क्या प्रेगनेंसी टेस्ट गलत भी हो सकता है? - kya preganensee test galat bhee ho sakata hai?

यूरिन और ब्लड टेस्ट के जरिए आप प्रेग्नेंसी को कंफर्म कर सकती है।

मां बनने की प्लानिंग कर रही हैं तो उससे पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आप मां बनने वाली है इसका पता प्रेग्नेंसी कंफर्म होने के बाद ही चलता है। अगर आप बॉडी में कुछ लक्षण महसूस कर रही हैं तो प्रेग्नेंसी टेस्ट करके अपनी प्रेग्नेंसी को कंफर्म कर सकती है। प्रेग्नेंसी का टेस्ट करना बेहद आसान होता है जिसे आप घर में भी आसानी से कर सकती हैं। इस टेस्ट को करने से पहले कुछ बातों की जानकारी होना जरूरी होता है। आइए जानते हैं कि प्रेग्नेंसी टेस्ट करते समय किन बातों का ध्यान रखें।

कैसे pregnancy test से पता चलता है कि आप प्रेग्नेंट हैं?

प्रेगनेंसी टेस्ट यह बताता है कि कोई महिला प्रेग्नेंट है या नहीं। यूरिन और ब्लड टेस्ट के जरिए आप प्रेग्नेंसी को कंफर्म कर सकती है। यूरिन टेस्ट आप घर में भी कर सकती हैं जबकि ब्लड टेस्ट के लिए आपको लेब में टेस्टिंग कराना होगी।

ये दोनों ही टेस्ट ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रॉपिन (एचसीजी) नामक हार्मोन की उपस्थिति का पता लगाते हैं। यह हार्मोन प्लेसेंटा द्वारा उत्पन्न होता है जो फेटल यूटिरस के अस्तर से जुड़ा हुआ होने के तुरंत बाद प्रेग्नेंसी के पहले कुछ दिनों में बॉडी में तेज़ी से बढ़ता है। इसी हार्मोन की वजह से प्रेग्नेंसी के लक्षण दिखते हैं।

प्रेग्नेंसी टेस्ट से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

प्रेग्नेंसी टेस्ट करने में जल्दबाजी नहीं करें:

प्रेग्नेंसी टेस्ट बहुत जल्दी नहीं करें। यदि आपने असुरक्षित यौन संबंध बनाए हैं या आपको लगता है कि आप प्रेग्नेंट हो सकती हैं, तो आपके पीरियड से पहले प्रेग्नेंसी टेस्ट करना ठीक नहीं है। जल्दी टेस्ट करेंगी तो उसका रिजल्ट गलत आने के भी चांस होंगे।

बिस्तर से उठते ही अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट कराएं:

यदि आपके शरीर में एचसीजी है, जो प्रेग्नेंसी का संकेत देता है, तो आप सुबह बिस्तर से जब उठेंगी तो आपके यूरिन में एचसीजी का स्तर चरम पर होगा। सुबह सबसे पहले प्रेग्नेंसी टेस्ट करने से आपको सटीक परिणाम मिल सकते हैं।

एक कप में डिप टेस्ट करें:

आप यूरिन का सैंपल टेस्ट करने के लिए लेना चाहती हैं तो यूरिन को यूरिन कप में लें। कई बार यूरिन या तो गिर जाता है या फिर उसकी मात्रा पर्याप्त नहीं होती जिसकी वजह से स्टीक रिजल्ट का पता नहीं लग पाता।

टेस्ट का रिजल्ट जानने में जल्दबाजी नहीं करें:

आप कंसीव कर रही हैं उसको कंफर्म करने में जल्दबाजी नहीं करें। टेस्ट किट में लाइन आने में कुछ समय लग सकता है। टेस्ट किट पर दिए गए निर्देशों का बारीकी से पालन करें और परिणामों की बहुत जल्दी जांच करने से बचें।

किट का दोबारा इस्तेमाल नहीं करें:

अगर आप प्रेग्नेंसी किट में यूरिन टेस्ट कर चुकी है और उसके परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं तो दोबारा किट का इस्तेमाल नहीं करें। दोबारा किट का इस्तेमाल करने से आप बॉडी में एलिवेटेड एचसीजी की उपस्थिति का सही-सही पता नहीं लगा पाएगा।

टेस्ट लेने से पहले ढेर सारा पानी नहीं पिएं:

गर्भावस्था परीक्षण करने से पहले बहुत अधिक पानी या कोई तरल पदार्थ न पिएं। ज्यादा लिक्विड चीजों का सेवन परिणामों की सटीकता को प्रभावित कर सकते हैं। यदि आपका मूत्र पतला या हल्का पीला है, तो परीक्षण करने से बचें।

प्रेग्नेंसी टेस्ट पर निर्भर नहीं रहें:

प्रेग्नेंसी कंफर्म करने के लिए सिर्फ प्रेग्नेंसी टेस्ट पर निर्भर नहीं रहें बल्कि अल्ट्रासाउंट भी कराएं। अल्ट्रासाउंट से आप प्रेग्नेंसी कंसीव करने का स्टीक पता लगा सकती हैं।

गर्भावस्था के बारे में पता लगाने के लिए अधिकतर घरों में सबसे पहले प्रेग्नेंसी किट का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन किट से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने से पहले आपको कुछ बातों का पता होना बहुत जरूरी है, अन्यथा आपका रिजल्ट गलत हो सकता है. प्रेग्नेंसी किट टेस्ट के द्वारा महिलाओं के यूरिन में एचसीजी हॉर्मोन (Human Chorionic Gonadotrophin) का स्तर नापा जाता है. अगर महिला के यूरिन में एचसीजी हॉर्मोन है, तो उसके प्रेग्नेंट होने की संभावना होती है.

आइए, जानते हैं कि प्रेग्नेंसी किट का इस्तेमाल करने से पहले किन बातों का पता होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: Endometriosis: इस बीमारी के कारण हो सकता है पीरियड्स में बहुत ज्यादा दर्द, मां बनने में आ सकती है बाधा

Pregnancy Test: प्रेग्नेंसी किट का इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बातें
प्रेग्नेंसी टेस्ट से पहले आपको इसका सही इस्तेमाल करना आना चाहिए. वरना सही परिणाम मिलने में दिक्कत आ सकती है. आइए इन जरूरी बातों को जानते हैं.

यह जानकारी है जरूरी
वैसे तो अधिकतर प्रेग्नेंसी किट का एक जैसा ही इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन फिर भी हर किट के इस्तेमाल में कुछ छोटा अंतर हो सकता है. जिसकी जानकारी प्रेग्नेंसी किट के पैकेट पर दी हुई होती है. इसलिए प्रेग्नेंसी टेस्ट करने से पहले किट पर दिए दिशा-निर्देश जरूर पढ़ लें.

घड़ी का इस्तेमाल
प्रेग्नेंसी टेस्ट का रिजल्ट पाने में थोड़ा समय लग सकता है. इसलिए आप समय देखने के लिए घड़ी का इस्तेमाल करें, अपने अंदाजे का नहीं. क्योंकि टेस्ट का रिजल्ट पाने के लिए आपका अंदाजा या अनुमान गलत भी हो सकता है. जिसके कारण आपको गलत रिजल्ट मिल सकता है. पॉजीटिव रिजल्ट प्राप्त करने में करीब 9 मिनट से 10 मिनट 30 सेकंड लग सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Women's Health Check-up: 20 से 30 साल की उम्र में महिलाओं को जरूर करवाने चाहिए ये 5 टेस्ट

मॉर्निंग फर्स्ट यूरिन का इस्तेमाल करें
महिलाओं को प्रेग्नेंसी टेस्ट लेने के लिए सुबह के पहले यूरिन का इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि इस समय के पेशाब में एचसीजी हॉर्मोन का स्तर अधिक होता है, जिससे प्रेग्नेंसी टेस्ट का रिजल्ट सही होने की संभावना बढ़ जाती है. अगर सुबह के समय टेस्ट नहीं कर पाई हैं, तो परेशान ना हों. आप चार घंटे पेशाब ना करें और उसके बाद के यूरिन से टेस्ट करें.

किट में मौजूद कप का उपयोग करें
कई महिलाएं किट में मौजूद कप का इस्तेमाल करने में झिझक महसूस करती हैं. लेकिन आपकी यह झिझक गलत रिजल्ट दिलवा सकती है. आप यूरिन को कप में स्टोर करके ही टेस्ट लें. दिशा-निर्देशों के विपरीत उपयोग करने पर आपको गलत परिणाम मिल सकता है.

टोल नंबर पर भी कर सकती हैं कॉल
अगर किसी महिला को किट का इस्तेमाल करना नहीं आ रहा है, तो आप किट के ऊपर दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकती हैं. इस पर कॉल करने में झिझकें नहीं. अपनी परेशानी कस्टमर केयर पर आराम से बताएं और जानकारी प्राप्त करके दोबारा टेस्ट करें.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी गई है.

क्या प्रेगनेंसी किट सही बताता है?

1- कई बार प्रेगनेंसी किट भी गलत परिणाम दे सकते हैं। जैसे कि आप गर्भवती हों लेकिन आपके मूत्र में एचसीजी हार्मोन की मात्रा उतनी ना हो कि जांच में उसकी मौजूदगी का पता चल सके। एचसीजी की मात्रा कम होने पर गर्भवती होने के बावजूद भी रिजल्ट नेगेटिव आ सकते हैं। ऐसे में क्लिनिक पर जाकर गर्भावस्था की जांच करवाएं।

क्या एक सकारात्मक गर्भावस्था परीक्षण गलत हो सकता है?

क्या गर्भावस्था परीक्षण में गलत-सकारात्मक परिणाम प्राप्त करना संभव है? यदि आप निषेचित अंडे को गर्भाशय की दीवार पर प्रत्यारोपित करने के तुरंत बाद गर्भपात से गुजरते हैं, तो गर्भावस्था परीक्षण में आपको गलत-सकारात्मक परिणाम मिल सकता है।

पीरियड मिस होने के 18 दिन बाद भी नेगेटिव आए तो क्या समझे?

पीरियड में देरी और निगेटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट का साधारण कारण कई बार लोग काफी जल्दी प्रेग्नेंसी टेस्ट करते हैं, ऐसे में यह निगेटिव होता है। अगर टेस्ट जल्दी किया जाता है तो hCG हार्मोन काफी कम होता है इसलिए टेस्ट निगेटिव हो जाता है। कम से कम पीरियड मिस होने के बाद दो हफ्ते का इंतजार करना चाहिए।

यूरिन टेस्ट से कितने दिन बाद प्रेगनेंसी कन्फर्म हो सकती है?

जब भी आप प्रेगनेंट होने का विचार कर रही हों और साइकल मिस हो तो जल्द से जल्द टेस्ट करना ही चाहिए या डॉक्टर से मुलाकात करनी ही चाहिए। हालांकि, फिर भी बेहतर और कन्फर्म नतीजों के लिए 7 दिन तक रुकने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इससे पहले प्रेग्नेंट होने पर भी आपको रिजल्ट नेगेटिव ही मिलेंगे।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग