दक्षिण पूर्व दिशा में कौन सा पौधा लगाना चाहिए? - dakshin poorv disha mein kaun sa paudha lagaana chaahie?

घर में लगाये जाने वाले पेड़-पौधों से भी होता है वास्तुदोष. सही दिशा में नहीं लगाने पर शुभ की बजाय मिलता है अशुभ फल, घर में लगाने से पहले जरूर जान लें उसके वास्तु नियम...

वास्तु के अनुसार घर में लगाएं पेड़-पौधे

पृथ्वी पर पेड़पौधों के बगैर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. जीवन से जुड़े इन पेड़ों का संबंध हमारे सौभाग्य से भी होता है. ज्योतिष में महंगे रत्नों की जगह पर पेड़ पौधों की जड़ का प्रयोग बताया गया है. जिन्हें धारण करने पर रत्नों के समान फल मिलता है. सिर्फ पेड़पौधों की जड़ को धारण करने पर ही नहीं बल्कि उसे सही लगाने पर भी भी ग्रहों से संबंधित फलों की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार हमें कौन सा पौधा कहां लगाना चाहिए

  1. पूर्व एवं उत्तर दिशा में हमेशा हल्के पेड़ लगाना चाहिए.
  2. आम का पेड़ आग्नेय कोण में लगाना चाहिए.
  3. घर के मुख्य द्वार में कभी भूलकर बेल नहीं चढ़ानी चाहिए.
  4. घर के बीच में कभी कोई बड़ा पेड़ नहीं लगाना चाहिए.
  5. घर में लगाये गये वृक्षों की कुल संख्या सम होनी चाहिए.
  6. घर के भीतर कभी भी नींबू का पौधा नहीं लगाना चाहिए.
  7. वट और पीपल जैसे वृक्ष को हमेशा मंदिर के पास लगाना चाहिए.
  8. बड़े और घने पेड़ हमेशा दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए.
  9. मनी प्लांट को हमेशा घर के अंदर लगाना चाहिए.
  10. घर के गेट के सामने कभी भी कोई पेड़ नहीं होना चाहिए.
  11. खुशबूदार पेड़ या पौधे वायव्य कोण में लगाना चाहिए.
  12. सजावटी पौधे, लॉन, झाड़ियां आदि उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए.
  13. जैस्मीन, गुलाब, मेरीगोल्ड, मोगरा जैसे पौधे पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए.
  14. गुलाब को छोड़कर कोई भी कांटेदार पौधा घर के भीतर नहीं लगाना चाहिए.
  15. पश्चिम में पीपल, उत्तर में पाकड़ और दक्षिण में गूलर का पेड़ शुभ फल देता है.
  16. दूधिया पौधों को कभी भी घर के भीतर नहीं लगाना चाहिए. इससे घर के लोगों की सेहत पर असर पड़ता है.
  17. बेल को भवन की दीवार के सहारे भी नहीं चढ़ाना चाहिए. बेल को किसी पेड़ आदि के सहारे बढ़ने देना चाहिए.
  18. पिरामिड के आकार का होने के कारण क्रिसमस या बादाम के पेड़ को दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए.
  19. तुलसी की पौधा अति पवित्र माना गया है. शुभ फलों की प्राप्ति के लिए तुलसी को हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए.
  20. घर में यदि वाटिका बनानी हो तो इसके लिए पूर्व, ईशान व वायव्य दिशा शुभ रहती है. ईशान कोण में हमेशा हल्के और फूल वाले पौधे लगाने चाहिए.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

आज की बड़ी खबरें

  • दिलों की धड़कनें बढ़ा रहा हिना का गॉर्जियस लुक, फैंस हुए इंप्रेस

  • समुद्र किनारे आमना का होश उड़ा देने वाला लुक

  • 2013 के बाद से ICC ट्रॉफी का इंतजार, हर बार फेल हुआ भारत

  • T20 WC:हार के बाद इमोशनल हुए रोहित, नहीं रोक पाए आंसू

Vastu Shastra : अपने आस-पास हरियाली देखना शायद ही किसी व्यक्ति को नापसंद होगा. घरों के भीतर पौधों का लगाना आजकल अत्यधिक प्रचलन में है. अब प्रश्न आता है कि कौन सा पौधा घर में लगाना चाहिए, साथ ही किस पौधे को किस दिशा में लगाना शुभता का सूचक लाता है. इस पर विस्तार रूप से बताएंगे. दिशाओं का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. वास्तु के अनुसार 10 दिशाएं है. जिसमें से 8 दिशाओं को धरातल पर स्पष्ट किया जा सकता है. हर दिशा में नकारात्मक और सकारात्मक दोनों प्रकार की ऊर्जा विद्यमान है. कई ऐसे पेड़-पौधे हैं. जो सुख-समृद्धि के साथ-साथ सौभाग्य को भी बढ़ाने वाले होते हैं, इनकी शुभता तब और बढ़ जाती है, जब हम इसे वास्तु के अनुसार घर के भीतर या फिर आस-पास लगाते हैं. आइए जानते हैं कि घर की खूबसूरती के साथ शुभता को बढ़ाने वाले पवित्र और पूजनीय पेड़-पौधों का कहां पर लगाना चाहिए और किन वास्तु नियमों का ख्याल रखना चाहिए.

 सुख-समृद्धि बढ़ाता है घर में लगा मनी प्लांट
मनी प्लांट लगाने के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा सबसे अच्छी दिशा होती है. इस दिशा के संचालक भगवान श्रीगणेश हैं और प्रतिनिधि शुक्र हैं. अतः इस दिशा में यह पौधा लगाने से घर की सुख समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मनी प्लांट का पेड़ लोग अपने घरों में सुंदरता के साथ ही पैसों की बढ़ोत्तरी के लिए भी लगाते है.

नौकरी में उन्नति के लिए एलोवेरा घर में लगाना शुभ
हमारी स्किन के साथ-साथ घर के लिए भी एलोवेरा को काफी शुभ माना जाता है, इसे आप घर के किसी भी हिस्से में लगा सकते है. कड़ी मेहनत के बाद भी नौकरी में उन्नति नहीं मिल रही है, उन लोगों को घर में एलोवेरा का पौधा लगाना चाहिए. एलोवेरा का पौधा नौकरी मिलने और कार्यक्षेत्र में आ रही किसी भी तरह की समस्याओं को दूर करने में सक्षम होता है. इसके भीतर घर में विद्यमान निगेटिव एनर्जी को कम करने की क्षमता होती है.

घर की नकारात्मकता को दूर भगाती है तुलसी
तुलसी का पौधा एक महत्वपूर्ण औषधि के साथ-साथ घर के लिए भी अत्यंत शुभ माना जाता है. तुलसी का पौधा प्रायः सभी घरों में देखा जा सकता है. इस पौधे से घर में नकारात्मकता का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इस पौधे के लिए उत्तर-पूर्व, पूर्व और उत्तर दिशा शुभ फलदायी होती है. ब्रह्म स्थान यानी घर के सेंटर में भी लगाना शुभ होता है

संकटों को हरता है नीम का पेड़
स्वस्थ और निरोगी जीवन जीना किसे पसंद नहीं होता है. नीम का पेड़ हमारी इस पसंद के लिए पूर्ण रूप से सही साबित होता है. घर की दक्षिण दिशा की ओर नीम का पेड़ जीवन में आ रहे संकटों को हरने वाला होता है. घर की छाया से यदि थोड़ी दूर पर नीम का वृक्ष लगाया जाए तो यह अति शुभ फलदायी होता है.

News Reels

शोक को हरने वाला होता अशोक का पेड़
अशोक का वृक्ष शोक को हरता है रामचरित मानस के सुन्दरकांड में सीता जी ने कहा है-

सुनहि बिनय मम बिटप असोका । सत्य नाम करु हरु मम सोका ⁠।⁠।  

यानी हे अशोकवृक्ष! मेरी विनती सुन! मेरा शोक हर ले और अपना [अशोक] नाम सत्य कर यह एक पवित्र पेड़ है, जिसके पत्तों का उपयोग पूजा-पाठ और शुभता के लिए किया जाता है. इस पेड़ को घर के पश्चिम में  लगाने से सभी दुखों का नाश होता है. 

दक्षिण दिशा में कौन से पेड़ लगाने चाहिए?

घर की दक्षिण दिशा में नीम, नारियल, अशोक के वृक्ष लगाना शुभ होता है।

कुबेर का पौधा कौन सा होता है?

कुबेर का पौधा कौन सा होता है? गूलकर के पेड़ का संबंध शुक्र ग्रह और धन के देवता कुबेर से होता है. गूलर के पेड़ को लेकर मान्यता है कि अगर नियमित रूप से इसे जल अर्पित किया जाए, तो शुक्र ग्रह की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही, ऐसा करने से धन कुबरे भी प्रसन्न हो जाते हैं.

कौन सा पौधा लगाने से लक्ष्मी आती है?

ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर बाईं तरफ (लेफ्ट साइड) शमी का पौधा लगाना बहुत ही शुभ होता है. इस जगह शमी का पौधा रखने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और घर में कभी पैसों की कमी नहीं रहती है. इसी तरह, मुख्य द्वार पर दाईं तरफ (राइट साइड) अनार का पौधा भी इंसान को भाग्यशाली बनाता है.

घर के मेन गेट पर कौन सा पौधा लगाया जाना चाहिए?

आपके घर पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहे, इसके लिए जरूरी है कि घर के Main Gate पर कुछ खास तरह के पेड़-पौधे जरूर लगाएं..
मनी प्‍लांट ... .
तुलसी का पौधा ... .
चमेली का पेड़ ... .
नींबू या नारंगी का पेड़ ... .
बोस्‍टर्न फर्न प्‍लांट ... .
पाम ट्री.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग