रचना के आधार पर के कितने भेद हैं? - rachana ke aadhaar par ke kitane bhed hain?

Viewing 1 replies (of 1 total)

    • November 26, 2020 at 7:10 pm

    उत्पत्ति यह रचना या बनावट के आधार पर शब्दों के तीन भेद होते हैं-
    1. रूढ़
    2. यौगिक
    3. योगरूढ़

    1. रूढ़ – ऐसे शब्द जिन्हें खंडित करने पर उनके खंडों का कोई अर्थ नहीं निकलता तथा यह सब किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हैं रूढ़ शब्द कहलाते हैं| उदाहरण – विद्या रत्न पुस्तक आदि|

    2. यौगिक – जो शब्द एक या उससे अधिक रूढ़ शब्दों से मिलकर बनते हैं यौगिक शब्द कहलाते हैं यौगिक शब्द को खंड किए जाने पर प्रत्येक खंड का अपना रूप अर्थ होता है | उदाहरण – विद्यालय पुस्तकालय आदि ।

    3. योगरूढ़ – ऐसे शब्द जो दो या दो से अधिक शब्दों के योग से मिलकर बनते हैं किंतु किसी विशेष अर्थ के लिए ही प्रयोग में लाए जाते हैं योगरूढ़ शब्द कहलाते हैं ।
    उदाहरण – दशानन पीतांबर लंबोदर आदि ।

  • Viewing 1 replies (of 1 total)

    हैलो दोस्तो कैसे हो आप सब लोग , में आशा करता हूं कि आप सभी लोग कुशल होंगे । आज के इस आर्टिकल में आप को वाक्य के बारे में बताऊंगा । आज के इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि रचना के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं – rachna ke aadhar par vakya ke kitne bhed hote hain । अगर आप भी वाक्य के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पड़े ।

    दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आप को हम वाक्य के बारे में बताऊंगा । आज के इस आर्टिकल में हम आप को बताएंगे कि रचना के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं – rachna ke aadhar par vakya ke kitne bhed hote hain । इसके अलावा आज के इस आर्टिकल में हम यह भी बताएंगे कि वाक्य किसे कहते हैं । अगर आप भी वाक्य के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पड़े । क्युकी आज के इस आर्टिकल में हम आप को वाक्य के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे , इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पड़े । तो चलिए करते हैं आज का आर्टिकल स्टार्ट –

    रचना के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं

    • रचना के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं
      • वाक्य किसे कहते हैं –
      • रचना के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं – rachna ke aadhar par vakya ke kitne bhed hote hain –
        • 1 . सरल वाक्य -;
        • 2 . संयुक्त वाक्य -;
        • 3 . मिश्र वाक्य या मिश्रित वाक्य -;
      • निष्कर्ष –

    वाक्य किसे कहते हैं –

    वाक्य को हिंदी कि आत्मा कहा जाता हैं । अगर आप को वाक्य का पता नहीं , कि वाक्य किसे कहते हैं तो आप हिंदी के बारे में कुछ नहीं जानते हैं । इसके अलावा अगर आप हिंदी भाषा को सीखना चाहते हैं समझना करते हैं , तो आप को वाक्य के बारे में जानना अनिवार्य हैं । हिंदी भाषा में जब कुछ भी बोला जाता हैं , या लिखा जाता हैं तो वो वाक्य के रूप में ही बोला जाता हैं और लिखा जाता हैं । इसलिए आप का वाक्य के बारे में जानना अनिवार्य हैं ।

    ” जब शब्द व्याकरण के नियमो से बंधे हो और पूर्ण अर्थ प्रकट करते हो तो वह वाक्य कहलाते हैं । “

    जब भी हम किसी बात को लिखते या बोलते हैं ओर उसका कोई अर्थ निकाल हैं और अगर वह व्याकरण के नियमो के अनुशार हो तो वह वाक्य कहलाता हैं । आम तौर पर जब हम किसी से बात करते हैं या कुछ लिखते हैं तो यह सब कुछ वाक्य के अंतर गत ही आता हैं । वाक्य के बिना हिंदी का कोई अस्तित्व नहीं है । हिन्दी वाक्य से और वाक्य हिन्दी से हैं । अतः हिंदी को सीखने के लिए या समझने के लिए आप को वाक्य को समझना अनिवार्य हैं ।

    वाक्य को समझना से पहले आप को व्याकरण को समझना पड़ता हैं । व्याकरण को आप बहुत आसानी से सीख सकते हैं । व्याकरण के नियमो से ही वाक्य बनता हैं इस लिए आप का व्याकरण का भी जानना जरूरी हैं । अगर आप व्याकरण को समझना चाहते हैं कि व्याकरण किसे कहते हैं और व्याकरण के कितने भेज होते हैं तो उसके बाद आप हमारे नीचे दिए गए आर्टिकल को पूरा पड़े ।

    व्याकरण किसे कहते हैं ? व्याकरण के कितने भेद होते हैं ।

    वाक्य किसे कहते हैं और व्याकरण किसे कहते , व्याकरण के कितने भेद होते हैं इनके बारे में तो अभी हमने आप को बताया हैं , लेकिन क्या आप जानते वाक्य के भी परकार होते हैं । और क्या आप को पता है वाक्य के कितने प्रकार होते हैं । अगर आप को वाक्य के कितने प्रकार होते हैं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं , आप आज के इस आर्टिकल को पूरा पड़े , इसमें आप को हम वाक्य के प्रकार के बारे में सब कुछ विस्तार से व सरल शब्दों में बताएंगे ।

    रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं –

    1. सरल वाक्य

    2 . संयुक्त वाक्य

    3 . मिश्र वाक्य या मिश्रित वाक्य

    वर्णन =:

    1 . सरल वाक्य -;

    ” जिस वाक्य मे एक ही मुख्य क्रिया हो उन्हे सरल वाक्य कहते हैं । ”

    उदाहरण –

    1) – बच्चे लिख रहे हैं ।

    2) – लड़के खेल रहे हैं ।

    2 . संयुक्त वाक्य -;

    ” जिन वाक्यों को योजना शब्द से जोड़ा जाता हैं , उन्हे संयुक्त वाक्य कहते हैं । “

    उदाहरण –

    1) – राम स्कूल गया और लौट आया ।

    2) – वे बीमार हैं अतः आने में असमर्थ हैं ।

    3 . मिश्र वाक्य या मिश्रित वाक्य -;

    ” जहा एक ही मुख्य वाक्य हो और अन्य वाक्य उस वाक्य पर आश्रित हो , मिश्र वाक्य या मिश्रित वाक्य कहलाते हैं । ”

    उदाहरण –

    1) – यदि में मेहनत करता तो सफल हो जाता ।

    2) – अगर तुम आते तो हमे अच्छा लगता ।

    निष्कर्ष –

    दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आप को वाक्य के बारे में बताया हैं । आज के इस आर्टिकल में हमने आप को बताया हैं कि वाक्य किसे कहते हैं । इसके अलावा आज के इस आर्टिकल में हमने आप को यह भी बताया हैं कि रचना के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं – rachna ke aadhar par vakya ke kitne bhed hote hain । इन सब के आलावा इस आर्टिकल में हमने आप को व्याकरण के बारे में भी बताया हैं । और वाक्य के कितने प्रकार होते है इसको उदाहरण के साथ विस्तार से बताया हैं ।

    वाक्य का हिंदी में बहुत महत्व पूर्ण भूमिका निभाता हैं । हिंदी में जब भी हम कुछ लिखते हैं या बोलते है और अगर हमने द्वारा बोला गया या लिखी गई कोई पंक्ति का कोई अर्थ निकलता हैं तो वह वाक्य कहलाता हैं । वाक्य व्याकरण के नियमो से बंधा होता हैं । इस आर्टिकल में हमने आप को व्याकरण के बारे में भी बताया हैं । वाक्य को जानने के लिए आप को वाक्य को समझना अनिवार्य हैं । वाक्य के तीन प्रकार होते हैं जिनके बारे में हमने आप को विस्तार से बताया हैं ।

    तो दोस्तों अगर आपको ये इनफार्मेशन अच्छी लगी है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करे और इस आर्टिकल को लाइक करे अछि रेटिंग दे तथा निचे कमेंट बॉक्स में क्यूमेंट करे और बताये आपको ये इनफार्मेशन कैसी लगी,तो मिलते अगले ऐसे हे महत्वपुर्ण informative आर्टिकल के साथ तब तक के लिए ।

    रचना के आधार पर भेद कितने हैं?

    रचना के आधार पर शब्द के 'तीन' भेद हैं – रूढ़, यौगिक तथा योगरूढ़ शब्द।

    रचना के आधार पर भेद कैसे पहचाने?

    रचना के आधार पर वाक्य भेद, सरल, मिश्र, संयुक्त, उद्देश्य, विधेय, उपवाक्य rachna ke adhar par waky bhed. इस पोस्ट में हमलोग 'रचना के आधार पर वाक्य भेद' का विस्तृत अध्ययन करेंगे । दूसरे शब्दों में इसे हम 'बनावट के आधार पर वाक्यभेद' भी कहते हैं । शब्दों के सार्थक व्यवस्थित रूप को वाक्य कहते हैं ।

    रचना के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं उदाहरण सहित उनके नाम लिखें?

    1- सरल वाक्य - राधा नाचती-गाती है। मिश्र वाक्य - जो नाचती-गाती है, वह राधा है। 2- सरल वाक्य - मोहन हँसकर बोला। मिश्र वाक्य - वह मोहन है जो हँसकर बोला।

    रचना के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं Class 10?

    (ख) संयुक्त वाक्य-जिन वाक्यों में दो या दो से अधिक स्वतंत्र उपवाक्य किसी समुच्चयबोधक अव्यय से जुड़े होते हैं, उन्हें संयुक्त वाक्य कहते हैं। ... Quick Resources..

    Toplist

    नवीनतम लेख

    टैग