नींबू कौन सी बीमारी में काम आता है? - neemboo kaun see beemaaree mein kaam aata hai?

आज के समय में लोग वजन कम करने से लेकर शरीर को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना नींबू का सेवन करते हैं। गर्मी के मौसम में नींबू पानी का सेवन सबसे ज्यादा किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ समस्याओं में नींबू का सेवन सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है? दरअसल कुछ समस्याओं से ग्रसित लोगों को नींबू का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से उनकी समस्याएं और बढ़ सकती हैं। आइये जानते हैं किन समस्याओं में नींबू के सेवन से दूर रहना चाहिए।

Show

इन समस्याओं में भूलकर भी न करें नींबू का सेवन (Never Consume Lemon with These Health Problems)

नींबू कौन सी बीमारी में काम आता है? - neemboo kaun see beemaaree mein kaam aata hai?

(Image Source - Freepik.com)

विटामिन सी के साथ-साथ कैल्शियम, पोटेशियम, फाइबर जैसे पोषक तत्वों और एंटी-कैंसर, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुणों से युक्त नींबू का सेवन करने के फायदे तो बहुत हैं। लेकिन कुछ समस्याओं में इसका सेवन शरीर के लिए नुकसानदायक माना जाता है। नींबू का सेवन करने से पहले आपको इन हेल्थ कंडीशन के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। आइये जानते हैं किन समस्याओं में नींबू का सेवन नहीं करना चाहिए।

1. आयरन की दवा खाने वाले लोगों को

आयरन की दवा का सेवन शरीर में खून की कमी होने पर किया जाता है। गर्भवती महिलाओं को भी आयरन की गोली खाने की सलाह दी जाती है। अगर आप आयरन की दवा का सेवन कर रहे हैं तो उस दौरान नींबू का सेवन करने से बचें। आयरन की दवा खाते समय अगर आप नींबू या नींबू पानी का सेवन करने से तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है। अगर आप एक दिन में आयरन की दवा भी खाते हैं और उसी दिन नींबू या नींबू पानी का सेवन करते हैं तो उस दवा का कोई भी असर देखने को नहीं मिलेगा। इसलिए आयरन की गोली जितने दिनों तक खाएं उस दौरान नींबू का सेवन न करें।

इसे भी पढ़ें : नींबू पानी में काला नमक मिलाकर पीने से तेजी से कम होती शरीर की चर्बी, जानिए फायदे और पीने का तरीका

नींबू कौन सी बीमारी में काम आता है? - neemboo kaun see beemaaree mein kaam aata hai?

(Image Source - Freepik.com)

2. पेट में अल्सर की समस्या में 

नींबू का सेवन पाचन के लिए फायदेमंद माना जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि इसका सेवन पेट और पाचन से जुड़ी गंभीर समस्या का कारण भी बन सकता है। दरअसल अगर आपको पेट में अल्सर की समस्या है तो नींबू का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसे समय में नींबू का सेवन आपकी समस्या को और बढ़ा सकता है। नींबू में मौजूद एसिड और अन्य तत्व पेट की अल्सर की समस्या में नुकसानदायक हो सकते हैं। इसलिए पेट में अल्सर की समस्या में नींबू के सेवन से परहेज रखने की सलाह दी जाती है।

इसे भी पढ़ें : क्या प्रेग्नेंसी के दौरान नींबू-पानी पीना खतरनाक है? जानें गर्भावस्था में नींबू खाना चाहिए या नहीं

नींबू कौन सी बीमारी में काम आता है? - neemboo kaun see beemaaree mein kaam aata hai?

(Image Source - Freepik.com)

3. दांतों में सेंसिटिविटी होने पर नींबू का सेवन 

दांतों में सेंसिटिविटी यानी ठंडा गर्म लगने की समस्या में भी नींबू का सेवन करने से बचना चाहिए। नींबू में सिट्रिक एसिड पाया जाता है जो दांतों के इनेमल के लिए बहुत नुकसानदायक माना जाता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक नींबू पानी का सेवन करने के तुरंत बाद ब्रश भी नहीं करना चाहिए। नींबू का सेवन करने के तुरंत बाद ब्रश करने से भी आपके दांत कमजोर हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : कब्ज से परेशान रहते हैं तो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं ये 3 तरह के जूस, दूर होगी आपकी समस्या

4. एसिडिटी की समस्या में नींबू का सेवन 

बॉडी को डिटॉक्स करने और वजन कम करने के लिए ज्यादातर लोग सुबह नींबू पानी का सेवन करते हैं। लेकिन अगर आपको एसिडिटी की समस्या है तो इसका सेवन करने से बचना चाहिए। एसिडिटी की समस्या में नींबू पानी का सेवन आपको और परेशान कर सकता है। नींबू पानी का खालीपेट सेवन करने से होने वाली एसिडिटी को भी बहुत खतरनाक माना जाता है। अधिक मात्रा में रोजाना नींबू पानी का सेवन आपके पेट में घाव भी कर सकता है।

5.  माउथ अल्सर की समस्या में नींबू पानी का सेवन 

नींबू खट्टा और एसिडिक होता है इसलिए इसका सेवन माउथ अल्सर की समस्या से जूझ रहे लोगों को नहीं करना चाहिए। अगर आप माउथ अल्सर की समस्या में नींबू पानी का सेवन करते हैं तो इसकी वजह से आपको इंफ्लमैशन और जलन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इस समस्या में विटामिन सी के दूसरे स्रोत का सेवन कर सकते हैं। माउथ अल्सर की समस्या से जल्द छुटकारा पाने के लिए आप तुरंत नींबू पानी का सेवन बंद कर दें।

इसे भी पढ़ें : ज्यादा नींबू के सेवन से हो सकती हैं ये 6 समस्याएं, एक्सपर्ट से जानें 1 दिन में कितना नींबू खाना है सुरक्षित

नींबू सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है और इसका सेवन शरीर शरीर को विटामिन सी देने के साथ डिटॉक्स भी करता है। लेकिन ऊपर बताई गयी सभी समस्याओं में नींबू या नींबू पानी का सेवन नुकसानदायक माना जाता है। इन समस्याओं में नींबू का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह जरूर लें।

बवासीर में मलाशय या गुदा की मांसपेशियां सूज जाती हैं और रक्त स्त्राव भी हो सकता है। बवासीर की समस्या में मल त्याग के दौरान सबसे अधिक परेशानी होती है। बवासीर से छुटकारा पाने के लिए कई दवाइयां मौजूद हैं लेकिन, घरेलू तरीकों से भी बवासीर से छुटकारा पाया जा सकता है।

पढ़े- बवासीर में आराम से कैसे सोए

पाइल्स के इलाज के लिए नींबू का उपयोग किया जा सकता है। नींबू में कुछ ख़ास तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा को रिलैक्स करते हैं। चलिए जानते हैं बवासीर में नींबू के क्या फायदे हैं और उपयोग करने के क्या तरीके हैं?

Table of Contents

  • बवासीर में नींबू के उपयोग के क्या फायदे हैं? – Benefits of using lemon in Piles in Hindi
  • नींबू के अन्य फायदे – Other benefits of lemon in Hindi
  • बवासीर में नींबू का उपयोग कैसे करें? – How to use lemon during piles in Hindi
    • बवासीर के लिए नींबू और दूध
    • नींबू और शहद
    • बवासीर में नींबू के उपयोग के साइड इफेक्ट्स
  • निष्कर्ष- conclusion

बवासीर में नींबू के उपयोग के क्या फायदे हैं? – Benefits of using lemon in Piles in Hindi

  • नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो त्वचा के लिए बहुत लाभदायक है। इसके अलावा यह रक्त वाहिकाओं के लिए भी फायदेमंद है। बवासीर के दौरान गुदा क्षेत्र के आस-पास की रक्त वाहिकाओं में सूजन आ जाता है जिसे नींबू के प्रयोग से ठीक किया जा सकता है।
  • सेल्स को सुरक्षा प्रदान करता है और मांसपेशियों में स्फूर्ति लाता है।
  • नींबू बवासीर के दर्द को दूर करने में सक्षम है।
  • बवासीर में नींबू का सेवन करने से मल त्याग में आसानी होती है। नींबू में फाइबर पाया जाता है जो भोजन पचाने में मदद करता है।
  • बवासीर के दौरान कब्ज या एसिडिटी की शिकायत होती है तो नींबू पानी का सेवन करना चाहिए।

पढ़ें- बवासीर में क्या खाए

नींबू के अन्य फायदे – Other benefits of lemon in Hindi

  • नींबू के सेवन करने से वजन कम होता है।
  • शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए नींबू का उपयोग करना चाहिए। यह रोग उत्पन्न करने वाले खतरनाक बैक्टीरिया को मारने में सक्षम है।
  • नींबू पानी का सेवन करने से डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होती है।
  • नींबू में सिट्रिक एसिड (citric acid) मौजूद होता है जो किडनी स्टोन में लाभदायक है।
  • चेहरे के मुंहासे और झुर्रियां से छुटकारा पाने के लिए नींबू और शहद का प्रयोग करना चाहिए।

पढ़ें- बवासीर का जड़ से इलाज सिर्फ तीन दिनों में 

बवासीर में नींबू का उपयोग कैसे करें? – How to use lemon during piles in Hindi

बवासीर से छुटकारा पाने के लिए नींबू का उपयोग निम्न तरीकों से किया जा सकता है-

1. कटोरी में नींबू का रस निचोड़ लें और रुई के माध्यम से गुदा क्षेत्र में लगाएं। यह क्षतिग्रस्त त्वचा में ताजगी लाता है और सूजन को कम करता है। नींबू के रस से बवासीर के दौरान होने वाली खुजली से भी छुटकारा मिलता है।

2. आप नींबू को आहार में भी शामिल कर सकते हैं। सब्जी या दाल में नींबू का रस डालकर सेवन करें।

3. पाइल्स से छुटकारा पाने के लिए नींबू पानी का सेवन सबसे बेहतर तरीका हो सकता है। एक गिलास गुनगुने पानी में एक मध्यम आकार का नींबू निचोड़ें और पानी का सेवन करें। स्वाद के लिए नमक भी डाल सकते हैं।

बवासीर के लिए नींबू और दूध

नींबू और दूध का मिश्रण बवासीर में अनेक लाभ प्रदान करता है। दूध में ऐसे विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं जो स्वस्थ होने की गति को तेज करते हैं। नींबू और दूध का सेवन ब्लीडिंग में भी फायदेमंद है। खूनी बवासीर से परेशान हैं तो दूध और नींबू का सेवन अवश्य करें।

पढ़ें- बवासीर का इलाज के लिए हल्दी

एक गिलास गुनगुने दूध में आधा कटा हुआ नींबू का रस मिलाएं और तुरंत पिएं। दूध ठंडा होने का इंतजार न करें। बवासीर में केवल दूध का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे कब्ज हो सकता है। 

नींबू और शहद

बवासीर के रोगी को रात को सोने से पहले नींबू और शहद का सेवन करना चाहिए। रात का भोजन करने के बाद दो बड़े चम्मच नींबू रस में आधा चम्मच शहद मिलाएं और इसका सेवन करें। शहद का सेवन खुजली और दर्द दूर करता है। इसके अलावा शहद भोजन पचाने में भी मदद करता है। उचित मात्रा में शहद और नींबू का सेवन करेंगे तो पाइल्स से राहत मिल सकती है।

पढ़ें- नारियल के तेल से बवासीर के दर्द को कैसे खत्म करें

बवासीर में नींबू के उपयोग के साइड इफेक्ट्स

  • नींबू में ऑक्सलेट पाया जाता है जो पथरी का कारण बन सकता है। नींबू का अधिक सेवन करने से ऑक्सलेट शरीर के भीतर क्रिस्टल के रूप में जमा होने लगता है।
  • नींबू का अधिक सेवन करने से हार्ट बर्न की समस्या हो सकती है। यह शरीर में पेप्सिन एंजाइम को सक्रिय कर देता है जिससे प्रोटीन ब्रेक होने लगता है।
  • अल्सर से पीड़ित हैं तो नींबू का सेवन करने से बढ़ें। नींबू एसिडिक होता है जो अल्सर को और बिगाड़ सकता है।
  • त्वचा में नींबू का रस लगाकर धूप में निकलने से सनबर्न की समस्या हो सकती है।
  • नींबू के उपयोग से त्वचा में जलन हो सकती है। कुछ लोगों की त्वचा सेंसिटिव होती है जो नींबू के एसिड को सहन नहीं कर पाती है। इसके अलावा अगर आपको नींबू से एलर्जी है तो बवासीर में इसका किसी भी तरह से उपयोग न करें।

पढ़ें- बवासीर के घरेलू नुस्खे

निष्कर्ष- conclusion

बवासीर में नींबू के कई फायदे हैं लेकिन हर किसी को फायदा ही होगा इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती है। कुछ लोगों में नींबू के उपयोग से बवासीर अधिक बढ़ जाती है। इसलिए इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें। बवासीर का 30 मिनट में इलाज चाहते हैं तो Pristyn Care में लेजर ट्रीटमेंट करा सकते हैं। अभी Pristyn Care के डॉक्टर्स से अपनी समस्या साझा करें और उचित सलाह पाएं।

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

नींबू कौन कौन सी बीमारी में काम आता है?

निम्बू के फायदे (Nimbu ke Fayde) – Lemon Benefits in Hindi.
बदहजमी का इलाज नींबू का रस अपच और कब्ज से संबंधित इलाज समस्याओं में मदद करता है। ... .
बुखार का इलाज ... .
बालों की देखभाल ... .
त्वचा की देखभाल ... .
वजन घटना में मदद ... .
ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है ... .
गले में संक्रमण ... .
पैरो को आराम.

सुबह खाली पेट गर्म पानी में नींबू मिलाकर पीने से क्या होता है?

- गरम नींबू पानी पीने से आपके शरीर में जमी अतिरिक्त चर्बी भी कम होती है. इसके अलावा यह आपकी इम्यूनिटी को भी मजबूत करने का काम करता है. - गरम नींबू पानी पीने से झड़ते बालों की भी समस्या से राहत मिलती है. लेकिन जो लोग गठिया जैसे रोग से पीड़ित हैं उन्हें इसके सेवन से बचना चाहिए.

7 दिन तक नींबू पानी पीने से क्या होता है?

यह खराब गले, कब्ज, किडनी और मसूड़ों की समस्याओं में राहत पहुंचाता है। साथ ही ब्लड प्रेशर और तनाव को कम करता है। त्वचा को स्वस्थ बनाने के साथ ही लिवर के लिए भी यह बेहतर होता है। 2 पाचन क्रिया, वजन संतुलित करने और कई तरह के कैंसर से बचाव करने में नींबू पानी मददगार होता है।

नींबू कब नहीं खाना चाहिए?

पेट की दिक्कतें नींबू का अत्यधिक सेवन पेट की दिक्कतों (Stomach Problems) की उपज भी हो सकता है और पेट की दिक्कतों को बढ़ाने वाला भी साबित होता है. इससे पेट में जलन, एसिडिटी (Acidity) और जी मिचलाने की समस्या हो सकती है. पेट में गड़बड़ी ना हो इसके लिए खासतौर से सीमित मात्रा में ही नींबू का सेवन करें.