क्या एलआईसी का आईपीओ लाभदायक होगा? - kya elaeesee ka aaeepeeo laabhadaayak hoga?

रिटेल कोटा में अधिकतम 2 लाख, पॉलिसी होल्डर कोटा में 2 लाख और एंप्लॉयी कैटिगरी में अधिकतम 2 लाख का निवेश किया जा सकता है. इस तरह तीनों कैटिगरी में अधिकतम 6 लाख तक निवेश किया जा सकता है.

देश के सबसे बड़े आईपीओ की तैयारी जोर-शोर से जारी है. LIC IPO का सब्सक्रिप्शन 4 मई से खुल रहा है जो 9 मई तक चलेगा. यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा. सरकार अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी जिसके लिए 22.13 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे. इसके जरिए सरकार 20557 करोड़ का फंड इकट्ठा करना चाहती है. इस आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 902-949 रुपए फिक्स किया गया है. 15 शेयरों का एक लॉट होगा.

इस आईपीओ के लिए पॉलिसी होल्डर्स को प्रति शेयर 60 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. पॉलिसी होल्डर्स के लिए प्राइस बैंड 842-889 रुपए का होगा. रिटेल निवेशकों और एंप्लॉयी को 45 रुपए प्रति शेयर का डिस्काउंट मिलेगा. रिटेल निवेशकों के लिए प्राइस बैंड 857-904 रुपए रखा गया है. नॉन रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट 14235 रुपए होगा जिसके लिए प्राइस बैंड 949 रुपए की अपर लिमिट है. पॉलिसी होल्डर्स के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट 13335 रुपए का होगा. रिटेल निवेशकों के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट 13560 रुपए का होगा.

LIC IPO में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी और पॉलिसी होल्डर्स के लिए 10 फीसदी सुरक्षित रखा गया है. रिटेल और पॉलिसी होल्डर्स के लिए मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट लिमिट 2-2 लाख रुपए रखी गई है. अब सवाल उठता है कि क्या एक पॉलिसी होल्डर दोनों तरह के रिजर्वेशन का फायदा उठा सकता है.

इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट में पेटीएम मनी के सीईओ वरुण श्रीधर ने कहा कि पॉलिसी होल्डर्स दोनों कैटिगरी में छूट का फायदा भी उठा सकते हैं और 2-2 लाख का अलग-अलग निवेश भी कर सकते हैं. इस तरह पॉलिसी होल्डर्स के पास 4 लाख तक निवेश का मौका है.

अगर कोई पॉलिसी होल्डर एलआईसी का एंप्लॉयी है तो वह इस कैटिगरी में भी 2 लाख रुपए तक का निवेश कर सकता है. एंप्लॉयी के लिए इश्यू प्राइस में 45 रुपए की छूट दी गई है. इस तरह अगर कोई रिटेल निवेशक LIC पॉलिसी होल्डर के साथ-साथ एंप्लॉयी भी है तो वह अधिकतम 6 लाख तक निवेश कर सकता है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग