क्या प्रेगनेंसी के शुरुआती दिनों में वाइट डिस्चार्ज होता है? - kya preganensee ke shuruaatee dinon mein vait dischaarj hota hai?

गर्भावस्था में योनि में से सफेद पानी निकलना(white discharge early pregnancy) आज हम इस विषय पर बात करेंगे| प्रेगनेंसी में सफेद पानी आना आम बात है परंतु इसे हमें नजरअंदाज भी नहीं करना चाहिए हम प्रेग्नेंटहै और यह जो सफेद पानी है वह निकलता ही रहता है और हमें डरने की कोई बात नहीं है| यदि आपको गर्भावस्था में सफेद पानी ज्यादा आ रहा है या सफेद पानी के साथ कोई भूरे रंग का तरल पदार्थ भी आ रहा है या अकेला सफेद पानी जो है वह ज्यादा आ रहा है और पेट दर्द हो रही है तो आप बिना किसी देरी के तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचे और अपना इलाज करवाएं यदि आप घर पर रहते हैं तो आप की गर्भावस्थाको खतरा हो सकता है| आज मैं आपको प्रेगनेंसी में सफेद पानी की वजह क्या होती है इस सारे टॉपिक पर जानकारी दूंगी आर्टिकल ध्यान से पढ़ें|

pregnancy me white discharge kab hota hai ? यह सभी प्रश्न हमारे दिमाग में उठते रहते हैं जैसे ही गर्भावस्था में चाहे वह पहली तिमाही हो दूसरी तिमाही तीसरी तिमाही हो हमारे योनि से जब यह तरल सफेद पानी निकलता है(watery discharge during early pregnancy) तो हम अपने बच्चे को लेकर चिंतित हो जाते जो भी महिलाएं पहली बार मां बनने वाली हैं उनके लिए एक्सपीरियंसनया होता है और वह बहुत जल्दी से घबरा जाती हैं| आपको घबराना बिल्कुल नहीं है क्योंकि यदि आप घबरा आएंगे तो इससे भी आपकी दोस्तों को खतरा हो सकता है|

गर्भावस्था में सफेद पानी गिरने के कारण|Pregnancy Me Safed Pani Kyu Girta Hai

मेरी प्यारी सहेलियों मैं भी एक छोटे बच्चे की मां हूं मेरे साथ भी बहुत ज्यादा कॉम्प्लिकेशंस हुई थी आप मेरे //hindipregnancy.in/को पढ़ सकती हैं| हो सकता है इस वेबसाइट को पढ़कर आपकी गर्भावस्था से संबंधित कोई भी जानकारी हो जो आपको चाहिए हो उसका जवाब आपको मिल जाए|

आराम का ना मिल पाना :मेरी प्यारी सहेलियों कई बार ऐसा होता है हम अभी प्रेग्नेंट हुए ही होते हैं और हमें पता नहीं होता है कि हम प्रेग्नेंट हैं और हम घर का सारा काम करते हैं अपनी जॉब पर भी जाते हैं यानी कि अपना पूरा ध्यान नहीं रख पाते हैं जिस कारण क्या हुआ अभी-अभी हमारा बच्चा जो है वह हमारे पेट में आया होता है और ज्यादा काम की वजह से हमारे बच्चेदानी पर असर पड़ता है और कई बार क्या होता है |

गर्भावस्था में सफेद पानी आना शुरू हो जाता है एक बार ऐसा भी होता है कि साथ साथ में हमें सफेद पानी भी आ रहा होता है और हल्की हल्की हमारे पेट में दर्द भी हो रही होती है यदि के साथ भी कुछ ऐसा होता है तो बिल्कुल देरी ना करें और तुरंत अपने नजदीक के डॉक्टर के पास पहुंचे| क्योंकि कई बार यह सफेद पानी आना और पेट में दर्द होना अबॉर्शन की निशानी होता है| फिर भी आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है डॉक्टर आपको कोई अच्छी मेडिसिन से इंजेक्शन देंगे और आप स्वस्थ होकर एक अच्छे बच्चे को जन्म दे सकती हैं|

संभोग करना: एक बार ऐसा होता है कि हम गर्भावस्था में होते हैं और हमें गर्भावस्था की जानकारी नहीं होती है या फिर हमें गर्भावस्था के बारे में पता भी होता है फिर भी हम आपस में संभोग करते हैं ज्यादा हिलने ढूंढने से भी क्या होता है हमारी योनि से सफेद पानी का आना गर्भावस्था में हो सकता है इसलिए जितना हो सके संभोग करने से बचें और ज्यादा से ज्यादा आराम करें यदि आपको सफेद पानी जो है वह लगातार आ रहा है उसमें थोड़ा बहुत ब्लड या फिर ब्राउन डिस्चार्ज भी हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर के साथ मिले घर पर बिल्कुल ना रहे हैं डॉक्टर जैसे ही आपको मेडिसिन से इंजेक्शन देखा आप तुरंत ठीक हो जाएंगे|

यात्रा करना:जैसे ही गर्भावस्था होती है हम सोचते हैं हमारे शुरुआत के दिल ही तो है यदि हम कहीं आजादी लेंगे तो क्या होगा आजकल हमारा खाना-पीना इस तरह का हो गया है कि हमारा शरीर जो होता है वह ज्यादा तंदुरुस्त नहीं रहता है हमारे शरीर में कहीं ना कहीं कोई कमजोरी होती है जैसे ही यात्रा करते हैं यानी गाड़ी में आ जा रहे होते हैं तो अभी हमारी गर्भावस्था का शुरुआती टाइम होता है और जैसे ही हिलना डुलना ज्यादा रहता है हमारी योनि में से सफेद पानी का आना शुरू हो जाता है जो जोकि आपकी गर्भावस्था के लिए खतरा पैदा कर सकता है इतना ज्यादा हो सके आप यात्रा करने से बचें बाकी आपकी गर्भावस्था सही तरीके से चल सके|

गर्भावस्था का शुरु होना:गर्भावस्था के दौरान, महिला का शरीर ज्यादा एस्ट्रोजन का उत्पादन करता है, जिस कारण सफेद स्राव बढ़ जाता है जैसे-जैसे गर्भ में शिशु का विकास होता है, तो उसके सिर से गर्भाशय ग्रीवा पर दबाव बढ़ता है, जिस कारण स्राव बढ़ने लगता है। ऐसा ज्यादातर गर्भावस्था के अंतिम चरण में होता है।गर्भावस्था के दौरान ग्रीवा और योनि की दीवार नरम हो जाती है, जिससे सफेद तरल निकलता है, जो योनि के जरिए होने वाले संक्रमण से बचाव करता है। फिर भी अगर आपको सफेद पानी ज्यादा आ रहा है तो आप जल्दी से डॉक्टर के पास जाए|

अब हम आपको आगे बताएंगे कौन-कौन सी तिमाही में गर्भावस्था में सफेद पानी आ सकता है|

पहली तिमाही में सफेद पानी आना/white discharge during pregnancy in first trimester :प्रेगनेंसी में सफेद पानी आना आम बात है फिर भी आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए एक बार होता है कि गर्भावस्था के शुरुआती दिनों में ही हमें सफेद पानी आना जो है वह शुरू हो जाता है | प्रेगनेंसी में सफेद पानी आने का कारण हमारे शरीर में हो रहे हार्मोन बदलाव के कारण भी हो सकता है| यदि यह सफेद पानी ज्यादा आ रहा है या हल्की दुर्गंध वाला है तो आप घर में ना रह कर तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर के साथ संपर्क करें|

दूसरी तिमाही में सफेद पानी आना/white discharge during pregnancy in second trimester- कुछ गर्भवती महिलाओं को दूसरी तिमाही के दौरान सफेद पानी आना (white discharge during pregnancy in hindi) बंद हो जाता है और तीसरी तिमाही शुरू होते ही फिर से वापिस आने लगता है। यदि आपको बार-बार इस प्रकार से हो रहा है तो आप तुरंत अपने डॉक्टर को दिखाएं और अच्छी दवाई ले|

तीसरी तिमाही में सफेद पानी आना/white discharge during pregnancy in third trimester- प्रेगनेंसी की तीसरी तिमाही में सफेद पानी आना (white discharge in pregnancy in hindi) सामान्य होता है, लेकिन अगर व्हाइट डिस्चार्ज की मात्रा ज्यादा है |तो आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। 

महत्वपूर्ण जानकारी :यहां पर मैं आपको बताना चाहती हूं मेरी एक सहेली है| जो कि प्रेग्नेंट है जैसे ही वह प्रेग्नेंट हुई उसको हल्की-हल्की पेट दर्द होना शुरू हुआ और साथ में उसको सफेद पानी भी आया और उसकी पेट दर्द जो है वह नहीं जा रही थी तो उसको लेकर तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचे डॉक्टर ने उसको कुछ इंजेक्शन और मेडिसन दी जिससे वह ठीक होगी और उसको दोबारा यह प्रॉब्लम नहीं हुई तो मेरा मानना यही है यदि आपके साथ भी कुछ इस तरह की घटना होती है यदि आपको गर्भावस्था में सफेद पानी आता है तो आप उसे हल्के में ना ले कर तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचे कोई भी घरेलू उपाय ना करने लगे ताकि आप सही समय पर उपचार अपनी गर्भावस्था को सुचारू रूप से चला सके|

प्रेगनेंसी में सफेद पानी आने पर क्या क्या सावधानियां करनी चाहिए

  • जब भी आपको कोई भी सफेद पानी गर्भावस्था के चाहे वह शुरुआती/thick, white discharge during pregnancy दिन हो गर्भावस्था के अंतिम दिन हो जय जगत हमें इसे हल्के में लेना लेकर तुरंत अपने डॉक्टर के पास पहुंचना चाहिए डॉक्टर जो भी मेडिसन या फिर आप को इंजेक्शन देता है उसे लेना चाहिए|
  • यदि आपको गर्भावस्था के समय पर सफेद पानी आ रहा है| तो आपको तुरंत आराम करना चाहिए और कोई भी कामकाज या कोई भारी सामान नहीं उठाना चाहिए|
  • यदि आपको प्रेगनेंसी में वाइट डिस्चार्ज हो रहा है तो आपको संबंध बनाने से बचना चाहिए|
  • सफेद पानी का गिरना गर्भावस्था में किसी भी महीने में हो सकता है यह सफेद पानी गिरना सातवें/white discharge in 7th month of pregnancy आठवें/white discharge during pregnancy in 8th month या नौवें महीने/white discharge during pregnancy in 9th month or watery milky white discharge 37 weeks pregnant में भी हो सकता है| जब भी आपको कोई ऐसी समस्या होती है तो आप तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और अपना इलाज करवाएं|

आशा करती हूं आपको मेराpregnancy white discharge/गर्भावस्था में सफेद पानी आना का लेख पसंद आया होगा |यदि आपके मन में कोई भी किसी भी प्रकार का कुछ भी प्रशन है |आप नीचे कमेंटक्स में लिख सकते हैं |मेरे पास जितना भी अपना मां बनने का सफर है ,मैं आपके साथ जरूर सांझा करूंगी| मैं आपके लिए कामना करती हूं कि आप जल्दी ही एक स्वस्थ बच्चे की मां बन पाए|

क्या प्रेगनेंसी के पहले week में वाइट डिस्चार्ज होता है?

प्रेग्नेंसी के दौरान आमतौर पर ज्यादातर महिलाओं को वजाइना से डिस्चार्ज होता है जिसे ल्यूकोरिया कहते हैं। यह सफेद रंग का, बेहद पतला और थोड़ी सी गंध वाला होता है। इस तरह का डिस्चार्ज बिलकुल नॉर्मल है और इसे लेकर किसी तरह की परेशानी वाली बात नहीं है।

कैसे पता करें कि गर्भ ठहर गया है?

प्रेग्नेंसी के शुरुआती लक्षण: बिना टेस्ट के ऐसे समझें, आप....
पीरियड का मिस होना ... .
बार-बार टॉइलट जाना ... .
ब्रेस्ट में हल्का दर्द या भारीपन ... .
उल्टी आना या जी मिचलाना ... .
हल्का बुखार होना ... .
पेट में दर्द ... .
टेस्ट और स्मेल में बदलाव.

प्रेगनेंसी के पहले हफ्ते में क्या होता है?

गर्भावस्था के शुरुआती लक्षणों में जी मिचलाना और उल्टी होना, कई बार पेशाब जाना आदि शामिल हैं। इसके इतर गर्भधारण करने पर महिला को थकान की शिकायत होती है। इसके साथ ही कुछ महिलाओं में सिर दर्द के साथ ही शुरुआत में पैरों में सूजन भी नजर आती है। इंप्‍लांटेशन ब्‍लीडिंग प्रेगनेंसी के शुरुआती संकेत में से एक है।

पीरियड आने से पहले कैसे पता करें कि प्रेग्नेंट है?

प्रेग्नेंसी के लक्षण ( pregnancy symptoms).
1) सूजी हुई चेस्ट- प्रेग्नेंसी की शुरुआत में हार्मोनल परिवर्तन आपके स्तनों को सेंसेटिव और सूजा बना सकता है। ... .
2) बार-बार यूरिन- पीरियड मिस होने से पहले अगर आपको बार-बार पेशाब आता है तो ये भी प्रेग्नेंसी के लक्षण हो सकते हैं।.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग