल पर सर्च करते है। Jio phone में caller tune कैसे सेट करें, how to activate jio caller tune, how to deactivate jio caller tune, Jio caller tune toll free number क्या हैं, या फिर caller tune set करने का तरीका आदि।

अगर आपको भी उपरोक्त जानकारी नहीं हैं तो आपको हमारी यह पोस्ट पूरी पढ़ने के जरुरत हैं, जहाँ हम इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने वाले हैं। जिओ की तरफ से मिलने वाली इस फ्री की सुविधा से आप अपनी मन पसंद की कॉलर ट्यून अपने नंबर पर लगा सकते हैं।

जिससे कोई भी आपके नंबर पर कॉल करेगा तो उसको आपने जो गाना सेट किया वो सुनाई देगा, तो चलिए जिओ में फ्री में कॉलर ट्यून सेट करने तथा जिओ सिम में कॉलर ट्यून कैसे बदले और जिओ सिम में कॉलर ट्यून को कैसे हटाएँ आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

Contents

  • 1 Jio Caller Tune कैसे सेट करें
    • 1.1 1. SMS के द्वारा Caller Tune कैसे सेट करे
    • 1.2 2. जिओ सावन ऍप से कॉलर ट्यून कैसे सेट करें
    • 1.3 3. MyJio App से Caller Tune कैसे सेट करे
    • 1.4 4. किसी की Jio Caller Tune Copy कैसे करे
  • 2 Jio Phone में Caller Tune कैसे सेट करें
  • 3 जीओ कॉलर ट्यून को डिएक्टिवेट कैसे करे (how to deactivate jio caller tune)

इस पोस्ट में मैं आपको Jio Caller Tune सेट करने के 4 तरीके बताने वाला हूँ। जिनमे से किसी भी तरीके को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपने नंबर पर Caller Tune सेट कर सकते है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की यह सेवा फ्री तब हैं जब आप अपने जिओ नंबर पर किसी भी Unlimited Pack का Recharge करवाते हो।

और लगभग सभी जिओ यूजर इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए अपने नंबर पर Unlimited पैक से ही रिचार्ज करवाते हैं। और अगर आप भी जिओ की इस सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अपने नंबर पर अनलिमिटेड रिचार्ज पैक के साथ रिचार्ज कर लें। इसके बाद कॉलर ट्यून सेट करने के लिए निचे बताये तरीको का इस्तेमाल करें।

1. SMS के द्वारा Caller Tune कैसे सेट करे

Jio Caller Tune सेट करने का यह सबसे आसान तरीका है। इस तरीके से जिओ कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको अपने मोबाइल में किसी भी application को इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं है। इसके लिए आपको सिर्फ jio caller tune set toll-free number पर कॉल करनी इसके बाद अपनी मन पसंद की कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Messaging app में जाये।

Step-2. इसके बाद आप JT टाइप करके 56789 पर मैसेज Send कर दे।

Step-3. कुछ देर में आपके नंबर पर मैसेज आएगा जिसमे आपसे गाने की केटेगरी के बारे में पूछा जायेगा। जैसे 1.Bollywood 2.Regional 3.International. आप किसी Movie या किसी Singer का नाम लिखकर भी सेंड कर सकते है।

Step-4. आपको जिस भी केटेगरी की Caller Tune लगानी है। उसके आगे के नंबर को टाइप करके Send कर दे। जैसे Bollywood की करनी है तो 1 दबाकर Send कर दे।

Step-5. अगर आपको किसी सिंगर का Song अपनी कॉलर ट्यून लगाना है। तो इसके लिए आप उस सिंगर का नाम मैसेज में लिखकर रिप्लाई कर दे। जैसे मैंने Arijit Singh लिखकर रिप्लाई कर दिया।

Step-6. इसके बाद आपको उस सिंगर के Top 10 लेटेस्ट jio caller tune song list दिखाई देगी। उसमे से आपको जो भी Song पसंद आये उसे सेलेक्ट करे।

Step-7. इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा जिसमे आपसे पूछा जायेगा क्या आप ये कॉलर ट्यून अपने सभी Caller के लिए लगाना चाहते है। इसमें आपको 1 दबाकर रिप्लाई करना है।

Step-8. आगे की STEP में एक मैसेज आएगा जिसमे बोला जायेगा Confirm करने के लिए Y दबाये। इसमें आपको Y दबाकर मैसेज सेंड कर देना है।

Step-9. कुछ ही देर में आपका Caller Tune सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो जायेगा और आपके नंबर पर एक कन्फ़र्मेशन मैसेज आजायेगा।

2. जिओ सावन ऍप से कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

अब हम Jio Caller Tune लगाने के दूसरे तरीके के बारे में बात कर लेते है। इसमें आपको अपने मोबाइल में एक App इनस्टॉल करना पड़ेगा। इस App की मदद से आप किसी भी Song को आप बहुत ही आसानी से अपनी Caller Tune बना सकते है।

दोस्तों यह भी एक बेहतरीन तरीका होने वाला हैं, क्योंकि JioSaavn App तो अधिकतर लोग अपने मोबाइल में गाने सुनने के लिए रखते ही हैं, अगर आपके मोबाइल में पहले से यह ऍप मौजूद नहीं हैं तो आप इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Jio Music app जिसका वर्तमान नाम JioSaavn – Music & Podcasts है, सबसे पहले इस App को Download कर लें। आप चाहे तो लिंक पर क्लिक करके भी App को डाउनलोड कर सकते हैं।

Step-2. इसके बाद अगर आपने इस App को पहली बार इनस्टॉल किया है तो Open करके इसमें Signup कर ले।

Step-3. Application के home Page पर Search का Option दिखाई देगा। वहाँ आपको जो भी Caller Tune लगानी है उस गाने को सर्च करे।

Step-4. जैसे मैं उदारहण के लिए Tum Hi Aana Song को सर्च कर लेता हूँ। इसके बाद इसे प्ले कर देना है।

Step-5. प्ले करने के बाद आपको Set Jio Tune का एक ऑप्शन दिखाई देगा उसे 2 बार क्लिक करे।

Step-6. इतना करने के बाद आपके नंबर पर Caller Tune एक्टिवेट हो जाएगी, कुछ समय इंतजार करने के बाद आप अपने नंबर पर दूसरे नंबर से call करके चेक कर सकते हैं।

3. MyJio App से Caller Tune कैसे सेट करे

Jio के अधिकतर उपयोगकर्ताओं के मोबाइल में MyJio ऍप जरूर होता है। लेकिन क्या आपको पता है, आप इस app से बिलकुल ही फ्री में अपने नंबर पर Caller Tune एक्टिवेट कर सकते है।

इसके लिए आपको ना ही किसी नंबर पर मैसेज करने की जरुरत है और न ही अपने मोबाइल में किसी दूसरे App को इनस्टॉल करने की जरुरत है। चलिए जान लेते है MyJio App Se Caller Tune कैसे Set करें करें।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में MyJio App इनस्टॉल करे।

Step-2. इसके बाद ऊपर की तरफ Left Side में Menu के Option पर Click करे।

Step-4. अब सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे है इनमे से Jio Tunes वाले Option को सेलेक्ट करे।

Step-5. अब आपके सामने Latest Song दिखने लग जायेंगे, आप चाहे तो ऊपर दिखाए Search बार से अपना पसंदीदा Song Search भी कर सकते हैं।

Step-6. आपको जो भी Caller Tune लगानी है, उस Song को सर्च करने के बाद Song के सामने वाले Set as Jio Tune वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।

Step-7. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Success का message दिखाई देगा। और Caller Tune Activate हो जाएगी।

कॉलर ट्यून एक्टिवेट होने के बाद आप यहाँ पर अपना नंबर जिस पर आपने कॉलर ट्यून सेट की हैं वो और कॉलर ट्यून का नाम और Activation Date और Time भी दिखाई देंगे।

4. किसी की Jio Caller Tune Copy कैसे करे

अगर आपको अपने किसी Friend या Relatives की Caller Tune पसंद है और उसे आप अपनी कॉलर ट्यून सेट करना चाहते है, तो इसके लिए एक आसान सा तरीका है।

आपको जिसकी भी Caller Tune Copy करनी है, उसे कॉल करे। उसके Call Receive करने से पहले अपने Mobile में (Press*) दबाये। इससे उसकी कॉलर ट्यून आपके नंबर पर भी एक्टिवेट हो जाएगी।

कॉलर ट्यून एक्टिवेट होने में 30 मिनट का समय लग सकता हैं, और इस समय अंतराल में आपको इसका Confirmation Message भी मिल जायेगा। तो दोस्तों कितने आसान तरीके हैं जिओ सिम में कॉलर ट्यून सेट करने के।

Jio Phone में Caller Tune कैसे सेट करें

अगर आपके पास जिओ फ़ोन हैं और जानना चाहते हैं की Jio Phone में अपनी पसंद की Caller Tune कैसे लगाए तो इसके लिए भी आपको हम यहाँ पर आसान सा तरीका बताने वाले हैं।

दोस्तों जिओ फ़ोन में भी आपको Jio Saavn App मिल जाता हैं। जिसमे अगर आप किसी सॉन्ग को अपनी कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले उस सांग को Jio Saavn App में चालू करें।

इसके बाद लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर वाले बटन को दबाकर Option में जाएँ। अब आपको Set as Jio tune का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। अब आपकी कॉलर ट्यून सफलतापूर्वक सेट हो जाएगी।

इसके अलावा ऊपर बताये दूर तरीको जैसे SMS, Copy Caller Tune और My Jio App का इस्तेमाल करके भी जिओ फ़ोन में कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। तो दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा की How to Set Caller Tune in Jio Phone.

जीओ कॉलर ट्यून को डिएक्टिवेट कैसे करे (how to deactivate jio caller tune)

अब तक आप जिओ सिम और जिओ फ़ोन में कॉलर ट्यून लगाना तो सिख गए होंगे अब हम अपने नंबर पर एक्टिवेट कॉलर ट्यून को कैसे डीएक्टिवेट कर सकते हैं, इसके बारे में जान लेते हैं।

कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट करने के कई कारण हो सकते हैं, अगर आप भी अपनी कॉलर ट्यून डिएक्टिवेट करना चाहते हैं तो अपने Jio नंबर से STOP लिखकर कर 56789 पर मैसेज सेंड कर दे। आपकी जिओ ट्यून कुछ ही समय में डीएक्टिवेट हो जाएगी। और इसके Deactivate होने का Confirmation मैसेज 30 मिनट के अंदर आपके नंबर पर मिल जायेगा। तो दोस्तों इस तरीके से बहुत ही आसानी से आप जिओ नंबर से कॉलर ट्यून हटा सकते हैं।

NOTE – अगर आप अपने जिओ नंबर की जिओ ट्यून चेंज करना चाहते है (how to change jio caller tune). तो इसके लिए आप अपने पसंद की किसी भी hello tune को Activate कर ले। इससे आपकी कॉलर ट्यून चेंज हो जाएगी।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब तक आपको Jio Caller Tune कैसे सेट करें के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी, जहाँ हमने आपको जिओ सिम में कॉलर ट्यून सेट करने के 4 बेहतरीन तरीके बताये हैं, अगर अब भी आपको अपने नंबर पर कॉलर ट्यून सेट करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।

इसके साथ ही अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जिओ के अनलिमिटेड पैक के साथ मिलने वाली इस फ्री सर्विस का फायदा उठा सके।

Related Articles:-

  • Airtel Sim में Caller Tune कैसे लगाएं फ्री में
  • किसी भी SIM का Number कैसे निकालें
  • Jio Phone में Video Download कैसे करें
  • Mobile में Emaiil ID कैसे बनायें

कॉलर ट्यून सेट करने के लिए क्या करें?

जिसमे अगर आप किसी सॉन्ग को अपनी कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले उस सांग को Jio Saavn App में चालू करें। इसके बाद लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर वाले बटन को दबाकर Option में जाएँ। अब आपको Set as Jio tune का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। अब आपकी कॉलर ट्यून सफलतापूर्वक सेट हो जाएगी।

जिओ सावन से रिंगटोन कैसे चेंज करते हैं?

Jio music app को open करने के बाद जिस भी song को आप अपनी जिओ कॉलर ट्यून बनाना चाहते है उस पर क्लिक करे। – Song पर click करने के बाद ये cheek करे कि क्या हमें उसे अपनी जिओ कॉलर ट्यून बना सकते है। अगर बना सकते है तो set as caller tune पर click करे।

जिओ ऐप से रिंगटोन कैसे सेट करें?

सबसे पहले हम Jio Saavn से Ringtone लगायेंगे, यह सबसे अच्छा तरीका है jio में रिंगटोन सेट करने का, यदि आपके पास jio के अलावा दूसरा कोई भी sim है फिर भी आप इससे रिंगटोन लगा सकते है।

जिओ सावन में गाना कैसे लगाया जाता है?

JioSaavn Caller Tune Kaise Lagaye.
Step 1: सबसे पहले Download करें Jio Saavn music app अपने android या iOS smartphone पर. ... .
Step 2: फिर Login करें 'My Jio' account credentials के जरिये इस app में..
Step 3: अब Search और select करें उस गाने को जिसे की आप Caller Tune के हिसाब से Set करना चाहते हो..

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग