सीए बनने के लिए क्या करना पड़ता है? - seee banane ke lie kya karana padata hai?

  • Hindi News
  • Education
  • Career Expert Advice
  • ca course after graduation, how to become chartered accountant

stuti goswami | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Sep 20, 2021, 11:57 AM

इस आर्टिकल के माध्‍यम से हम आपको बताएंगे कि आप ग्रेजुएशन के बाद CA का कोर्स कैसे कर सकते हैं।

Image Credit: freepik

हाइलाइट्स

  • सीए के लिए ग्रेजुएट छात्र पा सकते हैं आईपीसीसी में एंट्री
  • ग्रेजुएशन के बाद CA का कोर्स करने की न्यूनतम अवधि है 3 वर्ष
  • यहां जानें कितने होंगे करियर ऑप्शन और सैलरी

How To Become Chartered Accountant: कॉमर्स करने वाले ज्‍यादातर छात्रों का सपना ग्रेजुएशन के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) कोर्स करना होता है। हालांकि सभी को पता है कि यह इतना आसान नहीं है। इसके लिए छात्रों को कठिन परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है। CA का काम वित्तीय लेखा-जोखा तैयार करना, वित्तीय सलाह देना, ऑडिट अकाउंट का विश्लेषण करना और टैक्स से संबंधित काम करना होता है। साथ ही टैक्स के भुगतान का हिसाब-किताब भी CA के जिम्मे ही होता है। यह एक बहुत ही अच्छी पोस्ट है। किसी भी अकाउंटेंट का स्टेटस डॉक्टर इंजीनियर से कम नहीं होता।

ग्रेजुएशन के बाद कैसे करें सीए कोर्स (How to do CA Course After Graduation)
CA बनने के लिए आपको 12वी के बाद सीपीटी परीक्षा को पास करना होता है। सीपीटी (CPT) परीक्षा को पास करने के बाद आप आईपीसीसी (IPCC) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। हालांकि कई बार छात्र सीपीटी की परीक्षा देने से चूक जाते हैं, लेकिन आप अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यदि आप ग्रेजुएट छात्र है तो आप सीधा आईपीसीसी में प्रवेश कर सकते हैं। आईपीसीसी में सीधा प्रवेश पाने के लिए आपको ग्रेजुएशन में 55 फीसदी अंक होने चाहिए जब के अन्य ग्रेजुएशन के लिए 60 फीसदी अंक होना अनिर्वाय है।

कितने साल का कोर्स है (Course Details)
ग्रेजुएशन के बाद CA का कोर्स करने की न्यूनतम अवधि 3 वर्ष है, क्योंकि आप खुद को पंजीकृत करने के 9 महीने बाद सीधे आईपीसीसी परीक्षा दे सकते हैं। जिसके बाद आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए 2.5 - 3 साल की आर्टिकलशिप भी पूरी करनी होगी। वहीं यदि आपके पास सीपीटी परीक्षा से छूट प्राप्त करने के लिए जरूरी अंक है तो आप सीपीटी छूट प्राप्त करके स्नातक के बाद सीधे CA के साथ अपना आर्टिकलशिप शुरू कर सकते हैं और आगे आईपीसीसी परीक्षा दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Career In Tour Manager: कैसे काम करते हैं टूर मैनेजर? जानें क्या हैं करियर स्कोप

कोर्स की फीस (Course Fees)
ग्रेजुएशन के बाद CA करने की फीस लगभग 19 हजार से 27 हजार रुपये है। इसमें पंजीकरण शुल्क, लेख पंजीकरण शुल्क, पाठ्यक्रम शुल्क और सूचना प्रौद्योगिकी शुल्क शामिल हैं। वहीं आपकी फीस इस बात पर भी निर्भर करता है कि इन परीक्षाओं को पास करने के लिए कितने अटेंप्ट लेते हैं और अगर आप CA की कोचिंग लेना चाहते हैं तो इसमें आपको 50 हजार से लेकर 2 लाख रूपये खर्च करने पड़ सकते हैं।

सीए का कार्य (Duties of a Chartered Accountant)

  1. फाइनेंशियल सिस्टम और बजट का मैनेजमेंट करना।
  2. फाइनेंशियल ऑडिट करना।
  3. वित्तीय सलाह प्रदान करना।
  4. क्लाइंट के साथ संपर्क करना, फाइनेंशियल जानकारी और सलाह देना।
  5. कंपनी के सिस्टम का रिव्यू और जोखिम का एनालिसिस करना।
  6. फाइनेंसियल जानकारी और सिस्टम की जांच करने के लिए टेस्ट करना।
  7. टैक्स प्लनिंग पर ग्राहकों को सलाह देना।
  8. अकाउंटिंग रिकॉर्ड्स को मेंटेन करना और छोटे बिजनेस के लिए अकाउंट मैनेजमेंट इनफार्मेशन तैयार करना।
  9. फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर क्लाइंट को सलाह देना।
  10. बिजनेस में इम्प्रूवमेंट लाने के लिए क्लाइंट को सलाह देने के साथ दिवालियापन से निपटने के तरीके बताना
  11. धोखाधड़ी का पता लगाना और उससे निपटना।
  12. इंटरनल और एक्सटर्नल ऑडिटर के साथ मिलकर किसी भी गड़बड़ी से निपटना।
  13. मंथली और एनुअली अकाउंट के साथ फाइनेंसियल स्टेटमेंट तैयार करना।
इसे भी पढ़ें: Career after 12th: क्‍या है मरीन इंजीनियरिंग? जानें इस फील्ड में मिलेंगे कितने करियर ऑप्शन

करियर ऑप्‍शन (Career Options)
CA का कोर्स पूरा करने के बाद आप आसानी से किसी भी मल्टीनेशनल कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट की जॉब शुरू कर सकते हैं। इन कंपनियों में आप फाइनेंस, अकाउंट्स एवं टैक्स डिपार्टमेंट में फाइनेंस मैनेजर, अकाउंट्स मैनेजर, फाइनेंशियल बिजनेस एनालिस्ट, ऑडिटिंग व इंटरनल ऑडिटिंग, स्पेशल ऑडिट्स सहित चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, सीईओ, फाइनेंस डायरेक्टर, फाइनेंशियल कंट्रोलर, चीफ अकाउंटेंट, चीफ इंटरनल ऑडिटर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम कर सकते हैं। यही नहीं, CA के लिए खुद की प्रैक्टिस की जा सकती है। जहां तक नौकरी का सवाल है तो देश में जितने भी फाइनेंशियल सेक्टर हैं, वहां CA के लिए संभावनाएं हैं। एक चार्टर्ड एकाउंटेंट को काम की कभी कमी नहीं पड़ती।

सैलरी (Salary)
एक CA का करियर जितना शानदार होता है, उतना ही सैलरी भी शानदार होती है। CA का काम बहुत मेहनत और जिम्मेदारी वाला होता है। इसी वजह से उसे दिन के 9 से 10 घंटे काम करना पड़ता है। कोर्स के बाद एक CA जूनियर लेवल पर 20 से 40 हजार रुपये प्रतिमाह और सीनियर लेवल पर 50 से 70 हजार रुपये प्रतिमाह कमा सकता है। वहीं 2-3 वर्ष का अनुभव रखने वाले CA को 1 लाख रुपये प्रतिमाह के करीब सैलरी मिल सकती है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

रेकमेंडेड खबरें

  • जॉब Junction यूपी पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, जल्द आएगा नोटिफिकेशन
  • Adv: घर और किचेन के सामान पर शानदार ऑफर, 70% तक छूट
  • व्रत त्योहार दुर्गा की आरती में जरूर रखें लौंग सहित ये 3 चीजें बहुत होगा फायदा
  • फैशन पैरों के बीच से कट लगे कपड़ों में तेजस्वी प्रकाश ने अपना बोल्ड अवतार दिखा उड़ा दिए होश, करण भी पूरी पार्टी में रहे संभालते
  • टूरिस्ट डेस्टिनेशंस जयपुर की ये 5 भूतिया जगह दिन में भी नहीं हैं किसी खतरे से कम, ‘Dahan’ सीरीज भी लगेगी इनके सामने फीकी
  • बिग बॉस 'बिग बॉस' में आने से पहले ही आग बबूला हुईं सुम्‍बुल तौकीर, यूट्यूब चैनल को खूब सुनाया बुरा-भला
  • कार/बाइक भारत में बिक रहीं Audi की सभी 15 कारों के दाम देखें, 35 लाख रुपये से कीमत शुरू, लग्जरी से भरपूर
  • बॉक्स ऑफिस वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन: 'ब्रह्मास्‍त्र' ने सलमान खान की 'किक' को पछाड़ा, 18 दिन बाद अब ये है हाल
  • हायो रब्‍बा Ghost Video: वाराणसी में छतों पर दिखा सफेद साया, लोग भूत समझकर डरने लगे
  • बिजली-पानी-सड़क यमुना खतरे के निशान से ऊपर, पुरानी दिल्ली से ट्रेन है तो ये खबर आपके लिए जरूरी
  • न्यूज़ बाइक चुराकर भाग रहे थे चोर, चीते की रफ्तार से गार्ड ने फेल कर दिया प्लान
  • भारत GPS से कितना बेहतर है स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम नाविक, जानें कैसे होगा इस्तेमाल
  • रायबरेली बीच सड़क दादा जी ने लगा लिया बिस्तर, पुलिस से बोले- चाहो तो मुझे जेल भेज दो
  • अमेठी न ऊंची आवाज, न शोरगुल, मान-मनौव्वल करती पुलिस..ऐसा धरना नहीं देखा होगा!

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

धन्यवाद

CA की तैयारी कब से शुरू करें?

सीए बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए? अगर आप सीए बनना चाहते हैं तो आपको अपनी 12वीं कक्षा से ही तैयारी करनी शुरू कर देनी चाहिए। जब आप 12वीं कक्षा में होते तभी आप सीए के फाउंडेशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

सीए बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए?

CA बनने के लिए आपको 12वी के बाद सीपीटी परीक्षा को पास करना होता है। सीपीटी (CPT) परीक्षा को पास करने के बाद आप आईपीसीसी (IPCC) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। हालांकि कई बार छात्र सीपीटी की परीक्षा देने से चूक जाते हैं, लेकिन आप अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

CA की पढ़ाई में कितना खर्च आता है?

30000 से 45000 रुपये आपके ICAI (इंस्टीटूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) में रजिस्ट्रेशन और एग्जाम फीस और कुछ अन्य खर्चे लगेंगे। अगर आप किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट जॉइन करते हैं तो 200000 से 300000 रुपये आपके वहाँ पर खर्च होंगे। कुल खर्च हुआ 2.5 से 3.5 लाख रुपये लगभग।

12वीं के बाद सीए की तैयारी कैसे करें?

सीए बनने के लिए आपको 12वीं पास करने के बाद सीए फाउंडेशन की परीक्षा पास करनी होगी। फिर, आपको सीए इंटरमीडिएट परीक्षा को पास करना होगा और 3 साल का आर्टिकलशिप प्रशिक्षण पूरा करना होगा। अंत में, सीए फाइनल परीक्षा के दोनों समूहों को पास करने के बाद, आप सीए बन जाएंगे।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग