कुंजिया कितने प्रकार की होती है? - kunjiya kitane prakaar kee hotee hai?

  1. Home
  2. /
  3. Fitter course
  4. /
  5. ‘कुंजी’ क्या है? इसके प्रकार

‘कुंजी’ क्या है?

“किसी शाफ्ट पर पुली, गियर आदि को पावर ट्रांसफर करने के लिए जिसका उपयोग किया जाता है, उसे कुंजी (key) कहते हैं”।
यह पूरे पावर ट्रांसमिशन सिस्टम को सुरक्षा प्रदान करती है। इसको (कुंजी) शाफ्ट (saft) तथा हब (hub) दोनों के समांतर इस प्रकार लगाया जाता है, कि आधी शाफ्ट में तथा शेष हब में ठीक फिट हो सके। जिसके लिए शाफ्ट तथा हब में आधा-आधा खाँचा (groove) कुंजी मार्ग या चाबी रास्ता बनाया जाता है। और हब में किए गए खाँचे को चाबी रास्ता तथा शाफ्ट में किए गए खाँचे को कुंजी सीट या चाबी सीट (key sheet) कहते हैं।

‘कुंजी’ के प्रकार

फिटिंग के आधार पर यह दो प्रकार (two types) की होती हैं-

Table of Contents

  • ‘कुंजी’ क्या है?
  • ‘कुंजी’ के प्रकार
  • (1.)संक ‘कुंजी’
  • (i)प्लेन टेपर ‘कुंजी’
  • (ii)फैदर संक ‘कुंजी’
  • (iii)जिब हैड ‘कुंजी’
  • (iv)वुडरफ ‘कुंजी’
  • (v)गोल ‘कुंजी’
  • (2.)सैडल ‘कुंजी’
  • (i)ठोस सैडल ‘कुंजी’
  • (ii)हॉलो सैडल ‘कुंजी’
  • सावधानियाँ
  • ‘कुंजी’ पुलर के बारे में
  1. संक ‘कुंजी’
  2. सैडल ‘कुंजी’

(1.)संक ‘कुंजी’

इस प्रकार की ‘कुंजी’ आधी शाफ्ट (half shaft) तथा आधी हब में लगाई जाती है तथा यह अधिक घुमाऊ बल आघूर्ण पूर्ण रूप से ट्रांसमिट करने में उपयोग की जाती है। और यह निम्न प्रकार की होती हैं-

(i)प्लेन टेपर ‘कुंजी’

इस ‘कुंजी’ या चाबी की पूरी चौड़ाई तथा लम्बाई समान होती है, परन्तु मोटाई समान हो भी सकती है तथा नहीं भी अर्थात् यह समान्तर (parallel) तथा टेपर दोनों प्रकार की होती हैं। तथा इसके सिरे राउण्ड अथवा चौकोर हो सकते हैं। इसमें 1 : 100 का टेपर होता है। यह चाबी हब को शाफ्ट के साथ में जाम कर देती है।

इन्हें भी पढ़ें:- विद्युत की परिभाषा (what electricity in Hindi )

(ii)फैदर संक ‘कुंजी’

इसकी चौड़ाई तथा मोटाई पूरी लम्बाई में समान होती है। इसमें टेपर नहीं होता। तथा इसके दोनों सिरे गोल (round) या चौकोर होते हैं। यह ‘कुंजी’ आयताकार या वर्गाकार क्रॉस सैक्शन की होती है। और यह कभी-कभी डवटेल प्रकार (dovetail type) की भी होती है।
फैदर ‘कुंजी’ शाफ्ट तथा हब के बीच सापेक्ष घूर्णी गति को रोकती है, तथा पावर ट्रांसफर करती है। और साथ ही यह हब तथा शाफ्ट के बीच सापेक्ष अक्षीय गति को नहीं रोकती। इसके लिए ‘कुंजी’ को हब या शाफ्ट (hub or shaft) पर जाम कर दिया जाता है तथा इससे जुड़े पार्ट में एक ऐसा चाबी रास्ता कटा होता है, जिसमें यह बिना रुके आसानी से खिसक (सरक) सके।

(iii)जिब हैड ‘कुंजी’

यह एक टेपर वाली ‘कुंजी’ होती है, इसके मोटे वाले सिरे पर हैड (head) बना होता है। इसका उपयोग (use) वहाँ किया जाता है जहाँ शाफ्ट के सिरे पर कोई पुली लगानी हो। तथा बीच में जिब हैड ‘कुंजी’ (gib head key) का उपयोग करने के लिए अधिक लम्बे चाबी रास्ता की आवश्यकता होती है। यह शाफ्ट तथा गियर दोनों को जाम कर देती है। और इसके लगाने पर अक्षीय तथा घूर्णी दोनों प्रकार की गतियाँ जाम हो जाती हैं। इसकी मोटाई में 1 : 100 का टेपर होता है, तथा इसकी चौड़ाई समान होती है।

(iv)वुडरफ ‘कुंजी’

यह अर्द्धवृत्ताकार (semicircular) होती है। इसको लगाने के लिए हब या गियर में तो आयताकार चाबी रास्ता बनाया जाता है। परन्तु शाफ्ट के अन्दर ‘कुंजी’ को मोटाई के वृत्ताकार कटर द्वारा सर्कुलर चाबी रास्ता (circular kay-way) बनाया जाता है। और यह शाफ्ट में बाईं व दाईं ओर झुक सकती है, इसलिए इसे ‘समंजन कुंजी’ भी कहते हैं। यह कुंजियाँ टेपर शाफ्ट या स्पिण्डल के लिए सर्वोत्तम (best) है। और इसका उपयोग अधिकतर ऑटोमोबाइल में किया जाता है।

इन्हें भी पढ़ें:- यूपी में किए जाने वाले कोर्स

(v)गोल ‘कुंजी’

यह बेलनाकार अथवा शंकु आकार की हो सकती है। इसमें 1 : 50 का टेपर होता है। यह हब तथा शाफ्ट में दो प्रकार से फिट की जाती है-

  • हब तथा शाफ्ट में लम्बरूप में
  • हब तथा शाफ्ट में अक्षीय रूप में

इसे ‘पिन कुंजी’ (pin key) भी कहते हैं। और इसका उपयोग हल्के पॉवर ट्रांसमिशन के लिए किया जाता है।

(2.)सैडल ‘कुंजी’

इस प्रकार की ‘कुंजी’ में शाफ्ट में चाबी रास्ता (key-way) नहीं बनाया जाता। केवल हब में बनाया जाता है। यह अपने दाब के कारण बने घर्षण बल के द्वारा ही पॉवर ट्रांसमिशन करती हैं। यह निम्न दो प्रकार (two types) की होती हैं-

इन्हें भी पढ़ें:- सोल्डरिंग आयरन क्या है तथा इसकी संरचना

(i)ठोस सैडल ‘कुंजी’

इसका क्रॉस-सैक्शन आयताकार (rectangular) होता है। और इसकी जितनी मोटाई होती है। उतनी ही गहराई में चाबी रास्ता हब में भी बना दिया जाता है। यह जहाँ पर फिट करनी होती है, शाफ्ट पर वहाँ का कुछ भाग (part) फ्लैट कर दिया जाता है। और यह फ्लैट सतह ‘कुंजी’ की सीट का काम करती है तथा आसानी से हब को स्लिप नहीं होने देती। इसको फ्लैट सैडल ‘कुंजी’ (flat saddle key) भी कहते हैं।

(ii)हॉलो सैडल ‘कुंजी’

यह भी आयताकार (rectangular) होती है परन्तु इसकी शाफ्ट की ओर वाली साइड फ्लैट के स्थान गोलाई में होती है, जिसका रेडियस शाफ्ट के रेडियस के बराबर होता है। इसकी मोटाई के समान ही हब में चाबी रास्ता (key-way) बना होता है। हॉलो सैडल ‘कुंजी’ केवल घर्षण के कारण ही पॉवर ट्रांसफर करती है। और इसका उपयोग हल्के कामों के लिए किया जाता है।

सावधानियाँ

  1. इसको लगाते समय ध्यान रखना चाहिए कि कहाँ किस प्रकार की ‘कुंजी’ (चाबी) का उपयोग (use) किया जाना है।
  2. इसको चिकनाई मुक्त रखना चाहिए।
  3. चाबी की सतह कठोर (hard) होनी चाहिए जिससे फेल न होने पाए।
  4. पुली या गरारी लगाते समय चाबी (key) का एलाइनमेन्ट सही रखना चाहिए।

‘कुंजी’ पुलर के बारे में

इसका उपयोग किसी मशीन के भाग (part of machine) में मजबूती से जकड़ी या टूटी हुई ‘कुंजी’ या चाबी को निकालने के लिए किया जाता है। इसको बनाने के लिए स्टील का उपयोग किया जाता है। इसका साइज, चाबी (key) के साइज पर निर्भर करता है तथा इसकी मोटाई चाबी की प्रोजेक्शन ऊँचाई के बराबर रखी जाती है।

इन्हें भी पढ़ें:- "Suface plate" questions and answers

More Information:-वाइस क्या है? तथा वाइस के प्रकार

My Website:- iticourse.com

इन्हें भी पढ़ें:- "Metals" questions and answers

Recommended

  • नॉच व फोल्डिंग मशीन के बारे में
  • शीतलन करने की विधियों के बारे में
  • स्क्रू थ्रेड माइक्रोमीटर क्या है? इसकी बनावट
  • सोल्डर फ्लक्स के बारे में
  • कैलिपर क्या है? कैलिपर के प्रकार
  • यूपी में किए जाने वाले कोर्स
  • ड्रिल के मुख्य भागों के बारे में
  • मैटेरियल हैण्डलिंग उपकरण के बारे में

कुंजी कितने प्रकार के होते हैं?

कंप्यूटर कीबोर्ड में निम्न प्रकार की “कीज” होती है:.
अल्फान्यूमेरिक (alphanumeric keys).
कण्ट्रोल (control keys).
फंक्शन (function keys).
नेविगेशन (navigation keys).
नुमेरिक कीपैड (numeric keypad).

कुंजी क्या है इसके प्रकारों की व्याख्या करें?

यह एक बहुविकल्पी शब्द का पृष्ठ है: यानि समान शीर्षक वाले लेखो की सूची। यदि आप यहां किसी विकिपीडिया की कड़ी के द्वारा भेजे गए है, तो कृपया उसे सुधार कर सीधे ही सम्बन्धित लेख से जोड़े, ताकि पाठक अगली बार सही पृष्ठ पर जा सकें। चाबी, कुंजी का सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला अर्थ "चाबी" के रूप में लिया जाता है।

कुंजी का उद्देश्य क्या है?

“किसी शाफ्ट पर पुली, गियर आदि को पावर ट्रांसफर करने के लिए जिसका उपयोग किया जाता है, उसे कुंजी (key) कहते हैं”। यह पूरे पावर ट्रांसमिशन सिस्टम को सुरक्षा प्रदान करती है। इसको (कुंजी) शाफ्ट (saft) तथा हब (hub) दोनों के समांतर इस प्रकार लगाया जाता है, कि आधी शाफ्ट में तथा शेष हब में ठीक फिट हो सके।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग