निम्नलिखित में से वह शहर या कस्बा कौन सा है, जो सबसे अधिक उत्तरी अक्षांश पर स्थित है - nimnalikhit mein se vah shahar ya kasba kaun sa hai, jo sabase adhik uttaree akshaansh par sthit hai

भारतीय भूगोल पर आधारित प्रशन | Indian Geography Previous Year Questions Quiz in hindi


1. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा भारत के बारे में सही है ? सही उत्तर के चयन हेतु अधोलिखित कूट का उपयोग कीजिये- (1) भारत विश्व का पाचवां बड़ा देश है (2) यह स्थल मंडल के कुल क्षेत्रफल का लगभग 2.4 प्रतिशत भाग अधिकृत किए हुए है (3) समूचा भारत उष्ण कटिबंध में स्थित है (4) 82'.30' पूर्वी देशांतर का उपयोग भारतीय मानक समय को निर्धारत करने के लिए किया जाता है कूट :

    A) 1 और 2
    B) 2 और 3
    C) 1 और 3
    D) 2 और 4

... Answer is D)
भारत विश्व का क्षेत्रफल दी द्रष्टि से सातवाँ तथा जनसंख्या की दृष्टि से दूसरा बड़ा देश है ।

2. भारत के स्थलाकृतिक मानचित्र निम्न में से कौन सा संगठन बनाता है ।

    A) भारतीय भौगोलिक सर्वेक्षण
    B) भारतीय सर्वेक्षण
    C) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण
    D) भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण

... Answer is B)
विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय सर्वेक्षण और मानचित्रण संगठन, भारतीय सर्वेक्षण विभाग की स्थापना 1967 ईस्वी में की गई थी।

3. पूर्वी तटीय मैदान का एक अन्य नाम है।

    A) कोंकण तटीय मैदान
    B) गुजरात मैदान
    C) कोरोमंडल तट के मैदान
    D) मालाबार तटीय मैदान

... Answer is C)
भारत के पूर्वी तट के फाल्स डी. वी. बिंदु से कैप कोमोरिन तक के भाग को कोरोमंडल तट कहा जाता है जबकि कोंकण तट गुजरात मैदान और मालाबार तट का संबंध पश्चिमी तट से है।

4. भारतीय मानक समय किस रेखांश पर अपनाया जाता है ।

    A) 75.5' E रेखांश
    B) 90.5' E रेखांश
    C) 82.5' E रेखांश
    D) 0' E रेखांश

... Answer is C)
भारतीय मानक समय 82.5 डिग्री पूर्वी रेखांश है जो इलाहाबाद के निकट मिर्जापुर से होकर गुजरती है यह ग्रीनविच समय से 5 घंटा 30 मिनट आगे है।

5. भारत का मानक समय ग्रीनविच मध्य समय से-

    A) 5.5 घंटे आगे हैं
    B) 4.5 घंटे पीछे हैं
    C) 4 घंटे आगे हैं
    D) 5.5 घंटे पीछे हैं

... Answer is A)
भारतीय मानक समय ग्रीनविच समय से 5 घंटा 30 मिनट आगे है।

6. निम्नलिखित में से किस को सूर्य की ऊर्ध्वाधर क्यों नहीं कभी नहीं मिलेंगे।

    A) मुंबई
    B) चेन्नई
    C) तिरुवनंतपुरम
    D) श्रीनगर

... Answer is D)
सूर्य की ऊर्ध्वाधर किरणें श्रीनगर को कभी नहीं प्राप्त होंगी सूर्य कर्क रेखा से मकर रेखा के बीच ऊर्ध्वाधर चमकता है श्रीनगर की स्थिति कर्क रेखा से काफी दूर उत्तर में है अतः यहां सूर्य की ऊर्ध्वाधर किरणें कभी नहीं पहुंचेंगे।

7. निम्नलिखित में से वह शहर/कस्बा कौन सा है जो सबसे अधिक उत्तरी अक्षांश पर स्थित है।

    A) पटना
    B) इलाहाबाद
    C) पंचमणि
    D) अहमदाबाद

... Answer is A)
उपर्युक्त विकल्प में पटना शहर सबसे अधिक 25' 37 N अक्षांश पर स्थित है।

8. भारत के दक्षिणी छोर का नाम क्या है?

    A) कन्याकुमारी अंतरीप
    B) केलिमियर पॉइंट
    C) निकोबार दीप में स्थित इंदिरा
    D) पॉइंट त्रिवेंद्रम में स्थित कोवलम

... Answer is C)
भारत का धुर दक्षिणी बिंदु बड़ा निकोबार दीप समूह में स्थित इंदिरा पॉइंट है इसे पिगमालियन प्वाइंट कहा जाता था भारत के मुख्य भूमि का दक्षिणी छोर कन्याकुमारी है।

9. भारत के दक्षिणी छोर को क्या कहा जाता है।

    A) कैप कैमोरिन
    B) कन्याकुमारी
    C) इंदिरा पॉइंट
    D) रामेश्वरम

... Answer is C)
भारत के दक्षिणी छोर को इंदिरा पॉइंट कहा जाता है जो ग्रेट निकोबार में स्थित है।

10. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत संसार का सबसे बड़ा देश है।

    A) दूसरा
    B) चौथा
    C) छटा
    D) सातवां

... Answer is D)
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत रूस, कनाडा, चीन, अमेरिका, ब्राजील और ऑस्ट्रेलिया के बाद सातवां बड़ा देश है।

11. भारत का क्षेत्रफल, पाकिस्तान से लगभग कितने गुना बड़ा है।

    A) 3
    B) 4
    C) 6
    D) 9

... Answer is B)
भारत का क्षेत्रफल पाकिस्तान के क्षेत्रफल से लगभग 4 गुना अधिक बड़ा है भारत का क्षेत्रफल 3287269 वर्ग किलोमीटर तथा पाकिस्तान का क्षेत्रफल 796095 वर्ग किलोमीटर है।

12. भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः एक अंग था -

    A) जुरासिकलैंड का
    B) अंगारालैंड का
    C) आर्यावर्त का
    D) गोंडवानालैंड का

... Answer is D)
भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः गोंडवाना लैंड का भाग था ऑस्ट्रेलिया अफ्रीका दक्षिण अमेरिका मेडागास्कर आदि इसी के भाग से एनजीओ का विभाजन दो वृत्त खंड स्थलों में हुआ इसके उत्तर के खंड को अंगारा लैंड और दक्षिणी खंड को गोंडवाना लैंड कहा जाता है इन दोनों स्थल खंडो के विभाजन के बाद ही विश्व का वर्तमान परिदृश्य सामने आया।

13. वर्तमान में से कौन से देश पाल्क स्ट्रेट से जुड़े हुए हैं?

    A) भारत और श्रीलंका
    B) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया
    C) पाकिस्तान एवं चीन
    D) ब्रिटेन एवं फ्रांस

... Answer is A)
पाक जलडमरूमध्य भारत के राज्य तमिलनाडु और वित्तीय देश श्रीलंका के बीच स्थित एक जल संयोजी है। यह बंगाल की खाड़ी को पूर्वोत्तर में पाक खाड़ी और दक्षिण पश्चिम में मन्नार की खाड़ी से जोड़ता है।

14. निम्नलिखित में से कौन सा बंदरगाह प्राकृतिक बंदरगाह नहीं है।

    A) चेन्नई
    B) मुंबई
    C) कोचीन
    D) पारादीप

... Answer is A)
कोचीन, मुंबई और पारादीप के बंदरगाह प्राकृतिक हैं जबकि चेन्नई बंदरगाह एक कृत्रिम बंदरगाह है।

15. दक्षिणी ध्रुव प्रदेश अंटार्कटिका में स्थित भारत के स्थाई अनुसंधान केंद्र का नाम है।

    A) दक्षिण भारत
    B) दक्षिण निवास
    C) दक्षिण चित्र
    D) दक्षिण गंगोत्री

... Answer is D)
उपर्युक्त में से दक्षिण गंगोत्री अंटार्कटिका में स्थित भारत के स्थाई अनुसंधान केंद्र का नाम है ।

16. हिमाचल प्रदेश के किस जिले की सीमा चीन के साथ लगती है

    A) किन्नौर
    B) चंबा
    C) कुल्लू
    D) सिरमौर

... Answer is A)
देवताओं की भूमि के नाम से व्याख्या किन्नौर हिमाचल प्रदेश में शिमला के ऊपर भारत की सीमा से लगा हुआ जिला है |

17. भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य क्षेत्र कौन सा है |

    A) चंडीगढ़
    B) पांडुचेरी
    C) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
    D) लक्ष्यदीप

... Answer is C)
क्षेत्रफल की दृष्टि से दिए गए विकल्पों में भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य क्षेत्र अंडमान और निकोबार दीप समूह है |

18. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत का संरक्षित राज्य है |

    A) अरुणाचल प्रदेश
    B) नागालैंड
    C) मेघालय
    D) सिक्किम

... Answer is D)
संरक्षित राज्य का दर्जा सिक्किम को प्राप्त है हाल ही में अरुणाचल प्रदेश को भी संरक्षित राज्य का घोषित किए जाने का प्रस्ताव किया गया है |

19. राज्यों के किस समूह के साथ नागालैंड की साझी सीमाएं हैं |

    A) अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघाल
    B) अरुणाचल प्रदेश, असम और मणिपुर
    C) असम, मेघालय और मणिपुर
    D) अरुणाचल प्रदेश, असम और मिजोरम

... Answer is B)
अरुणाचल प्रदेश असम और मणिपुर राज्यों के साथ नागालैंड की साजिश सीमाएं हैं

20. राज्य समूह जिन से मणिपुर की सीमा लगी हुई है|

    A) मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा
    B) नागालैंड, मिजोरम और मेघालय
    C) नागालैंड, असम और मिजोरम
    D) नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा

... Answer is C)
मणिपुर की सीमा उत्तर में नागालैंड से दक्षिण में मिजोरम से और पश्चिम में असम से लगी हुई है ।

21. निम्नलिखित में से वह राज्य कौन सा है जिसकी सीमा म्यांमार से नहीं लगती है।

    A) असम
    B) मणिपुर
    C) अरुणाचल प्रदेश
    D) मिजोरम

... Answer is A)
असम राज्य की सीमा म्यांमार को स्पर्श नहीं करती है जबकि अरुणाचल प्रदेश नागालैंड मणिपुर और मिजोरम की सीमा इस को स्पर्श करती हैं।

22. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है।

    A) देहरादून - उत्तर प्रदेश
    B) शिमला - हिमाचल प्रदेश
    C) दार्जिलिंग - पश्चिम बंगाल
    D) पंचमढ़ी - मध्यप्रदेश

... Answer is A)
देहरादून उत्तराखंड का राजधानी नगर है इसके अलावा अन्य विकल्प सही सुमेलित हैं

23. निम्नलिखित में सही जोड़ा कौन सा है-

    A) असम - इटानगर
    B) अरुणाचल प्रदेश - गुवाहाटी
    C) त्रिपुरा - अगरतला
    D) नागालैंड - शिलांग

... Answer is C)
असम की राजधानी दिसपुर अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर नागालैंड की राजधानी कोहिमा तथा त्रिपुरा की राजधानी अगरतला है।

24. राज्य और उनकी राजधानी का सही जोड़ा बताइए।

    A) नागालैंड - शिलांग
    B) झारखंड - रांची
    C) उत्तरांचल - नैनीताल
    D) छत्तीसगढ़ - बिलासपुर

... Answer is B)
नागालैंड की राजधानी कोहिमा झारखंड की रांची उत्तराखंड की देहरादून तथा छत्तीसगढ़ की रायपुर है।

25. भारत में नौ तटीय राज्य हैं किंतु आधे से अधिक समुद्री नमक गुजरात के तट पर बनाया जाता है क्योंकि -

    A) गांधी जी ने नमक आंदोलन गुजरात में शुरू किया था
    B) कम वर्षा और आपेक्षिक आर्द्रता समुद्री जल के वाष्पन द्वारा नमक के उत्पादन के लिए आदर्श है
    C) कांडला पतन से नमक का निर्यात होता है
    D) गुजरात तट के निकट समुद्री जल की लवणता बहुत अधिक है

... Answer is B)
भारत में नौ तटीय राज्य हैं किंतु आधे से अधिक समुद्री नमक गुजरात के तट पर बनाया जाता है इसका प्रमुख कारण कम वर्षा और आपेक्षिक आद्रता समुद्री जल के वाष्पन द्वारा नमक के उत्पादन के लिए आदर्श है

26. निम्नलिखित में से किस राज्य की भूमि भारत के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर हैं।

    A) पांडिचेरी
    B) केरल
    C) आंध्र प्रदेश
    D) महाराष्ट्र

... Answer is A)
पांडिचेरी संघ शासित क्षेत्र की भूमि भारत के पूर्व और पश्चिमी दोनों तटों पर है पांडिचेरी में 4 जिले हैं पुडुचेरी कराईकल यनम और माही ।

27. भारत के किस राज्य का क्षेत्रफल सबसे अधिक है।

    A) उत्तर प्रदेश
    B) मध्य प्रदेश
    C) महाराष्ट्र
    D) राजस्थान

... Answer is D)
क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है।

28. भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य की सबसे लंबी तटरेखा है।

    A) गुजरात
    B) मध्य प्रदेश
    C) महाराष्ट्र
    D) राजस्थान

... Answer is A)
गुजरात राज्य की तट रेखा सबसे लंबी है तथा दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश राज्य की है।

29. भारत की तट रेखा है -

    A) 5500 किलोमीटर
    B) 6500 किलोमीटर
    C) 7500 किलोमीटर
    D) 8400 किलोमीटर

... Answer is C)
भारत की कुल तटरेखा 7516 किलोमीटर लंबी है दिए गए विकल्पों में C सही उत्तर है

30. लक्ष्यदीप दीप समूह कहां स्थित है।

    A) बंगाल की खाड़ी में
    B) अरब सागर में
    C) हिंद महासागर में
    D) इनमें से कोई नहीं

... Answer is B)
लक्षद्वीप भारत के दक्षिण पश्चिम में हिंद महासागर के एक भाग अरब सागर में स्थित एक भारतीय दीप समूह की राजधानी कवरत्ती है।

31.भारत अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमा सबसे कम किस देश से साझा करता है?

    A) पाकिस्तान
    B) अफगानिस्तान
    C) चीन
    D) नेपाल

... Answer is C)
भारत अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमा सबसे कम अफगानिस्तान के साथ साझा करता है यह सीमा लगभग 106 किलोमीटर लंबी है।

32. निम्नलिखित में से कौन सा पोताश्रय प्राकृतिक पोताश्रय नहीं है?

    A) चेन्नई
    B) मुंबई
    C) कोचीन
    D) पारादीप

... Answer is A)
कोचीन मुंबई और पारादीप के पोताश्रय प्राकृतिक हैं जबकि चेन्नई पोताश्रय एक कृत्रिम पोताश्रय है।

33. दक्षिण ध्रुव प्रदेश में स्थित भारत की स्थाई अनुसंधान केंद्र का नाम है।

    A) दक्षिण भारत
    B) दक्षिण निवास
    C) दक्षिण क्षेत्र
    D) दक्षिण गंगोत्री

... Answer is D)
दक्षिण गंगोत्री अंटार्कटिका में स्थित भारत के स्थाई अनुसंधान केंद्र का नाम है।

34. किस देश के साथ भारत की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा है।

    A) भूटान
    B) नेपाल
    C) बांग्लादेश
    D) पाकिस्तान

... Answer is C)
बांग्लादेश के साथ भारत की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा है या लगभग 4096.7 किलोमीटर है।

35. उत्तर पश्चिम में भारत भूमि की सीमाएं किस देश के साथ लगी हुई है?

    A) श्रीलंका
    B) म्यांमार
    C) बांग्लादेश
    D) पाकिस्तान

... Answer is D)
भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा उत्तर पश्चिम में पाकिस्तान से मिलती है जबकि भारत के पूर्वी भाग में बांग्लादेश तथा म्यांमार तथा दक्षिण में श्रीलंका स्थित है।

36. हिमाचल प्रदेश के किस जिले की सीमा चीन के साथ लगती है?

    A) किन्नौर
    B) चंबा
    C) कुल्लू
    D) सिरमौर

... Answer is A)
देवताओं की भूमि के नाम से विख्यात किन्नौर हिमाचल प्रदेश में शिमला के ऊपर भारत चीन सीमा से लगा हुआ जिला है एक मान्यता अनुसार यहां पांडवों ने आकर निवास किया था।

37. भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य क्षेत्र कौन सा है?

    A) चंडीगढ़
    B) पुडुचेरी
    C) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
    D) लक्षद्वीप

... Answer is C)
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य क्षेत्र अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह है।

38. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत का संरक्षित राज्य है?

    A) अरुणाचल प्रदेश
    B) नागालैंड
    C) मेघालय
    D) सिक्किम

... Answer is D)
संरक्षित राज्य का दर्जा सिक्किम को प्राप्त है हाल ही में अरुणाचल प्रदेश को भी संरक्षित राज्य घोषित किए जाने का प्रस्ताव किया गया है।

39. राज्यों के किस समूह के साथ नगालैंड की साझी सीमाएं हैं?

    A) अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय
    B) अरुणाचल प्रदेश, असम और मणिपुर
    C) असम, मेघालय और मणिपुर
    D) अरुणाचल प्रदेश, असम और मिजोरम

... Answer is B)
अरुणाचल प्रदेश असम और मणिपुर राज्यों के साथ नगालैंड की साझी सीमाएं हैं।

40. निम्नलिखित में से वा राज्य कौन सा है जिसकी सीमा म्यांमार से नहीं लगती है?

    A) असम
    B) मणिपुर
    C) अरुणाचल प्रदेश
    D) मिजोरम

... Answer is A)
असम राज्य की सीमा म्यांमार को स्पर्श नहीं करती है जबकि अरुणाचल प्रदेश नागालैंड मणिपुर और मिजोरम की सीमा को स्पर्श करती है।

41. भारत के कितने राज्य नेपाल के साथ सीमा साझा करते हैं?

    A) 3
    B) 4
    C) 8
    D) 5

... Answer is D)
भारत के 5 राज्य नेपाल के साथ सीमा साझा करते हैं इनमें उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम है।

42. भारत ने किस देश के साथ अपनी सीमा मानचित्र की अदला-बदली की थी?

    A) चीन
    B) श्रीलंका
    C) पाकिस्तान
    D) बांग्लादेश

... Answer is D)
जून 2015 में भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक सीमा मानचित्र की अदला-बदली समझौता हुआ था समझौते के तहत भारत द्वारा भारत में स्थित 11 क्षेत्र को बांग्लादेश को तथा बांग्लादेश द्वारा बांग्लादेश में स्थित 51 क्षेत्र को भारत को सौंपा गया।

43. बांग्लादेश अपनी सीमा को किस भारतीय राज्य से साझा नहीं करता है?

    A) असम
    B) त्रिपुरा
    C) झारखंड
    D) मेघालय

... Answer is C)
बांग्लादेश और भारत 4096 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को साझा करते हैं भारत के असम त्रिपुरा मिजोरम मेघालय बंगाल राज्य बांग्लादेश की सीमा से जुड़े हैं।

44. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है?

    A) देहरादून - उत्तर प्रदेश
    B) शिमला - हिमाचल प्रदेश
    C) दार्जिलिंग - पश्चिम बंगाल
    D) पंचमढ़ी - मध्यप्रदेश

... Answer is A)
देहरादून उत्तराखंड का राजधानी नगर है इसके अलावा अन्य विकल्प सही सुमेलित हैं।

45. निम्न में सही जोड़ा कौन सा है?

    A) असम - इटानगर
    B) अरुणाचल प्रदेश - गुवाहाटी
    C) त्रिपुरा - अगरतला
    D) नागालैंड - शिलांग

... Answer is C)
असम की राजधानी दिसपुर अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर नागालैंड की राजधानी कोहिमा तथा त्रिपुरा की राजधानी अगरतला है।

46. निम्न में से कौन सा मिलान सही नहीं है?

    A) दार्जिलिंग - पश्चिम बंगाल
    B) माउंट आबू - राजस्थान
    C) कोडाईकनाल - तमिलनाडु
    D) शिमला - उत्तर प्रदेश

... Answer is D)
शिमला हिमाचल प्रदेश का राजधानी नगर है जबकि अन्य विकल्प सुमेलित हैं।

47. राज्य और उनकी राजधानी का सही जोड़ा बताइए?

    A) नागालैंड - शिलांग
    B) झारखंड - रांची
    C) उत्तरांचल - नैनीताल
    D) छत्तीसगढ़ - बिलासपुर

... Answer is B)
झारखंड की राजधानी रांची है अतः विकल्प B सही है।

48.भारत में ना तटीय राज्य है किंतु आधे से अधिक समुद्री नमक गुजरात के तट पर बनाया जाता है क्योंकि--

    A) गांधी ने नमक आंदोलन गुजरात से शुरू किया था
    B) कम वर्षा और आपेक्षिक आर्द्रता समुद्री जल के वाष्पन द्वारा नमक के उत्पादन के लिए आदर्श है
    C) कांडला पतन से नमक का निर्यात होता है
    D) गुजरात तट के निकट समुद्री जल की लवणता बहुत अधिक है।

... Answer is B)
भारत में नौ तटीय राज्य हैं किंतु आधे से अधिक समुद्री नमक गुजरात के तट पर बनाया जाता है इसका प्रमुख कारण कम वर्षा और आपेक्षिक आर्द्रता समुद्री जल के वाष्पन द्वारा नमक के उत्पादन के लिए आदर्श स्थिति का होना है।

49.निम्नलिखित में से किस शहर को भारत का 0 मील केंद्र के नाम से भी जाना जाता है?

    A) जबलपुर
    B) इलाहाबाद
    C) नागपुर
    D) दिल्ली

... Answer is C)
नागपुर शहर को भारत के 0 मील केंद्र के नाम से भी जाना जाता है यह महाराष्ट्र राज्य में स्थित है।

50. निम्नलिखित में से किस राज्य की भूमि भारत के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर है?

    A) पांडिचेरी
    B) केरल
    C) आंध्र प्रदेश
    D) महाराष्ट्र

... Answer is A)
पांडिचेरी संघ शासित क्षेत्र की भूमि भारत के पूर्वी और पश्चिमी दोनों तटों पर है।

51.क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?

    A) महाराष्ट्र
    B) मध्यप्रदेश
    C) राजस्थान
    D) तमिलनाडु

... Answer is C)
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है ।

52.भारत के किस राज्य का क्षेत्रफल सबसे अधिक है।

    A) उत्तर प्रदेश
    B) मध्यप्रदेश
    C) महाराष्ट्र
    D) राजस्थान

... Answer is D)
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है इसका क्षेत्रफल 342239 वर्ग किलोमीटर है ।

53. भारत के किस राज्य के पास सबसे लंबी समुद्री तट है?

    A) केरल
    B) गुजरात
    C) आंध्र प्रदेश
    D) तमिलनाडु

... Answer is B)
भारत के गुजरात राज्य की समुद्र तटीय सीमा सर्वाधिक लंबी है। इसकी तटीय सीमा 1214.70km है ।

54. किस भारतीय राज्य की तटरेखा सबसे लंबी है?

    A) आंध्र प्रदेश
    B) महाराष्ट्र
    C) उड़ीसा
    D) तमिलनाडु

... Answer is A)
आंध्र प्रदेश की तट रेखा सबसे लंबी है।

55. भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य की सबसे लंबी तटरेखा है?

    A) महाराष्ट्र
    B) आंध्र प्रदेश
    C) तमिलनाडु
    D) गुजरात

... Answer is D)
गुजरात राज्य की सबसे लंबी तटरेखा है।

56. भारत की तट रेखा है?

    A) 5500km
    B) 6500km
    C) 7500km
    D) 8400km

... Answer is C)
भारत की कुल तटरेखा 7516 किलोमीटर लंबी है।

57.लक्षद्वीप द्वीपसमूह कहां स्थित है?

    A) इनमें से कोई नहीं
    B) बंगाल की खाड़ी
    C) अरब सागर
    D) हिंद महासागर

... Answer is C)
लक्षद्वीप, भारत के दक्षिण पश्चिम में हिंद महासागर के एक भाग अरब सागर में स्थित एक भारतीय द्वीपसमूह है।

58.लक्षद्वीप में कितने द्वीप समूह है ।

    A) 17
    B) 27
    C) 36
    D) 42

... Answer is C)
लक्षद्वीप में 36 दीप समूह है

59.अंडमान द्वीप समूह निकोबार द्वीप समूह निम्नलिखित में किसके द्वारा एक दूसरे से अलग किए गए है ।

    A) 10 degree channel
    B) Great channel
    C) Bengal ki खाड़ी
    D) अंडमान सागर

... Answer is A)
अंडमान द्वीप समूह और निकोबार द्वीपसमूह 10 डिग्री द्वारा एक दूसरे से अलग किए गए है ।

60. अंडमान निकोबार द्वीप में गद्देदार चोटी कहां स्थित है?

    A) ग्रेट निकोबार
    B) मध्य अंडमान
    C) लिटिल अंडमान
    D) उत्तरी अंडमान

... Answer is D)
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के उत्तरी अंडमान में स्थित गद्दीदार चोटी यहां की सर्वोच्च चोटी है ।

61. पश्चिम बंगाल की सीमा कितने देशों के साथ लगती है ?

    A) 1
    B) 2
    C) 3
    D) 4

... Answer is C)
पश्चिम बंगाल की सीमाएं बांग्लादेश, नेपाल और भूटान के साथ मिलते हैं ।

62. आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय भूभाग को कहते हैं?

    A) कंकड़
    B) कोरोमंडल
    C) पूर्वोत्तर
    D) मालाबार

... Answer is B)
आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय भू-भाग को कोरोमंडल करते हैं जबकि पश्चिम में केरल के तट को मालाबार तट कहते हैं

63. केरल के तट को कहते हैं?

    A) कोंकण तट
    B) मालाबार तट
    C) कोरोमंडल तट
    D) केनारा तट

... Answer is B)
केरल के तट को मालाबार तट कहते हैं।

64. कोंकण तट कहां से कहां तक विस्तृत है?

    A) गोवा से कोच्चि
    B) गोवा से दीव
    C) दमन से गोवा
    D) गोवा से मुंबई

... Answer is C)
कोंकण तक भारत के पश्चिमी तट का पर्वतीय अनुभाग है कोंकड़ में महाराष्ट्र और गोवा के तटीय जिले आते हैं कंक्रीट की सीमा दमन से गोवा तक विस्तृत है।

65. भारत की सबसे लंबी सुरंग जवाहर टनल किस राज्य में स्थित है?

    A) जम्मू और कश्मीर
    B) महाराष्ट्र
    C) कर्नाटक
    D) हिमाचल प्रदेश

... Answer is A)
भारत की सड़क मार के तत्कालीन सबसे लंबी सुरंग जवाहर सुरंग थी तो जम्मू और कश्मीर राज्य के बनिहाल दर्रा में स्थित है।

66. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य 7sisters का सदस्य है?

    A) पश्चिम बंगाल
    B) त्रिपुरा
    C) उड़ीसा
    D) बिहार

... Answer is B)
पूर्वोत्तर भारत के 7 प्रमुख राज्यों को सेवेन सिस्टर्स भी कहा जाता है इन राज्यों के नाम हैं अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय और असम।

67. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस राज्य की कोई समुद्री सीमा नहीं है?

    A) गुजरात
    B) त्रिपुरा
    C) राजस्थान
    D) बिहार

... Answer is C)
राजस्थान राज्य की कोई समुद्री सीमा नहीं है।

68. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की समुद्र तटीय सीमा सबसे छोटी है?

    A) गोवा
    B) केरल
    C) ओडिशा
    D) पश्चिम बंगाल

... Answer is A)
गोवा भारतीय राज्य की समय सीमा सबसे छोटी है।

69. स्मार्ट सिटी कहां स्थापित की जा रही है?

    A) कोचीन
    B) बेंगलुरु
    C) हैदराबाद
    D) चेन्नई

... Answer is A)
स्मार्ट सिटी केरल के कोच्चि में स्थापित की जा रही है स्मार्ट सिटी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी बिजनेस पार्क है।

70. सबरीमाला निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

    A) आंध्र प्रदेश
    B) केरल
    C) तमिलनाडु
    D) कर्नाटक

... Answer is B)
सबरीमाला केरल के पथानामथिट्टा जिले में स्थित है सबरीमाला अय्यप्पा देव के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है।

71. दीव एक द्वीप है।

    A) दमन से हटकर
    B) गोवा से हटकर
    C) गुजरात से हटकर
    D) महाराष्ट्र से हटकर

... Answer is C)
दमन एवं दीव केंद्र शासित प्रदेश का एक भाग दीव है जो कि एक द्वीप है गुजरात तट से कुछ दूरी पर अरब सागर में स्थित है।

72.गुजरात तट से दूर जिस विवादास्पद तटीय पट्टी पर भारत और पाकिस्तान बातचीत कर रहे हैं उसका नाम है?

    A) गल्फ आफ कैम्बे
    B) सर क्रीक
    C) गल्फ आफ खंभट
    D) माउथ आफ इंडस

... Answer is C)
सरक्रीक गुजरात के साथ लगी भारत पाक सीमा पर स्थित है इस स्थल को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद है।

73. भारत का कौन सा संघ शासित प्रदेश ऐसा है जिसमें 4 जिले हैं किंतु उसके किसी भी जिले की सीमा उसकी किसी अन्य जिले की सीमा से नहीं मिलती है?

    A) चंडीगढ़
    B) पुडुचेरी
    C) दादरा नगर हवेली
    D) अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह

... Answer is B)
पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश की सीमा इसके माहे जिले के द्वारा केरल से पूर्व शहरी एवं कराईकाल जिले द्वारा तमिलनाडु से एवं जिले द्वारा आंध्र प्रदेश से लगी हुई है अतः इसकी किसी भी जिले की सीमा उसके किसी अन्य जिले की सीमा से नहीं मिलती है।

74. संघ राज्य क्षेत्र पुडुचेरी की सीमा किस के साथ नहीं लगती है?

    A) कर्नाटक
    B) तमिलनाडु
    C) आंध्र प्रदेश
    D) केरल

... Answer is A)
संघ राज्य क्षेत्र पुडुचेरी की सीमा कर्नाटक के साथ नहीं लगती है।

75. झीलों के अध्ययन को कहते हैं?

    A) लिमनोलॉजी
    B) पोटोमोलाजी
    C) टोपोलॉजी
    D) हाइड्रोलॉजी

... Answer is A)
लिमनोलॉजी को सर्व विज्ञान भी कहा जाता है इसके अंतर्गत झीलों तालाबों नदियों और नम भूमियों का अध्ययन किया जाता है।

76. निम्नलिखित में विषम पद का पता लगाएं ?

    A) डेल्टा
    B) बाल्सोन
    C) चाप झील
    D) विसर्पण

... Answer is B)
डेल्टा चाप झील एवं विश्व अर्पण का संबंध मैदानी भागों से है जबकि बाल्सोनसंबंध मरुस्थलीय क्षेत्र से है।

77.निम्नलिखित में से किस स्थल को यूनेस्को की विश्व विरासत के स्थलों की सूची में शामिल किया गया है?

    A) चिल्का झील
    B) डल झील
    C) नागिन झील
    D) सुंदरबन नेशनल पार्क

... Answer is D)
सुंदरबन नेशनल पार्क को यूनेस्को की विश्व विरासत के स्थलों की सूची में शामिल किया गया है।

78. जोजिला दर्रा जोड़ता है?

    A) श्रीनगर और लेह को
    B) अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत को
    C) चंबा और स्पीति को
    D) कलिंपोंग और ल्हासा को

... Answer is A)
जम्मू और कश्मीर में स्थित जोजिला दर्रा श्रीनगर और लेह को जोड़ता है।

79. कुल्लू घाटी किसके बीच स्थित है?

    A) लद्दाख और पीर पंजाल
    B) रन ज्योति और नाग तिब्बा
    C) लेसर हिमालय और शिवालिक
    D) धौलाधार और पीर पंजाल

... Answer is D)
कुल्लू घाटी को पृथ्वी पर देवताओं की घाटी की उपमा दी जाती है।

80. कुल्लू घाटी इनकी पर्वतीय श्रेणियों के बीच स्थित है?

    A) लद्दाख और पीर पंजाल
    B) निचला हिमालय और शिवालिक
    C) धौलाधार और पीर पंजाल
    D) रनज्योति और नंगा पर्वत

... Answer is C)
कुल्लू घाटी धौलाधार और पीर पंजाल पर्वती श्रेणियों के बीच स्थित है।

81. हिमाचल प्रदेश में स्थित दर्रा है?

    A) शिपकिला
    B) जोजिला
    C) नाथूला
    D) जेलेपला

... Answer is A)
हिमाचल प्रदेश स्थित शिपकीला एक प्रमुख पर्वतीय दर्रा है जो भारत चीन सीमा के पास स्थित है भारत में सतलुज नदी इसी दर्रा के सहारे प्रवेश करती है।

82. पालघाट निम्नलिखित में से किन राज्यों को जोड़ता है?

    A) सिक्किम और पश्चिम बंगाल
    B) महाराष्ट्र और गुजरात
    C) केरल और तमिलनाडु
    D) अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम

... Answer is C)
पालघाट केरल और तमिलनाडु को जोड़ने वाला एक प्रमुख दर्रा है।

83. पीपली घाट दर्रा किस पर्वतीय भाग में स्थित है?

    A) पश्चिमी घाट
    B) पूर्वी घाट
    C) विंध्याचल घाट
    D) अरावली घाट

... Answer is D)
पीपली घाट दर्रा अरावली के पर्वतीय भाग में स्थित है।

84. किस हिमालय चोटी को सागरमाथा भी कहते हैं?

    A) नंगा पर्वत
    B) धौलागिरी
    C) माउंट एवरेस्ट
    D) कंचनजंगा

... Answer is C)
हिमालय पर्वत श्रृंखला की माउंट एवरेस्ट चोटी को नेपाल में सागरमाथा के नाम से भी जाना जाता है।

85. हिमालय पर्वत की सबसे पूर्वी चोटी कौन सी है?

    A) नामचा बरवा
    B) अन्नपूर्णा
    C) कंचनजंगा
    D) माउंट एवरेस्ट

... Answer is A)
हिमालय की सबसे पूर्वी चोटी नामचा बरवा अरुणाचल तिब्बत सीमा पर स्थित है इसकी कुल ऊंचाई 7756 मीटर है।

86. गॉडविन ऑस्टिन है एक

    A) दर्रा
    B) शिखर
    C) टेलिस्कोप आविष्कार
    D) भूवैज्ञानिक

... Answer is B)
भारत में सबसे ऊंची चोटी गॉडविन ऑस्टिन है जिसकी ऊंचाई 8611 मीटर है।

87. कौन सा पर्वत हिमालय श्रृंखला का अंग नहीं है?

    A) अरावली
    B) कुनलुन
    C) काराकोरम
    D) हिंदूकुश

... Answer is A)
कुनलुन, काराकोरम एवं हिंदू कुश हिमालय श्रृंखला का अंग है अरावली श्रृंखला का अंग नहीं है।

88. निम्नलिखित में से सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है?

    A) सतपुड़ा
    B) नीलगिरी
    C) हिमालय
    D) अरावली

... Answer is D)
भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला अरावली पर्वत श्रृंखला है इसका विस्तार गुजरात से लेकर दिल्ली तक है इस की सर्वोच्च चोटी गुरु शिखर है।

89.निम्नलिखित में से कौन-सा एक मोड़ दार पर्वत का उदाहरण नहीं है?

    A) हिमालय
    B) रॉकी
    C) अरावली
    D) एडिज

... Answer is C)
अरावली पर्वत एक अवशिष्ट पर्वत का उदाहरण है जबकि राखी हिमालय और एंडीज पर्वत श्रृंखलाएं मोड़ दार पर्वत का उदाहरण है।

90. निम्न हिमालय और……….. के बीच में स्थित लंबवत घाटी दून नाम से जाना जाता है।

    A) हिमाद्री
    B) हिमाचल
    C) शिवालिक
    D) तिब्बत

... Answer is C)
लघु हिमालय और शिवालिक हिमालय के बीच में स्थित लंबवत घाटी को दुन या द्वार के नाम से जाना जाता है।

91. वृहत्तर हिमालय का दूसरा नाम क्या है?

    A) हिमाद्री
    B) सह्याद्री
    C) असम हिमालय
    D) शिवालिक

... Answer is A)
72 ग्रेटर हिमालय का दूसरा नाम हिमाद्रि है।

92. सतलुज तथा काली नदियों के बीच स्थित हिमालय के भाग को………. के नाम से भी जाना जाता है?

    A) पंजाब हिमालय
    B) नेपाल हिमालय
    C) कुमाऊं हिमालय
    D) असम हिमालय

... Answer is C)
शतरंज तथा कार्य नदियों के बीच स्थित हिमालय के भाग को कुमाऊं हिमालय के नाम से भी जाना जाता है यह उत्तराखंड क्षेत्र में विस्तृत है।

93. नाग तीबा और महाभारत पर्वत मालाएं किस में शामिल हैं?

    A) पार हिमालय
    B) उच्च हिमालय
    C) निम्न हिमालय
    D) अधो हिमालय

... Answer is C)
नाग तिब्बा और महाभारत पर्वत मालाएं निम्न हिमालय में शामिल हैं

94. निम्नलिखित में से किस को सह्याद्री पर्वत माला भी कहा जाता है?

    A) पूर्वी घाट
    B) पश्चिमी घाट
    C) शिवालिक पहाड़ियां
    D) विंध्य पर्वत

... Answer is B)
पश्चिमी घाट को सह्याद्री पर्वत माला भी कहा जाता है पश्चिमी घाट दक्कन पठार की पश्चिमी सीमा से पश्चिमी तट के समानांतर विस्तृत है।

95. सह्याद्री पर्वत श्रृंखला का अन्य नाम क्या है?

    A) मध्य हिमालय
    B) शिवालिक
    C) पश्चिमी घाट
    D) पूर्वी घाट

... Answer is C)
सहयाद्री पर्वत श्रृंखला का अन्य नाम पश्चिमी घाट है।

96. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

    A) महादेव पहाड़ियां मैकाल पहाड़ी के पश्चिम में है।
    B) महादेव पहाड़ियां कर्नाटक पठार का हिस्सा है।
    C) महादेव पहाड़ियों छोटा नागपुर पठार के पूर्व में है।
    D) महादेव पहाड़ियां अरावली पर्वत श्रेणी का हिस्सा है।

... Answer is A)
सतपुड़ा जो कि ब्लॉक पर्वत का उदाहरण है पश्चिम में राजपिपला पहाड़ियों से प्रारंभ होकर महादेव एवं महाकाल पहाड़ियों के रूप में छोटा नागपुर पठार के पश्चिमी सीमा तक विस्तृत है।

97. भारत में सबसे ऊंचा पठार कौन सा है?

    A) दक्षिणी पठार
    B) छोटा नागपुर पठार
    C) लद्दाख पठार
    D) बघेलखंड पठार

... Answer is C)
भारत में सबसे ऊंचा पठार लद्दाख का पठार है यह वस्तुतः तिब्बत का एक भाग है।

98.प्राकृतिक मार्ग उपलब्ध कराने वाले पर्वत के किसी अंतराल को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?

    A) घाटी
    B) राजमार्ग
    C) दर्रा पर्वतीय
    D) भू-भाग

... Answer is C)
प्राकृतिक मार्ग उपलब्ध कराने वाले पर्वत को किसी अंतराल को दर्रा कहा जाता है।

99. प्रायद्वीपीय भारत में उच्चतम पर्वत चोटी है?

    A) अनाईमुडी
    B) डोडाबेट्टा
    C) महेंद्र गिरी
    D) नीलगिरी

... Answer is A)
प्रायद्वीपीय भारत अथवा दक्षिणी भारत की उच्चतम पर्वत चोटी अनाईमुडी है जिसकी ऊंचाई 2695 मीटर है।

100. अनाईमुडी शिखर कहां स्थित है?

    A) सह्याद्री
    B) पूर्वी घाट
    C) नीलगिरी
    D) पालनी पहाड़ियां

... Answer is A)
अनाईमुडी शिखर सहयाद्री में स्थित है।

101. कौन सी पर्वत श्रेणी भारत में स्थित है?

    A) अराकान योमा
    B) सुलेमान
    C) साल्ट रेंज
    D) पीर पंजाल

... Answer is D)
पीर पंजाल पर्वत श्रेणी भारत में स्थित है।

102. किस पर्वतीय स्थल को सतपुड़ा की रानी कहते हैं?

    A) पचमढ़ी
    B) नीलगिरी
    C) महेंद्र गिरी
    D) करदमाम

... Answer is A)
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी पर्वतीय स्थल को सतपुड़ा श्रेणियों के बीच स्थित होने और इसके सुंदरा स्थलों के कारण इसे सतपुड़ा की रानी भी कहा जाता है।

103.लोकटक झील,जिस पर जल विद्युत परियोजना का निर्माण किया गया था, किस राज्य में स्थित है।

    A) मध्य प्रदेश
    B) मणिपुर
    C) मेघालय
    D) हिमाचल प्रदेश

... Answer is B)
लोकटक झील , मणिपुर राज्य में स्थित है । इस पर एक जल विद्युत परियोजना का निर्माण किया गया था ।

104. लोकटक है एक-

    A) घाटी
    B) झील
    C) नदी
    D) पर्वतमाला

... Answer is B)
लोकटक एक झील है ।

105. लोनार झील कहां स्थित है?

    A) तमिलनाडु
    B) केरल
    C) महाराष्ट्र
    D) गुजरात

... Answer is C)
लोनार झील महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित एक खारे पानी की झील है ।

106. सबसे बड़ी मानव निर्मित झील कौन सी है ?

    A) बुलर
    B) गोविंद सागर
    C) राणा प्रताप सागर
    D) बैकाल

... Answer is B)
गोविंद सागर भारत की मानव निर्मित सबसे बड़ी झील है।

107. नागा, खासी और गारो पहाड़ियां स्थित है?

    A) पूर्वांचल पर्वत माला में
    B) काराकोरम पर्वत माला में
    C) जास्कर पर्वतमाला में
    D) हिमालय पर्वत माला में

... Answer is A)
पूर्वांचल श्रेणी के अंतर्गत गारो खासी जयंतिया पटकाई और लुशाई पहाड़ियां आती हैं।

108. शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी के मार्ग में पाया जाता है?

    A) कृष्णा
    B) गोदावरी
    C) कावेरी
    D) महानदी

... Answer is C)
शिवसमुद्रम जलप्रपात कावेरी नदी पर स्थित है या कर्नाटक के mandya जिले में स्थित है।

109. शिवसमुद्रम किस नदी द्वारा बनाया गया जलप्रपात है?

    A) गंगा
    B) गोदावरी
    C) कावेरी
    D) कृष्णा

... Answer is C)
शिवसमुद्रम नदी द्वारा बनाया गया जलप्रपात कावेरी जलप्रपात है।

110. बलतोडा हिमनद स्थित है?

    A) काराकोरम पर्वत माला में
    B) पामीर पठार में
    C) शिवालिक में
    D) आल्पस में

... Answer is A)
बलतोडा हिमनद काराकोरम पर्वत माला में स्थित है इस पर्वतमाला में स्थित अन्य प्रमुख हिमनद हैं भी आपको सियाचिन गॉडविन ऑस्टिन आदि।

111. भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात किस राज्य में है?

    A) कर्नाटक
    B) आंध्र प्रदेश
    C) असम
    D) महाराष्ट्र

... Answer is A)
भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात कुंचिकल है इसकी ऊंचाई 455 मीटर है या कर्नाटक राज्य में स्थित है।

112. भारत में सबसे ऊंचा जलप्रपात कौनसा है?

    A) सिमसा प्रपात
    B) होगेनक्कल प्रपात
    C) कोर्टल्लम प्रपात
    D) जोग प्रपात

... Answer is D)
जलप्रपात तो मैसेज सर्वाधिक ऊंचा जलप्रपात जोग या गरसोप्पा प्रपात है इसकी ऊंचाई 253 मीटर है यह प्रपात कर्नाटक राज्य के शिमोगा जिले में शरावती नदी पर स्थित है।

113. जोग जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

    A) नर्मदा
    B) कृष्णा
    C) गोदावरी
    D) शरावती

... Answer is D)
जोग जलप्रपात शरावती नदी पर स्थित है या कर्नाटक के शिमोगा जिले में स्थित है।

114. सबसे ऊंचा भारतीय जलप्रपात है?

    A) गोकाक
    B) गरसोप्पा
    C) शिवसमुद्रम
    D) येन्ना

... Answer is B)
सबसे ऊंचा भारतीय जलप्रपात गरसोप्पा है।

115. ऊंचे क्षेत्रों में लैटेराइट मृदा की रचना होती है?

    A) क्षारीय
    B) लवण
    C) अम्लीय
    D) संतुलित

... Answer is C)
ऊंचे क्षेत्रों की लेटराइट अम्लीय प्रकार की होती है लेटराइट मिट्टी का निर्माण भारी वर्षा के कारण हुई निक्षालन प्रक्रिया के कारण होता है।

कौन सा शहर सबसे अधिक उत्तरी अक्षांश पर स्थित है?

अक्षांश पर शहर.
71° 26' E अस्ताना, कज़ाकिस्तान.
72° 35' E अहमदाबाद, भारत.
72° 49' E मुंबई, भारत.
72° 50' E सूरत, भारत.
73° 00' E फैसलाबाद, पाकिस्तान.
73° 02' E रावलपिंडी, पाकिस्तान.
73° 04' E इस्लामाबाद, पाकिस्तान.
73° 22' E ओम्स्क, रूस.

भारत का सबसे उत्तरी अक्षांश पर कौन सा है?

पूरी तरह उत्तरी गोलार्ध में स्थित भारत की मुख्यभूमि 8 डिग्री 4 मिनट और 37 डिग्री 6 मिनट उत्तरी अक्षांश और 68 डिग्री 7 मिनट तथा 97 डिग्री 25 मिनट पूर्वी देशान्तर के बीच स्थित है

का सबसे उत्तरी अक्षांश कौन सा है?

भारत के सबसे उत्तरी बिंदु का अक्षांश, निकटतम मिनट 37° 6' है। भारत के सबसे दक्षिणी बिंदु का अक्षांश, निकटतम मिनट 8° 4' है। भारत की मुख्य भूमि 68°7'पूर्व और 97°25' पूर्व देशांतरों के बीच फैली हुई है। भूमध्य रेखा शून्य डिग्री अक्षांश का प्रतिनिधित्व करती है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग