मां बाप को सेवा करने से क्या होता है? - maan baap ko seva karane se kya hota hai?

आज की युवा पीढ़ी जाने कहाँ जा रही है? लोग खुद मे इतने व्यस्त है कि उन्हे अपने इस कर्तव्य का जरा सा भी ध्यान नहीं है जबकि उनका सबसे बड़ा कर्म है कि वह अपने मता-पिता तथा अपने बुजुर्गो की सेवा करना। कुछ लोग हर समय अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ गलत व्यवहार करते है, वे ये नहीं जानते की उन्हे भी इस उम्र का सामना करना पड़ेगा।

अपने बच्चों की वजह से कुछ लोग वृद्धाश्राम का सहारा लेते है जो की हमारे लिए बड़े ही दुख की बात है की जिस माँ बाप ने हमे जन्म दिया हमारे लिए जाने कितना कुछ किया खुद भूके रहे पर हमे खिलाया हमारी रक्षा के लिए जाने कितने जप तप किये आज वही माँ बाप हमसे दुखी है यह बहुत गलत है सबसे बड़ा अधर्म है ।

यदि ये हमसे दुखी है तो हमें इन्हे खुश रखना चाहिये रोटी के मोहताज उन मां-बापों को दर दर क्यों भटकना पड़े जिस मां-बाप ने पढ़ाया-लिखाया हमारी हर एक जरूरत को पूरा किया हमने जो चाहा जो मागा हमें दिया पर आज हम उन्ही माता पिता के साथ गलत करते है, उनकी सेवा से कतराते है, यह एक बहुत बड़ा पाप है ।

हम अपने जीवन मे कितने भी धर्म कर्म करें पर यदि अपने माता पिता का तिरिष्कार कर रहे है तो हमारे सारे धर्म कर्म व्यर्थ है जीवन भर जप तप किया, बहुत पूजा पाठ की लेकिन माँ बाप को सुख नहीं दिया वे दुखी है, उनकी सेवा न की, उनका हमेशा अपमान किया तो इस सब पूजा पाठ का कोई अस्तित्व नहीं ।

हमें अपने माँ बाप को हमेशा खुश रखना चाहिये हर किसी के माँ बाप अपने बच्चों के प्रति प्रेम व निष्ठा रखते है वे हमेशा भगवान से उनके उज्वल भविष्य की कामना करते है हमें भी अपने माँ बाप एवं ब्रद्धों की सेवा करनी चाहिये। यह हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य होता है हमें भी इस समय से गुजरना पड़ेगा तथा हम जैसा करेगें वैसा फल पायेगें हम इन ब्रद्ध जनों की सेवा करके अपने जीवन को महान व जीवन भर सुख सम्व्रधी प्राप्त कर सकते है।

 

दिवाली पर जानें आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा, शुभ या अशुभ

इस दिवाली करें अपनी राशि के अनुसार पूजा, फिर देखें चमत्कार

बड़े से बड़े काम में सफलता निश्चित है बस जरुरी है

मनुष्य की असली पहचान उसके कर्मों से होती है

किसी भी चीज का अहंकार उचित नहीं

 

अन्य

शनिवार के दिन ना करें ये काम वरना नाराज हो जाते हैं शनिदेव

अन्य

अप्रत्याशित खर्च से परेशान रहेंगे इस राशि के लोग, जानिए क्या है आपका राशिफल

अन्य

16 दिसंबर को है कालाष्टमी, जानिए शुभ मुहूर्त-पूजन विधि

अन्य

आज इन राशिवालों को मिलेंगे नौकरी में तरक्की के अवसर, जानिए क्या है आपका राशिफल

अन्य

मन की शांति के लिए इन 4 मंत्रों का करें जाप, नहीं होगा डिप्रेशन

अन्य

आज इन राशिवालों को मिलेगा सुखद समाचार, जानिए क्या है आपका राशिफल

माता पिता की सेवा करने से क्या फल मिलता है?

माता-पिता और गुरु की सेवा एवं सम्मान करने पर दीर्घायुभव, आयुष्मान भव, खुश रहो आदि आशीर्वाद प्राप्त होते हैं। वृद्धजनों का आशीर्वाद हृदय से मिलता है। कहा गया है कि जिस तरह वनस्पतियों में सूर्य से जीवन प्राप्त होता है, वैसे ही माता-पिता आदि वृद्धजनों के आशीर्वाद से जीवन संचारित होता है।

माता पिता की सेवा कैसे की जाती है?

मां बाप को दुख देकर आप कितना भी भगवान को पूजा करें उससे कोई लाभ नहीं मिलता भगवान उससे रुष्ट होते हैं और उनके हाथों से पूजा भी ग्रहण नहीं करते हैं । जो बच्चे अपने माता-पिता के नहीं होते भगवान का कैसे हो सकता इसलिए हमेशा माता पिता को सेवा करना चाहिए . माता-पिता से आशीर्वाद लेना चाहिए ताकि आपके जीवन मंगलमय हो ।

मां को दुख देने से क्या होता है?

ज्ञानगंगा महोत्सव में शनिवार को राष्ट्र संत मुनि पुलकसागर महाराज ने 'मां' का बखान करते हुए कहा कि एक मां जिसके सिर पर हाथ रख देती है उस व्यक्ति का जीवन सफल हो जाता है। लेकिन आज की युवा पीढ़ी अपने मां-बाप को भूलाकर उन्हें तकलीफ दे रही है।

माता पिता को दुख देने से क्या होता है?

कथा व्यास आचार्य रजनीश महाराज ने कहा कि माता-पिता को दुख देने वाला कभी सुखी नहीं रह सकता। दुनिया में अच्छे कार्य करने वाले मरने पर भी जिन्दा रहते... कथा व्यास आचार्य रजनीश महाराज ने कहा कि माता-पिता को दुख देने वाला कभी सुखी नहीं रह सकता। दुनिया में अच्छे कार्य करने वाले मरने पर भी जिन्दा रहते है।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग