कुंभ राशि का जीवनसाथी कौन है? - kumbh raashi ka jeevanasaathee kaun hai?

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: आशिकी पटेल Updated Sat, 06 Aug 2022 08:20 AM IST

Kumbh Rashi Facts: कहते हैं कि यदि किसी व्यक्ति को सही जीवनसाथी मिल जाए तो इंसान का जीवन सुखमय हो जाता है। वहीं दांपत्य जीवन में कलेश हो तो इंसान का जीवन नर्क के समान बीतता है। यही वजह है कि लोग शादी के पहले कुंडली मिलाते हैं, ताकि शादी के बाद कोई परेशानी न हो। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिर्फ कुंडली ही नहीं बल्कि राशि के अनुसार भी आप सही जीवनसाथी की पहचान कर सकते हैं। आज हम कुंभ राशि के बारे में जानेंगे। ज्योतिष में 12 राशियां होती हैं। इन 12 राशियों में से किस राशि के जातक कुंभ राशि के लिए सही साथी साबित हो सकते हैं? चलिए जानते हैं... 
 

कुंभ और मेष 
कुंभ राशि की जोड़ी मेष राशि के जातक के साथ अच्छी साबित होती है। ये जब रिश्ते में आते हैं तो एक-दूसरे का सम्मान और विश्वास करना बखूबी जानते हैं। सामाजिक दृष्टिकोण की बात करें तो इन दोनों राशियों के विचार थोड़े अलग होते हैं। यही वजह है इनमे कभी-कभी मतभेद की स्थिति भी आती है। लेकिन इन चुनौतियों के बावजूद भी मेष और कुंभ राशि की जोड़ी अच्छी साबित होती है।

//www.amarujala.com/photo-gallery/astrology/kumbh-rashi-facts-things-not-to-say-to-an-aquarius-people-know-reason-in-hindi

कुंभ और वृष
ज्योतिष के अनुसार, कुंभ और वृष के जातक एक दूसरे से बिल्कुल अलग होते हैं। इसलिए उनकी जोड़ी सही साबित नहीं होती है। वृष राशि के जातकों के साथ कुंभ राशि के जातकों एक अच्छा रिश्ता बनाने में कई बाधाएं आती हैं, लेकिन यदि वे अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के बारे में सोचते हैं तो जीवन पर्यंत एक दूसरे के साथ रह सकते हैं।

//www.amarujala.com/photo-gallery/astrology/kumbh-rashi-facts-which-business-or-job-is-suitable-for-aquarius-zodiac-sign-in-hindi

कुंभ और मिथुन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मिथुन और कुंभ राशि के जातक अच्छे जीवन साथी साबित होते हैं। इन दोनों राशियों के जातकों में प्यार बड़ा ही फलता फूलता है। इनका रिश्ता रोमांस से भरा होता है। रिश्ते में ये एक दूसरे को उत्तेजित करते हैं। साथ ही एक साथ रहने का आनंद लेते हैं। 
 

कुंभ और कर्क
ज्योतिष के अनुसार, यदि कुंभ के जातक कर्क राशि के जातक के साथ सही समय और सही परिस्थितियों में अपने प्यार का इजहार करते हैं, तो ये रिश्ता जीवन भर के लिए अटूट हो सकता है। कहा जाता है कि कुंभ राशि के जातक कर्क की भावनाओं को बहुत अच्छे से समझते हैं। यही वजह है कि इनका रिश्ता अच्छा साबित होता है।  

कुंभ राशि का जीवनसाथी? कुंभ राशि का जीवनसाथी मिथुन, तुला और मेष राशियों हो सकती हैं। यह हो गई संक्षिप्त में जानकारी आइए विस्तार से जानते हैं कुंभ राशि के जीवनसाथी के बारे में।

जीवन साथी एक गहरा शब्द है। इसका अर्थ ऐसे व्यक्ति की ओर इशारा करता है जो आपकी जिंदगी का हमसफर हो। क्या हर व्यक्ति को सही जीवन साथी मिल पाता है?

आपका जीवन साथी आपको अच्छे से समझने वाला ना हो तो जीवन नर्क हो सकता है। हर समय लड़ाई झगडे, वाद विवाद होते रहते हैं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगे की कुंभ राशि वालों के जीवनसाथी कैसे होने चाहिए। कौन-कौन सी ऐसी राशियां हैं जिनसे कुंभ राशि वालों को विवाह करना चाहिए इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

  • कुंभ राशि वालों के जीवनसाथी कैसे होने चाहिए?
  • कुंभ राशि के जीवन साथी हो सकती हैं ये पांच राशियां
    • मिथुन राशि
    • तुला राशि
    • मेष राशि
    • कुंभ राशि
    • धनु राशि

कुंभ राशि वालों के जीवनसाथी कैसे होने चाहिए?

कुंभ राशि मर्दाना और स्थिर राशि है जो वायु तत्व को दर्शाती है। इसका स्वामी शनि है जो परंपराओं से जुड़ा होता है। यह इतने भी पारंपरिक नहीं होते कि विवाह करने के लिए आसानी से मान जाएं।

कुंभ राशि के जातक बुद्धिमान, आदर्शवादी और कभी-कभी जिद्दी भी होते हैं। ये अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। यह बातूनी और मजेदार भी होते हैं।

कुंभ राशि वालों को अपने तरीके से काम करना पसंद होता है इसलिए इनको ऐसे जीवन साथी की जरूरत होती है जो इनके काम में बाधा ना डालें। यह जिस प्रकार काम करते हैं उसकी तारीफ करे।

ऐसे लोग हमेशा प्रगति करने के बारे में सोचते हैं इसलिए इनका साथी ऐसा होना चाहिए जो स्वयं भी भविष्य के प्रति चिंतित हो और उसे प्रगति करने की लालसा हो।

इनका बौद्धिक स्तर ऊंचा होने के कारण इनकी बातें हर व्यक्ति नहीं समझ पाता। इनको ऐसा साथी चाहिए जो इनके बौद्धिक स्तर की बराबरी कर सके।

कुंभ राशि के जीवन साथी हो सकती हैं ये पांच राशियां

कुंभ राशि के लोग अगर नीचे दी गई राशियों से विवाह करते हैं या किसी भी प्रकार का संबंध बनाते हैं तो उनके संबंध अच्छे रहेंगे और लंबे समय तक टिक सकेंगे। तो आइए जानते हैं कौन सी व राशियां हैं जिनमें कुंभ राशि वालों के बौद्धिक स्तर की बराबरी करने की क्षमता है।

मिथुन राशि

मिथुन और कुंभ राशि दोनों ही वायु तत्व की राशियां है। यह दोनों आपस में एक दूसरे की मदद करते हैं और एक दूसरे को अपना अपना काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

मिथुन राशि का जीवनसाथी कुंभ राशि के लिए एक बेहतरीन जोड़ी साबित हो सकती है। यह दोनों हंसने बोलने के प्रेमी होते हैं जिससे इनका काफी समय आपस में बातचीत करने में बीत जाता है।

मिथुन राशि का स्वामी बुध और कुंभ राशि का स्वामी शनि होता है। दोनों आपस में एक दूसरे से मित्रता रखते हैं जिस कारण इन दोनों राशियों के जातक अक्सर मित्र बन ही जाते हैं। कुंभ का जिद्दी होना कभी-कभी मिथुन को पसंद नहीं आता लेकिन मिथुन का लचीलापन रिश्तो में दरार नहीं पडने देता।

सामान्य जोड़ियों की तरह इस जोड़ी में भी समस्याएं आती हैं लेकिन उनका एक दूसरे के प्रति प्रेम उन्हें अलग नहीं होने देता।

तुला राशि

कहते हैं कि अगर पति-पत्नी की आपस में मित्रता हो जाए तो दांपत्य जीवन बहुत ही आनंददायक रहता है। कुंभ और तुला राशि वाले बेहतरीन मित्र होते हैं। यह दोनों राशियों वायु तत्व होने के कारण आसानी से एक दूसरे को समझ लेते हैं।

तुला राशि वालों को संतुलन पसंद होता है और वे लोगों को प्रसन्न रखना चाहते हैं वहीं कुंभ माया के बंधनों से मुक्त है उसे इस बात की परवाह नहीं रहती कि दूसरे क्या सोचेंगे लेकिन वे परिस्थिति के अनुकूल ढलना जानते हैं। इन दोनों को नए लोगों से मिलना पसंद होता है।

तुला और कुंभ वाले एक साथ यात्राओं पर जाना पसंद करते हैं यह उनके बंधन को और मजबूत बनाता है। दोनों अपने अपने भविष्य के प्रति चिंतित रहते हैं और एक दूसरे को इतनी आजादी देते हैं कि वे अपने कार्य कर सकें। दोनों राशियां के लोग ज्ञान और अनुभव के भूखे होते हैं। कुल मिलाकर यह एक बेहतरीन जोड़ी निकल कर सामने आती है।

मेष राशि

मेष और कुंभ राशि की जोड़ी एक अद्भुत जोड़ी कही जा सकती है। इन दोनों में बीच एक अद्भुत संबंध बनाने की क्षमता होती है। दोनों अगर एक दूसरे को प्रोत्साहित करें तो उनका रिश्ता बहुत अच्छा चलता है।

इन दोनों के रिश्ते में खटास कम ही आती है। कुंभ राशि की रचनात्मकता और मेष राशि का उतावलापन और कार्य करने के लिए उत्साह दोनों को एक दूसरे का अच्छा साथी बनाता है।

मेष अग्नि तत्व राशि है वही कुंभ वायु तत्व। जिस प्रकार वायु अग्नि को प्रज्वलित करने में सहायक होती है उसी प्रकार यह दोनों एक दूसरे के जीवन में सहायक रहते हैं।

मेष और कुंभ दोनों ही मर्दाना राशियां होती हैं जिस कारण इनमें अहंकार का टकराव हो सकता है। दोनों काफी उर्जावान होते हैं जिससे मनमुटाव की समस्याएं आ सकती हैं अन्यथा यह एक बेहतरीन जोड़ी निकल कर सामने आती है।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले अगर कुंभ राशि वालों से ही विवाह करें उनका दांपत्य जीवन अच्छा रहता है। यह उनकी और ग्रह स्थितियों पर भी निर्भर करेगा लेकिन सामान्य तौर पर दोनों के बीच मतभेद कम होता है। दोनों एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं।

दोनों की समानताएं उन्हें एक दूसरे के लिए सहज बना देती हैं। वे अपने जीवन में भावनाओं को कम महत्व देते हैं और दोस्त बनकर रहना ज्यादा पसंद करते हैं।

कई बार दो कुंभ राशि वालों के विवाह में अहंकार बहुत बड़ी समस्या बन जाता है। वे दोनों इस उधेड़बुन में रहते हैं की कहीं हम दूसरे के सामने झुक जाएंगे तो हमारी इज्जत कम हो जाएगी। अन्यथा यह एक बेहतरीन जोड़ी हो सकती है।

धनु राशि

कुंभ राशि वाले स्वयं आजाद रहना चाहते हैं और दूसरों को भी पर्याप्त आजादी देते हैं। अगर उनका विवाह धनु राशि वालों के साथ होता है तो यह एक अच्छा संकेत हो सकता है क्योंकि धनु अपने जीवन में एक ऐसा साथी चाहता है जो उनको संपूर्ण मात्रा में आजादी दे।

दोनों राशियों में भावनाओं की कमी होती है। कई बार तीसरे व्यक्ति को देखने से ऐसा लगेगा की यह दोनों पति पत्नी आपस में खुश नहीं है या इनके दांपत्य जीवन में बहुत सारी समस्याएं हैं लेकिन यह सच नहीं होता। धनु और कुंभ राशि वाले आपस में ऐसे ही रहना पसंद करते हैं।

इन दोनों राशियों में आपस में समझ होती है। अगर सामने वाला व्यक्ति कहीं अकेला जाना चाहता है तो मैं उसके साथ जाने की जिद नहीं करते वे उसे बिना किसी रोक टोक के जाने देते हैं। यही सभी कारण है कि धनु और कुंभ मिलकर एक बेहतरीन जोड़ी बनाते हैं।

दोस्तों ने पांच ऐसी राशियां बताएं जिनसे अगर कुंभ राशि वाले व्यवहार करते हैं तो उनका जीवन बहुत ही खुशहाल रह सकता है। अगर उनकी कुंडली में और कोई दोस्त नहीं है तो उनका जीवन साथी उनके लिए मददगार साबित होगा।

दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताना ना भूलें।

कुंभ राशि कौन सी राशि से प्यार करती है?

इसलिए ऐसा लगता कि साल के पहले छमाही में पार्टनर के साथ प्‍यार तो होगा, लेकिन कुछ बातों पर जोरदार बहस भी हो सकती है। कुंभ राशि वालों की कुंडली देखने से लगता है कि यह साल सिंगल्‍स के लिए बेहद खास हो सकता है।

कुंभ राशि वालों की कितनी उम्र में शादी होती है?

कुम्भ (Aquarius): ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक कुम्भ राशि के जातकों का विवाह 23 वर्ष, 25 वर्ष, 28 वर्ष, 29 वर्ष और 30 वर्ष के उम्र में हो जाता है।

कुंभ राशि का जीवनसाथी कौन सी राशि है?

इनके अनुसार प्रेम धैर्यपूर्वक होता है. – वृष, सिंह, धनु राशि की स्त्री कुंभ राशि के पुरुष की लाइफपार्टनर बन उसके जीवन को ख़ुशियों से भर देती है. – हालांकि मेष, वृश्‍चिक व कुंभ राशि की स्त्री भी जीवनसाथी के रूप में योग्य साबित होती है, पर कभी–कभी इस जोड़ी के बीच तनाव उत्पन्न हो सकता है.

कुंभ राशि वालों की कमजोरी क्या है?

बौद्धिक उत्तेजना कुंभ राशि के लिए अब तक की सबसे बड़ी कामोद्दीपक होती है। एक व्यक्ति के साथ एक दिलचस्प वार्तालाप की तुलना में कुंभ को आकर्षित करने योग्य कुछ भी नहीं है। खुलापन, संवाद, कल्पना और जोखिम की इच्छा इस राशि के जीवन के परिप्रेक्ष्य में अच्छी तरह से समाने वाले गुण हैं।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग