शुल्क मुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? - shulk mukti ke lie praarthana patr kaise likhen?

शुल्क मुक्ति के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र :हमे विद्यालय से लेकर कॉलेज तक किसी न किसी प्रकार से कभी न कभी शुल्क माफी के लिए प्रार्थना पत्र लिखने पड़ता हैम जिसके लिए हमे उसके प्रारूप की आवश्यकता पड़ती है। इसीलिए hindivaani आपके लिए आज शुल्क मुक्ति के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लेकर आया। जिस से आपको काफी सहायता मिलेगी।

  • शुल्क मुक्ति के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र :
  • फीस माफी के लिये प्रार्थना पत्र हिंदी में ::
    • उपयोगी लिंक –
  • फाइनल वर्ड –
  • निवेदन

शुल्क मुक्ति के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र :

सेवा में ,
प्रधानाचार्य
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज
सबदरगंज, लखनऊ

विषय – शुल्क मुक्ति के लिए प्रधानाचार्य प्रार्थना पत्र

महोदय ,
सविनय निवेदन हैं। कि मैं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का विद्यार्थी हु। मेरे पिता जी एक किसान है। किसी प्रकार से वो मेरी पढ़ाई और घर का पालन पोषण की जिम्मेदारी लिए हुए थे। परंतु कुछ ही दिनों पहले उन्हें कुछ बीमारियों ने ग्रसित कर लिया। जिस वजह से अब वह कोई भी कार्य करने में सक्षम नही हो पा रहे है। और वह मेरी स्कूल की फीस नही दे सकते है।
मैं आपको यह ज्ञात दिलाना चाहता हु, की मेरी स्कूल से सम्बंधित गतिविधियों में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। और मेरा कक्षा में प्रथम स्थान रहता है। आपसे विनम्र निवेदन है। कि आप मेरी शुल्क को पूर्णतः माफ कर दे। जिस वजह से मैं अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा सकू। मैं आपका बहुत बड़ा आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
क,ख, ग
कक्षा – ११

फीस माफी के लिये प्रार्थना पत्र हिंदी में ::

सेवा में ,
प्रधानाचार्य
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज
अमीनाबाद , लखनऊ

विषय – फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

महोदय ,
सविनय निवेदन हैं कि मैं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का कक्षा 8 का छात्र हु। मेरा नाम अधीर कुमार हैं। मेरे परिवार की आर्थिक स्तिथि बहुत अधिक सुदृढ नही है। उसका एक मुख्य कारण यह हैं। कि हमारे सिर से पिता जी का साया उठ जाना। उनके जाने के पश्चात हमारी माँ किसी प्रकार से हम लोगो का भरण पोषण कर रही हैं। परन्तु कुछ दिनों से बेरोजगरी की मात्रा अधिक बढ़ जाने के कारण उनको काम मन मे भी कठिनाई हो रही हैं। जिस वजह से मैं अपनी फीस देने में असमर्थ हो रहा हैं।
आशा हैं कि आप मेरे द्वारा दिये गए उपर्युक्त विषय पर ध्यान देंगे। साथ ही साथ यदि आप मेरी फीस माफ कर देंगे तो आपकी महान कृपा होगी।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम –
कक्षा –
वर्ग –

उपयोगी लिंक –

  • सड़क निर्माण हेतु प्रार्थना पत्र
  • Best suvichar in hindi

फाइनल वर्ड –

आशा हैं कि हमारे द्वारा दी गयी शुल्क मुक्ति के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र की जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी। यदि आपको यह जानकारी पसन्द आयी हो। तो इसे अपने दोस्तों से जरूर शेयर करे। साथ ही साथ हमे कमेंट बॉक्स में लिख कर इसके बारे में जानकारी प्रदान करे। धन्यवाद

निवेदन

यदि आप इस तरह की और भी एग्जाम से सम्बंधित पीडीएफ पाना चाहते है। तो हमारे फेसबुक और टेलीग्राम चैनल को जरूर जॉइन कर ले। क्योंकि Hindivaani किसी भी प्रकार को सामग्री साझा करने से पहले कोई भी जानकारी इन प्लेटफार्म में सबसे पहले उपलब्ध कराती हैं।इसीलिए नीचे हम आपको फेसबुक और टेलीग्राम चैनल की लिंक उपलब्ध करा रहे है। जिसे आप जरूर जॉइन कर ले।

Join our facebook page

Join our telegram channel

क्या आप Shulk mukti hetu prarthna patra स्कूल की फीस कम करने के लिए अपने प्रधानाचार्य को शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र चाहते हो या आप कॉलेज की फीस कम करने के लिए अपने प्रिंसिपल को शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र देना चाहते हो। यदि आप फीस कम करने की प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हो और वह तुम्हें पता नहीं कि कैसे फीस कम करने के लिए आवेदन पत्र-shulk mukti hetu aavedan patra लिखते हैं तो फिर आप सही जगह पर आए हैं।

यहां पर मैं आपको सिखाऊंगा के स्कूल के प्रधानाचार्य को या कॉलेज के प्रिंसिपल को फीस कम करने के लिए-Shulk mukti hetu prarthna patra प्रार्थना पत्र या आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं। हालांकि हमारी बनाई गई एक फीस कम करने वाली एप्लीकेशन जनरेटर टूल है जिसका उपयोग करके आप बहुत आसानी से अपना फीस कम करने वाला प्रार्थना पत्र या आवेदन पत्र या एप्लीकेशन स्कुल या कॉलेज के लिए लिख सकते हो।

शुल्क मुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें-How To Write Shulk mukti hetu prarthna patra ?

प्राचार्य को पत्र लिखने के कई कारण हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण और सामान्य कारण है फीस की समस्या। ज्यादातर छात्र गरीब या मध्यम वर्गीय परिवारों से आते हैं। इनकी आर्थिक पृष्ठभूमि बहुत कम है। ऐसे में छात्रों को अपने कॉलेज की फीस या स्कूल की फीस भरने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

हम जानते हैं कि सरकार की ओर से कई स्कॉलरशिप ऑफर हैं लेकिन निजी स्कूल और कॉलेज छात्रों से भारी फीस लेते हैं। ऐसे में गरीब छात्रों की फीस जमा करना काफी मुश्किल है।हालांकि, कुछ निजी कंपनियां शुल्क माफ या कम कर सकती हैं। इन मामलों में, आपको अपने प्रिंसिपल या संगठन के प्रमुख को एक पत्र जमा करना होगा। यहां हम आपको प्रक्रिया और कुछ नमूने दिखाते हैं।

hindi language shulk mukti hetu prarthna patra

Shulk mukti hetu prarthna patra Ke examples

नीचे हर तरह के शुल्क मुक्ति हेतु प्रार्थना पत्र के उदाहरण दिए गए हैं इन्हें अच्छे से पढ़े और समझे, ऐसा ही नहीं कि आपको सेम टू सेम यहां पर जो लिखा है वही लिखना है या वही लिखना चाहिए ऐसा कुछ भी नहीं है।आपको सिर्फ उदाहरणों को देखकर समझना है और खुद के लिए बनाना है।

अगर आपको शुल्क मुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखने में प्रॉब्लम हो रही है तो फिर आप अभी हमारे शुल्क मुक्ति हेतु प्रार्थना पत्र या एप्लीकेशन जेनरेटर टूल पर जा सकते हो। जहां पर आपको अपना कुछ जानकारी देना पड़ेगा और जनरेट बटन पर क्लिक करते ही तुरंत आपका प्रार्थना पत्र या आवेदन पत्र रेडी हो जाएगा। अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे

विद्यालय के प्रधानाचार्य को लिखा गया शुल्क मुक्ति हेतु पत्र पत्र का कौन सा प्रकार है?

सेवा में ,

श्रीमान् प्राचार्य महोदय,
……………(विद्यालय का नाम)
……………..(विद्यालय का पता)

विषय : विद्यालय शुल्क भुगतान से छूट का अनुरोध करने के संबंध में।

महोदय,
मैं बहुत सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि मेरा बेटा कुमार:…………. (बेटे का नाम) आपके प्रतिष्ठित संस्थान की नौवीं कक्षा में पढ़ रहा है। मुझे ज्ञात है कि इस शैक्षणिक सत्र की स्कूल फीस इस माह के अंत (जुलाई) तक देनी है। मुझे आपके ध्यान में लाने के लिए खेद है कि मैं एक निजी कपड़े की दुकान में काम कर रहा हूं और मेरी कमाई शायद ही हाथ और मुंह के लिए पर्याप्त है। इन परिस्थितियों में मैं अपने बेटे की स्कूल फीस का भुगतान करने में असमर्थ हूं। उसने हाल ही के समेटिव असेसमेंट-I में सभी विषयों में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं।

अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि मेरे बेटे के अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड और मेरी खराब स्थिति को देखते हुए इस वर्ष की स्कूल फीस में छूट देने की कृपा करें। कृपया अपनी आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए आवश्यक आय प्रमाण पत्र भी संलग्न है। मैं इस संबंध में आपकी तरह की मदद के लिए अत्यधिक आभारी रहूंगा।
आपको धन्यवाद,

आपका विश्वासी,
……………..(हस्ताक्षर)

fees maafi ke liye prarthna patra

श्रीमान् प्राचार्य महोदय जी,
……………(विद्यालय का नाम)
……………..(विद्यालय का पता)

विषय : विद्यालय शुल्क भुगतान से छूट का अनुरोध करने के संबंध में।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र हूं। मैं पिछले 6 वर्षों से इस विद्यालय में पढ़ रहा हूं। विगत परीक्षा में मैंने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लेकिन दुर्भायवश पिछले कुछ महीनों से मेरे पिताजी की बीमारी के |कारण घर की आर्थिक दशा खराब हो गई है। बीमारी के इलाज में अत्यधिक खर्च हो रहा है।

ऐसी स्थिति में मेरी पढ़ाई का खर्च उठाना काफी कठिन हो रहा है और वह मेरी पढ़ाई छोड़ने पर विचार करने के लिए विवश हो रहे हैं।मेरी इच्छा है कि मैं पढ़ लिखकर योग्य बनूं। आप मेरा शुल्क माफ करने की कृपा करेंगे तो मेरे परिवार तथा आर्थिक बोझ कम हो जाएगा तथा मेरी पढ़ाई के लिए मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।
अतः मेरा शुल्क माफ कर मेरी सहायता करने की कृपा करें इसके लिए मैं आप का सदैव कृतज्ञ रहूंगा।

आपको धन्यवाद,

आपका विश्वासी,
……………..(हस्ताक्षर)

याह भी पढ़े….

  • स्कूल एप्लीकेशन इन हिंदी
  • टीसी एप्लीकेशन फोटो

shulk mukti hetu aavedan patra

श्रीमान् प्राचार्य महोदय,
……………(विद्यालय का नाम)
……………..(विद्यालय का पता)

विषय : विद्यालय शुल्क भुगतान से छूट का अनुरोध करने के संबंध में।

महोदय,
सविनय निवेदन हैं। कि मैं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का विद्यार्थी हु। मेरे पिता जी एक किसान है। किसी प्रकार से वो मेरी पढ़ाई और घर का पालन पोषण की जिम्मेदारी लिए हुए थे। परंतु कुछ ही दिनों पहले उन्हें कुछ बीमारियों ने ग्रसित कर लिया। जिस वजह से अब वह कोई भी कार्य करने में सक्षम नही हो पा रहे है। और वह मेरी स्कूल की फीस नही दे सकते है।
मैं आपको यह ज्ञात दिलाना चाहता हु, की मेरी स्कूल से सम्बंधित गतिविधियों में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। और मेरा कक्षा में प्रथम स्थान रहता है। आपसे विनम्र निवेदन है। कि आप मेरी शुल्क को पूर्णतः माफ कर दे। जिस वजह से मैं अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा सकू। मैं आपका बहुत बड़ा आभारी रहूँगा।

आपको धन्यवाद,

आपका विश्वासी,
……………..(हस्ताक्षर)

Shulk mukti hetu prarthna patra

श्रीमान् प्राचार्य महोदय,
……………(विद्यालय का नाम)
……………..(विद्यालय का पता)

विषय : विद्यालय शुल्क भुगतान से छूट का अनुरोध करने के संबंध में।

महोदय जी,
सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा …… का छात्र हूं मेरा नाम …… है। मेरे पिताजी मजदूरी का कार्य करते हैं जिससे कि केवल घर के खर्चे ही पूरे हो पाते हैं कई बार घर के खर्चे रोजी रोटी की समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती है मेरे पिताजी तथा मेरे समस्त परिवार की आय अत्यंत कम एवं सीमित है जिस वजह से मैं आपके शाला की फीस/शुल्क देने में असमर्थ हूं।

अतः महोदय जी आपसे निवेदन है, कि आप मेरी इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मुझे शाला शुल्क एवं परीक्षा शुल्क से मुक्त करने की कृपा करें।

इस कृपा के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।

आपको धन्यवाद,

आपका विश्वासी,
……………..(हस्ताक्षर)

Shulk mukti ke liye prarthna patra

श्रीमान् प्राचार्य महोदय,
……………(विद्यालय का नाम)
……………..(विद्यालय का पता)

विषय : विद्यालय शुल्क भुगतान से छूट का अनुरोध करने के संबंध में।

महोदय जी,

सादर निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा अष्टम ( B ) का छात्र हूँ । मेरे माता – पिता बहुत गरीब हैं और मेहनत – मजदूरी से किसी तरह परिवार का खर्चा चलाते हैं । वे इसलिए वे शिक्षण शुल्क देने में असमर्थ हैं । अतः प्रार्थना है कि आप कृपा करके मेरा शिक्षण शुल्क माफ कर दें तो मुझ पर बड़ा अनुग्रह होगा । इस सम्बन्ध में यह स्मरण दिलाना चाहता हूँ कि गत वर्ष भी मुझे शुल्क – मुक्ति प्राप्त हुई थी और मैं अपनी कक्षा में वार्षिक परीक्षा में प्रथम आया था ।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी गरीब हालत तथा अध्ययन सम्बन्धी रुचि को ध्यान में रखते हुए आप मेरा शिक्षण शुल्क अवश्य ही माफ कर देंगे ।

आपको धन्यवाद,

आपका विश्वासी,
……………..(हस्ताक्षर)

shulk mukti application in english

fees maafi ke liye prarthna patra in english

To,

The Principal of the school,

(school addess here)

Subject: Request for Fee Concession.

Kind requests. That I am a student of class 11 in Saraswati Vidya Mandir Inter College. My father is a farmer. Somehow he was responsible for my studies and upkeep of the house. But a few days back he was afflicted by some diseases. Because of which now he is not able to do any work. And he can’t pay my school fees.
I want to inform you that I have performed very well in my school related activities. And I stand first in the class. I have a humble request to you. that you completely waive my fee. Because of which I can further my studies.

I will be very grateful to you.

Mrs. Yalakani

Yours faithfully,

Mrs. Yalakani

read also……

  • आवेदन पत्र कैसे लिखे हिंदी में
  • Permission Letter in hindi Easily
  • इंग्लिश में एप्लीकेशन

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग