क्या रात में कान में तेल डाल सकते हैं? - kya raat mein kaan mein tel daal sakate hain?

हमारे शरीर के सबसे संवेदनशील अंगों में से एक कान की देखभाल की जरूरत बेहद ज्यादा होती है। अक्सर हम अपने ह्रदय, लिवर, किडनी जैसी अंगों का खास ख्याल रखने की कोशिश करते हैं और इसी चक्कर में हम अपने संवेदनशील अंगों को भूल जाते हैं। हमारी यही गलती अक्सर हमें बाद में कई बड़ी दिक्कतें दे जाती है। इन्हीं में से एक कान की भी समस्या है। जब भी हमारे कान में किसी प्रकार की दिक्कत होती है या फिर कुछ भी होने पर हम कान को कुरेदना शुरू कर देते हैं और उसी के दौरान हम कान को नुकसान पहुंचा देते हैं। अभी हाल ही में एक ऑस्ट्रिलयाई महिला द्वार कॉटन स्वैब से कान साफ करने की आदत ने गंभीर मस्तिष्क संक्रमण का रूप ले लिया था। यह समस्या किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है। वहीं लगातार कान में समस्या के कारण हमें कम सुनाई देने लगता है और यह समस्या आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ-साथ शुरू हो जाती है। हमारी जरा सी अनदेखी कान में एक नहीं बल्कि कई तरह के विकारों को जन्म दे सकती है। कान से पस निकलना, कान में संक्रमण होना, कान में इयरवैक्स सूख जाना, कान में खुजली, कान में मैल जमना, कम सुनाई देना जैसी समस्या कान की परेशानियों में शामिल हैं। दरअसल पुराने जमाने से ही कान की हर समस्याओं को दूर करने के लिए लोग कान में तेल डालते चले आ रहे हैं। अगर आप कान में तेल डालने के फायदे से अंजान हैं तो हम आपको सोते वक्त कान में तेल डालने के कुछ ऐसे फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं।

कान में तेल डालने के 6 फायदे

नारियल का तेल संक्रमण करेगा दूर

कान में तिल्ली या फिर कान कुरेदने के लिए कुछ भी डालने से कान का संक्रमण बेहद जल्दी हो जाता है। ऐसे में एंटीबायोटिक्स लेने के बजाए आप कान में नारियल का तेल डालें। नारियल का तेल डालने से कान के अंदर का वायरल और संक्रमण दूर करने में मदद मिलती है।

सरसों के तेल से निकालें जमा मैल

पुराने जमाने से लोग कान के अंदर जमा मैल को निकालने के लिए सरसों के तेलका प्रयोग करते आ रहे हैं, जो कि काफी फायदेमंद साबित होता है और हर घर में इस नुस्खे का प्रयोग होता आ रहा है। कान में मैल जमा होने पर खुजली होने लगती है, जिसे दूर करने के लिए रात में सोते वक्त दो या तीन बूंद सरसों के तेल की डालें। ऐसा करने से सुबह तक कान में जमा मैल बाहर आ जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः खांसते-खांसते हो चुके हैं परेशान तो इन 7 तरीकों से मिनटों में दूर करें पुरानी खांसी, एक बार जरूर आजमाएं

मछली के तेल से करें खुजली दूर

अगर आपके कान में लगातार खुजली हो रही है तब आप लहसुन की कुछ कलियां मछली के तेल में डालकर उसे गर्म करें। गर्म तेल को बाद में ठंडा करें और सुबह-शाम उसे कान में डालें। नियमित रूप से ऐसा करने से खुजली की समस्या समाप्त हो जाती है।

कान दर्द दूर करने में फायदेमंद ऑलिव ऑयल

अगर आप लगातार कान दर्द की शिकायत से परेशान हैं तो आप ऑलिव ऑयलकी कूछ बूंदे डालकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। ऑलिव ऑयल कान दर्द को दूर करने में काफी फायदेमंद माना जाता है।

इसे भी पढ़ेंः हड्डियों से आ रही कट-कट की आवाज तो तुरंत खाना शुरू कर दें ये 3 चीजें, इस बीमारी से रहेंगे हमेशा दूर

कान की सूजन दूर करता टी ट्री ऑयल

अगर किसी कारण से आपके कान में सूजन आ गई है तो उसे कम करने के लिए आप टी ट्री ऑयल में ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर कान में डालें। सुबह- शाम ऐसा करने से कान में आई सूजन दूर हो जाती है।

कान में घनघनाहट से राहत देता बादाम का तेल

अगर आपके कान में लगातार घनघनाहट होती है तो आप बादाम तेल की कुछ बूंदे अपने कान में डालें। ऐसा करने से कानों में हो रही घनघनाहट बंद हो जाएगी और कान में होने वाली बेचैनी से भी राहत मिलेगी।

Read More Articles On Home Remedies In Hindi 

कान में तेल डालना सही है या गलत, जानिए

खास बातें

  • कान में तेल डालने से पहले लें डॉक्टर की राय
  • कान में तेल डालना सही है या गलत, जानिए
  • कान में तेल डालना चाहिए या नहीं?

नई दिल्ली:

कई लोग कान में खुजली या दर्द होने पर कानों में तेल (Putting Oil In Ear) डालते हैं. माना जाता है कि कान में तेल नहीं डालना चाहिए. कान में तेल (Oil) डालने के काफी दिनों बाद तक कान (Ear) में नमी बनी रहती है. ऐसे में जब हम घर से बाहर निकलते हैं तो धूल और प्रदूषण के कारण कान में गंदगी से मैल जमने लगता है. कई लोगों की ऐसी धारणा है कि कान में तेल (Putting Oil In Ear) डालने से कान का मैल आसानी से निकल आता है, लेकिन ये धारणा आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. कान में तेल (Putting Oil In Ear) डालने से कान में संक्रमण हो सकता है. इतना ही नहीं, कान में तेल डालने से कान का पर्दा भी खराब हो सकता है. ख्याल रखेंगे कि कान में कभी भी कच्चा तेल नहीं डालें.

यह भी पढ़ें

कान में तेल डालने से पहले लें डॉक्टर की राय 

कान में तेल डालने के नुकसान (Disadvantages Of Putting Oil In The Ear)

लोग कान में दर्द होने पर या फिर कम सुनाई देने पर कान में तेल डाल लेते हैं, लेकिन इससे आपके कान के पर्दे को नुकसान हो सकता है. इससे आप स्थायी रूप से बहरेपन के भी शिकार भी हो सकते हैं. हो सके तो बिना डॉक्टर की सलाह लिये कान में तेल ना डालें. 

बता दें कि कान में तेल डालने से ऑटोमाइकोसिस की बीमारी हो सकती है, जिसके कारण परमानेंट हियरिंग डिसेबिलिटी की समस्या हो सकती है.

कान से मैल निकालने के लिए कई लोग कान में तेल डालते हैं, लेकिन इससे धूल-मिट्टी के कारण कान में गंदगी जमा हो सकती है, जिससे कान की मैल बाहर निकलने की बजाय और अधिक जमा हो सकता है.

कान में तेल डालने के फायदे और नुकसान 

नहाते समय अगर आपके कान में पानी चला जाए तो भूलकर भी कान में तेल डालने की गलती ना करें. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

कभी भी छोटे बच्चे के कान में अपनी मर्जी से कोई भी तेल ना डालें. बिना चिकित्सक से बिना पूछे ये गलती भूलकर भी ना करें.

इस कारण आपके कान से पस जैसी समस्या हो सकती है.  इसके साथ ही कान के पर्दे पर भी बुरा असर पड़ सकता है.

कान में तेल डालने पर आपके कान के अंदर खुजली और दर्द हो सकता है.

इससे आपके कान के पर्दे को नुकसान पहुंच सकता है.

रात को कान में तेल डालने से क्या होता है?

कान में तेल (Putting Oil In Ear) डालने से कान में संक्रमण हो सकता है. इतना ही नहीं, कान में तेल डालने से कान का पर्दा भी खराब हो सकता है. ख्याल रखेंगे कि कान में कभी भी कच्चा तेल नहीं डालें.

कान में तेल कब डालना चाहिए?

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कान में तेल नहीं डालना चाहिए। दरअसल, तेल में कई तरह के बैक्टीरिया मौजूद होते हैं जिससे कान में संक्रमण पैदा सकता है और कई तरह की समस्याएँ हो सकती हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक, कान में तेल डालने के काफी दिनों बाद तक कान में नमी बनी रहती है।

कान में कौन सा तेल लेना चाहिए?

ऐसे में सरसों के तेल को थोड़ा गुनगुना कर कान में डालने से कान का मैल फूल जाता है, जिसके बाद उसे आसानी से निकाला जा सकता है। अगर आप रात में सोने से पहले कान में गुनगुने तेल की दो से तीन बूंदे डालते हैं और सुबह मैल निकालते हैं तो यह ज्यादा अच्छी तरह साफ होगा।

कान में क्या नहीं डालना चाहिए?

But should oil be poured in the ear and it is right to pour oil in the ear. कई लोगों को कान में खुजली होने पर तेल डालने की सलाह दी जाती है। दरअसल कई लोगों को सर्दियों में कान में ड्राईनेस महसूस होती है तो वे कान में सरसो या नारियल का तेल डाल लेते हैं ताकि रूखेपन से राहत मिलें।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग