वनडे में सबसे ज्यादा विकेट कौन लिया है? - vanade mein sabase jyaada viket kaun liya hai?

नमस्कार दोस्तों, वनडे क्रिकेट में ज्यादा विकेट ले पाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता हैं, तो चलिए जानते हैं वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों के बारें में (odi me sabse jyada wicket lene wala khiladi) – 

1. मुथैया मुरलीधरन – 

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | odi me sabse jyada wicket lene wala khiladi

श्रीलंका के बेहतरीन स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन अपने बेहतरीन गेंदबाजी के कारण पूरे क्रिकेट जगत में जाने जाते हैं। 

Odi में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम हैं, मुरलीधरन ने वनडे मैचो में 341 पारियों में गेंदबाजी करके कुल 534 विकेट लिए हैं। 

  • पारी   – 341
  • विकेट – 534

मुरलीधरन ने वनडे में एक इनिंग में 30 रन देकर 7 विकेट लिए हैं, जो इनका का एक पारी में लिए गया सर्वाधिक विकेट हैं। 

2. वसीम अकरम – 

दुसरे स्थान पर पाकिस्तान ने सबसे दिग्गज और सफल गेंदबाज वसीम अकरम हैं, वसीम अकरम उस समय के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज थे. 

वसीम अकरम ने वनडे क्रिकेट में 351 पारियों में गेंदबाजी करके 502 विकेट लिए हैं, वहीँ वसीम अकरम ने एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए हैं. 

  • पारी   – 351
  • विकेट – 502

साल 1992 के वनडे वर्ल्डकप में वसीम अकरम ने पुरे श्रृंखला में कुल 18 विकेट लिए थे और अपने टीम वर्ल्डकप जीताने में अहम भुमिका निभाई थी. 

3. वकार युनिस – 

तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के दुसरे सबसे सफल गेदबाज वकार युनिस हैं, वकार युनिस और वसीम अकरम दोनों उस समय के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक थे. 

  • पारी   – 258
  • विकेट – 416

वकार युनिस ने टेस्ट में 258 पारियों में गेंदबाजी करके 416 विकेट चटकाए हैं, वहीँ युनिस ने एक पारी में सर्वाधिक 7 विकेट लिए हैं. 

4. चामिंडा वास – 

चौथे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज चामिंडा वास हैं, चामिंडा वास श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं, चामिंडा वास एक तेज गेंदबाज हैं. 

चामिंडा वास ने वनडे क्रिकेट में 320 पारियों में गेंदबाजी करके 400 विकेट लिए हैं, वास ने वनडे में एक पारी में सर्वाधिक 8 विकेट लिए हैं. 

  • पारी   – 320
  • विकेट – 400

चामिंडा वास वनडे वर्ल्डकप 1996 का हिस्सा थे, इस वर्ल्डकप को श्रीलंका ने जीता था, इस वर्ल्डकप में चामिंडा वास ने 6 मैचों में 6 विकेट लिए थे. 

5. शाहिद अफरीदी – 

पाकिस्तान के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज शाहिद अफरीदी इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं, अफरीदी एक बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी थे. 

  • पारी   – 372
  • विकेट – 395

अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में 372 पारियों में गेंदबाजी करके कुल 395 विकेट लिए हैं, वहीँ अफरीदी ने एक पारी में सर्वाधिक 7 विकेट चटकाए हैं. 

इसे भी पढ़े – वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

6. शॉन पोलक – 

छठवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बेहतरीन गेंदबाज शॉन पोलक हैं, शॉन पोलक अपने समय में एक तेज गेंदबाज के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते थे. 

  • पारी   – 297
  • विकेट – 393

शॉन पोलक ने वनडे में 297 पारियों में गेंदबाजी करके कुल 393 विकेट लिए हैं, शॉन पोलक ने वनडे में एक पारी में सर्वाधिक 7 विकेट चटकाए हैं. 

7. ग्लेन मैकग्रा – 

सातवें स्थान पर आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा हैं, मैकग्रा अपने समय में बेहतरीन तेज गेंदबाज थे, वे हमेशा अपने बेहतरीन लेंथ और सधी हुई गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे.

  • पारी   – 248
  • विकेट – 381

ग्लेन मैकग्रा ने वनडे क्रिकेट में 248 पारियों में गेंदबाजी करके 381 विकेट लिए हैं, मैकग्रा ने टेस्ट में एक पारी में अधिकतम 7 विकेट लिए हैं. 

8. ब्रेट ली – 

आठवें स्थान पर आस्ट्रेलिया के ही एक और बेहतरीन तेज गेंदबाज ब्रेट ली हैं, ब्रेट ली क्रिकेट में सभी संस्करण में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे. 

  • पारी   – 217
  • विकेट – 380

ब्रेट ली ने वनडे में 217 पारियों में गेंदबाजी करके 380 विकेट लिए हैं, वहीँ ब्रेट ली ने वनडे में एक पारी में अधिकतम 5 विकेट लिए हैं. 

9. लसिथ मलिंगा – 

नौवें स्थान पर श्रीलंका के एक और दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं, मलिंगा विश्व के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं. 

मलिंगा ने वनडे में 220 पारियों में गेंदबाजी करके 338 विकेट लिए हैं, मलिंगा ने एक पारी में सर्वाधिक 6 विकेट लिए हैं.

  • पारी   – 220
  • विकेट – 338

मलिंगा के नाम वनडे में 4 गेंदों में लगातार 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं, मलिंगा ने 28 मार्च 2007 को दक्षिण अफ्रीका के 4 बल्लेबाजो को लगातार आउट किया था. 

10. अनिल कुंबले – 

दसवें स्थान पर भारत के सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले हैं, कुंबले एकलौते भारतीय गेंदबाज हैं, जो इस सूची में जगह बनाए हैं. 

कुंबले ने वनडे क्रिकेट में 265 पारियों में गेंदबाजी करके 337 विकेट लिए हैं, कुंबले ने वनडे में एक पारी में सर्वाधिक 6 विकेट लिए हैं. 

  • पारी   – 265
  • विकेट – 337

वहीँ कुंबले टेस्ट के भी बेहतरीन गेंदबाज हैं, कुंबले ने टेस्ट में कुल 619 विकेट लिए हैं और टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे और भारत के पहले गेंदबाज हैं. 

सारांश – वनडे में सबसे ज्यादा विकेट | odi me sabse jyada wicket lene wala khiladi

  1. मुथैया मुरलीधरन – 534
  2. वसीम अकरम    – 502
  3. वकार युनिस      – 416
  4. चामिंडा वास      – 400
  5. शाहिद अफरीदी – 395
  6. शॉन पोलक        – 393
  7. ग्लेन मैकग्रा        – 381
  8. ब्रेट ली               – 380
  9. लसिथ मलिंगा    – 338
  10. अनिल कुंबले      – 337

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए crick hindi पर बने रहें, धन्यवाद दोस्तों.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

6 गेंदों में 6 विकेट लेने वाला खिलाड़ी कौन है?

ऑस्ट्रेलिया के क्लब क्रिकेटर एलेड कैरी ने एक ओवर में छह विकेट लेने का कमाल किया है। क्रिकेट में यह कारनामा पहली बार हुआ है।

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है?

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अर्थात वनडे में आज सबसे ज्यादा विकेट लेने का कीर्तिमान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम है जिन्होंने अपने कैरियर में ३५० मैचों की ३४१ पारियों में कुल ५३४ विकेट लिए। इस दौरान इन्होंने १० बार किसी एक मैच में ५ या इससे ज्यादा विकेट लिए।

इंडिया में सबसे ज्यादा विकेट कौन लिया है?

उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन देकर 3 विकेट रहा है. इसके अलावा तेंदुलकर ने 26.9 के स्ट्राइक रेट और 21.41 के औसत से गेंदबाजी की है. कपिल देव – इस फेहरिस्त में पांचवां नाम टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव का है. उन्होंने एशिया कप में 7 मुकाबले खेलते हुए 15 विकेट अपने नाम किए हैं.

T20 में सबसे ज्यादा विकेट किसका है?

Lashith malinga लसिथ मलिंगा टी-20 फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने का कारनामा श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज जिन्होंने श्रीलंका को कई बार चैंपियन बनाया है जिसका नाम है लसिथ मलिंगा इस गेंदबाज ने अपने संपूर्ण करियर में T20 में कुल 84 मैच खेले।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग