कम्प्यूटर के तीन मुख्य घटक कौन से है? - kampyootar ke teen mukhy ghatak kaun se hai?

कंप्यूटर के तीन मुख्य घटक क्या हैं?

  1. सीपीयू, मेमोरी, टेप
  2. टेप, मेमोरी, फ्लॉपी डिस्क
  3. I/O, प्रिंटर, माउस
  4. सीपीयू, I/O, मेमोरी

Answer (Detailed Solution Below)

Option 4 : सीपीयू, I/O, मेमोरी

Free

100 Questions 100 Marks 120 Mins

सही उत्तर विकल्प 4 है अर्थात सीपीयू, I/O, मेमोरी

  • कंप्यूटर सिस्टम में तीन घटक होते हैं: सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस, मेमोरी।
  • इनपुट डिवाइस प्रोसेसर को डेटा इनपुट प्रदान करते हैं, जो डेटा को प्रोसेस करता है और उपयोगी जानकारी उत्पन्न करता है जो आउटपुट डिवाइस के माध्यम से उपयोगकर्ता को प्रदर्शित होता है। यह कंप्यूटर की मेमोरी में स्टोर होता है।
  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट: सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) को "कंप्यूटर का मस्तिष्क" कहा जाता है क्योंकि यह कंप्यूटर के सभी भागों के संचालन को नियंत्रित करता है। इसमें दो घटक होते हैं: अंकगणितीय तर्क इकाई (ALU), और नियंत्रण इकाई।
  • मेमोरी यूनिट: यह एक ऐसी इकाई है जिसमें कंप्यूटर को दिए गए डेटा और निर्देश के साथ-साथ कंप्यूटर द्वारा दिए गए परिणाम संग्रहीत होते हैं। मेमोरी की इकाई "बाइट" होती है।
  • इनपुट/आउटपुट यूनिट: इनपुट यूनिट उपयोगकर्ताओं को कंप्यूटर सिस्टम में डेटा और कमांड दर्ज करने में मदद करती है। डेटा संख्याओं, शब्दों, क्रियाओं, आदेशों आदि के रूप में हो सकता है। डेटा के प्रसंस्करण के बाद, इसे एक प्रारूप में परिवर्तित किया जाता है जिसे मनुष्य समझ सकता है। रूपांतरण के बाद, आउटपुट इकाइयाँ इस डेटा को उपयोगकर्ताओं को प्रदर्शित करती हैं।

Latest MP Patwari Updates

Last updated on Sep 21, 2022

The Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB) is soon going to release the official notification for the MP Patwari Recruitment 2022. More than 5000+ vacancies are expected to release this year. For the last recruitment cycle, a total number of 9235 were released for the MP Patwari Post. The selection of the candidates depends on their performance in the Written Examination. With a minimum educational qualification of 12th pass, it is a great opportunity for job seekers. Candidates can check the MP Patwari eligibility criteria here.

जिस की सहायता से कंप्यूटर कार्य करते है उन्हें कंप्यूटर के घटक कहते है।

कम्प्यूटर सिस्टम के प्रमुख घटक निम्नलिखित है –

  1. इनपुट (Input)
  2. प्रोसेस (Process)
  3. आउटपुट (Output)
  4. मेमोरी (Memory)

इनपुट डिवाइसेस (Input Devices) : –  मानवीय निर्देशों को कंप्यूटर के समझने योग्य संकेतों में परिवर्तित करने के लिए जिन युक्तियों का प्रयोग किया जाता है उन्हें इनपुट युक्तियाँ कहते है। जैसे – की -बोर्ड (Keyboard), माउस (Mouse) आदि।

सी.पी.यू -(C.P.U.) :- सी.पी.यू. (Control Processing Unit) का कार्य दिये गये डाटा को प्रोसेस करके उससे आउटपुट रूप में सूचनाऐं/परिणाम प्रदर्शित करना होता है।

CPU को मुख्यतया तीन भागों में बांटा गया है।

  1. कन्ट्रोल यूनिट (Control Unit)
  2. अर्थ मैटिक लॉजिक यूटिन (Arithmetic Logical Unit)
  3. मैमोरी (Memory)

(1) कन्द्रोल यूनिट (Control Unit) : कन्ट्रोल यूनिटि कम्प्यूटर की आन्तरिक क्रियाओं को संचालित करके, उन्हें नियन्त्रित करती है। तत्पश्चात इन क्रियाओं का ए.एल.यू (A.L.U.) तथा मैमोरी में आदान-प्रदान करती है।

(2) अर्थ मैटिक लॉजिक यूनिट (A.L.U.) : जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, कि यह यूनिट साभी प्रकार के अर्थ मैटिक और लॉजिकल क्रियायें करती है। ए.एल.यू कन्ट्रोल यूनिट से डाटा तथा निर्देशों को प्राप्त करके उन्हें क्रियान्वित करता है। तत्पश्चात् डाटा तथा निर्देशों को सूचना के रूप में मैमोरी में भेज देता है।

(3) मैमोरी : मैमोरी मुख्यतः दो प्रकार की होती है।

  1. मुख्य मैमोरी (Main Memory) : इस मैमोरी को Main Memory भी कहा जाता है। यह दो प्रकार की होती है।
    1. RAM (Random Access Memory)
    2. ROM (Read Only Memory)
  2. सहायक मैमोरी (Auxiliary Memory): सहायक मैमोरी उसमें बाहर चुम्बकीय माध्यमों जैसे- हार्ड डिस्क (Hard Disk), फ्लॉपी डिस्क (Flopy Disk), चुम्बकीय टेप (Magnatic Tap) आदि के रूप में होती है।

सीपीयू की गति को प्रभावित करने वाले कारक

  1. शब्द परास (Word Length)
  2. कंप्यूटर घडी (System Clock)
  3. समानान्तर गणना (Parallel Processing)
  4. कैश मेमोरी (Cache Memory) – इसके द्वारा मेमोरी यूनिट तथा कम्प्यूटर की गति से बीच समन्वय स्थापित किया जाता है। इससे कम्प्यूटर की गति में वृद्धि होती है।

  •  कम्प्यूटर के घटक
    • परिचय
    • कम्प्यूटर के घटक
    • हार्डवेयर
    • सॉफ्टवेयर
      • SOFTWARE  मुख्य रूप से तीन TYPES (प्रकार) के होते है, जो इस तरह है।
      • SYSTEM SOFTWARE (सिस्टम सॉफ्टवेयर)
      • APPLICATION SOFTWARE (एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर)
      • (प्रोगरामिंग सॉफ्टवेयर) PROGRAMMING SOFTWARE
    •  DATA (डाटा)
      • संख्यात्मक डाटा
      • चिन्हात्मक डाटा
    • INFORMATION (सूचना)

 कम्प्यूटर के घटक

परिचय

 मने अपने पिछली पोस्ट में देखा देखा की COMPUTER क्या होते है। COMPUTER की SPECIALITY क्या है ,आज इस टॉपिक “कम्प्यूटर के घटक” के तहत हम कम्प्यूटर के घटक के बारे में जानेंगे।

यदि COMPUTER की बात की जाये तो COMPUTER (कम्प्यूटर) एक COMPUTING DIVICE  (गणना यन्त्र ) है । CHARLES BABBAGE को इसका जनक कहा जाता है, बात यदि में INDIA  की करूँ। तो INDIA  में सर्वप्रथम COMPUTER का उपयोग सन 1955 में किया गया था ।

   संबंधित पोस्ट

  1. कम्प्यूटर क्या होता है,और कंप्यूटर की परिभाषा एवं कंप्यूटर का शाब्दिक अर्थ क्या है
  2. रोबोटिक्स क्या है रोबोटिक्स की शुरुआत कब और कैसे हुयी ?
  3. कम्प्यूटर की-बोर्ड क्या होता है की-बोर्ड के प्रकार और संबंधित आवश्यक जानकारियां ।
  4. कम्प्यूटर माउस, तथा उसके कार्य एवं प्रकार।
  5. इनपुट डिवाइस तथा कम्प्यूटर इनपुट डिवाइस के प्रकार और कार्य
  6. आउटपुट डिवाइस तथा आउटपुट डिवाइस के प्रकार एवं कार्य
  7. कम्प्यूटर की प्राइमरी मेमोरी एवं प्राइमरी मेमोरी के प्रकार और कार्य
  8. कम्प्यूटर का उद्धभव और विकास कैसे हुआ,तथा कंप्यूटर की शुरुआत कैसे हुई ?
  9. सॉफ्टवेयर क्या होता है,कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के कार्यो एवं प्रकारों की विवेचना।

हालाँकि 1985 के बाद ही इस कार्य में तेजी आ सकी थी। प्रारम्भ में कम्प्यूटर के उपयोग के साथ कुछ समस्या आयी थी ,जैसे इनका बड़ा आकार का होना ,कम गति का होना ,तथा तकनिकी रूप से अधिक जटिल होना।

परन्तु कालान्तर में इन सभी कमियों पर कार्य किया गया जिसका परिणाम ये हुआ की आज कम्प्यूटर बहुत ही सरलता से प्रयोग किया जा सकता है। मे कम्प्यूटर के घटकों को मुख्या रूप से तीन भागों यथा हार्डवयर ,सॉफ्टवेयर और डाटा में बांटा जा सकता है जो इस प्रकार से है। 

कम्प्यूटर के घटक

1- हार्डवेयर
2- सॉफ्टवेयर
3- डाटा

हार्डवेयर

 कम्प्यूटर के घटक के रूप में , कम्प्यूटर और उससे सलंग्न या भौतिक रूप से जुड़े सभी प्रकार के उपकरणों को जिनको हम छूं सकते है, देख सकते है ,महसूस कर सकते है को हार्डवेयर की संज्ञा दी जाती है।

इसके तहत डाटा इनपुट के लिए प्रयुक्त तथा उससे जुड़े सभी साधन होते है। जैसे की-बोर्ड,माउस ,मॉनीटर,सी.पि.यू.,PRINTER  ,हार्ड डिस्क ड्राइव ,मदर बोर्ड ,PROCESSOR  ,स्पीकर आदि आ जाते है। KEY-BOARD ,प्रिंटर,और MODEM  को पेरिफेरल DEVICE कहा जाता है।   

इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस निम्न लिखित है

क्रम संख्या कम्प्यूटर की इनपुट और आउटपुट डिवाइस
1 की -बोर्ड
2 माउस
3 ट्रेक बॉल
4 ट्रेक बॉल
5 जॉयस्टिक
6 स्कैनर
7 माइक्रोफोन
8 वेब कैम
9 बार कोड रीडर
10 ओ सी आर
11 एम् आई सी आर
12 ओ एम् आर
13  किमबॉल टैग रीडर
14  स्पीच RECOGNITION सिस्टम
15  लाइट पेन
16  टच स्क्रीन

1– की -बोर्ड
2- माउस
3- ट्रेक बॉल
4- जॉयस्टिक
5- स्कैनर
6- माइक्रोफोन
7- वेब कैम
8- बार कोड रीडर
9- ओ सी आर 
10- एम् आई सी आर
11- ओ एम् आर
12-  किमबॉल टैग रीडर
13- स्पीच RECOGNITION सिस्टम
14- लाइट पेन
15- टच स्क्रीन

आपको यह भी पढ़ने चाहिए

  1. सामान्य सर्दी ,फ्लू और कोरोना संक्रमण में अंतर, कोरोना और छींकने का संबन्ध
  2. कोरोना में घर से बाहर सुरक्षित निकलना और लौटना कितना आवशयक है।
  3. खुशहाल पारिवारिक जीवन का रहस्य,कैसे परिवार के साथ अपना सर्वोत्तम समय बिताएं ।

सॉफ्टवेयर

कम्प्यूटर के घटक के रूप में ,सॉफ्टवेयर एक प्रकार का प्रोग्राम होता है जो कम्प्यूटर को विभिन प्रकार के निर्देश देता है और इसी के आधार पर COMPUTER कोई भी कार्य सम्पादित कर सकता है।

बिना SOFTWARE के PROGRAM कोई भी कार्य नहीं कर सकता हैं। इसका PRIMARY  उद्देश्य डाटा को सूचना में परिवर्तित करना है। औरSOFTWARE के निर्देशों के अनुसार ही HARDWARE भी कार्य करता है।

SOFTWARE को हम छूं नहीं सकते है और न ही भौतिक रूप से देख सकते है। हम कह सकते है की ” यदि COMPUTER  का शरीर हार्डवेयर है तो सॉफ्टवेयर COMPUTERआत्मा है।”   

नोट – जो व्यक्ति SOFTWARE को DEVELOP करता है, या परिक्षण करता है उसे प्रोग्रामर कहते है।    

   ⇒ दूसरी तरफ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच समपर्क बनाने  के लिए  उपयोग में लायी जाने वाली प्रक्रिया को  इंटरफेस कहते है।
   ⇒ COMPUTER  को चलाने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले प्रोग्राम को ही सॉफ्टवेयर कहते है।

SOFTWARE  मुख्य रूप से तीन TYPES (प्रकार) के होते है, जो इस तरह है।

1-  SYSTEM SOFTWARE (सिस्टम सॉफ्टवेयर)।
2-  APPLICATION SOFTWARE (एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर)  ।
3-   कस्टम सॉफ्टवेयर /प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर ।

SYSTEM SOFTWARE (सिस्टम सॉफ्टवेयर)

इसे सामान्यतया आपरेटिंग सिस्टम भी कहा जाता है। सिस्टम सॉफ्टवेयर सिस्टम को चलते है, या जो हार्डवेयर को प्रोग्राम सुरु करने का आदेश देता है । यह SOFTWARE OMPUTER  की मूल संचालन संबंधी PROCEDURE  तथा उसकी POLICIES का निर्धारण करता है।

APPLICATION SOFTWARE (एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर)

इस सॉफ्टवेयर को अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर भी कहा जाता है। यह किसी विशेष किन्तु वृहत स्तर पर कार्य करने के लिए निर्मित प्रोग्राम होते है। जिसका मुख्य उदेशय बड़े-बड़े DEPARTMENTON में एक ही तरह की समस्या को सुलझाने के लिए उपयोग में लाया जाता है।

उदाहरण के लिए   रेल आरक्षण आदि। उच्च स्तर की भाषा का प्रयोग कर यह सॉफ्टवेयर बनाया जाता है। SOFTWARE PROGRAM केवल अंग्रेजी भाषा का उपयोग कर ही बनाये जाते है। जिसके कारण इसका प्रयोग आसानी से किया जाता है।  जैसे चिकत्सा सॉफ्टवेयर,शैक्षणिक सॉफ्टवेयर आदि।

(प्रोगरामिंग सॉफ्टवेयर) PROGRAMMING SOFTWARE

 यह सामान्यतया COMPUTER PROGRAM को लिखने के लिए प्रोग्रामर की सहायता करने के लिए एक माध्यम उपलब्ध कराता है। यथा-पथ सम्पादक  ,कम्पाइलर ,डी -बगैर इंटरप्रटेर ,आदि।

⇒  प्रोग्रामिंग में यदि गलती हो जाती है जिसके कारण गलत या अनुपयुक्त परिणाम आते है, उसे बग कहते है।
⇒  ज्ञात SOFTWARE बैग के लिए INTERNET पर उपलब्ध छोटा PROGRAM होता है। जो निशुल्क REPAIR का कार्य करता है,उसे पैच कहते है।
⇒  जबकि सॉटवेअर कार्ड में बग का पता लगाने की प्रक्रिया को डिबगिंग कहते है।

 DATA (डाटा)

 COMPUTER के मुख घटक के रूप में डाटा या तथ्यों और सूचनाओं का अव्यवस्थित संकलन होता है। डाटा को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है ।

1-संख्यात्मक डाटा

2-चिन्हात्मक डाटा

संख्यात्मक डाटा

यह अंकों से बना होता है जिसमे 0,1,2…9  तक के अंकों का उपयोग किया जाता है। इस प्रकार के डाटा से हम अंकगणितीय क्रियाएं कर सकते है। जैसे कर्मचारियों का वेतन और विद्यार्थियों की अंक तालिका।

चिन्हात्मक डाटा

 इस डाटा के तहत अक्षरों,अंकों तथा चिन्हों का प्रयोग किया जाता है। इसमें अंक गणितीय क्रियाएं नहीं हो पाती है। परन्तु इनकी तुलना की जा सकती है। उदाहरण के लिए किसी OFFICE में तैनात EMPLOYEES का घर का पता।

INFORMATION (सूचना)

 डाटा काप्रयोग करने के आधार पर किये गए विश्लेषण और एकत्र करने के बाद प्राप्त तथ्यों को सूचना कहते है। इस प्रकार डाटा अव्यवस्तिथ तथ्य है,जबकि सूचना व्यवस्तिथ डाटा है जो उपयोग  करने वाले के लिए महत्वपूर्ण होता है।

आपको यह भी पढ़ने चाहिए

  1. संस्कृति 
  2. सामाजिक भूमिका 
  3. सामाजिक परस्तिथि 
  4. सामजिक समूह 
  5. संस्था और समिति

कम्प्यूटर के घटकों के नाम लिखो ?

COMPUTER के घटक इस तरह से हैं।
1- हार्डवेयर
2- सॉफ्टवेयर
3- डाटा

हार्डवेयर किसे कहते हैं ?

कम्प्यूटर के घटक के रूप में , कम्प्यूटर और उससे सलंग्न या भौतिक रूप से जुड़े सभी प्रकार के उपकरणों को जिनको हम छूं सकते है, देख सकते है ,महसूस कर सकते है को हार्डवेयर की संज्ञा दी जाती है।
इसके तहत डाटा इनपुट के लिए प्रयुक्त तथा उससे जुड़े सभी साधन होते है। जैसे की-बोर्ड,माउस ,मॉनीटर,सी.पि.यू.,PRINTER  ,हार्ड डिस्क ड्राइव ,मदर बोर्ड ,PROCESSOR  ,स्पीकर आदि आ जाते है। KEY-BOARD ,प्रिंटर,और MODEM  को पेरिफेरल DEVICE कहा जाता है।

सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं ?

कम्प्यूटर के घटक के रूप में ,सॉफ्टवेयर एक प्रकार का प्रोग्राम होता है जो कम्प्यूटर को विभिन प्रकार के निर्देश देता है और इसी के आधार पर COMPUTER कोई भी कार्य सम्पादित कर सकता है।
बिना SOFTWARE के PROGRAM कोई भी कार्य नहीं कर सकता हैं। इसका PRIMARY  उद्देश्य डाटा को सूचना में परिवर्तित करना है। औरSOFTWARE के निर्देशों के अनुसार ही HARDWARE भी कार्य करता है।
SOFTWARE को हम छूं नहीं सकते है और न ही भौतिक रूप से देख सकते है। हम कह सकते है की ” यदि COMPUTER  का शरीर हार्डवेयर है तो सॉफ्टवेयर COMPUTERआत्मा है।” 

Post Views: 2,684

कंप्यूटर के तीन मुख्य घटक कौन से हैं?

कंप्यूटर सिस्टम में तीन घटक होते हैं: सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस, मेमोरी।

कंप्यूटर के 2 घटक कौन से हैं?

कम्प्यूटर के घटक.
हार्डवेयर.
सॉफ्टवेयर.

कंप्यूटर के चार घटक क्या हैं?

कम्प्यूटर सिस्टम के घटक.
इनपुट (Input).
प्रोसेस (Process).
आउटपुट (Output).
मेमोरी (Memory).

Q 3 कंप्यूटर क्या है कम्प्यूटर के प्रमुख घटकों एवं उनके कार्यों का विस्तार से वर्णन कीजिये?

कंप्यूटर के मुख्य भाग कंप्यूटर सिस्टम के दो मुख्य भाग होते हैं - हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर । हार्डवेयर में कंप्यूटरों के वे समस्त पार्ट्स शामिल हैं, जो दिखाई देते हैं अथवा जिन्हें हम स्पर्श कर सकते हैं, जैसे- माउस, कुँजीपटल, इलैक्ट्रॉनिक और इलैक्ट्रिक सर्किट, मॉनिटर इत्यादि ।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग