सोवियत संघ के पहले राष्ट्रपति कौन थे? - soviyat sangh ke pahale raashtrapati kaun the?

सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. रूसी समाचार एजेंसी ने सेंट्रल क्लिनिकल अस्पताल के एक बयान के हवाले से कहा कि लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया. इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई. मिखाइल ने बिना रक्तपात के शीत युद्ध को खत्म करा दिया था, लेकिन सोवियत संघ के पतन को रोकने में नाकाम रहे थे.

गोर्बाचेव सोवियत संघ के अंतिम राष्ट्रपति (1990-91) थे. गोर्बाचेव का जन्म 2 मार्च 1931 को एक गरीब परिवार में हुआ था. गोर्बाचेव स्टालिन के शासन में बड़े हुए और द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मन कब्जे का अनुभव किया. युद्ध के बाद उन्होंने मास्को में कानून की पढ़ाई की थी. कम्युनिस्ट पार्टी में अपना करियर बनाया.  उन्होंने साम्यवाद में सुधार करने की मांग की. उन्होंने ग्लासनोस्ट (खुलेपन) और पेरेस्त्रोइका (परिवर्तन) की अवधारणाओं को पेश किया.

1985 में गोर्बाचेव चुने गए थे सोवियत संघ के नए नेता

गोर्बाचेव 1985 में सोवियत संघ के नए नेता चुने गए. वह 1985 से 1991 तक सोवियत संघ की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव थे. 1988 से 1989 तक वह सुप्रीम सोवियत के प्रेसिडियम के अध्यक्ष रहे. 1988 से 1991 तक वह स्टेट कंट्री हेड रहे. 1989 से 1990 तक उन्होंने सुप्रीम सोवियत के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया.

गोर्बाचेव को 1990 में मिला नोबेल शांति पुरस्कार

नोबेल समिति ने मिखाइल गोर्बाचेव 1990 में शांति पुरस्कार से सम्मानित किया था. समिति ने उन्हें यह पुरस्कार देते हुए कहा था कि पिछले कुछ वर्षों में पूर्व और पश्चिम के संबंधों में नाटकीय परिवर्तन हुए. टकराव की जगह बातचीत ने जगह ले ली. पुराने यूरोपीय राष्ट्र राज्यों ने अपनी स्वतंत्रता फिर से हासिल कर ली है. हथियारों की दौड़ धीमी हो रही है. हम हथियारों के नियंत्रण और निरस्त्रीकरण की दिशा में एक निश्चित और सक्रिय प्रक्रिया देख रहे हैं. कई क्षेत्रीय संघर्ष खत्म हो गए.

नोबेल समिति मिखाइल गोर्बाचेव को उनके कई और निर्णायक योगदान के लिए सम्मानित करना चाहती है. सोवियत समाज में वह जितना अधिक खुलापन लाए हैं, उससे अंतरराष्ट्रीय विश्वास को बढ़ावा देने में मदद मिली है. समिति की राय में यह शांति प्रक्रिया, जिसमें मिखाइल ने अहम योगदान दिया, विश्व समुदाय के लिए वैचारिक, धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विभाजन रेखाओं के पार अपनी गंभीर समस्याओं को हल करने के लिए नई संभावनाएं खोलती है.

सोवियत संघ के टूटने पर बहुत दुखी हुए थे गोर्बाचेव

मास्को में 25 दिसंबर 1991 को सोवियत संघ के राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव ने टीवी पर प्रसारित राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में इस्तीफे की घोषणा की थी. गोर्बाचेव (90) ने अपने संस्मरणों में सोवियत गणराज्य के पतन को रोकने में विफल रहने पर अफसोस जताया था. गोर्बाचेव ने अपने संस्मरणों में लिखा- “मुझे आज भी इसका दुख है कि मैं अपने पोत को शांत समुद्र तक नहीं ला सका और देश में सुधार पूरा करने में विफल रहा.”

हालंकि कुछ लोगों का मानना है कि 1985 में सत्ता में आए गोर्बाचेव ने अगर राजनीतिक प्रणाली पर लगाम रखते हुए, सरकार के नियंत्रण वाली अर्थव्यवस्था को आधुनिक बनाने के प्रयास और दृढ़ता से किए होते तो सोवियत रूस का विघटन रोका जा सकता था.

मिखाइल मेरे नायकों में से एक थे: अरनॉल्ड

अरनॉल्ड ने मिखाइल गोर्बाचेव के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया- एक पुरानी कहावत है, “Never meet your heroes.” मुझे लगता है कि यह कुछ सबसे खराब सलाह है, जो मैंने सुनी है. मिखाइल गोर्बाचेव मेरे नायकों में से एक थे. उनसे मिलना एक सम्मान और खुशी की बात थी. मैं अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली था कि उन्हें एक दोस्त कहा. हम सभी उनके शानदार जीवन से सीख सकते हैं.

Mikhail Gorbachev: सोवियत संघ के आखिरी राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव का निधन हो गया. वो 91 साल के थे. गोर्बाचेव लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. गोर्बाचेव वही राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने बिना खून बहाए शीत युद्ध खत्म कर दिया था. दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका और सोवियत संघ में सालों तक शीत युद्ध चलता रहा था. एक ओर शीत युद्ध खत्म कराने का ताज उन्हें मिला है तो दूसरी ओर सोवियत संघ को बिखरने से न रोक पाने की नाकामी का दाग भी. 

मिखाइल गोर्बाचेव वो राष्ट्रपति थे, जो सुधार करना चाहते थे, लेकिन असल में वो अपनी ही सत्ता की कब्र खोद रहे थे. गोर्बाचेव के सामने ही सोवियत संघ बिखर गया था. 

वो सोवियत संघ, जिसने एडोल्फ हिटलर को हराया. वो सोवियत संघ, जिसने अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश के साथ शीत युद्ध किया और परमाणु होड़ में हिस्सा लिया. वो सोवियत संघ, जिसने अंतरिक्ष में पहला उपग्रह भेजा. अंतरिक्ष में जाने वाला पहला इंसान भी सोवियत संघ का ही था. उसका नाम यूरी गागरिन था. एक वक्त सोवियत संघ हर मामलों में आगे था. लेकिन गोर्बाचेव के देखते ही देखते सोवियत संघ बिखर गया और इससे 15 देश बन गए.

25 दिसंबर 1991 को सोवियत संघ टूट गया था. टूटकर 15 नए देश बने- आर्मीनिया, अजरबैजान, बेलारूस, इस्टोनिया, जॉर्जिया, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, लातविया, लिथुआनिया, मालदोवा, रूस, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, यूक्रेन और उज्बेकिस्तान. 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार कहा था, ये सोवियत संघ के नाम पर 'ऐतिहासिक रूस' का विघटन था. हम पूरी तरह से अलग देश में बदल गए और हजार सालों में हमारे पूर्वजों ने जो बनाया था, वो बिखर गया. 

मिखाइल गोर्बाचेव सोवियत संघ में खुलापन लाना चाहते थे. (फाइल फोटो-AP)

गोर्बाचेवः 1931 में जन्मे, 1985 में राष्ट्रपति बने

1917 में रूस में बोल्शेविक की क्रांति हुई. इस क्रांति ने जार निकोलस द्वितीय को सत्ता से बेदखल कर दिया और रूसी साम्राज्य का अंत हो गया. मजदूर और सैनिकों ने मिलकर सोवियत का गठन किया. सोवियत रूसी शब्द है, जिसका अर्थ होता है असेंबली या परिषद. 1917 में सोवियत संघ बना. 

सोवियत संघ बन तो गया था, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता का दौर जारी रहा. बाद में व्लादिमीर लेनिन ने सत्ता अपने हाथ में ले ली. 1922 में लेनिन ने दूर-दराज के राज्यों को रूस में मिलाया और इस तरह आधिकारिक रूप से सोवियत संघ की स्थापना हुई. 

जार की तानाशाही से निकलकर रूस ने लोकतंत्र बनने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार तानाशाही ही स्थापित हुई. इनमें सबसे प्रमुख तानाशाह रहे- जोसेफ स्टालिन. सोवियत संघ में संसद भी बनी, लेकिन सारे फैसले कम्युनिस्ट पार्टी करती थी.

सोवियत संघ बन चुका था. इसी बीच 2 मार्च 1931 को प्रिवोलनोय गांव में मिखाइल गोर्बाचेव का जन्म हुआ. गोर्बाचेव स्टालिन को देखते हुए बड़े हुए थे. 1985 में गोर्बाचेव कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव बने और सोवियत संघ के राष्ट्रपति भी. 

गोर्बाचेव 1985 में कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव बने. (फाइल फोटो-AP)

इस गलती से टूट गया सोवियत संघ!

गोर्बाचेव जब राष्ट्रपति बने, तब सोवियत संघ की अर्थव्यवस्था बिखर चुकी थी और राजनीतिक ढांचा भी तबाह हो चुका था. गोर्बाचेव सोवियत संघ को लोकतंत्र और निजी स्वतंत्रता के सिद्धांतों पर ले जाना चाहते थे. इसके लिए गोर्बाचेव ने राजनीतिक-आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया शुरू कर दी.

इसके लिए गोर्बाचेव दो नीतियां लेकर आए- पेरेस्त्राइंका और ग्लासनोस्त. पेरेस्त्राइंका का मतलब था लोगों को काम करने की आजादी और ग्लासनोस्त का मतलब था राजनीतिक और अर्थव्यवस्था में खुलापन. स्टालिन की तानाशाही देख चुके लोगों के लिए ये हैरान करने वाला फैसला था. धीरे-धीरे लोगों में खुलापन आने लगा. लोग कारोबार करने लगे. संपत्ति खरीदने लगे. बाजार पर सरकार का नियंत्रण कम हो गया, जिससे कीमतें भी बढ़ने लगीं. 

लेकिन इसने भ्रष्टाचार को बढ़ा दिया. बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता था. लोग सरकार की नीतियों का खुलकर विरोध करने लगे. गोर्बाचेव का मानना था कि नई पीढ़ी कुछ नया करेगी, विदेशी निवेश आएगा, देश का सरकारी खजाना भरेगा. लेकिन गोर्बाचेव को लेकर लोगों का नजरिया बदलने लगा था. अब बहुत कम लोग उनके साथ खड़े थे. इस खुलेपन की नीति की वजह उनकी अपनी ही कम्युनिस्ट पार्टी में विरोध होने लगा था.

25 दिसंबर 1991 को सोवियत संघ आधिकारिक रूप से टूट गया. (फाइल फोटो-AFP)

ऐसे बिखरने लगा सोवियत संघ

मॉस्को और रूसी गणराज्य में असंतोष पनप चुका था. ये कम्युनिज्म के अंत का संकेत था. ये चिंगारी धीरे-धीरे दूसरे गणराज्यों तक पहुंचने लगी. बाल्टिक स्टेट (एस्टोनिया, लिथुआनिया और लातविया) में युवाओं ने आजादी की मांग शुरू कर दी. 6 सितंबर 1991 को इन तीनों देशों ने खुद को स्वतंत्र घोषित कर दिया. 

धीरे-धीरे अजरबैजान, जॉर्जिया, आर्मीनिया, यूक्रेन और माल्डोवा में भी प्रदर्शन होने लगे. सबका एक ही मकसद था- सोवियत रूस से अलग अस्तित्व. धीरे-धीरे सारे देश खुद को स्वतंत्र घोषित करने लगे. 21 दिसंबर 1991 को सोवियत संघ से अलग होकर बने सभी देशों के राष्ट्रपतियों को बुलाया गया और एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. इसके साथ ही सभी देशों को औपचारिक रूप से स्वतंत्रता मिल गई.

25 दिसंबर 1991 की शाम स्थानीय समय के अनुसार 7 बजकर 35 मिनट पर गोर्बाचेव नेशनल टीवी पर आए. क्रेमलिन से सोवियत संघ का झंडा उतारा गया और आखिरी बार सोवियत संघ के राष्ट्रगान की धुन बजाई गई. शाम 7 बजकर 45 मिनट पर रूसी झंडा फहराया गया. 

सोवियत संघ के बिखराव से पुतिन नाराज थे. (फाइल फोटो-AP)

जब सोवियत संघ टूट रहा था, तब रूस के मौजूदा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 39 साल के थे. उस समय पुतिन KGB में जासूस थे. उन्हें क्रेमलिन से सोवियत संघ का झंडा उतरते देखना अच्छा नहीं लग रहा था. पुतिन ने एक बार कहा था, 'हमारे पूर्वजों ने हजार सालों में जो बनाया था, वो बिखर गया था.'

गोर्बाचेव के काल में कोल्ड वॉर खत्म होने की मुहिम तो शुरू हो ही गई थी. उन्हें कोल्ड वॉर खत्म करने का श्रेय भी दिया जाता है. लेकिन जब सोवियत संघ टूटा तो कोल्ड वॉर पूरी तरह खत्म हो गया. क्योंकि दुनिया एकध्रुवीय हो चुकी थी. अब अमेरिका ही एकमात्र सुपरपावर बचा था. इस विघटन से संभलने में रूस को दो दशक से ज्यादा समय लग गया. पुतिन के शासन में रूस एक बार फिर बड़ी शक्ति बनकर उभरा है और दुनिया फिर दो धड़ों में बंटती दिखाई दे रही है.

सोवियत रूस के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?

Detailed Solution. बोरिस येल्त्सिन 10 जुलाई 1991 से 31 दिसंबर 1999 तक रूस के पहले राष्ट्रपति थे। दिमित्री मेदवेदेव रूस के तीसरे राष्ट्रपति थे। व्लादिमीर पुतिन रूस के मौजूदा राष्ट्रपति हैं।

सोवियत संघ के विघटन के बाद राष्ट्रपति कौन बना?

जब सोवियत संघ टूट रहा था, तब रूस के मौजूदा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 39 साल के थे. उस समय पुतिन KGB में जासूस थे.

सोवियत रूस के राष्ट्रपति कौन थे?

मिखाइल गोर्बाचोफ़ 1985 में सोवियत संघ या यूएसएसआर के राष्ट्रपति चुने गए थे. इसके बाद उन्होंने देश के दरवाज़े दुनिया के लिए ख़ोल दिए और बड़े स्तर पर कई सुधार किए. हालाँकि, इन्हीं सुधारों की वजह से सोवियत संघ का विघटन हो गया.

सोवियत संघ के कितने टुकड़े हुए थे?

26 दिसंबर 1991 को सोवियत संघ का आधिकारिक रूप से विघटन हुआ जो बाद में 15 गणराज्यों में बांटा गया।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग