पीलिया में कौन सा फल खाना चाहिए - peeliya mein kaun sa phal khaana chaahie

  • ​पीलिया होने पर क्या खाना चाहिए, जानें यहां

    नवजात शिशुओं में पीलिया होना तो आम बात है, लेकिन यह किसी को भी और कभी भी हो सकता है। पीलिया होने के कई कारण हैं, जैसे कि लिवर पर सूजन आना। दरअसल हम जो भी खाते-पीते हैं वह सब लिवर प्रोसेस करता है। इस प्रक्रिया के दौरान वह शरीर में मौजूद वेस्ट और अन्य जहरीले पदार्थों को बाहर निकाल देता है। लेकिन कई बार संक्रमित खाने-पीने की चीजों से इस प्रक्रिया पर बुरा असर पड़ता है, जिसकी वजह से खून में बिलिरुबिन नाम का वेस्ट प्रॉडक्ट इकट्ठा हो जाता है। इसी की वजह से पीलिया हो जाता है।

  • सूप और मांस का जूस

    पीलिया के दौरान ज्यादा से ज्यादा तरल चीजों का सेवन करने की सलाह दी जाती है। अब पानी या ओआरएस सलूशन तो कोई ज्यादा पी नहीं सकता, इसलिए इस स्थिति में सूप और ब्रोथ (मांस का जूस) पिएं। इनमें कैलोरी की मात्रा कम होती है और शरीर को जरूरी पोषक तत्व भी मिलते हैं।

  • ​नारियल पानी

    नारियल पानी में ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो लिवर के लिए काफी फायदेमंद हैं। इसमें ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स होते हैं जोकि फ्री रैडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं। ये रैडिकल्स आपके सिस्टम को खराब कर सकते हैं।

  • ​प्रोटीन

    प्रोटीव मसल्स और टिशूज को रिपेयर करने में मदद करता है व नए टिशूज प्रड्यूस भी करता है। इसीलिए किसी भी बीमारी के दौरान प्रोटीन से भरपूर डाइट लेने की सलाह दी जाती है। प्रोटीन रिच फूड्स में अमीनो ऐसिड्स भरपूर मात्रा में होते हैं जोकि लिवर को फिर से मजबूत बना देते हैं। इसलिए पीलिया होने पर दाल, फलियां खूब खाएं। थोड़ी सी मात्रा टोफू या पनीर और लीन मीट की भी लें।

  • ​पानी

    ढेर सारा पानी पिएं। यह न सिर्फ आपको हाइड्रेटेड रखेगा बल्कि शरीर से सभी जहरीले तत्वों को बाहर निकाल देगा।

  • ​फाइबर्स

    पीलिया की स्थिति में अपने डायट में फैट सॉल्यूबल फाइबर अत्यधिक मात्रा में शामिल करें क्योंकि ये आसानी से पच जाते हैं। डायटरी फाइबर्स का अधिक मात्रा में सेवन करने से शरीर से जहरीले तत्व भी बाहर निकल जाते है। इसलिए खान में बादाम, बेरी और ब्राउन राइस जैसी चीजें शामिल करें।

  • ​विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर चीजें

    विटामिन्स और मिनरल्स शरीर में इलेक्ट्रोलाइट का बैलेंस बनाए रखने में मदद करते हैं साथ ही लिवर के सिस्टम को भी सुधारने में मदद करते हैं। डाइट में एवोकाडो, मटर, टमाटर, नींबू और अंगूर जैसी चीजें शामिल करें। (डिस्क्लेमर: पीलिया की स्थिति में ऊपर बताई गई चीजों के अलावा डॉक्टर से भी डाइट संबंधी सलाह लें और पूरा इलाज कराएं।)

  • ​फलों और सब्जियों का जूस

    पीलिया के दौरान फलों का जूस भरपूर मात्रा में पिएं ताकि उनमें मौजूद सभी जरूरी पोषक तत्व शरीर में पहुंच सकें। संतरा, बेरी, पपीता और सेब जैसे फलों में डाइजेस्टिव एन्जाइम्स और विटामिन सी, के और बी होती हैं। वहीं रोजाना कच्चा केला, ब्रोकली और गाजर खाने से लिवर की डिटॉक्सिफिकेशन पावर बढ़ती है।

रक्त में बिलरुबिन (bilirubin) के बढ़ जाने से त्वचा, नाखून और आंखों का सफेद भाग पीला नजर आने लगता है, इस स्थिति को पीलिया या जॉन्डिस (Jaundice) कहते हैं। बिलरुबिन पीले रंग का पदार्थ होता है। ये रक्त कोशिकाओं में पाया जाता है। जब ये कोशिकाएं मृत हो जाती हैं, तो लिवर इनको रक्त से फिल्टर कर देता है। लेकिन लिवर में कुछ दिक्कत होने के चलते लिवर ये प्रक्रिया ठीक से नहीं कर पाता है और बिलरुबिन बढ़ने लगता है। नवजात बच्चों में जब लिवर का विकास ठीक से नहीं होता तब भी बिलरूबिन तेजी से बढ़ने लगता है जितनी रफ्तार से लिवर उसे बाहर नहीं निकाल पाता। लिवर की बीमारी से ग्रस्त लोगों को भी इस समस्या से गुजरना पड़ता है। ऐसे में समझ नहीं आता है कि पीलिया में क्या न खाएं (What not to eat in jaundice) ।

दुनिया भर में पीलिया की वजह से लाखों लोग अपनी जान गंवा देते हैं। ऐसे में इस बीमारी से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। इस बीमारी से बचने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान दिया जाता है। हर किसी के दिमाग में यह सवाल रहता है कि पीलिया में क्या न खाएं (What not to eat in jaundice) और किन चीजों से परहेज करें। खानपान में निम्नलिखित बदलाव कर पीलिया को ठीक कर सकते हैं

नोट: पीलिया में क्या खाएं से जुड़ी यहां दी गई जानकारी किसी भी स्वास्थ्य परामर्श का विकल्प नहीं है। हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

और पढ़ें : वयस्कों और बच्चों दोनों को ऐसे हो जाता है जॉन्डिस, जानिए पीलिया के लक्षण

पीलिया में क्या न खाएं (What not to eat in jaundice) से पहले जान लें क्या खाएं?

1- ज्वार का सेवन

यदि आप भी खुद को या किसी करीबी को जॉनडिस होने पर सोच रहे हैं कि पीलिया में क्या न खाएं तो आपको बता दें कि ज्वार एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ज्वार (barley) में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो अतिरिक्त बिलरुबिन के पिग्मेंट को हमारे शरीर से निकाल देते हैं। इसलिए, ज्वार भी पीलिया के रोगियों के लिई बहुत अच्छा साबित हुआ है।

2- नारियल पानी

नारियल पानी (Coconut water) पीने से पीलिया के रोगियों को बहुत फायदा हो सकता है। यह इसलिए क्योंकि नारियल पानी पीने से हमारे शरीर से विषैले तत्व यूरिन से निकल जाते हैं और शरीर के तापमान में भी गिरावट आती है।

3- गन्ने का रस

ये भी पीलिया के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ है। गन्ने में वे सारे तत्व हैं जो हमारे लिवर को स्वस्थ बनाता है। इसमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट्स और ग्लूकोज हमें दिन भर की चुस्ती देता है, और रोग से लड़ने की ताकत देते हैं।

4- तरबूज के बीज

तरबूज के बीज (watermelon seeds) को पानी में मिलाकर खाना भी पीलिया के मरीज के लिए अच्छा होता है। ये बीज लिवर और किडनी को साफ करने के साथ-साथ बिलरूबिन का स्तर भी घटाते हैं।

और पढ़ें : बाधक पीलिया (Obstructive jaundice) क्या है?

5- खाएं ताजी सब्जियां

पीलिया के समय, आलू, गाजर, शकर कंद, और चुकंदर जैसे सब्जियों को उबालकर खाना, मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये सब्जियां आसानी से डाइजेस्ट होकर ग्लूकोज में बदल जाती हैं और साथ शरीर को ताकत देती हैं। इसके अलावा इन सब्जियों में फैट नहीं पाया जाता, जो हमारे लिवर को नुकसान से बचाता है।

6- नींबू का रस

नींबू पानी (lemon juice) भी पीलिया का एक अच्छा इलाज है। नींबू में मौजूद हमारे शरीर की कई तरह से मदद करता है। इससे हमारा खून भी साफ हो जाता है, और इसलिए ये पीलिया के लिए एक अच्छा इलाज साबित हुआ है।

7- पीलिया में खाने योग्य फल

फल खाने से, पीलिया का बहुत अच्छा इलाज हो सकता है। फलों के रस के तत्वों से, हमारे शरीर को बहुत ही अच्छा पोषण मिलता है। ये तत्व हमारे शरीर को साफ रखते हैं, जिसके कारण हमारा लिवर को तेजी से खुद को सुधारने का वक्त मिल सकता है। विटामिन-सी से भरपूर फल जैसे नींबू, संतरा आदि का रस पीने से बहुत फायदा होता है। रोजाना नींबू पानी पीने से आप पीलिया से छुटकारा पा सकते हैं।

8-पीलिया में चने

चने खाने से शरीर में ऊर्जा आती है। पीलिया में चने खाना फायदेमंद बताया गया है। इससे आयरन और कई विटामिन मिलते हैं। लेकिन यह ध्यान रहे कि आप चनों को फ्राई करके ना खाएं।

पीलिया में क्या खाएं इसे लेकर तो आपका कंफ्यूजन दूर हो गया होगा। अब जानते हैं की पीलिया में किन चीजों को एवॉइड करना चाहिए…

और पढ़ें : दिखाई दे ये लक्षण, तो हो सकता है नवजात शिशु को पीलिया

पीलिया में क्या न खाएं (What not to eat in jaundice)

पीलिया के मरीजों को ध्यान में रखते हुए, इन चीजों को नहीं खाना या पीना चाहिए:

1- पीलिया में क्या न खाएं (What not to eat in jaundice) – रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट्स

अगर आप पीलिया में क्या न खाएं (What not to eat in jaundice) जानना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि किसी भी प्रकार का सोडा, सफेद ब्रैड, पास्ता आदि चीजों में बहुत चीनी पाया जाता है और बहुत ज्यादा चीनी भी हमारे लिवर के लिए अच्छी नहीं होती।

2- शराब

शराब हमारे लिवर को बहुत नुकसान पहुंचाती है। इसका सेवन भी बिलरूबिन का स्तर बढ़ाता है। इसलिए, शराब हमें नहीं पीना चाहिए, खासकर की तब, जब हम पीलिया से लड़ रहे हों।

3- पीलिया में क्या न खाएं (What not to eat in jaundice) – पैक खाना

पैकेज्ड खाने में बहुत सी प्रिसर्वेटिव्स होते हैं, जो डाइजेशन में तक्लीफ लाती है, और हमारे लिवर पर ज़ोर पड़ जाती है। इसके कारण, ये खाने से भी पीलिया क इलाज नहीं हो पाता है।

4- पीलिया में क्या न खाएं (What not to eat in jaundice)मांस

पीलिया में नॉनवेज खाना वर्जित है। ऐसा इसलिए क्योंकि नॉन वेज में अत्यधिक मात्रा में फैट पाया जाता है जो कमजोरी लिवर के लिए घातक है और नॉनवेज गरिष्ठ भोजन की श्रेणी में भी आता है।

और पढ़ें : Jaundice: क्या होता है पीलिया? जानें इसके कारण लक्षण और उपाय

5- दूध से बनी चीजें

आप सोच रही हैं कि पीलिया में क्या खाएं तो आप दूध से बनी चीजें जैसे घी, मक्खन, पनीर आदि को भी हाई फैट कंटेन्ट होने की वजह से नहीं खाना चाहिए।

6- पीलिया में क्या न खाएं (What not to eat in jaundice) – तेल, मिर्ची-मसाले

पीलिया के दौरान हमें तले और मिर्च मसाले वाले भोजन से भी बचना चाहिए। ये भोजन हमारे पाचन तंत्र, खासकर लिवर को नुकसान पहुंचाता है।

जानिए जॉन्डिस संबंधित अन्य सावधानियां

  • खाना बनाने, परोसने, खाने के पहले, बाद में और टॉयलेट जाने के बाद हाथ साबुन से अच्छी तरह धोना चाहिए।
  • खाना रखने वाली जगह पर खाना ढंककर रखना चाहिए, ताकि मक्खियों व धूल से बचाया जा सके।
  • ताजा व शुद्ध गर्म भोजन करें। दूध व पानी उबालकर पियें।
  • गंदे, सड़े, गले व कटे हुए फल नहीं खाएं। धूल में पड़ी या खुले हुए बाजार के पदार्थ न खाएं। स्वच्छ टॉयलेट्स का प्रयोग करें।

निष्कर्ष- यदि हम खानपान और अन्य सावधानियों का सही ध्यान रखें, और हमारी सेहत के हिसाब से उचित चीजों को ही खाएं, तो पीलिया के समय भी हमारे शरीर को राहत मिलेगी, और उसका इलाज भी आसानी से हो पाएगा। हम आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में पीलिया में क्या खाएं और जॉन्डिस में क्या न खाएं इससे जुड़ी सभी जानकारी दी गई है। यदि आप पीलिया में क्या खाएं से जुड़ी अन्य कोई जानकारी पाना चाहते हैं तो आप अपना सवाल कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

पीलिया में कौन सा जूस पीना चाहिए?

6. पानी और नारियल पानी आपके सबसे अच्छे दोस्त हैं। रोजाना कम से कम एक बार नारियल पानी के साथ नारियल की मलाई का सेवन करें।

पीलिया में कौन कौन सा फल खा सकते हैं?

पीलिया होने पर नारियल पानी का सेवन करें, इससे लिवर स्वस्थ रहता है। इसके अलावा छाछ और दही और टमाटर के रस का सेवन भी पीलिया में अच्छा होता है। वहीं पपीता का सेवन भी अच्छा होता है।

पीलिया में केला खा सकते हैं क्या?

अगर पीलिया पीडि़त शुगर पेशेंट नहीं है तो खाने में गुड़ दें। गुड़ में शुगर और आयरन होता है। मौसमी फल और जूस दें।

पीलिया ठीक होने के क्या लक्षण है?

यकृत के बाहर होने वाला.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग