विश्व का सबसे विशाल ज्वालामुखी कौन सा है? - vishv ka sabase vishaal jvaalaamukhee kaun sa hai?

प्रश्न- हाल ही में कहां स्थित पूहहोनु ज्वालामुखी को विश्व का सबसे गर्म और बड़ा ज्वालामुखी घोषित किया गया?
(a) मैक्सिको
(b) ईरान
(c) ओसाका
(d) हवाई
उत्तर- (d)
संबंधित तथ्य

  • मई 2020 में हवाई स्थित पूहहोनु ज्वालामुखी को विश्व का सबसे गर्म और बड़ा ज्वालामुखी घोषित किया गया।
  • इससे पूर्व इसके पास स्थित माउना लोआ को सबसे बड़ा ज्वालामुखी माना गया था।
  • यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई के शोधकर्ताओं की एक टीम ने एक ज्वालामुखी का आकार जानने के लिए इसके नीचे पानी, मौजूद पत्थरों का रासायनिक विश्लेषण किया।
  • इसके अलावा पूहहोनु ज्वालामुखी के आकार का पता लगाने के लिए उसके नीचे मौजूद समुद्र तल का सर्वे किया।
  • इस सर्वे में पाया गया कि समुद्र के नीचे स्थित यह ज्वालामुखी माउना लोआ से आकार में 2 गुना बड़ा है।
  • यह लगभग 171 मील लंबा और 56 मील चौड़ा है।
  • यह लगभग पूरी तरह से जलमग्न है।
  • इसकी सिर्फ दो 170 फीट ऊंची चोटियां ऊपर दिखाई देती हैं।
  • इन दोनों चोटियों की खोज 1820 में अमेरिका के वेलिंग शिप ने की थी।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
//www.livescience.com/puhahonu-largest-and-hottest-volcano-on-earth.html

ज्वालामुखी पृथ्वी का वह भाग जहां पिघले हुए चट्टान जिसे मैग्मा कहते हैं, पृथ्वी की सतह पर लावा के रूप में आ जाता है ज्वालामुखी कहलाता है, यह मैग्मा पृथ्वी की सतह पर आने के बाद लावा कहलाता है यही लावा ज्वालामुखी के मुख से सतह पर बिखर जाता है और एक कोण का निर्माण करती है। दूसरे शब्दों में यह कहें कि ज्वालामुखी भू-पटल पर स्थित वह छिद्र है जिससे मैग्मा, जलवाष्प, एवं गैस का उद्गार होता रहता है। इन सभी गैसों में सर्वाधिक मात्रा में जलवाष्प गैस का उद्गार होता है तथा इन सभी ज्वालामुखी का ताप 600 C से 1200 C तक होता है. विश्व में 500 से भी ज्यादा ज्वालामुखी है जिसमें कुछ सक्रिय हैं कुछ सुषुप्त हैं तथा कुछ शांत प्रकार के ज्वालामुखी हैं. इस आर्टिकल में हम विश्व की प्रमुख ज्वालामुखी के बारे में अध्ययन करेंगे, जहां विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें कुछ सक्रिय ज्वालामुखी होंगे तथा कुछ शांत एवं कुछ प्रसुप्त ज्वालामुखी होंगे.

विश्व की प्रमुख ज्वालामुखी का नाम 

ज्वालामुखी स्थित
माउंट कोटोपैक्सी (सक्रिय ज्वालामुखी) इक्वाडोर
माउंट एटना (सक्रिय ज्वालामुखी) इटली
विसुवियस (सुषुप्त ज्वालामुखी) इटली ( नेपल्स की खाड़ी)
मोनालोआ हवाई द्वीप
किलिमंजारो (शांत ज्वालामुखी) तंजानिया
फ्यूजीयामा (सक्रिय ज्वालामुखी) जापान
क्राकाताओ इंडोनेशिया
मेयाना फिलीपींस
माउंट कैमरून (सक्रिय ज्वालामुखी) अफ्रीका
माउंट रेनियर संयुक्त राज्य अमेरिका
पोप (शांत ज्वालामुखी) म्यांमार
एलबुर्ज जॉर्जिया
माउंट एर्बुश ( सक्रिय ज्वालामुखी) अंटार्कटिका
विसुवियस (प्रसुप्त ज्वालामुखी) इटली
मेयाना फिलीपींस
स्ट्रांबोली ( सक्रिय ज्वालामुखी)  लिपारी द्वीप (भूमध्य सागर)
चिम्बोराजो ( शांत ज्वालामुखी) इक्वाडोर
एल मिस्टी पेरू
कटमाई अलास्का
माउंट पीनाटूबो फिलीपींस
बैरेन द्वीप का ज्वालामुखी(सक्रिय ज्वालामुखी) अंडमान व निकोबार द्वीप समूह
नारकोंडम द्वीप का ज्वालामुखी (सुषुप्त ज्वालामुखी) अंडमान व निकोबार द्वीप समूह
पोपा ( शांत ज्वालामुखी)  म्यांमार
एकांकागुआ ( शांत ज्वालामुखी) दक्षिण अमेरिका
देवबंद( शांत ज्वालामुखी) ईरान
कोह ( शांत ज्वालामुखी) ईरान

ज्वालामुखी के प्रकार :-

सक्रियता के आधार पर ज्वालामुखी को निम्न वर्गों में बांटा जाता है

सक्रिय ज्वालामुखी

सक्रिय वह ज्वालामुखी है जिससे लावा गैस राख जलवाष्प तथा विखंडित पदार्थ हमेशा निकलते रहता है जैसे इटली का माउंट एटना, लिपरी द्वीप का स्ट्रांबोली।

सुषुप्त ज्वालामुखी

ऐसा ज्वालामुखी जो वर्षों से सक्रिय नहीं हुआ है लेकिन यह कभी भी सक्रिय हो सकता है सुषुप्त ज्वालामुखी कहलाता है। जैसे अंडमान निकोबार द्वीप समूह का नारकोंडम सुषुप्त ज्वालामुखी, इटली का विसुवियस सुषुप्त ज्वालामुखी।

शांति मृत ज्वालामुखी

ऐसा ज्वालामुखी जो हजारों वर्षों से कोई उद्भेदन नहीं हुआ है और ना ही भविष्य में उद्भेदन की संभावना है ऐसे ज्वालामुखी को शांत ज्वालामुखी कहते हैं जैसे म्यांमार का पोपा ज्वालामुखी, इक्वाडोर का चिंबोराजो ज्वालामुखी।

विश्व की प्रमुख ज्वालामुखी जो अभी तक फटा नहीं है

  1. एकांकागुआ ज्वालामुखी
  2. पोप ज्वालामुखी
  3. किलिमंजारो ज्वालामुखी
  4. देवबंद ज्वालामुखी
  5. कोह सुल्तान ज्वालामुखी

ज्वालामुखी को रोकने के उपाय :-

वर्तमान समय में ऐसा कोई तकनीक नहीं है जिसके द्वारा ज्वालामुखी को सक्रिय होने से रोका जा सके. हां यह सच है कि वैज्ञानिक तरीकों से सक्रिय होने वाले ज्वालामुखी का पता लगाकर उस क्षेत्र से सभी व्यक्तियों को हटाकर की जान माल की हानि से रोका जा सकता है.

विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में ज्वालामुखी से पूछे जाने वाले प्रश्न :-

1. भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ किसे कहते हैं? 

         (a).किलिमंजारो ज्वालामुखी को 

         (b). स्ट्रॉम्बोली  ज्वालामुखी को 

         (c). कोटोपैक्सी ज्वालामुखी को 

         (d). विसुवियस ज्वालामुखी को 

ans. – (b). स्ट्रॉम्बोली  ज्वालामुखी को 

2. भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है?

         (a). बैरन ज्वालामुखी

         (b).स्ट्रॉम्बोली  ज्वालामुखी को

         (c). कोटोपैक्सी ज्वालामुखी को 

         (d).  नारकोंडम ज्वालामुखी

ans. – (a). बैरन ज्वालामुखी 

Description

भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी बैरन ज्वालामुखी है यह अंडमान निकोबार द्वीप समूह में स्थित है?

3. भारत का एकमात्र सुषुप्त ज्वालामुखी कौन सा है?

         (a). बैरन ज्वालामुखी

         (b).स्ट्रॉम्बोली  ज्वालामुखी को

         (c). कोटोपैक्सी ज्वालामुखी को 

         (d).  नारकोंडम ज्वालामुखी

ans. –  (d).  नारकोंडम ज्वालामुखी

4. इनमें से कौन-सा एक भारत का प्रमुख ज्वालामुखी नहीं है?

         (a). बैरन ज्वालामुखी

         (b). बारातांग ज्वालामुखी को

         (c). कोटोपैक्सी ज्वालामुखी को 

         (d).  नारकोंडम ज्वालामुखी

ans. –(c). कोटोपैक्सी ज्वालामुखी को 

5. विश्व का एकमात्र सबसे सक्रिय ज्वालामुखी कौन सी है?

         (a). किलामू ज्वालामुखी

         (b). कोटोपैक्सी ज्वालामुखी

         (c). किलिमंजारो ज्वालामुखी

         (d). फुजियामा ज्वालामुखी

ans. – (a). किलामू ज्वालामुखी 

Description

 किलामू ज्वालामुखी अमेरिका के हवाई द्वीप में स्थित है.

6. विश्व की सबसे ऊंची पर्वत ज्वालामुखी कौन सी है?

         (a). बैरन ज्वालामुखी

         (b). बारातांग ज्वालामुखी 

         (c). कोटोपैक्सी ज्वालामुखी  

         (d).  नारकोंडम ज्वालामुखी

ans. –(c). कोटोपैक्सी ज्वालामुखी  

Description

कोटोपैक्सी ज्वालामुखी इक्वाडोर में स्थित है. सेकंड करते हैं कोटोपैक्सी

7. विश्व की सबसे ऊंचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी कौन सी है?

         (a). ओजस डेल सालाडो 

         (b).  किलिमंजारो

         (c). फ्यूजी यामा

         (d). एटना 

ans. –(a). ओजस डेल सालाडो 

Description

ओजस डेल सालाडो विश्व की सबसे ऊंची सक्रिय ज्वालामुखी है जो अर्जेंटीना में स्थित है. 

8. विश्व में सबसे ऊंचाई पर स्थित शांत ज्वालामुखी कौन सी है?

         (a). चिंबोराजो

         (b). पोपा 

         (c). एकांकागुआ

         (d). किलिमंजारो

ans. –(c). एकांकागुआ

Description

दक्षिण अमेरिका के एंडीज पर्वत पर स्थित एकांकागुआ विश्व का सबसे ऊंचाई पर स्थित शांत ज्वालामुखी है.

9. विश्व के किस महाद्वीप में एक भी ज्वालामुखी नहीं है?

         (a). ऑस्ट्रेलिया

         (b). यूरोप 

         (c). दक्षिण अमेरिका

         (d). अफ्रीका

ans. – (a). ऑस्ट्रेलिया

10. ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में कितने ज्वालामुखी हैं?

         (a). 12

         (b). 15

         (c). 22

         (d). एक भी नहीं

ans. –(d). एक भी नहीं

11. ज्वालामुखी के कप आकर के मुंह को क्या कहा जाता है?

         (a). क्रेटर 

         (b). अभिकेंद्र 

         (c). उद्गम केंद्र

         (d).  सिंडर शंकु

ans. – (a). क्रेटर 

12. ज्वालामुखी की सक्रियता सर्वाधिक कहां पाई जाती है? 

         (a). हवाई द्वीप 

         (b). कोलंबिया

         (c). जापान

         (d). इडली

ans. –(c). जापान

13. कोटोपैक्सी ज्वालामुखी कहां स्थित है?

         (a). इक्वाडोर

         (b). जापान

         (c). इडली

         (d). अंडमान व निकोबार

ans. – (a). इक्वाडोर

14. पृथ्वी के नीचे द्रवित सेल क्या कहलाता है?

         (a). लावा

         (b). मैग्मा

         (c). बेसाल्ट

         (d). इनमें से कोई नहीं

ans. –  (b). मैग्मा

15. लंबे समय तक शांत रहकर विस्फोट करने वाला ज्वालामुखी क्या कहलाता है?

         (a). सुषुप्त ज्वालामुखी

         (b). शांत ज्वालामुखी

         (c). सक्रिय ज्वालामुखी

         (d). इनमें से कोई नहीं

ans. –(a). सुषुप्त ज्वालामुखी 

विश्व के प्रमुख ज्वालामुखी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का Online Quiz देकर आप एनालाइज कर सकते हैं Online Quiz शुरू करने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करें .

इसे भी पढ़े

विश्व में सबसे विशाल ज्वालामुखी कौन सा है?

दुनिया का सबसे विशाल 'ज्वालामुखी' कौन सा है? - Quora. जापान। पैसिफिक महासागर में पाया जाने वाला टैमू मैसिफ 5 सितंबर 2013 को दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी माना गया है। इससे पहले ये स्थान अमेरिका के हवाई नाम के द्वीप पर मौना लोआ ज्वालामुखी का था।

विश्व का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी कौनसा है?

विलरिका, चिली चिली में करीब 95 सक्रिय ज्वालामुखी है, उनमें से विलरिका 1847 मीटर ऊंचा है और यह सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माना जाता है.

विश्व का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कहाँ स्थित है?

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े ज्वालामुखी (World's Biggest Volcano) में अब तेज हलचल होने लगी है. ये ज्वालामुखी प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) के हवाई (Hawaii) द्वीप समूह पर स्थित है. माउना लोआ (Mauna Loa) नाम के इस खतरनाक ज्वालामुखी ने धधकना शुरू कर दिया है. जिस पर वैज्ञानिक लगातार नजर बनाए हुए हैं.

पृथ्वी का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन है?

तमू मासिफ उत्तर-पश्चिमी प्रशांत महासागर में एक मृत पानी के नीचे स्थित शील्ड ज्वालामुखी है, जिसकी विशेषता एक मध्य-महासागर का उभाड़ और एक शील्ड ज्वालामुखी है। तमू मासिफ पृथ्वी पर सबसे बड़ा ज्ञात ज्वालामुखी है।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग