सब्जी बेचने वाले व्यक्ति को क्या कहते हैं? - sabjee bechane vaale vyakti ko kya kahate hain?

विषयसूची

  • 1 सब्जी बेचने वाले को क्या बोलते हैं?
  • 2 सब्जी कुल को क्या कहा जाता है?
  • 3 बाबूजी पहले दिन की सब्जियां बेचते हैं आपको क्या लगता है कि वह ऐसा क्यों करते हैं?
  • 4 ऑनलाइन सब्जी कैसे बेचे?

सब्जी बेचने वाले को क्या बोलते हैं?

इसे सुनेंरोकेंसब्जी बेचने वाले को हिंदी में क्या कहते हैं? सब्जी विक्रेता ही प्रचलित शब्द है।

सब्जी बेचने वाले पहले दिन की सब्जियां पहले क्यों बेचते हैं?

इसे सुनेंरोकेंउत्तर: क्योंकि पिछले दिन की बची हुई सब्जियाँ पहले खराब हो जायेंगी।

सब्जी कैसे बेचा जाता है?

इसे सुनेंरोकेंसब्जी का व्यापार कैसे करें(how to start vegetable business) यदि आप sabji ka business करना चाहते हैं तो यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है. इस ब्यवसाय को आप थोक तथा फुटकर दोनों तरीके से शुरू कर सकते हैं. सब्जियों के थोक ब्यवसाय से यह मतलब है की आपको एक मंडी से होलसेल में सब्जियां लेकर दुसरे मंडियों में बेचना होता है.

सब्जी कुल को क्या कहा जाता है?

सब्जी किसी पौधे के उस भाग को कहते हैं जिसे आँच पर पकाकर खाया जाता है। बीजों और मीठे फलों को प्रायः सब्जी नहीं कहा जाता है।…प्रमुख सब्जियाँ

Some common vegetablesप्रजातिकौन सा भागउत्पत्तिCultivarsWorld production (×106 tons, 2012)
गाजर
root, leaves, stems
Persia
गाजर
36.9

फल बेचने वाले को क्या कहते हैं?

इसे सुनेंरोकेंEnglish to Hindi Dictionary – Meaning of Fruiterer in Hindi is : फल विक्रेता, फलविक्रेता, फल बेचनेवाला, फल-विक्रेता, फल बेचने वाला

फल बेचने वाले को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

इसे सुनेंरोकेंMeaning फल बेचनेवाला शब्द का अर्थ इंग्लिश में Fruiterer [Noun]: One Who Deals In Fruit; A seller Of Fruits.

बाबूजी पहले दिन की सब्जियां बेचते हैं आपको क्या लगता है कि वह ऐसा क्यों करते हैं?

इसे सुनेंरोकेंबाबूजी पिछले दिन की सब्जियाँ पहले बेचने की कोशिश करते हैं। वे ऐसा क्यों करते होंगे? उत्तर: क्योंकि पिछले दिन की बची हुई सब्जियाँ पहले खराब हो जायेंगी।

कैसे पता चलता है कि सब्जी खराब हो गई है?

इसे सुनेंरोकेंउत्तर हाँ, मैंने सूखी तथा सड़ी-गली सब्जियाँ अपने घर में तथा सब्जी मंडी में देखी है । > तुम्हें कैसे पता चलता है कि सब्जी खराब हो गई है? उत्तर खराब होने पर सब्जियाँ सूख जाती हैं तथा उनसे दुर्गन्ध आने लगती है।

सब्जी बेचने में कितना फायदा है?

इसे सुनेंरोकेंऔर इस तरह के व्यवसाय को इच्छुक व्यक्ति द्वारा मात्र कुछ हज़ार रुपयों से भी आसानी से शुरू किया जा सकता है। सब्जियों का मनुष्य जीवन एवं उसके विकास में कितना योगदान होता है वह शायद बताने की आवश्यकता नहीं है। सब्जियाँ पोषण, विटामिन एवं खनिज से सम्पूर्ण होती हैं और अलग अलग सब्जियों में अलग अलग औषधीय गुण भी निहित होते हैं।

ऑनलाइन सब्जी कैसे बेचे?

4. ऑनलाइन सब्जी व्यवसाय शुरु करने के लिए कुछ आवश्यक बातें

  1. पहला- ऑनलाइन व्यवसाय शुरु करने के लिए सबसे जरूरी है एक वेबसाईट बनाना।
  2. दूसरा- वेबसाईट का एक अच्छा सा नाम रखे जिससे आपके व्यवसाय की पहचान हो सकें।
  3. तीसरा- अब आपको इस वेबसाईट पर अपनी सब्जियों की फोटो अपलोड करने होंगी जिसे देखकर लोग आकर्षित हो और आपकी सब्जियां खरीदे।

सब्जियों की खेती क्या कहलाती है?

इसे सुनेंरोकेंरसोईघर के लिए सब्जी की खेती या पोषाहार बगीचा यह खेती घर के पास स्थिति भूमि में की जाती है। अत: इसे रसोईघर की सब्जियों का उत्पादन या नया नाम पौष्टिक आहार का बगीचा कहते है।

सब्जी उगाने के विज्ञान को क्या कहा जाता है?

इसे सुनेंरोकेंफल, फूलों एवं सब्जियों को एक साथ उगाना एवं उनका अध्ययन करना ही उद्यान विज्ञान (horticulture in hindi) कहलाता है ।

Essay On Vegetable Seller In Hindi : नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आज हम सब्जी वाला पर निबंध बता रहे है. दैनिक जीवन में दूध वाला, फेरीवाला, चाय वाला हमारे आम जीवन का हिस्सा हैं, आज के निबंध में हम सब्जी वाला का जीवन दिनचर्या, समस्याएं आदि पर भाषण, अनुच्छेद, लेख सरल भाषा में बता रहे हैं.

‌sabji wale par nibandh 300 शब्द

सब्जियां खाने से हमारे शरीर को पर्याप्त मात्रा में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन और दूसरे पौष्टिक तत्वो की प्राप्ति होती है और जिस व्यक्ति के द्वारा हम तक सब्जियां पहुंचाई जाती हैं उसे सब्जीवाला कहा जाता है। सब्जियों की पैदावार खेत में होती है। उसके पश्चात खेत से निकाल कर के सब्जियों को सब्जी वाले के द्वारा धोया जाता है और फिर सब्जियों को लारी पर या फिर ठेले पर सजा कर के गली मोहल्ले में बेचने के लिए सब्जी वाला ले करके आता है।

हमारे गली में जो सब्जी वाला आता है उसका नाम किशोर है जो कि काफी मिलनसार व्यक्ति है। किशोर हमारी गली में सुबह 8:00 से 9:00 और शाम को 4:00 से 5:00 के बीच सब्जी बेचने के लिए दैनिक तौर पर आता है। हमारी गली के सभी लोग किशोर से ही सब्जियों की खरीददारी करते हैं। 

किशोर के द्वारा हर मौसम में खाई जाने वाली सब्जियों को बेचा जाता है। इसलिए जब वह अपना ठेला ले करके हमारी गली में आता है तो 1 घंटे के अंदर ही उसकी सारी सब्जियां बिक जाती है। इस प्रकार हमें भी ताजी और हरी सब्जियां प्राप्त हो जाती है, साथ ही किशोर को भी आजीविका की प्राप्ति हो जाती है।

किशोरी सब्जी वाले के द्वारा अपने साथ कई सब्जियां बेचने के लिए लाई जाती है जैसे कि लौकी, टमाटर, आलू, प्याज, मिर्चा, बैगन, कोहड़ा, धनिया, टिंडे, भिंडी, मूली इत्यादि।

जब कभी किशोर सब्जी वाला हमारी गली में सब्जी बेचने के लिए नहीं आता है तो हमें घर से तकरीबन 1 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद सब्जी वाले से जाकर के सब्जी खरीदनी पड़ती है। इसलिए हम चाहते हैं कि किशोर सब्जी वाला रोज हमारी गली में सब्जी बेचने के लिए आए ताकि हमें घर बैठे ही ताजी और हरी सब्जी प्राप्त हो जाए।

Telegram Group Join Now

400 शब्द निबंध

हमारे खाने में सब्जियों का महत्वपूर्ण स्थान हैं. सब्जियों से हमारे शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट एवं खनिज पदार्थ उपलब्ध हो जाते हैं. हम तक सब्जियां पहुचाने का कार्य करने वाले व्यक्ति को हम सब्जी वाला कहते हैं. खेत से सब्जियाँ सब्जी मंडी में बिकने आती हैं. वहा से शहर कस्बें में अलग अलग स्थानों पर सब्जी बेचने वाले सब्जियाँ खरीदते हैं.

ये सब्जी बेचने वाले एक स्थान पर बैठकर भी सब्जी बेचते है तो कुछ ठेले को लेकर गली गली घूमकर आवाज लगाते हुए हमारे घर तक सब्जी बेचते हैं. कुछ लोग अपने खेतों में सब्जी उगाकर स्वयं ही सीधे उपभोक्ताओं को सब्जी बेचते हैं. ये अधिकांशत: माली जाति के होते है, इनकी महिलाएं मालिन मुख्यतः सब्जी बेचने का कार्य करती हैं.

गाँव में तो सब्जी बेचने का कार्य मुख्यतः इन्ही के हाथों में हैं. ये लोग सुबह जल्दी उठकर खेत पर जाते हैं एवं उस दिन की पकी हुई सब्जियाँ तोड़कर बाजार में लाकर बेचते हैं. यह कार्य बहुत श्रम साध्य हैं. सब्जीवाला हमें रोजाना ताज़ी सब्जियाँ उपलब्ध करवाते हैं.

शहरों एवं बड़े कस्बों में सब्जी बेचने का कार्य कई अन्य लोग भी करते हैं. आजकल तो हर मौसम में हर तरह की सब्जियाँ मिल जाती हैं. सब्जी के थोक व्यापारी इन्हें कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित कर बाद में धीरे धीरे बाजार में बेचते रहते हैं. जो सब्जियाँ स्था नीय स्तर पर नहीं उगाई जाती है, वे भी यातायात के साधनों के विकास के फलस्वरूप आसानी से उपलब्ध हो जाती है, सब्जी वाला हमें सभी प्रकार की सब्जियाँ घर बैठे उपलब्ध करवा देता हैं.

बड़े मोहल्लों में सब्जी वाला अपने सिर पर ताज़ी शाक सब्जियों से भरी कटोरी लेकर घर घर जाता हैं. झुर्रियों से भरा उनका चेहरा, गर्दन की नसे फूली हुई और भरी दुपहरी की तपन में पसीने से लथपथ सब्जी सब्जी कहते हुए मध्य की गली से गुजरता हैं.

चलती राह में जब कोई गृहणी आती है तो वह अपनी वजनदार टोकरी को जमीन पर उतारकर गहरी सांस लेता हैं, उसकी टोकरी में दर्जन भर सब्जियां यथा गोभी, मूली, टमाटर, बैगन, भिंडी, आलू, मिर्च, कद्दू, करी पत्ते, पालक आदि होते हैं. ग्राहक को यदि उनकी सब्जियाँ पसंद आती है तो वह उसी सब्जी की टोकरी से हस्त तुला निकालकर उन्हें तोलकर देता हैं.

कई बार वह मोहल्लेवासियों के लिए परामर्शदाता की भूमिका भी निभाता है जैसे जिन्हें शुगर की समस्या है वे मूली, मेथी खाए आदि आदि. वह सवेरे ताज़ी सब्जियाँ तोडकर बेचने के लिए निकलता है, जैसे जैसे सब्जियाँ बिकती जाती है उसकी टोकरी का भार भी कम होता जाता हैं. जब दिन ढलने की ओर होता है तो उसकी टोकरी भी खाली हो जाती हैं, बदलें में अर्जित धन को अपनी जेब में रखकर घर की ओर चल पड़ता हैं.

यह भी पढ़े

  • सब्जी मंडी पर निबंध
  • मेरी प्रिय सब्जी गाजर निबंध
  • सब्जी पर निबंध
  • प्राकृतिक धरोहर पर निबंध

उम्मीद करता हूँ दोस्तों Essay On Vegetable Seller In Hindi का यह निबंध आपकों पसंद आया होगा. यदि आपकों सब्जी वाला पर दिया गया निबंध, स्पीच आपकों पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.

सब्जी बेचने वालों को क्या कहते हैं?

सब्जी विक्रेता ही प्रचलित शब्द है।

सब्जी विक्रेता कैसे बने?

यदि आप इस व्यापार की शुरुआत थोक विक्रेता के माध्यम से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सीधे किसानों या फिर सब्जी वितरकों से सब्जी खरीदने की आवश्यकता पड़ेगी और यदि आप रिटेल व्यापार के माध्यम से इस बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फुटकर विक्रेता या फिर स्थानीय मंडी के माध्यम से सब्जी खरीद कर बेचना होगा और ...

सब्जी व्यापार क्या है?

सब्जी बेचने का व्यापार क्या है (What is Vegetable Business) जहाँ तक सब्जी बेचने के व्यापार की बात है यह एक बेहद ही सरल एवं आम व्यापार है इसमें उद्यमी सब्जी मंडी या किसानों से सब्जी खरीद रहा होता है। और उस खरीदी हुई सब्जी को ख़रीदे गए दामों से थोड़े उच्च दामों पर अपने ग्राहकों को बेच रहा होता है

सब्जी वाले को इंग्लिश में क्या बोलेंगे?

सब्जी वाला English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com. ... Neighbors..

Toplist

नवीनतम लेख

टैग