मूली खाने के बाद क्या क्या नहीं खाना चाहिए? - moolee khaane ke baad kya kya nahin khaana chaahie?

मूली ठंड के द‍िनों में खाई जाने वाली एक बेहतरीन सब्‍जी है। हम कई तरह से मूली का सेवन करते हैं जैसे सलाद में, मूली के पराठे भी खाए जाते हैं, मूली की भुरजी या सब्‍जी भी बनाकर खाई जाती है। हालांक‍ि मूली में कई पोषक तत्‍व होने के बाद भी इसका सेवन कई चीजों के साथ नहीं करना चाह‍िए। कुछ चीजों को साथ में खा ल‍िया जाए तो शरीर को बीमार बना सकता है, इसल‍िए इस बात पर ध्‍यान देना जरूरी है क‍ि जो 2 चीजें एक साथ आने पर र‍िएक्‍ट कर रही हैं उन्‍हें एक साथ खाया नहीं जाना चाह‍िए जैसे मूली को जब प्रोटीन या व‍िटाम‍िन सी के साथ लेंगे तो कब्‍ज की समस्‍या बढ़ेगी। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के वेलनेस डाइट क्‍लीन‍िक की डायटीश‍ियन डॉ स्‍म‍िता सिंह से बात की।

image source:google

1. मूली के साथ दूध का सेवन न करें (Avoid radish + Milk)

आपको मूली के साथ दूध का सेवन नहीं करना चाह‍िए। मूली खा रहे हैं तो आपको दूध से बनी चीज या दूध का सेवन अवॉइड करना चाह‍िए। दूध का सेवन खट्टी चीजों के साथ नहीं क‍िया जाता और दूध में खट्टापन होतो है। इससे आपको त्‍वचा से जुड़ी समस्‍या हो सकती है। अगर आपने दूध का सेवन सुबह क‍िया है तो ध्‍यान रखें क‍ि मूली का सेवन शाम से पहले न करें। कोश‍िश करें क‍ि दोनों चीजें एक द‍िन में न खाएं। दोनों के बीच गैप रखना जरूरी है। 

इसे भी पढ़ें- एक दिन में कितनी गाजर खानी चाहिए? एक्सपर्ट से जानें ज्यादा गाजर खाने के नुकसान

2. मूली के साथ खीरे का सेवन न करें (Avoid radish + Cucumber)

कई लोग सलाद में मूली और खीरे का सेवन साथ करते हैं पर इन 2 चीजों का सेवन भी साथ में नहीं करना चाह‍िए। खीरे में एस्‍कॉर्बिनाज़ होता है, ये व‍िटाम‍िन सी को सोकने का काम करता है। इन दोनों चीजों का सेवन साथ नहीं क‍िया जाना चाह‍िए। आपको सलाद में भी इन 2 चीजों का म‍िश्रण नहीं बनाना है, कई लोग इसे सब्‍जी में साथ इस्‍तेमाल करते हैं पर आपको इससे त्‍वचा संबंधी श‍िकायत हो सकती है।

3. मूली के साथ संतरे का सेवन न करें (Avoid radish + Orange)

image source:google

मूली के साथ संतरे का सेवन नहीं करना चाह‍िए। ये कॉम्‍ब‍िनेशन भी आपकी तबीयत ब‍िगाड़ सकता है। अगर आपने मूली की सब्‍जी का सेवन क‍िया है तो उसके तुरंत बाद संतरा न खाएं। अगर आप ये कॉम्‍ब‍िनेशन का सेवन करेंगे तो आपको पेट संबंध‍ित श‍िकायतें हो सकती हैं। मूली और संतरे का कॉम्‍ब‍िनेशन खासकर बड़ी उम्र के लोगों को नहीं करना चाह‍िए, उनका पाचन तंत्र युवकों के मुकाबले ज्‍यादा कमजोर होता है। आप दोनों चीजों के बीच 4 से 5 घंटे का गैप कर सकते हैं।

4. मूली के साथ करेला न खाएं (Avoid radish + Bittergourd)

आपको मूली के साथ करेले का सेवन नहीं करना चाह‍िए, एक्‍सपर्ट के मुताब‍िक इससे सांस से जुड़ी समस्‍या हो सकती है। आपको करेला खाने के बाद मूली का सेवन नहीं करना चाह‍िए। इससे सांस और द‍िल से जुड़ी समस्‍या हो सकती है। मूली में लैक्‍सेट‍िव गुण पाए जाते हैं ज‍िससे पेट खराब होने की समस्‍या हो सकती है। आप दोनों के बीज सुबह और शाम का गैप जरूर करें। 

इसे भी पढ़ें- एक दिन में कितनी गाजर खानी चाहिए? एक्सपर्ट से जानें ज्यादा गाजर खाने के नुकसान

5. मूली के साथ चाय न प‍िएं (Avoid radish + Tea)

मूली के साथ चाय का सेवन करने से आपको एस‍िड‍िटी, कब्‍ज की समस्‍या हो सकती है। आपको चाय पीने के बाद मूली का सेवन नहीं करना चाह‍िए। मूली की तासीर ठंडी होती है, जब इसे गरम चीजों के साथ ल‍िया जाता है तो उसका बुरा असर सेहत पर पड़ता है। 

मूली का सेवन करने से ब्‍लड शुगर लेवल लो होता है ज‍िन्‍हें लो शुगर की समस्‍या है उन्‍हें डॉक्‍टर की सलाह लेकर ही इसका सेवन करना चाह‍िए।

main image source:google

Foods To Avoid With Radish: मूली के साथ कुछ चीजों को खाने से करना चाहिए परहेज. 

Bad Food Combinations: मूली को कच्चा खाया जाए तो सेहत को बेहद फायदा मिलता है. वहीं, इसकी सब्जी भी खाई जा सकती है. यह फॉलिक एसिड, विटामिन सी, कैल्शियम और आयरन से भरपूर होती है. एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुणों वाली मूली पेट की दिक्कतों, मुंह की दिक्कतों और डायबिटीज तक में खाई जा सकती है. लेकिन, मूली (Radish) को कुछ चीजों के साथ खाना सेहत के लिए बहुत बुरा साबित होता है. शरीर को इससे अलग-अलग तरह से नुकसान पहुंच सकता है इसलिए इन बुरे फूड कोंबिनेशन से बचकर रहने की कोशिश करनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें

महिलाओं के लिए बेहद अच्छे साबित होते हैं ये 4 तरह के जूस, सेहत को मिलते हैं ढेरों फायदे 


मूली के साथ ना खाए जाने वाली चीजें | Things To Avoid Eating With Radish 


संतरा 

मूली के साथ संतरे (Orange) खाने से खासा परहेज करना चाहिए. संतरे और मूली एक साथ खाने पर खतरनाक साबित होते हैं और सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं.  इन दोनों को खाने पर पेट की गड़बड़ियां (Stomach Problems) होने लगती हैं. 

दूध 

दूध के साथ मूली खाना या फिर मूली खाने के तुरंत बाद दूध (Milk) पी लेना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है. इससे हार्टबर्न, एसिडिटी और पेट दर्द की दिक्कत हने लगती है. इन दोनों के सेवन के बीच कुछ घंटों का अंतराल रखना चाहिए. 


करेला 

एकसाथ खाने के लिए मूली और करेले भी बुरे साबित होते हैं. इन दोनों में पाए जाने वाले प्राकृतिक गुण सेहत को खराब कर देते हैं. खासकर सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. 


खीरा 

यह सुनकर आपको हैरानी भी हो सकती है लेकिन खीरे (Cucumber) और मूली को साथ नहीं खाना चाहिए. सलाद बनाते हुए लोग अक्सर यह गलती कर देते हैं. खीरे में एस्कोर्बेट होता है जो विटामिन सी को सोखता है. इस चलते इन दोनों को साथ नहीं खाना चाहिए. 

चाय 

यह कोंबिनेशन साथ खाने के लिए बेहद बुरे हैं. चाय और मूली साथ खाने से एसिडिटी और कब्ज की दिक्कत भी हो सकती है. वहीं, मूली की तासीर ठंडी होती है और चाय गर्म. इस चलते इन दोनों का साथ सेवन नहीं करना चाहिए. 
 

अजवाइन का पानी सर्दियों में होता है बेहद फायदेमंद, आप भी जान लीजिए इसे बनाकर पीने का सही तरीका

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day

मदर डेयरी ने 2 रुपये लीटर दाम बढ़ाने का किया ऐलान

मूली की सब्जी खाने के बाद क्या नहीं खाना चाहिए?

भूलकर भी मूली खाने के बाद न पियें दूध: मूली खाने के ठीक बाद दूध पीने से शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है, ऐसा इसलिए है क्योंकि मूली शरीर को गर्माहट देती है और इसे दूध के साथ मिलाने से हार्टबर्न, एसिड रिफ्लक्स और पेट दर्द हो सकता है। ... .
खीरे के साथ मूली: लोग खीरे और मूली के काटकर सलाद के रूप में इसका सेवन करते हैं।.

मूली और दही एक साथ खाने से क्या होता है?

2. मूली में विटामिन सी होता है और दही के साथ इसका सेवन करने से आपके शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट होती है। 3. इसका सेवन करने से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है।

मूली खाने के कितनी देर बाद दूध पीना चाहिए?

सलाह दी जाती है कि मूली खाने के करीब 2 घंटे बाद दूध का सेवन करना चाहिए.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग