उत्तम पुरुष सर्वनाम से संबंधित उदाहरण किस विकल्प में से है - uttam purush sarvanaam se sambandhit udaaharan kis vikalp mein se hai

सर्वनाम से संबंधित क्विज-1

Congratulations – you have completed सर्वनाम से संबंधित क्विज-1. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%

Your answers are highlighted below.

‘शायद कमरे में कोई छिपा हुआ है।’ इस वाक्य में रेखांकित शब्द है-

 

A

अनिश्चयवाचक सर्वनाम

B

निजवाचक सर्वनाम

C

संबंधवाचक सर्वनाम

D

प्रश्नवाचक सर्वनाम

‘वे’ सर्वनाम है- 

 

A

उत्तमपुरूष-पुरूषवाचक

B

सम्बन्धवाचक

C

अन्यपुरूष- पुरूषवाचक

D

निजवाचक

निम्नलिखित विकल्पों में से कौनसे विकल्प में सभी सर्वनाम पुरुषवाचक हैं ?

A

तू, तुम, कौन, यह

B

मैं, वे, तू, आप

C

मैं, तुम, कौन, वह

D

वे, आप, हम, जो

‘वह स्वतः ही जान जाएगा’ में ‘वह’ सर्वनाम है –

 

A

सम्बन्धित वाचक सर्वनाम

B

अनिश्चयवाचक सर्वनाम

C

निजवाचक सर्वनाम

D

पुरुषवाचक सर्वनाम

‘अपने आप यह काम सीख लूँगा।’ इस वाक्य में । निजवाचक सर्वनाम है-

 

A

आप

B

सीख

C

यह

D

काम

किस क्रम में निश्चयवाचक सर्वनाम का सही उदाहरण है ?

 

A

इस पुस्तक को देखा, यह कितनी उपयोगी है।

B

आपका शुभ नाम क्या है ?

C

अरे नालायक ! तू इधर क्या कर रहा है।

D

कोई कुछ भी कहे, हमें क्या ?

उसे क्या पता, जिसे कभी कोई कष्ट न हुआ हो, कौनसा सर्वनाम है ?

 

A

प्रश्नवाचक

B

अनिश्चयवाचक

C

निजवाचक

D

सम्बन्धवाचक

किस क्रमांक में उत्तम पुरुष का उदाहरण नहीं है?

 

A

उन्हें

B

हमको

C

मैं

D

मुझे

‘मैं अपना काम स्वयं करता हूँ’ में रेखांकित में कौनसा सर्वनाम है ?

 

A

निजवाचक

B

निश्चयवाचक

C

सम्बन्धवाचक

D

पुरुषवाचक

“यह पुस्तक वही है जो मेरे पाठ्यक्रम में है।” वाक्य में ‘निश्चयवाचक सर्वनाम’ शब्द है-

 

A

वही

B

मेरे

C

पुस्तक

D

यह

Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results

There are 10 questions to complete.

Free

UPSSSC Junior Assistant Official Paper 1 (Held On 4 Jan 2020 Shift 1)

130 Questions 65 Marks 90 Mins

दिए गए विकल्पों में सही उत्तर विकल्प 2 ‘पुरुषवाचक होगा। अन्य विकल्प इसके अनुचित उत्तर हैं।

Key Points

  • 'उत्तम पुरुष' सर्वनाम के पुरुषवाचक भेद का एक प्रकार है।
  • पुरुषवाचक सर्वनाम का प्रयोग वक्ता द्वारा स्वयं के लिए या अन्य व्यक्ति के लिए किया जाता है।
  • जैसे - मैं, हम, मुझे, तू, तुम, तुझे आदि।

 

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं

भेद

परिभाषा

उदाहरण

उत्तम पुरुष

जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता खुद के बारे में बताने के लिए करता है। जैसे : मैं, मुझे, मुझको, मेरा, मेरी आदि।

मैं खाना खाना चाहता हूँ।

मध्यम पुरुष

जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता सुनने वाली व्यक्ति के लिए करता है। जैसे : आप, तुम, तुमको, तुझे, तू आदि।

मैं आपको कुछ दिखाना चाहता हूँ।

अन्य पुरुष

जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता किसी तीसरे व्यक्ति के बारे में बताने के लिए करता है। जैसे : यह, वह, ये, वे, आदि।

वह फुटबॉल बहुत अच्छा खेलता है।

Additional Information

सर्वनाम

संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते हैं। सर्वनाम का अर्थ है सबका नाम। सर्वनाम के 6 भेद माने गए हैं।

पुरुषवाचक (व्यक्तिवाचक)

जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता द्वारा स्वयं के लिए या अन्य व्यक्ति के लिए किया जाता है।

मैं, हम, मुझे, तू, तुम, तुझे आदि।

निश्चयवाचक

जो सर्वनाम शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु आदि का निश्चयपूर्वक बोध कराते हैं वे निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

वे, यह, वह आदि।

अनिश्चयवाचक सर्वनाम

जिन सर्वनाम शब्दों से वस्तु, व्यक्ति, स्थान आदि की निश्चितता का बोध नही होता वे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

कोई, कुछ आदि।

प्रश्नवाचक

जिन सर्वनाम में किसी व्यक्ति, वस्तु घटना या व्यापार के बारे में प्रश्न का बोध होता है, उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।

कौन, किसने आदि।

संबंधवाचक

जिन सर्वनामों के द्वारा 2 दिन बातों का संबंध प्रकट होता है, उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जो-सो, जिसको- उसको आदि।

निजवाचक

वक्ता या लेखक हम अपने लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग करता है, उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते हैं।

मैं, आप आदि।

Latest UPSSSC Junior Assistant Updates

Last updated on Oct 4, 2022

Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) has released the new notification for a total of 1262 vacancies under advt no 08/2022. The UPSSSC Junior Assistant application will be accepted only from those candidates who appeared in PET 2021. Candidates who are 12th class passedwill be eligible to apply for the post. After getting a successful selection, candidates will receive an expected UPSSSC Junior Assistant Salary of range between Rs. 5200 - 20,200.

उत्तम पुरुष से संबंधित सर्वनाम कौन सा है?

(1) उत्तम पुरुष – सर्वनाम का वह रूप जिससे किसी बात को कहने वाले का बोध हो तो उसे उत्तम पुरुष कहते हैं—तुम, | तू, आप, हम, मेरा, हमारा, हमें। ... .
(2) मध्यम पुरुष – इस सर्वनाम शब्द का प्रयोग सुनने वाले श्रोता के लिए किया जाता है; जैसे—तुम, तू, आप, तेरा, तुम्हारा।.

अन्य पुरुष सर्वनाम से संबंधित उदाहरण कौन सा है?

जिस सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला सुनने वाले के अतिरिक्त किसी अन्य पुरुष के लिए करे उसे अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं, जैसे- वह, वे, यह, ये, इसने इत्यादि। वह कल दिल्ली दर्शन को जाएगा। यह मेरा घर है।

निम्नलिखित में से कौन सा शब्द है उत्तम पुरुष सर्वनाम का उदाहरण है तुम वह यह मैं?

उत्तम पुरुष: जिन सर्वनामों का प्रयोग वक्ता (बोलने वाला) अपने लिए करता है, उन्हें उत्तम पुरुष कहते हैं। जैसे- मैं, मैंने, मेरा, हम, हमने, हमारा आदि। मध्यम पुरुष: जिन सर्वनामों का प्रयोग बोलने वाला सुनने वालों के लिए करता है, उन्हें मध्यम पुरुष कहते हैं। जैसे : तू, तुम, आप आदि।

हमारा शब्द में सर्वनाम का कौन सा पुरुष है?

पुरुषवाचक सर्वनाम (i) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम: वे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग बोलने वाला व्यक्ति अपने लिए करता है। जैसे - मैं, हम, मेरा, हमारा। (ii) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम: वे सर्वनाम शब्द, जो सुनने वाले के लिए प्रयुक्त किये जाते हैं।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग