राजस्थान में ग्राम सेवक का नाम ग्राम विकास अधिकारी कब किया गया? - raajasthaan mein graam sevak ka naam graam vikaas adhikaaree kab kiya gaya?

 

ग्राम पंचायत में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक एवं ग्राम विकास अधिकारी दोनों वर्तमान व्यवस्था अनुसार सरपंच के प्रति उत्तरदायी होंगे। कनिष्ठ लिपिक एवं ग्राम विकास अधिकारी का रिर्पोंटिंग चैनल समान रहेगा। कनिष्ठ लिपिक एवं ग्राम विकास अधिकारी में कार्य विभाजन एवं जॉब चार्ट वर्तमान व्यवस्था के अनुसार ही रहेगा। पदनाम बदले जाने को लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।

     

कार्य और अधिकार वही
&ग्राम सेवक के पदनाम को बदलकर ग्राम विकास अधिकारी पदनाम दिया गया है। कार्य और अधिकार वहीं रहेंगे। आदेश के अनुसार पदनाम को कुछ शर्तों के साथ बदला गया है।
भोम सिंह, विकास अधिकारी, पंचायत समिति बीकानेर।

 

मिला पदनाम, अतिरिक्त लाभ नहीं
&लम्बे समय से ग्राम सेवक पदनाम बदलकर ग्राम विकास अधिकारी करने की मांग कर रहे थे। पदनाम बदलने से मांग पूरी हुई है। काम वहीं रहेगा, अतिरिक्त वित्तीय लाभ नहीं है।
बनवारी लाल,
जिलाध्यक्ष, राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन बीकानेर।

पाली के ऐसे हालात

पाली जिले में 321 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें ग्रामीण विकास विभाग व पंचायतीराज विभाग की ओर से संचालित योजनाओं को जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाने के लिए ग्रामसेवकों के पद सृजित हैं। पिछले दिनों की गई नई भर्ती के बावजूद अभी लगभग 300 पंचायतों में ग्रामसेवक लगे हैं। इन्हें सरकार की ओर से तय 2400 ग्रेड पे मिलती है। इसके तहत उन्हें लगभग 20000 रुपए बेसिक सैलेरी के साथ निर्धारित 8 प्रतिशत एचआरए व 7 प्रतिशत डीए मिलता है। सरकार ने उनका पदनाम बदलकर उन्हें अधिकारी का दर्जा तो दे दिया, लेकिन साथ ही उन्हें भविष्य में इस दर्जे के समानांतर मिलने वाले वित्तीय लाभों से पूरी तरह वंचित कर दिया।

जयपुर: आज विधानसभा में राजस्थान पंचायती राज संशोधन विधेयक पारित हुआ. इसके साथ ही अब ग्राम सेवकों का नाम होगा ग्राम विकास अधिकारी . विपक्ष ने नाम बदलाव पर प्रहार किए.राजस्थान सरकार ने आज बड़ा फैसला कर दिया और ग्राम सेवकों के सम्मान में नाम में बदलाव कर दिया .राजस्थान पंचायती राज संशोधन विधेयक पारित हुआ. 

संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने सदन में कहा कि ग्राम सेवक में ही ग्राम सेविका और ग्रामसेवक दोनों ही आते हैं,महिला भी ग्राम विकास अधिकारी कहलाएगी,ग्राम सेवक में भी महिलाओं को आरक्षण का प्रावधान है,ग्राम सेवक की पहली पदोन्नति सहायक विकास अधिकारी के तौर पर होती है और दूसरी अतिरिक्त विकास अधिकारी की होती है,11341 ग्राम पंचायत हैं 34 ग्राम पंचायत नगर पालिका बन गई,3896 पद आज भी रिक्त हैं ग्रामसेवकों के कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है पदों को भरने के लिए.ग्राम सेवक इतने समय से काम कर रहे हैं उनको विकास अधिकारी कहने में क्या हर्ज है आजकल तो चलता फिरता आदमी अधिकारी हो रहा है तो इन्हें अधिकारी कहने में क्या हर्ज है ?

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि क्या नाम परिवर्तन करने से उद्धार हो जाएगा क्या ? ग्राम सेवक को ग्राम पंचायत अधिकारी बना रहे हो उनकी योग्यता क्या है ? सरकार को योग्यता की दृष्टि पर भी विचार करना चाहिए. हमने हमारी सरकार में 5 विभाग पंचायती राज को दिए थे. पता नहीं क्या प्रेशर था कि नाम बदला जा रहा है पद खाली है भरे कितने गए हैं ?पंचायत राज को मज़बूत किया जा रहा है या कमज़ोर किया जा रहा है ? उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि विचार करे फिर से सरकार इस संशोधन पर.  

पंचायत राज संस्थानों की प्रणाली को मटियामेट करने की कोशिश की जा रही है.आप राजीव गांधी के सपनो को चकनाचूर कर रहे हैं आपकी शिकायत पहुंचेगी याद रखना. सीपी जोशी से चुटकी भी ली राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मैं आपको आधुनिक युग का संजय मानता हूं आप दूर दृष्टि से सब कुछ जान लेते हैं.इस विधेयक पर चर्चा के दौरान दिग्गजो के बीच चुटकियों का दौर भी चले . रूपाराम मुरावतिया ने नाम बदलने को लेकर सुराग अली, छेदीलाल ,खड्डा सिंह और मिस्टर होल की कहानी सुनाई दी . 

...फर्स्ट इंडिया के लिए योगेश शर्मा की रिपोर्ट

(1) 91
(2) 88
(3) 90
(4) 89

Q. राणा सांगा के द्वारा लड़ी गयी निम्न लड़ाइयों का सही कालक्रम होगा:
1. बयाना की लड़ाई
2. खातौली की लड़ाई
3. गागरोन की लड़ाई

(A) 1,3,2
(B) 1,2,3
(C) 2,3,1
(D) 3,2, I

Q. राजस्थान में राजप्रमख का पद कब समाप्त हुआ ?

(A) 18 अप्रैल, 1948 को
(B) 1 नवंबर, 1956 को
(C) 26 जनवरी, 1950 को
(D) 15 मई, 1949 को

Q. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राज्यपाल के कार्यकाल से संबंधित है ?

(A) अनुच्छेद 158
(B) अनुच्छेद 156
(C) अनुच्छेद 163
(D) अनुच्छेद 171

Q. ‘नीमूचणा किसान आंदोलन हत्याकाण्ड’ राजपूताना की किस रियासत में हुआ था ?

(A) जैसलमेर
(B) अलवर
(C) मेवाड़
(D) भरतपुर

Q. निम्नलिखित को सुमेलित करें:
a. तारागढ़ किला – 1. जोधपुर
b. जयगढ़ – 2. अजमेर
c. कीर्ति स्तंभ – 3. चित्तौड़गढ़
d. मेहरानगढ़ किला – 4. जयपुर

(A) 1 3 4 2
(B) 2 4 3 1
(C) 1 2 3 4
(D) 2 4 1 3

Q. ‘संत भूरी बाई अलख’ का कार्यक्षेत्र था

(A) मारवाड़
(B) मेवाड़
(C) वागड़
(D) गोडवाड़

Q. किसके दरबार में निहालचंद आधिकारिक/दरबारी चित्रकार के रूप में कार्यरत थे?

(A) जयसिंह
(B) सावंत सिंह
(C) महाराणा प्रताप
(D) रामसिंह

Q. ‘हवा महल’ जयपुर के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से प्रश्न का उत्तर दीजिए :
1. हवा महल एक पांच मंजिला संरचना है।
2. हवा महल महाराजा सवाई प्रताप सिंह द्वारा बनवाया गया था।
3. हवा महल में 983 झरोखे या जटिल डिजाइनों से सजाई गई खिड़कियाँ हैं।
हवा महल के बारे में ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(A) 1, 2 और 3
(B) 1 और 3
(C) 1 और 2
(D) 2 और 3

Q. अलवर-भरतपुर के जोगियों द्वारा किस प्रकार की सारंगी बजाई जाती है?

(A) गुजरातण सारंगी
(B) जोगिया सारंगी
(C) सिंधी सारंगी
(D) जड़ी की सारंगी

Q. आम चुनावों में, एक व्यक्ति अपने मताधिकार का उपयोग कर सकता है, यदि
1. वह भारत का नागरिक है।
2. उम्र 18 वर्ष से कम नहीं हो।
3. सरकार में लाभ के किसी पद पर नहीं हो।

(A) 1,2
(B) 1,2,3
(C) 1,3
(D) 2,3

Q. कुंडा पंथ के प्रणेता कौन थे?

(A) राव मल्लीनाथ
(B) गोगाजी
(C) पाबूजी
(D) राव अजीतसिंह

ग्राम सेवक का नाम VDO कब किया गया?

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के दवरा 27 दिसम्बर और 28 दिसम्बर 2021 को ग्राम सेवक की परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करवाया गया था। ... Important Links For Rajasthan VDO Result 2022..

ग्राम सेवक का पदनाम क्या किया गया है?

पंचायतीराज के अतिरिक्त आयुक्त के अनुसार ग्राम सेवक का पदनाम बदलने के बावजूद पंचायत में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक एवं ग्राम विकास अधिकारी, दोनों वर्तमान व्यवस्था के अनुसार सरपंच के प्रति ही उत्तरदायी होंगे। दोनों अधिकारियों का रिपोर्टिंग चैनल समान रहेगा।

ग्राम सेवक और ग्राम विकास अधिकारी में क्या अंतर है?

राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी को ग्राम सेवक कहा जाता है। कार्य उसके वही यानी ग्राम में रह कर ग्राम विकास में सरपंच को सहायता देना और सरकार की योजनाओं को लागू कराना है।

ग्राम विकास अधिकारी का पद कब सृजित किया गया?

ग्राम सेवक के पदनाम को VDO ( विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर ) कई राज्यों की तरह राजस्थान में भी ग्राम सचिव के पदनाम को ग्राम विकास अधिकारी किए जाने की काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी इसको मदद करते हुए सरकार ने अप्रेल 2018 में ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवक के पदनाम को बदलकर ग्राम विकास अधिकारी कर दिया है।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग