क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का दूसरा सबसे छोटा जिला कौन सा है? - kshetraphal kee drshti se raajasthaan ka doosara sabase chhota jila kaun sa hai?

राजस्थान का सबसे छोटा जिला – राजस्थान भारत के पश्चिमी छोर पर पड़ता है. हालांकि इसका कुछ हिस्सा उत्तर भारत में भी कंसीडर किया जाता है.

पर राजस्थान भारत के पश्चिमी छोर पर ही पड़ता है. जहां पर थार का रेगिस्तान मौजूद है.

थार का रेगिस्तान में मौजूद होने के कारण यहां पर जनसंख्या उतना नहीं है.

जितना उत्तर प्रदेश बिहार जैसे भारत के स्वर्ण भूमि में हैं.

अगर हम बात करें जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान में सबसे छोटा जिला तो आप कह सकते हैं कि जैसलमेर राजस्थान का सबसे छोटा जिला है.

क्योंकि यहाँ मात्र 2,70,000 लोग ही रहते हैं.

पर याद रहे जैसलमेर क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला है.

जहां का क्षेत्रफल 39,000 किलोमीटर स्क्वायर है.

तो चलिए आज इस आर्टिकल में हमें यह जानना है कि क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान में सबसे छोटा जिला कौन सा है…

rajasthan ka sabse chota jila –

1. धौलपुर –

राजस्थान का सबसे छोटा जिला धौलपुर है. जिसका क्षेत्रफल 3,084 किलोमीटर स्क्वायर है.

राजस्थान का मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से लगा हुआ जिला धौलपुर राजस्थान में छोटा जिला है.

धौलपुर अपने पुराने ऐतिहासिक काल के लिए भारत भर में मशहूर है. पहले इस धवलपुर के नाम से जाना जाता था.

धौलपुर विशेष रूप से बलुआ पत्थर के लिए प्रसिद्ध है.

यहां बनाए जाने वाले अधिकतर इमारतों का निर्माण इन्हीं बलुआ पत्थरों से किया जाता है.

2. दौसा –

दौसा जिला राजस्थान का दूसरा सबसे छोटा जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से.

इस जिले का क्षेत्रफल है 3,432 किलो मीटर स्क्वायर है.

और जनसंख्या की बात करें तो सन 2011 की जनसंख्या गणना में जिले में लगभग 16.5 लाख जनसंख्या थी.

दोसा जयपुर से 54 किलोमीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग एक किस पर स्थित है.

3. डूंगरपुर –

राजस्थान में तीसरा छोटा जिला है डूंगरपुर जिला का क्षेत्रफल है. 3,770 किलो मीटर स्क्वायर हैं.

और जनसंख्या में यह जिला 14 लाख तक है. डूंगरपुर राजस्थान के दक्षिण में बसा हुआ है और यहां पर सोम माही नाम की नदियां बहती हैं.

जो इसे उदयपुर और बांसवाड़ा से अलग करता है डूंगरपुर को पहाड़ की नगरी भी कहा जाता है.

4. प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जिला भारत के राजस्थान राज्य में स्थित है और यह राजस्थान का बना नया 33 वा जिला है.

जिसे 26 जनवरी 2008 को बनवाया गया था. जिले का क्षेत्रफल 4,117 किलोमीटर है इस हिसाब से देखें तो यह राजस्थान का चौथा सबसे छोटा जिला है.

प्रतापगढ़ प्राकृतिक संपदा में बहुत ही ज्यादा धनी है. इसलिए कान्ठल प्रदेश कहा जाता है यहां लगभग 9 लाख लोग रहते हैं.

5. राजसमंद

राजसमंद राजस्थान का एक जिला है. जिसका मुख्यालय राजसमंद है.

अरावली पर्वत श्रेणियों पर मौजूद राजसमंद राजस्थान में पांचवा छोटा जिला कहा जाता है.

इस जिले का क्षेत्रफल है 4,768 किलो मीटर स्क्वायर है. इस जिले में मात्र और मात्र 12 लाख लोग ही रहते हैं.

और यह जिला समुद्र तल से 547 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है.

भारत का सबसे बड़ा जिला || भारत का सबसे छोटा जिला || उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला || उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिला || बिहार का सबसे बड़ा जिला || बिहार का सबसे छोटा जिला || मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला || मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला || राजस्थान का सबसे बड़ा जिला

क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान के सबसे छोटे जिले कौन कौन से हैं?

राजस्थान के जिले.

राजस्थान का दूसरा सबसे छोटा जिला कौन सा है?

दौसा जिला राजस्थान का दूसरा सबसे छोटा जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से.

क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौनसा है?

प्रश्न 1: भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है ?.
उत्तर: क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला माहे है , जो पांडूचेरी में स्थित है . इसका क्षेत्रफल 9 वर्ग किलोमीटर है।.
प्रश्न 2:सूर्य सबसे पहले किस देश में निकलता है ?.
उत्तर : न्यूज़ीलैंड‌ में.

राजस्थान का सबसे छोटा गांव कौन सा है?

➯क्षेत्रफल की दृष्टि से जैसलमेर जिला धौलपुर जिले से 12.66 गुना बड़ा है। क्षेत्रफल (वर्ग किमी.) ➯राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला धौलपुर है

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग