मुंह में ज्यादा थूक आने का कारण क्या है? - munh mein jyaada thook aane ka kaaran kya hai?

मुंह में लार एक आम बात है पर मुंह में ज्‍यादा लार का बनना क‍िसी बीमारी का संकेत हो सकता है। कई बार मुंह में लार बनने के पीछे कई कारण होते हैं ज‍िनके बारे में हम नहीं जानते तो इस लेख में हम मुंह में ज्‍यादा लार बनने की समस्‍या से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय और कारण पर बात करेंगे। इस लेख में हम मुंह में ज्‍यादा लार बनने का कारण और घरेलू उपाय जानेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।   

 

लार, मुंह में लार ग्रंथ‍ियों की ओर से बनाया हुआ एक तरल पदार्थ है। लार भोजन को मुलायम बनाता है और हम उसे आसानी से न‍िगल पाएं इसमें हमारी मदद करता है। लार में ऐसे इंजाइम्‍स होते हैं जो खाने को पचाने में भी मदद करते हैं। मुंह के कीट‍ाणु को मारने के ल‍िए भी लार मदद करता है। सूखेपन की समस्‍या को रोकने के ल‍िए भी लार फायदेमंद मानी जाती है। लार का प्रोडक्‍शन तब ज्‍यादा होता है जब आप कुछ खा रहे होते हैं। अगर बहुत ज्‍यादा लार बनेगी तो बोलने में परेशानी होगी और खाने में समस्‍या हो सकती है इसके अलावा लार के ज्‍यादा बनने से त्‍वचा में संक्रमण की समस्‍या हो सकती है।     

मुंह में ज्‍यादा लार बनने के कारण (Causes of excessive saliva)

1. अगर आपके होंठ फटे हुए हैं तो मुंह में ज्‍यादा लार बनने की समस्‍या हो सकती है।

2. मुंह के आसपास की त्‍वचा में संक्रमण है तो भी आपको ज्‍यादा लार बनने की समस्‍या का सामना करना पड़ सकता है। 

3. अगर आपको न‍िमोन‍िया की समस्‍या है तो भी आपको मुंह में ज्‍यादा लार बनने की समस्‍या हो सकती है।

4. बोलने के गलत तरीके के कारण भी मुंह में ज्‍यादा लार बनने लगता है।

5. साइनस इंफेक्‍शन के कारण मुंह से ज्‍यादा लार बनने की समस्‍या हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें- मुंह में ज्यादा लार बनने का कारण हो सकता है 'वाटर ब्रैश', जानें लक्षण और उपचार

मुंह में ज्‍यादा लार बनने से रोकने के घरेलू उपाय (Home remedies to cure excessive saliva)

तुलसी के पत्‍ते का सेवन करें (Eat tulsi)

मुंह में ज्‍यादा लार बन रही है तो तुलसी का पत्‍ता चबाएं फ‍िर एक ग‍िलास पानी प‍िएं। दो से तीन बार आप ये उपाय र‍िपीट करें और फ‍िर मुंह में ज्‍यादा लार बनने की समस्‍या से छुटकारा पा सकते हैं। 

पानी का सेवन करें (Drink water)

अगर आपके मुंह में ज्‍यादा लार बन रही है तो आपको पानी का सेवन करना चाह‍िए। पानी का सेवन करने से सलाइवा का प्रोडक्‍शन कम हो जाता है, आपको ढेर सारा पानी पीना चाह‍िए ताक‍ि आप मुंह में लार ज्‍यादा न बने।   

चीनी का सेवन कम कर दें (Avoid sugar)

अगर आपके मुंह में ज्‍यादा लार बन रही है तो आप शुगर की मात्रा को कम कर दें। शुगर का सेवन ज्‍यादा करने के कारण भी मुंह में ज्‍यादा लार बनती है।

दालचीनी की चाय प‍िएं (Daalchini ki chai) 

अगर मुंह में ज्‍यादा लार बन रहा है तो आपको दालचीनी की चाय का सेवन करना चाह‍िए। आप दालचीनी को पानी में उबाल लें, फ‍िर उस पानी में शहद म‍िला लें इससे ज्‍यादा लार बनने की समस्‍या से छुटकारा मि‍लेगा।

आंवला पाउडर का सेवन (Consume amla powder)

ज्‍यादा लार बनने की समस्‍या से पीड़‍ित हैं तो आप आंवला पाउडर का भी सेवन कर सकते हैं। आंवला पाउडर को गुनगुने पानी के साथ म‍िलाकर पीने से ज्‍यादा लार बनना बंद हो जाता है। इसके अलावा अगर ज्‍यादा लार बन रही है तो आप देर से पचने वाले फूड का सेवन अवॉइड करें।  

इन उपायों को अपनाने से भी ज्‍यादा लार बनने की समस्‍या दूर न हो तो आप तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करें।  

Dark Mode

मुंह में ज्यादा लार बनने के ये होते हैं कारण, राहत के लिए करें ये उपाय

Saliva issue: मुंह में लार का बनना सामान्य बात है, लेकिन अगर ये हद से ज्यादा बनने लगे, तो ये टेशन लेने वाली कंडीशन हो सकती है. जानें लार के ज्यादा बनने के कारण और राहत के लिए कौन से उपाय किए जा सकते हैं.

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Updated on: Jun 11, 2022, 4:08 PM IST

मुंह में नमी बनाए रखने से लेकर खाना पचाने में मदद करने वाली लार अगर ज्यादा बनने लगे, तो इसे इग्नोर न करें. हम आपको ऐसा होने के कुछ कारण और उपाय बताने जा रहे हैं.

1 / 5

होंठों का फटना: ऐसा माना जाता है कि अगर होंठों में नमी न हो और वह फटने लगे, तो मुंह में पहले से ज्यादा लार बनने लगती है. आप होंठों की देखभाल के लिए लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

2 / 5

मुंह में संक्रमण: मुंह में आसपास अगर किसी भी तरह का संक्रमण जैसे छालों के होने पर सामान्य से ज्यादा लार बन सकती है. इस कंडीशन में आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

3 / 5

साइनस: ये एक तरह की बीमारी है, जो आमतौर पर लोगों को हो जाती है. इसमें बार-बार छींक आने के अलावा मुंह में एक्स्ट्रा लार बनने की प्रॉब्लम भी होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक साइनस का इलाज ऑपरेशन ही है.

4 / 5

तुलसी के पत्ते: आपको मुंह में लार ज्यादा बनने की समस्या है और इससे निजात पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आयुर्वेदिक नुस्खे अपना सकते हैं. रोजाना सुबह तुलसी के पत्ते चबाना शुरू करें.

5 / 5

  • इन तरीकों से कम करें अपना मानसिक तनाव

  • धूप में ज्यादा देर बैठने की गलती ना करें, हो सकते हैं ये नुकसान

  • शरीर में हो रही कैल्शियम की कमी को पूरा करेंगे ये सुपर फूड

  • माइग्रेन से हैं परेशान तो तुरंत छोड़ दीजिए ये चीजें

Most Read Stories

बार बार थूकने से क्या होता है?

बार-बार थूकने की आदत से आपका सूर्य कमजोर होता है, जो कि आपके कर्म भाव को प्रभावित करता है। इससे आपकी नौकरी और करियर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इससे मान-सम्मान की भी हानि होती है। यह हृदय रोग को भी बुलावा देता है।

मुंह से बार बार थूक क्यों निकलता है?

मुंह से लार निकलने की समस्या सिर्फ बच्चों में ही नहीं बल्कि व्यस्कों में भी देखने को मिलती है। यूं तो मुंह में लार बनने के कई कारण हो सकते हैं जैसे- खाने-पीने की किसी वस्तु या दवा से एलर्जी होना, मानसिक टेंशन, ड्रग्स या एल्कोहल लेने, नींद की कमी या फिर किसी गंभीर बीमारी का भी संकेत हो सकता है।

सफेद थूक क्यों आता है?

सफेद रंग का बलगम है टीबी की वजह हालांकि आईएलडी के मरीजों बलगम की समस्या नहीं होती, लेकिन अगर उन्हें सफेद बलगम आ रहा है तो इसका मतलब है कि कोई समस्या और भी है। कुल मिलाकर सफेद बलगम की समस्या शरीर में पैदा होती है जब आपको हल्के इंफेक्शन की समस्या हो, जैसे खांसी जुकाम आदि।

क्यों अधिक लार मुंह में उत्पादन किया जाता है?

(1) मीठी और गर्म चीजें- क्या आप बहुत ज्यादा मीठा, स्पाइसी और गर्म चीजें खाते हैं? डॉक्टर सुहास पटवर्धन के अनुसार, स्वीट, हॉट एंड स्पाइसी फूड्स खाने से लार का उत्पादन बढ़ सकता है। (2) कर्णमूलीय वाहिनी (parotid duct) में रुकावट: डॉक्टर के अनुसार, यह नली लार को ग्रंथि से मुंह में ले जाने का काम करती है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग