कौन ऐसा जानवर है जो बैठता नहीं है? - kaun aisa jaanavar hai jo baithata nahin hai?

Interview Questions: सरकारी नौकरी के लिए जो इंटरव्यू होता है उसमें इस तरह से घुमाकर सवाल पूछे जाते हैं कि अच्छे से अच्छा कैंडिडेट कन्फ्यूज हो जाता है. वह सरल से सवाल का गलत उत्तर दे बैठता है. यह सवाल कैंडिडेट का आईक्यू लेवल चेक करने के लिए किए जाते हैं. इंटरव्यू के दौरान आस-पास की चीजों या घटनाओं से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. यह सवाल अजीबो-गरीब होते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर इंटरव्यू में आते हैं. तो आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब.   

सवाल- ऐसा कौन सा जानवर है जो दूध और अंडे दोनों देता है?
जवाब-
 प्लैटीपस और एकिड्ना. दोनो ही स्‍तनधारी जीव हैं मगर संतान पैदा करने के लिए अंडे देते हैं.

सवाल: वह कौन सा जीव है, जिसके नर और मादा दोनों बच्‍चों को दूध पिलाते हैं?
जवाब: वैसे तो कबूतर पक्षी वर्ग का जीव है, मगर यह अपने बच्‍चों के लिए बेहद कम मात्रा में दूध का निर्माण करता है. नर और मादा कबूतर अपने गले के निचले हिस्‍से में दूध का निर्माण करते हैं, और अपने बच्‍चे के जन्‍म पर दोनो ही उसे अपना दूध पिलाते हैं. 

सवाल: कौन सा जीव बगैर सहवास के अंडे दे सकता है?
जवाब: टर्की (Turkey) बगैर सहवास के ही अंडे दे सकते हैं जिससे सामान्‍य बच्‍चे पैदा होते हैं.

सवाल: वह कौन सा जीव है जिसके शरीर में 3 दिल होते हैं?
जवाब: 8 पैरों वाले जलीय जीव ऑक्‍टोपस के शरीर में 3 दिल होते हैं.

सवाल: किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
जवाब:
स्विट्जरलैंड.

सवाल: कौन सा जीव पैदा होने के 2 महीने तक सोता रहता है?
जवाब:
भालू.

सवाल: कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब:
संगणक.

सवाल: वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब:
कंगारू चूहा.

ये भी पढ़ें - 

  • UP Smartphone Tablet Scheme: 9 लाख छात्रों को मिलेगा टैबलेट और स्‍मार्टफोन, तैयारियां हुईं शुरू
  • MP Board 10th, 12th Result 2022: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्‍ट जल्‍द, ऐसे कर पाएंगे चेक

विषयसूची

  • 1 दुनिया में ऐसा कौन सा जानवर है जो पानी पीते ही मर जाता है?
  • 2 ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी बैठता नहीं है?
  • 3 कौन सा प्राणी कभी नहीं मरता?
  • 4 कौन सा जानवर जमीन पर कंपन को महसूस कर सकता है?
  • 5 कौन सा जानवर खड़े होकर सोता है?
  • 6 जानवर जो खाए हुए भोजन को पुनः मुंह में ले आते हैं क्या कहलाते हैं?
  • 7 ऐसा कौन सा जीव है जो आंख खोलकर सोता है?

दुनिया में ऐसा कौन सा जानवर है जो पानी पीते ही मर जाता है?

इसे सुनेंरोकेंपानी के बिना जीवन असंभव है. रोजाना मनुष्य 10 लीटर से 12 लीटर पानी पीते हैं. लेकिन क्या आप लोगों को पता है कि पानी कुछ जीवो के लिए विष के समान है. जी हां एक ऐसे जीव है जो पानी पीने के बाद तुरंत मर जाते हैं

ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी बैठता नहीं है?

इसे सुनेंरोकेंघोड़ा एक ऐसा जानवर है जिसे बहुत कम नींद आती है। 24 घंटे में मुश्किल से 30 मिनट के लिए उसे गहरी नींद आती है लेकिन इस 30 मिनट के लिए भी वह ना तो लेटता है और ना ही बैठता है।

सबसे कम पानी पीने वाला जानवर कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंकंगारू रैट को कभी पानी पीने की आवश्यकता नहीं पड़ती ये जो बीज़ खाते हैं उसका मेटाबोलिक ऑक्सीडेशन करके उसी से पानी प्राप्त कर लेते हैं इन्हे अलग से पानी पीने की कभी जरूरत नहीं पड़ती। कंगारू रैट को बीज़ जमा करते हुए देखा गया है ये बीज़ जमा करते हैं और फिर बाद में उसे खाते हैं

कौन सा प्राणी कभी नहीं मरता?

इसे सुनेंरोकेंहाइड्रा एक ऐसा जीव है जो कभी नहीं मरता| hydra is the orgasm that does not die and lives till eternity – News18 Hindi

कौन सा जानवर जमीन पर कंपन को महसूस कर सकता है?

इसे सुनेंरोकेंसाँप भी कुछ ऐसे ही सुन पाता है। उसके बाहरी कान नहीं होते। ज़मीन पर हुए कंपन को ही वह सुन पाता है।

जानवर कैसे बोलता है?

जानवर की आवाज़ इन हिंदी

जानवरोंध्वनि
बतख कां कां
ईगल्स चीख
हाथियों तुरही, दहाड़
मक्खियों भिनभिनाना

कौन सा जानवर खड़े होकर सोता है?

इसे सुनेंरोकेंवो कौन सा जानवर है जो खड़े-खड़े सोता है? सोच में डूब गए न! जवाब है – घोड़ा। यह एक ऐसा जानवर है, जो खड़े होकर और लेटकर दोनों तरह से सो सकता है

जानवर जो खाए हुए भोजन को पुनः मुंह में ले आते हैं क्या कहलाते हैं?

इसे सुनेंरोकेंपागुर (Rumination) कुछ जानवरों के द्वारा की जाने वाली एक क्रिया है जो उनके भोजन के पाचन की प्रक्रिया का एक भाग है। ये जानवर निगले हुए भोजन (घास, भूसा आदि) को आमाशय से पुनः अपने मुंह में लाते हैं, उसे चबाते हैं और फिर उसे वापस पेट में भेज देते हैं। स्तनधारी प्राणियों की लगभग १५० प्रजातियाँ पागुर करती हैं

पिकाचू कौन सा जानवर है?

इसे सुनेंरोकेंपिकाचु पीले रंग का एक चूहे जाति से संबंधित एक पोकेमोन है जो कि 1’4″ लंबा है। इसके डिज़ाइन की धारणा बिजली के आस-पास ही राखी गई है। यह बिजल-श्रेणी से संबंधित पोकेमोन है। इसके दो लंबे-लंबे कान होते है।

ऐसा कौन सा जीव है जो आंख खोलकर सोता है?

इसे सुनेंरोकेंएक आंख खोलकर सोते हैं घड़ियाल23 अक्तू॰ 2015

कौन सा जानवर है जो कभी नहीं बैठता है?

चींटी ऐसा जीव है जो पूरी जिंदगी नहीं सोती है.

ऐसा कौन सा जानवर है जो जूते पहन कर सकता है?

घोड़ा एक ऐसा जानवर है जो जूते पहन के सोता है | घोड़े के पैर में नाल ठुकी हुई होती है ताकि घोड़े के खुर पर दबाव न पड़े और न घिसें तथा घोड़े को चलने और दौड़ने में दिक्कत नहीं होती है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग